Vodafone की Sim में लोन कैसे ले? Vodafone me loan kaise le

क्या आप जानने है, कि Vodafone me loan kaise le यदि नहीं,  तो आज हम आपको बताएंगे कि Vodafone की sim में आप talktime Loan या फिर data balance का loan कैसे ले सकते हैं। जी हाँ क्योंकि emergency समय जब कोई रास्ता नहीं दिखाई पड़ता है तो loan लेकर आपना महत्पूर्ण काम कर लेना एक अच्छा विकल्प होता है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है और जानते है, vodafone sim में किस तरह talktime loan या Data loan ले सकते है। 

Vodafone SIM में Credit Loan लेने की प्रक्रिया 

हमारे फोन में अचानक से balance खत्म हो जाने से या फिर मोबाइल फोन में recharge ना होने से काफी दिक्कतें हो जाती हैं। हमारे सभी महत्वपूर्ण काम रुक जाते हैं। यहां तक कि बैंक से संबंधित कार्य भी नहीं हो पाते। इसलिए आपको हमेशा यह पता होना चाहिए कि आपकी telecom company यानी कि जिस company का sim आप use करते हैं वह आपको credit या loan की सेवा प्रदान करती है या नहीं। 

इतना ही नहीं आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि emergency के वक्त आप किस प्रकार से लोन सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको इसी संदर्भ में बताने जा रहे हैं। यदि आप Vodafone की sim का इस्तेमाल करते हैं तो आपको loan और credit की सेवा प्रदान की जाती है। अपने Vodafone sim में रिचार्ज खत्म हो जाने पर आप लोन के रूप में थोड़ा balance प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद अगला रिचार्ज होने पर आपके मेन balance अकाउंट से कुछ पैसे काट लिए जाते हैं।  वैसे Vodafone  sim में लोन लेने की प्रक्रिया को हमने नीचे विस्तार से बताया है–

Vodafone में लोन कैसे ले?

दोस्तो आज की समय में फोन हमारी जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। Phone के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते। हमारे सभी काम फोन से होते हैं। Office, college और School से सम्बन्धित कार्य भी हम फोन द्वारा ही करते हैं। 

यदि आप Vodafone  की sim के उपभोक्ता है और बीच में ही आपकी sim का recharge खत्म हो जाता है तो आप Vodafone की credit सेवाओं का इस्तेमाल करके आसानी से अपना फोन recharge करवा सकते हैं । 

Vodafone  में लोन लेने के लिए आपके पास दो तरीके उपलब्ध होते हैं। आप चाहे तो USSD Code की सहायता से या फिर s.m.s. का इस्तेमाल करके balance  प्राप्त कर सकते हैं। Vodafone  की sim में talktime लोन लेना या फिर data balance लोन लेना बेहद आसान होता है। 

Vodafone में USSD Code द्वारा Talktime लोन कैसे ले?

Vodafone में USSD CODE द्वारा Talktime लोन लेने के लिए आप नीचे दिखाए गए steps को follow करें –

Step no 1

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर dial pad पर जाएं।

Step no 2

आपको एक number dial करना है। आपको यह *199*3*5# number dial करना है। 

Step no 3

Chota Credit loan नाम से एक option आएगा जिसे आप को 1 नंबर दबाकर submit करना है।

Step no 4

अब आपको अपने sim नंबर पर ₹10 का balance  उपलब्ध हो जाएगा।

Step no 5

अगले रिचार्ज के साथ ही आपके मेन balance account से ₹13 काट लिए जाएंगे। 

Vodafone में SMS द्वारा Talktime लोन कैसे ले?

Step no 1

सबसे पहले आपको अपने Vodafone  sim पर sms app खोलना है।

Step no 2

उसके बाद messaging app के text section में credit लिखें।

Step no 3

अब इसे 144 नंबर पर send कर दें। 

Step no 4

कुछ समय बाद ही आपके Vodafone  नंबर पर ₹10 का balance  उपलब्ध हो जाएगा। 

Vodafone में Data लोन कैसे ले?

अपनी Vodafone  के sim में यदि आप data loan लेना चाहे तो इसके लिए भी आप 2 तारीख को द्वारा data loan ले सकते हैं। पहला तरीका है USSD Code द्वारा। और दूसरा तरीका है s.m.s. द्वारा। 

Vodafone में USSD कोड द्वारा Data लोन कैसे ले?

Vodafone  में USSD Code द्वारा loan लेने के लिए नीचे दिखाए गए steps को follow करें –

Step no 1

आपको एक नंबर डायल करना है, आपको यह *130*4# नंबर डायल करना है। 

Step no 2

अब आपके सामने एक नया page open हो जाएगा जिसमें आपको internet credit option का चुनाव करना है।

Step no 3

इस option का चुनाव करने के कुछ समय बाद ही आपके मोबाइल फोन में data balance उपलब्ध हो जाएगा। 

Vodafone में SMS द्वारा Data लोन कैसे ले?

Step no 1

आप अपने मोबाइल के messaging section में जाएं।

Step no 2

यहां पर आप CREDIT टाइप करें और 144 नंबर पर भेज दे। ध्यान रहे कि आपको अपने vodafone number से ही message send करना है।

Step no 3

Message send करने के कुछ क्षणों पश्चात ही आपके मोबाइल में Internet उपलब्ध हो जाएगा। 

Vodafone में लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

Vodafone की सिम में लोन लेने के लिए निम्नलिखित शर्ते हैं –

  • आपका Vodafone का sim 3 महीने या उससे अधिक पुराना होना चाहिए।
  • आपके vodafone sim में पहले का कोई भी credit loan बकाया नहीं होना चाहिए।
  • यदि आप talktime balance का loan लेते हैं तो अगले रिचार्ज के साथ आपके अकाउंट से ₹13 काट लिए जाएंगे।
  • Talktime balance loan लेने के लिए आपके फोन में ₹5 या उससे कम का balance होना चाहिए। यदि आपके फोन में बिल्कुल भी balance नहीं है तब भी आप talktime Loan ले सकते हैं लेकिन ₹5 से अधिक का balance उपलब्ध होने पर आप Loan नहीं ले सकते। 
  • यदि आप internet data pack का लोन लेना चाहते हैं तो आपके फोन में 10 MB या फिर उससे कम intermet उपलब्ध होना चाहिए। यदि आपके फोन में बिल्कुल भी नेट उपलब्ध नहीं है तो भी आपको लोन मिल जाएगा लेकिन 10 MB से अधिक होने पर आप data pack loan नहीं ले सकते। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको Vodafone की Sim में talktime और internet data लोन लेने के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल (Vodafone me loan kaise le) काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें। 

Leave a Comment