Video Editing Kaise Kare | सिर्फ 10 मिनिट में सीखें

Share this:

दोस्तो क्या आपको यह बात पता है कि आप video editing करके महीने में 20000 से 25000 रुपये आसानी से कमा सकते है। जी हां, परंतु इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर video edit kaise karte hai, यदि आपको नही पता कि video editing कैसे करते है। तो कोई बात नही क्योंकि आज का यह लेख पढ़ने के बाद आप वीडियो एडिटिंग करना सीख जाएंगे। 

Video Edit Kaise Karte Hai?

video edit kaise karte hai

कई लोग ऐसे होते है जो youtuber बनना चाहते है जिसके लिए वह वीडियो तो बना लेते है परंतु उन्हें उस video को edit करना नही आता है। यदि आप किसी भी video को edit करना चाहते है तो सबसे पहले आपको कोई वीडियो बनाना होगा। आप वीडियो अपने मोबाइल से बना सकते हो, परंतु इस बात का भी ध्यान रहे कि वीडियो की quality अच्छी रहे। 

video बनाने के बाद आपको अपने फ़ोन में कोई भी video editing application को google play store से डाउनलोड करना है। इन एप्लीकेशन के मदद से आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते है, वीडियो में music को add कर सकते है, वीडियो का background बदल सकते है और वीडियो में नए नए effect भी add कर सकते है। 

Video Edit करने से पहले कौन सी बातों का ध्यान रखे ? 

अब यह जरूरी नही रहा कि वीडियो एडिटिंग के लिए आपको कंप्यूटर और बड़े बड़े सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करना होगा। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि आप अपने फ़ोन से ही video को एडिट कर सकते है। तो फ़ोन से वीडियो एडिट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। तो वह कौन सी बातें है जिनका आपको ध्यान रखना है वह हम आपको नीचे बता रहे है। 

  1. सबसे पहले आप एक अच्छा video shoot कर लीजिए। 
  1. जब एक बार आप वीडियो shoot कर लेते है तब आपका वीडियो edit करने के लिए ready हो जाता है। अब इस video में आप जो भी music add करने वाले हो उस music को पहले ही डाउनलोड करके रखना है। 
  1. यदि आप shoot किये गए वीडियो में और कोई वीडियो clip add करना चाहते है तो उसे भी पहले से ही डाउनलोड करके रखना चाहिए। 
  1. यदि आप अपने वीडियो के शुरू में कोई इंट्रो लगाना चाहते है तो उस इंट्रो को भी पहले ही तैयार करके रख देना है ताकि बादमे आपको किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। 
  1. यदि आप ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखते है तो अब आप वीडियो एडिट करने के लिए कोई बेहतरीन android app का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  1. video editing app में आपको video एडिट करने के लिए कई फीचर्स मिलते है जैसे कि आप अपने वीडियो को trim कर सकते है, वीडियो में effect add कर सकते है, video में music add कर सकते है। 
  1. जब आपका वीडियो पूरी तरह से edit हो जाता है तब उस video को आपको export करने की जरूरत होती है। video export करते समय भी आपको किस तरह की quality में export करना है इसका भी ऑप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़े: आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Mobile Se Video Edit Kaise Karte Hai ?

कंप्यूटर के मुकाबले mobile से video edit करना काफी आसान है, आप बहुत से आसानी से किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है। तो मोबाइल से वीडियो एडिट कैसे करते है इसकी step by step जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है। 

  1. मोबाइल से वीडियो को edit करने के लिए सबसे पहले आपको कोई एंड्राइड वीडियो editing app डाउनलोड करना है। आप चाहे तो Kinemaster app डाउनलोड कर सकते है। क्योंकि हम आगे की स्टेप kinemaster app की ही बताने जा रहे है। 
  1. तो सबसे पहले आपको google play store से Kinemaster Video Editing App डाउनलोड करके install कर लेना है।  
  1. install होने के बाद आपको उस app को ओपन करना है। app को ओपन करने के बाद आपको उस वीडियो को सिलेक्ट करना है जिसे आप edit करना चाहते है। 
  1. अब आपको अपने वीडियो को attractive बनाने के लिए कोई अच्छी सी theme चुनना है। इससे आपका वीडियो और अच्छा दिखने लगता है। 
  1. इसके बाद यदि आप अपने वीडियो में music को add करना चाहते है तो Music को भी add कर सकते है। सिर्फ इतना ही नही बल्कि आप अपने वीडियो के बैकग्राउंड music या sound को भी change कर सकते है। 
  1. अब यदि आपको अपने वीडियो में कोई अन्य वीडियो क्लिप add करनी है तो आप वह भी कर सकते है। 
  1. इसके बाद यदि आप चाहो तो kinemaster app से आप अपने video को trim करके कट कर सकते हो, नए नए इफेक्ट्स दे सकते हो। 

यह भी पढ़े: शादी के बाद क्या होता है?

Mobile से वीडियो Edit करने वाली ऍप्लिकेशन्स कौन सी है ? 

वैसे तो आपको google play स्टोर पर video एडिट करने वाली हज़ारों applications मिल जाएगी। परंतु उनमें से ज्यादातर application कुछ काम ही नही होती है, तो इसीलिए नीचे हम आपको कुछ बेहतरीन applications के नाम बता रहे है जिनका इस्तेमाल आप video editing करने के लिए कर सकते हो। और आपको नीचे बताई गई सभी application google play store पर ही मिल जाएगी। 

  1. Kinemaster App
  2. Quick Video Editor
  3. Video Editor 
  4. Power Director Video Editor 
  5. VITA Video Editor 
  6. InShot Video Editor 
  7. YouCut Video Editor
  8. VN Video Editor 
  9. Filmora Go Video Editor 
  10. VivaCut Pro Video Editor

यह भी पढ़े: किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें?

Video Edit Kaise Karte Hai FAQ

मोबाइल से वीडियो एडिट कैसे करे ?

मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए आपको गूगल play store से video editing app डाउनलोड करना है, और फिर आप उस app के मदद से वीडियो एडिट कर सकते है। 

Video Editing करने का best app कौन सा है ?

वैसे तो video editing करने के लिए आपको बहुत से apps मिल जाएंगे, परंतु KINEMASTER यह application सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। तो आप भी इस app का इस्तेमाल कर सकते है। 

Video Editing करते समय Video में क्या क्या Add कर सकते है ? 

Video Editing करते समय आप video में Music, effect, sticker add कर सकते है। 

क्या video edit करते समय video का background change कर सकते है ?

जी हां आप वीडियो editing करते समय वीडियो का बैकग्राउंड भी क्रोमा की के मदद से चेंज कर सकते है। 

Conclusion – 

तो दोस्तो हम आशा करते है कि यह लेख पढ़कर आप video editing के बारे में basic knowledge प्राप्त कर चुके है। यदि आपको यह लेख Video Edit Kaise Karte Hai अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ताकि वह भी video edit करना सीख पाए। 

यह भी पढ़े: Documents Scan कैसे करें?

यह भी पढ़े: Data Entry कैसे करते है ? 

यह भी पढ़े: Bank Khate का Mobile Number Change कराने का Application

Share this:

Leave a Comment