वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे- जाने वीडियो कॉल करने के 5 आसान तरीके

Video calling kaise karte hai: नमस्कार दोस्तों, Jio ने जब से सस्ता इंटरनेट लांच किया है, तब से ही Video calling के calling feature को काफी ज्यादा बढ़ावा मिला है। इसके माध्यम से लोग किसी भी समय किसी भी व्यक्ति को आसानी से वीडियो कॉल करके बात कर सकते हैं। परंतु आज भी कई लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते क्योंकि वे नहीं जानते हैं कि video calling kaise karte hai?

इसीलिए आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि video calling kaise karte hai? साथ ही हम वीडियो कॉल करने की अलग-अलग तरीकों के बारे में भी जानेंगे, ताकि भविष्य में आपको कॉलिंग करने से संबंधित कोई दिक्कत ना आए। तो चलिए शुरू करते हैं- 

Video Calling क्या है?

वीडियो कॉलिंग भी एक सामान्य फोन कॉल की तरह किया जाने वाला कॉल है। परंतु इसमें फर्क यह होता है कि हम किसी भी व्यक्ति का चेहरा देखकर उससे बात कर सकते हैं। साथ ही वीडियो कॉल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। 

Video calling को VoIP भी कहा जाता है। जिसका फुल फॉर्म Voice over Internet Protocol होता है। वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का अर्थ है कि ऑडियो के साथ साथ वीडियो को भी Transmit करना। जिसमें कोई भी caller और receiver एक दूसरे को देखकर आपस में बातचीत कर सकते हैं। 

वीडियो कॉलिंग करने से संबंधित कुछ जरूरी बातें

Video calling करते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना आवश्यक है। यदि आप ऑनलाइन वीडियो कॉल करना चाहते हैं दो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा।

  • आपके मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी Device में जिससे आप Video calling कर रहे हैं उसमें Internet connection या Wi-FI का होना आवश्यक है।
  • यदि आप मोबाइल से वीडियो कॉल कर रहे हैं तो उसमें अच्छे Megapixel का Front camera होना आवश्यक है।
  • कंप्यूटर द्वारा वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपके कंप्यूटर में भी 1 Front camera होना जरूरी है। यदि आपके कंप्यूटर में Front camera नहीं है तो आप web कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपके Device में video calling app का होना भी जरूरी है तभी आप किसी भी व्यक्ति को कॉल कर पाएंगे।
  • ऊपर दी गई सभी चीजें आपके Device में होने के साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति के Device में भी होना जरूरी है जिसे आप कॉल करने जा रहे हैं। तभी आप दोनों एक साथ Video calling करने में सक्षम होंगे।

वीडियो कॉल कैसे करते हैं? (video calling kaise karte hai?)

ऐसे कई तरीके और ऐप्स है, जिनके माध्यम से वीडियो कॉल किया जा सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन वीडियो कॉल कैसे करें तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें और अपने मनपसंद तरीके को अपनाएं।

WhatsApp video calling kaise karte hain

WhatsApp Messenger एक सबसे बेहतरीन और Trusted App है, जिसके माध्यम से वीडियो कॉलिंग किया जा सकता है। यदि आप अपने मोबाइल में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके माध्यम से आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप चाहे तो प्ले स्टोर से WhatsApp डाउनलोड करके भी Video calling कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन कर ले।
  • ओपन करने के बाद आप उस व्यक्ति के चैट में जाए जिससे आप बात करना चाहते हैं।
  • अब चैट ओपन होते ही आपके सामने WhatsApp स्क्रीन पर सबसे ऊपर कई सारे विकल्प दिख रहे होंगे। जहां पर व्यक्ति का नाम और कुछ icon बने होंगे।
  • अब उनमें से आप वीडियो कॉल लोगों या icon पर क्लिक करें और वीडियो कॉल चालू करें।
  • अब सामने वाला व्यक्ति जैसे ही आपका कॉल उठा लेता है, तो सामने वाले व्यक्ति का चेहरा आपको दिखने लगेगा, जिससे आप समझ पाएंगे कि आपने वीडियो कॉल कर लिया है। 

Jio to Jio Direct वीडियो कॉल कैसे करें?

जब जिओ ने अपना नया सिम लॉन्च किया था तब जिओ ने कई तरह की सुविधाएं दी थी। जिसमें Video calling का फीचर भी शामिल था। यदि कोई दो व्यक्ति जिओ सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह उस सिम के द्वारा बिना इंटरनेट और बिना किसी App के माध्यम से वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

यदि आपके पास भी जिओ सिम है और आप जानना चाहते हैं कि बिना एप के वीडियो कॉल कैसे करें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • Jio to Jio Direct वीडियो कॉल करने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना है कि सामने वाले व्यक्ति के पास भी Jio Sim होना चाहिए और नया वर्जन का मोबाइल होना चाहिए।
  • यह सुनिश्चित कर लेने के बाद आप अपने फोन एप्लीकेशन में जाएं।
  • Application में जाने के बाद आप अपने कांटेक्ट में जाएं और उस फोन नंबर को चुने जिससे आप कॉल करना चाहते हैं।
  • अब उस नंबर पर टैप करें। आपको वहां पर ऑडियो कॉल icon, वीडियो कॉल icon, मैसेज icon दिख रहे होंगे।
  • इनमें से आप video call icon पर क्लिक करके अपनी वीडियो कॉल चालू कर ले।
  • सामने वाले व्यक्ति के पास आपका वीडियो कॉल चला जाएगा और आप केवल फोन नेटवर्क के माध्यम से आसानी से किसी भी व्यक्ति को Jio सिम के माध्यम से कॉल कर पाएंगे। 

Skype द्वारा Video calling कैसे करें?

Skype Video calling करने के लिए एक सबसे अच्छा App है। इस App का उपयोग कई बड़े लोगों द्वारा किया जाता है। अक्सर जब भी इसी तरह की प्रोफेशनल मीटिंग की जाती है तो वह ज्यादातर इसका एक कॉल के माध्यम से की जाती है।

  • वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से Skype डाउनलोड करें।
  • ओपन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से Skype में Login करें।
  • आपका Skype में अकाउंट बन जाता है, तब आपके सभी Contact आपको App में दिखने लगेंगे।
  • अब आप Skype के Contact section में जाकर उस व्यक्ति का नाम चुने, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
  • Skype Video calling App पर आप एक साथ 50 लोगों को Video calling कर सकते हैं।
  • व्यक्ति का नाम चुनने के बाद उस नाम पर टैप करें और आपका वीडियो कॉल चालू हो जाएगा। 

Google Meet के द्वारा वीडियो कॉल कैसे करें?

Google Meet एक बड़ा हिट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल है जिसे ज्यादातर प्रोफेशनल्स ऑनलाइन मीटिंग्स और वेबिनार के लिए पसंद करते हैं। इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है:

  1. एक्सेस: Google Meet को आप डायरेक्ट अपने गूगल अकाउंट से एक्सेस कर सकते हैं।
  2. मीटिंग शुरू करें: ‘नई मीटिंग’ पर क्लिक करके आप तुरंत वीडियो मीटिंग शुरू कर सकते हैं और उसका लिंक दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
  3. जोड़ें: अगर कोई आपको मीटिंग का लिंक भेजता है, तो आप उस पर क्लिक करके सीधा जुड़ सकते हैं।
  4. सुविधाएँ: Google Meet पर आप शेयर स्क्रीन, सबटायटल्स, और प्रेजेंटेशन मोड जैसी कई सुविधाएँ पा सकते हैं।

चाहे आप ऑफिस के टीम मेंबर्स से जुड़े रहना चाहते हो या पूरी क्लास के साथ ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करना चाहते हो, ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए Google Meet एक बढ़िया और आसान तरीका है।

Viber के द्वारा वीडियो कॉल कैसे करें?

Viber आजकल की पीढ़ी की एक चर्चित वीडियो कॉलिंग ऐप है जिसे लोग व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर दोनों तरह से इस्तेमाल करते हैं। चलिए जानते हैं इसे कैसे उपयोग करें:

  1. डाउनलोड और इंस्टॉल: सबसे पहले Viber को Play Store या App Store से डाउनलोड करके अपने फोन पर इंस्टॉल करें।
  2. खाता सेटअप: जैसे ही ऐप ओपन होता है, आपको अपना नंबर ऐड करना होगा। इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे वेरीफ़ाइ करके आप अपना खाता सेटअप कर सकते हैं।
  3. वीडियो कॉल: आपके संपर्कों में जो भी Viber पर होंगे वे ऐप में दिखाई देंगे। जिससे आप कॉल करना चाहते हैं, बस उसका चयन करें और वीडियो कॉल आइकन पर टैप करें।
  4. अन्य सुविधाएँ: Viber पर आप टेक्स्ट चैट, वॉयस कॉल और फ़ाइल शेयरिंग जैसी अनेक सुविधाएँ भी उपयोग कर सकते हैं।

Viber की खासियत इसकी क्वालिटी और स्टेबल वीडियो क्वालिटी है, जो कि आपको एक क्वालिटी वीडियो कॉलिंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, इस पर कॉलिंग पूरी तरह से मुफ्त है, इसलिए ये अपने उपयोगकर्ताओं के बीच बहुत फेमस है.

IMO के द्वारा वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

IMO एक लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग एप्लिकेशन है जो व्यक्तिगत और प्रोफेशनल उपयोग के लिए दोनों ही प्रभावी है। इसका उपयोग करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. डाउनलोड और इनस्टॉल: IMO को अपने स्मार्टफोन में Play Store या App Store से डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  2. साइन अप और साइन इन: एप्लिकेशन को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपको एक OTP मिलेगा, जिसे वेरीफाई करके अपनी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं।
  3. कॉलिंग: अपने कॉंटैक्ट लिस्ट में से व्यक्ति का चयन करें जिससे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, और वीडियो कॉल आइकन पर टैप करें।
  4. सुविधाएँ: IMO पर आप ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं और टेक्स्ट मैसेज, स्टिकर्स और फ़ाइल्स भी शेयर कर सकते हैं।

IMO की खास बात यह है कि यह स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग दोनों के लिए मुफ्त है और इसकी वीडियो क्वालिटी भी अच्छी होती है। तो अगर आप दूसरों से आसानी से जुड़ना चाहते हैं, तो IMO आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।

कंप्यूटर से वीडियो कॉल कैसे करते हैं?

कंप्यूटर से वीडियो कॉल करना भी उतना ही आसान है, जितना स्मार्टफोन के द्वारा वीडियो कॉल करना। कंप्यूटर में वीडियो कॉल करने के लिए आपको कुछ एप्स की आवश्यकता होगी।

आप WhatsApp या Skype App के माध्यम से आसानी से कंप्यूटर में वीडियो कॉल कर सकते हैं। हमें आपको WhatsApp के उपयोग करके वीडियो कॉल करने के बारे में जानकारी देंगे क्योंकि ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि WhatsApp video call kaise kare Laptop se?

  • WhatsApp से वीडियो कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में WhatsApp App डाउनलोड करना होगा।
  • App डाउनलोड करने के पश्चात जब आप अपने लैपटॉप में WhatsApp ओपन करते हैं तो आपको एक QR Code दिखाई देगा। जिसे आपको अपने WhatsApp से scan करना है।
  • कोड स्कैन करने के लिए आप अपने मोबाइल के WhatsApp में जाएं और 3dot पर क्लिक करें। आपके सामने Linked Device का ऑप्शन होगा। जिस पर क्लिक करके आप आसानी से QR Code को Scan कर लेंगे।
  • कोड स्कैन कर लेने के बाद आपका मोबाइल वाला WhatsApp आपके लैपटॉप में ओपन हो जाएगा।
  • जब WhatsApp में ओपन हो जाए तो आप उस चैट में जाए जिसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
  • चैट में आ जाने के बाद आपको इसमें कई तरह के ऑप्शन दिख रहे होंगे और सबसे ऊपर स्क्रीन पर बाई तरफ कुछ icon दिख रहे होंगे। जैसे – सर्च आईकॉन, वीडियो कॉल आइकॉन, ऑडियो कॉल icon इत्यादि।
  • आप उसमें से वीडियो कॉल icon पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपसे कुछ Permission मांगे जाएंगे, जिसे आपको Allow कर देना है तभी आपका चेहरा लैपटॉप के वीडियो कॉल में देख पाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से लैपटॉप में भी WhatsApp video call कर सकते हैं।

Video calling App कौन सा है?

इस लेख में बताए गए तरीकों के अलावा भी कई ऐसे Video calling App है जिनके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को कॉल करने में सक्षम है।

  • Google Meet
  • IMO
  • Facebook Messenger
  • Viber
  • Live Talk
  • Telegram
  • Jio 4G Voice app, इत्यादि।

FAQ

वीडियो कॉल कैसे करें मोबाइल से?

मोबाइल से वीडियो कॉल करने के लिए आप WhatsApp Messenger या Skype आप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने इसकी जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताइए।

मैं अपने एंड्राइड फोन पर वीडियो कॉल कैसे करूं?

आप अपने एंड्रॉयड फोन से वीडियो कॉल करने के लिए गूगल डुओ एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल से वीडियो कॉल कैसे करें?

गूगल से वीडियो कॉल करने के लिए Google Meet App का इस्तेमाल करें। इसके लिए केवल आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और डाउनलोड करने के बाद अपने ईमेल आईडी से App में रजिस्टर कर लेना है। 
अब आप जिससे भी विडियो कॉल पर बात करना चाहते हैं उसे गूगल मीट का लिंक भेज दीजिये.

वीडियो कॉल को हिंदी में क्या कहते हैं?

वीडियो कॉल को हिंदी में चलचित्र दूरभाष कहते हैं।

WhatsApp वीडियो कॉल सेटिंग कैसे की जाती है?

वीडियो कॉल करने के लिए किसी भी तरह की सेटिंग्स की आवश्यकता नहीं है। आप डायरेक्ट App के माध्यम से या अपने फोन में किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की video calling kaise karte hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप अलग-अलग तरीकों का उपयोग करके किसी को भी वीडियो कॉल कर पाएंगे। 

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको इसलिए एक से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना है, तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment