Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए – Full Guide

जब से भारत में Digital क्रांति आई है तब से हम सब ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है. ऑनलाइन पैसे कमाने के हज़ारो तरीके Internet पर पहले से मौजूद है लेकिन इनमे से कुछ तरीके ही सही होते है. लेकिन आज हम जिस तरीके की बात करने वाले है वो एक दम Genuine तरीका है.

इस आर्टिकल में हम Upstox क्या है इसके बारे में सीखेंगे साथ ही इससे पैसे कैसे कमाए यह भी जानेंगे.

अगर आपको Share Market की थोड़ी भी नॉलेज तो आपको ज़रूर पता होगा की Upstox क्या है लेकिन अगर फिर भी आपको नही पता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपको पता चल जायगा की Upstox क्या है और आप इससे पैसा कैसे कमा सकते है.

इस Trading App में Mr. रतन टाटा जी ने भी Funding की है.

Upstox के बारे में इतना जानकार ही आपको इसपर विश्वास हो गया होगा की ये एक Genuine Company है. चलिए अब देखते है Upstox App क्या है – Upstox Details in Hindi.

Upstox क्या है – Upstox Details in Hindi

upstox in hindi

Upstox एक Low Cost Online Trading Platform है जिसकी Help से आप Stock Market और Mutual Funds आदि में Invest कर सकते है. यह Platform आपको Trading, Analysis, Charting आदि की सुविधा देती है.

ये भारत की सबसे अच्छी Online Trading और Discount Broker Companies में से एक है. अगर इसके Investors की बात करे तो इसे Kalaari Capital, Ratan Tata और GVK Davix आदि से Funding मिली है.

Upstox की Help से आप बड़ी आसानी से अपने Mobile, Laptop, Browsers की मदद से Investment कर सकते है. इसकी मदद से आप Equity Delivery Segment में Free Trading कर सकते है.

लेकिन अगर आपको Equity F&O, Equity Indra-day, Commodities और Currency Derivatives में Trading करनी है तो आपको Upstox Pro की मदद से करना होगा. Upstox Pro एक Paid Service है.

यह एक Transparent Platform है जहा आपको Paperwork की झंझट नही होगी, आप अपना Demat Account Online Open कर सकते है. इसे को यूज़ करना बहुत आसान है. अगर आप Share Market और Mutual Funds में Invest करना चाहते है तो ये App आपको ज़रूर पसंद आयगा.

Upstox में Free Demat Account कैसे Opening करे?

Upstox में Online Account कैसे बनाये?

यहाँ आप दो तरह से Account बना सकते है

  1. Online Mode
  2. Offline Mode

Upstox में Online Account बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपके पास आपके Basic Documents की Scan Copy होना अनिवार्य है.

आपको अपनी Details भरनी है और अपने Documents Online Submit करना है. आप Online Account Upstox App या Upstox की Website पर जाकर बना सकते है.

Upstox में Online Account खोलने के लिए कौन कौन से Documents चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Address Proof (Electricity Bill, Driving License, Voter ID Card आदि)
  • Income Proof (derivatives trading)
  • Bank Pass Book, Cancelled Cheque
  • Photograph
  • Signature (Scanned)

इन सभी Documents को Scan करके Upstox पर Upload करना होगा. अगर आपके पास ये सभी Documents है तो आप बड़े आराम से यहाँ पर Free में Demat Account बना सकते है.

Upstox में Free Demat Account बनाने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे.

Step 1. Upstox Website का Account Page या App Open करे.

Step 2. अब यहाँ अपनी Basic Details (Name, Email, Mobile Number) भरकर Sign Up करे. अगर Mobile पर OTP आता है तो उसे Next Step में Enter करे और Next Step पर जाये.

Step 3. अब Pan Card का Number और Date of Birth डाले. इसके बाद Next Step पर जाए.

Step 4. अब आपको Account से जुडी जानकारी भरी होगी.

Step 5. अब आपको Trading Preference और Account Type Choose करना होगा.

Step 6. अब आपको एक एक कर के सभी जानकारिय भरनी होंगी और उनसे जुड़े Documents को एक एक करके Upload करना होगा.

Step 7. अब आपको Sign in करना है इसके लिए आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आयगा उसको Submit करके e-sign करना होगा.

अब आपका Account बन जायगा. अगर आपका Mobile नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नही है तो आप Step no 7 पर एक और Option मिलता है जिसकी मदद से आप Form Download करके उसे कंपनी के पते पर कूरियर कर सकते है. इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है लेकिन आपका अकाउंट खुल जायगा.

आप इस पते पर अपना फॉर्म कूरियर कर सकते है.

30th Floor, Sunshine Tower,

Senapati Bapat Marg, Dadar (W),

Mumbai- 400 013

पता कन्फर्म करने के लिए कृपया यहाँ देखे.

अगर आप ऑनलाइन Account नही खोलना चाहते तो आप Website से Form Download कर सकते है तथा उसे भरकर और सभी ज़रूरी Documents उपर दिए हुए पते पर कूरियर कर सकते है.

अभी हमने Upstox क्या है तथा इसमें Account बनाना सिखा. चलिए अब देखते है Upstox से पैसे कैसे कमाए.

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

आप Upstox से दो तरह से पैसा कमा सकते है, एक Upstox में पैसे इन्वेस्ट करके और दूसरा इसके Referral प्रोग्राम से. यहाँ हम आपको Upstox के Referral Program से पैसे कमाने के तरीके सीखेंगे.

इस App में Account बनाने के बाद आप इसके Refer and Earn Program के ज़रिये बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है.

इसके लिए आपको निम्नलिखित Steps Follow करना है.

Step 1. Refer and Earn Program के तहत अपना Unique Link बनाईये.

Step 2. अब इस Referral Link को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अलग अलग लोगो के पास भेजिए.

जैसे ही आपके दिए Link का यूज़ करके कोई इस App में अपना Account बनता है वैसे ही आपका Referral Amount आपके Upstox के Referral Account में आ जाता है.

अगर आपके पास बड़ा नेटवर्क है तो आप यहाँ लाखो रुपये तक कमा सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखिये.

Upstox Demat Trading Account के फायदे और नुक्सान

हम आपको Upstox के फायदे और नुक्सान दोनों बताने वाले है ताकि Upstox पर Account बनाने से पहले आप उसके फायदे और नुक्सान जान सके इससे आपको ये पता चलेगा की यहाँ Invest करना आपके लिए कितना सही है.

Upstox Demat Trading Account के फायदे:

  • यहाँ आप Equity Delivery Segment में बिना Brokerage Fees के Free Trading कर सकते है.
  • Android और iPhone दोनों ही Users के लिए Upstox Mobile App Free में उपलब्ध है. आपको कोई भी Software Charge नही देना है.
  • Market Close होने के बाद भी आप After Market Orders Place कर सकते है. Website और App में Cover Orders भी Available है.
  • नुक्सान से बचने के लिए Trailing-Stop/Stop-Loss की सुविधा का लाभ आप Mobile और Website दोनों पर उठा सकते है.
  • Upstox Pro Web Trading Platform की Help से आप Market के उतार चढाव पर नज़र बना सकते है.
  • Upstox Developer Console की Help से आप खुद का Trading App बना सकते है. इसके लिए आप PYTHON का यूज़ कर सकते है.
  • Upstox Option Chain Tool बहुत सारे Advanced Tools की Help से Traders की मदद करता है.
  • Upstox MF Platform की हेल्प से आप 1000 से ज्यादा Mutual Funds में Invest करने का Option देता है. आप Investment करने के लिए Lumpsum या SIP Pattern का यूज़ कर सकते है.

Upstox Demat Trading Account नुक्सान:

  • Equity में Good Till Cancelled (GTC) और Good Till Date/Time (GTD) Orders available नही है.
  • Delivery Trades में Margin Funding की सुविधा उपलब्द नही है.
  • Upstox आपको Unlimited Monthly Trading Plains नही देता.
  • हर Order पर आपको Call और Trade Fee के लिए Extra 20 Rs देने होंगे (Rs 20 Brokerage + Rs 20 Call & Trade Fee).
  • Brokerage Free Trade केवल Equity Delivery segment (Upstox Basic plan) में ही Available है. बाकी सभी Segments में आपको 20Rs Brokerage Charge देना होगा.
  • Upstox basic plan मे brokerage Fees भले free लेकिन आपको Demat Transaction Charge देना होगा. Upstox इसके लिए 21.83Rs लेता है जो की बाकी Brokerage Providers से ज्यादा है.
  • 24/7 Customer Service उपलब्ध नही है.
  • Upstox आपको Automated Trading करने के लिए API की सुविधा नही देता.

Upstox Margin/Exposure

SegmentMargin
Equity Delivery1x (no margin)
Equity Intraday5x
Equity Future2x
Equity Options2x
Currency Future2x
Currency Options2x
Commodity Future2x
Commodity Options

Upstox Ratings

Overall Rating2.5/5
Usability2.7/5
Fees3.5/5
Brokerage3.5/5
Customer Service2.3/5
Research Capabilities2.5/5

Upstox FAQ’s

Upstox के शेयर कैसे ख़रीदे?

Upstox Appमें Login करने के बाद आपको Add Button पर Click करना है इसके बाद जिस कंपनी के शेयर आपको खरीदने है उसे सर्च करके उसके Shares खरीद लेना है.

Upstox कैसी कंपनी है?

यह India की Top Trading कम्पनीज में से एक है. इसके अच्छे होने का अंदाज़ा किसी बात से लगाया जा सकता है की इसके Investors में रतन टाटा जी का नाम भी शामिल है.

Upstox के Account मे पैसे कैसे जमा करे?

Upstox के Account में पैसा जन्म करना बहुत Easy है. इसके लिए आप Funds के Option पर क्लिक करना होगा. वहा से आप किसी भी Bank Account, Cards, UPI, Internet Banking के ज़रिये Funds Add कर सकते है.

Upstox मे Shares बेचने के बाद पैसे कैसे निकाले?

Upstox में Account Open करते Time आपने एक Primary Bank Account Add किया होगा. आप अपने पैसे उस Account में Transfer कर सकते है.

Upstox Account Open हुआ है या नहीं कैसे Check करे?

अगर आपने Online Account बनाया है तो maximum 24 घंटे के अन्दर आपका Upstox Account Open हो जायगा.
अगर आपने Offline Apply किया है तो इसमें कुछ Time लग सकता है.
आप चाहे तो इनके Customer Support से बात करके Account से सम्बंधित जानकारी ले सकते है.
ज्यादा जानकारी के लिए आप इन Numbers पर Phone कर सकते है. (9 AM to 11 PM)
022 4179 2991
022 6904 2291
022 7130 9991
Email के ज़रिये संपर्क करने के लिए इस पते पर ईमेल करे.
new.account@upstox.com

क्या Upstox free है?

Upstox पर brokerage equity delivery trades Free है, लेकिन बाकी Segments में Per Order 20Rs Fees लगती है. इसके अलावा आपको Goverment Taxes, Exchange Turnover Charges, Demat Debit Transaction Fees भी देना होगा.

Offline Account खोलने की प्रक्रिया क्या है?

Upstox पर Offline Account खोलने के लिए आपको कंपनी के वेबसाइट से फॉर्म का PDF Download करना है उसके बाद उसका Print निकलवा के उसको भरना है, और सभी ज़रूरी Documents Attach करके नीचे दिए हुए पते पर कूरियर करना है.
Headquarters – 30th floor, Sunshine towers, Senapati Bapat Marg, Dadar(west) Mumbai 400013
कूरियर भेजने से पहले कृपया कंपनी की वेबसाइट पर पता कन्फर्म कर ले.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Upstox में Account Open करने के तरीके बारे में भी बताया है तथा Upstox के Advantages और Disadvantages भी Discuss किये.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Upstox Details in Hindi पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment