Web Hosting क्या है? और Web Hosting कैसे काम करता है?

आज हम इस आर्टिकल में Web Hosting क्या है के बारे में बात करेंगे. और यह भी जानेंगे की Hosting कितने प्रकार की होते होती है. साथ ही हम ये भी सीखेंगे की Web Hosting कैसे काम करता है. इस आर्टिकल को पढने के बाद आप समझ जायेंगे की सही Web Hosting क्यों ज़रूरी है.

आजकल ऑनलाइन का ज़माना है, पान की दूकान हो या किसी का बड़ा business या व्यापार, सभी को अपनी ऑनलाइन प्रेसेंस internet पर दर्ज करवानी है. इसके लिए कुछ लोग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग अपनी खुद की वेबसाइट बना कर ऑनलाइन आ रहे हैं.

अब एक website बनाना कोई आसान काम तो है नही लेकिन अगर आपको अपना खुद का वेबसाइट बनाना है तो आप नीचे दिए लिंक पर जाकर पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं.

चलिए अब बात करते हैं की Web Hosting क्या है?

Web Hosting क्या है? [What is Web Hosting in Hindi]

web hosting kya hai

आपको अपनी वेबसाइट को Internet पर ऑनलाइन रखने के लिए एक Hosting Server की ज़रूरत पड़ेगी, जिसमे आपकी वेबसाइट के सभी pages, photos, videos, files, software’s store होंगी. Hosting Server पर वेबसाइट host करने के बदले Hosting companies आपसे Web Hosting का किराया लेती है.

ये Hosting companies आपके वेबसाइट की files को अपने Server में Powerful Computers [Highly Configured Computers] में स्टोर करती हैं, तथा इनको 24*7 High Speed Internet से जोड़े रखते हैं.

ये Web Hosting companies आपको आपके चुने हुए प्लेन्स के आधार पर Security तथा अन्य सुविधाए भी प्रदान करती है. आगे हम इस आर्टिकल में ये भी जानेंगे की एक Best Web Hosting में क्या क्या सुविधाए होनी चाहिए.

Web Hosting काम कैसे करता है?

जब भी हम अपने Computer, Laptop या Mobile में Web Browser [Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge, Internet Explorer, Opera] में जाकर कोई URL(Domain Name) टाइप करते हैं और Enter बटन क्लिक करते ही Browser हमें internet के माध्यम से वेबसाइट के web server से कनेक्ट कर देते हैं जहा उस वेबसाइट की सभी ज़रूरी files रखी हुई हैं.

अब यूजर को उस वेबसाइट को विजिट करने का एक्सेस मिल जाता है. हम Browser की मदद से वेबसाइट को आसानी से देख पाते हैं. एक वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए इतना कुछ backend में चल रहा होता है, जिससे वेबसाइट की स्पीड स्लो हो सकती है. इसीलिए हमें हमेशा Best Web Hosting Provider को ही चुनना चाहिए.

हमें उम्मीद है की आपको ये समझ आ गया होगा की Web Hosting काम कैसे करता है. चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते है की Web Hosting कहा से ख़रीदे?

Web Hosting कहा से ख़रीदे?

अगर आप ऑनलाइन internet पर Web Hosting Search करेंगे तो आपको हजारो Hosting companies मिल जायंगी. कुछ Hosting companies देसी होंगी तो कुछ विदेशी. लेकिन आपको आँख बंद कर के Web Hosting नही लेनी है. हम आपको कुछ पॉइंट्स बतायंगे उन्ही के आधार पर आप अपने लिए Web Hosting चुने.

कौन से Hosting companies से Web Hosting चुने?

आप जिस भी देश में रहते हो आपको पहले ये देखना है की जिस भी Hosting company की सर्विस आप लेने का मन बना रहे हैं उस Web Hosting company का server आपके देश में है या नही. क्युकी server की लोकेशन जितनी दूर होगी आपके वेबसाइट की स्पीड पर उतना ही असर पड़ेगा.

अगर आप इंडिया में रहते हैं तो आपको ऐसी कंपनी चुननी है जिस server इंडिया में ही स्थित हो. ताकि यूजर को आपके वेबसाइट तक पहुँचने में ज्यादा समय न लगे.

कुछ टॉप Web Hosting companies के नाम नीचे दिए गए हैं आप चाहे तो इनमे से कोई भी Hosting company अपनीं सुविधा अनुसार compare कर के ले सकते हैं. ये सभी कम्पनीज आपको Web Hosting के अलावा बहुत सारे एक्स्ट्रा Features भी देते हैं.

best Web Hosting companies

चलिए अब कुछ पॉइंट्स में समझते हैं की एक अच्छे Web Hosting में क्या क्या Features होते हैं?

Web Hosting में क्या क्या Features होते हैं?

Web hosting features

अगर आप Hosting लेने का मन बना रहे हैं तो एक नज़र इन पॉइंट्स पर भी मार लीजये, क्युकी हम आपको ये बताने वाले हैं की एक अच्छे Web Hosting में क्या क्या Features होने चाहिए. सभी पॉइंट्स नीचे दिए हुए हैं कृपया इन पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े.

Disk Space

आपके Web Hosting के Storage Capacity को ही Disk Space कहते हैं. ये जितना ज्यादा हो उतना अच्छा रहता है. हो सके तो Unlimited Storage Capacity वाला Disk Space ही ले. क्युकी इससे भविष्य में आपकी वेबसाइट चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो जाये आपको Storage Capacity की प्रॉब्लम कभी न आये.

आपके Web Hosting की Limited Storage Capacity जैसे जैसे Disk Space भरता जाता है वैसे वैसे आपकी वेबसाइट की performance और Speed कम होती जाएगी. बिलकुल वैसे ही जैसे आपके mobile और Computer की storage full हो जाने पर आपका मोबाइल और कंप्यूटर स्लो हो जाता है और hang करने लगता है.

इसलिए हमेशा Unlimited Storage Capacity वाला Hosting ही लेना चाहिए. ताकि बाद में हमें कोई प्रॉब्लम न हो और हमारी वेबसाइट smoothly चलती रहे.

Bandwidth

Bandwidth Web Hosting में एक बहुत important रोले अदा करती है. ये वो लिमिट होती है जिसमे प्रति सेकंड में है आपकी वेबसाइट से कितने डाटा को एक्सेस किया जा सकता है. आप की वेबसाइट को जब भी कोई यूजर एक्सेस करता है तो आपकी Hosting आपके server से कुछ डाटा का लेन देन करती है.

अगर आपने कम Bandwidth वाला होस्टिंग लिया है तो जब आपकी वेबसाइट पर एक साथ बहुत सारे visitors आयंगे तो आपका server इतना दबाव झेल नही पायगा और आपकी वेबसाइट डाउन हो जायगी या क्रेश हो जायगी. या हो सकता है की आपकी वेबसाइट चलती रहे लेकिन वो बहुत स्लो हो जायगी.

Add-On Domain/ Sub Domain

अगर आपको एक से ज्यादा websites चलानी है तो हर वेबसाइट के लिए अलग Hosting रखना थोडा मुश्किल और खर्चिला काम है. इसलिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की आप जो भी Hosting खरीद रहे हैं उसमे मल्टीप्ल Add-On Domain/ Sub Domain का Feature जरुर हो.

Uptime

Uptime का मतलब तो आप समझ ही गये होंगे, जी हाँ आपकी वेबसाइट कितनी देर तक internet पर ऑनलाइन रही इसे ही Uptime कहते हैं. जब आपकी वेबसाइट किसी technical कारण से चलना बंद हो जाती है या down हो जाती है तो उसे Downtime कहते हैं.

वैसे तो आजकल सभी Web Hosting companies 99.99% Uptime की Guarantee देती हैं. फिर भी एक बार Uptime चेक कर ले.

Tech Support/Customer Service Support

सभी Hosting companies अपने valuable customers को technical सपोर्ट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जब भी आप वेबसाइट बनाते हैं तो कई बार हम बहुत सी technical Errors या समस्याओ का सामना करते हैं, ऐसे में Hosting companies हमें Tech Support द्वारा हमारी समस्याओ का समाधान करते हैं.

वरना हमें क्या पता की Hosting companies किस technology पर काम कर रही हैं, हमारे server में क्या प्रॉब्लम आई है. कुछ समस्याओ को तो हम अपनी तरफ से ठीक कर लेते हैं लेकिन कई बार जटिल समस्या उत्पन्न हो जाती है, उस समय Customer service बहुत important हो जाता है.

Pre-Installed Apps Feature

आजकल Hosting companies बहुत सारे Pre-Installed Apps पहले से ही आपके cPanel में install कर के देती हैं, जिससे आपको कोई भी काम करने में आसानी रहें. इसमें आपको 1-click installation मिलती है जिसकी मदद से आप WordPress, Joomla, और ऐसे ही बहुत सारे CMS बिना किसी झंझट के केवल 1 click में ही install कर सकते हैं.

साथ ही आपको कुछ SimpleScripts installer भी मिलते हैं जिसकी मदद से आप बहुत से add-ons और apps को अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनस्टॉल कर सकते हैं.

Email ID

Hosting companies आपको Hosting के साथ ही अपने Domain Name का Custom Email ID‘s भी प्रदान करती हैं, जिसकी मदद से आप Email का आदान-प्रदान कर सकते हैं.

Backup Facility

कभी कभी आपके मोबाइल या कंप्यूटर से कुछ files Missing या Delete हो जाती हैं या कई बार वायरस अटैक की वजह से हम files को एक्सेस नही कर पाते, same ऐसे ही आपके server के साथ भी होता है क्युकी server भी तो एक कंप्यूटर ही है, तो डाटा लोस वह भी होने की संभावना होती है.

इसलिए Hosting लेने से पहले हमेशा चेक कर लेना चाहिए की ये Hosting Provider आपके files के Backup की सुविधा देता है की नही.

Web Hosting कितने प्रकार के होते हैं – Types of Web Hosting in Hindi

web hosting types

हमने Web Hosting क्या है? और Web Hosting कैसे काम करता है? ये तो सीख लिया. चलिए अब जानते हैं की Web Hosting कितने प्रकार के होते हैं. ऐसे तो ये कई प्रकार के होते हैं, लेकिंन हम आज सुबसे ज्यादा प्रचलित और यूज़ किये जाने वाले Web Hosting की बात करेंगे.

Web Hosting के प्रकार जानने के बाद आप अपनी ज़रूरत के अनुसार Web Hosting लेना सिख जायंगे. आजकल हर Web Hosting Company के website पर हमें 5 तरह की Web Hosting देखने को मिलती है.

  1. Shared Hosting
  2. WordPress Hosting
  3. Dedicated Hosting
  4. VPS (Virtual Private Server) Hosting
  5. Cloud Hosting

चलिए अब सभी प्रकार की Hosting के बारे में विस्तार से जानते है

Shared Hosting क्या है?

चलिए इसको हम एक सिंपल भाषा में समझते हैं, मान लीजये आप किसी कॉलेज के हॉस्टल में रहते है. तो आपको अपना रूम कई लडको के साथ शेयर करना पड़ता होगा ठीक ऐसे ही Shared Hosting में बहुत सारी websites को एक ही Hosting server में स्टोर करते है. और सभी websites को server के रिसोर्सेज को बराबर यूज़ करने की अनुमति होती है.

Shared Hosting Beginners वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ही है, क्युकी सुरु में वेबसाइट पर ट्रैफिक कम रहता है. इसलिए इस तरह की Shared Hosting में बहुत सारी websites को रखने में कोई ख़ास प्रॉब्लम नही होती.

लेकिन जैसे जैसे वेबसाइट पोपुलर होने लगती है और वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है वैसे वैसे shared होस्टिंग में प्रोब्लेम्स आने लगती है, इसके बाद आपको अपना server upgrade करना पड़ता है.

Shared Hosting के फायदे क्या है?

  1. Beginner और बेसिक websites के लिए Shared Hosting एक अच्छा option है.
  2. Shared Hosting यूज़ करने में आसान है और इसको आसानी से setup किया जा सकता है.
  3. ये सभी के लिए pocket फ्रेंडली है, मतलब की सस्ता होता है, इसे सभी लोग खरीद सकते हैं.
  4. इसके cPanel में ज्यादा ताम-झाम नही होता इसलिए कोई भी beginner इसको आराम से यूज़ कर सकता है.

Shared Hosting के नुक्सान क्या है?

  1. चुकी ये एक Shared Hosting है तो आपको अपनी वेबसाइट की security से थोडा बहुत compromise करना पड़ सकता है.
  2. Shared Hosting में आपकी वेबसाइट की performance उतनी अच्छी नही होती क्युकी इसके सिस्टम को और भी बहुत सी websites यूज़ कर रही होती हैं.
  3. Shared Hosting में कुछ resources का full एक्सेस नही मिलेगा. आपको लिमिटेड resources के साथ हे काम चलाना पड़ेगा.
  4. आपको कोई dedicated कस्टमर सपोर्ट सिस्टम नही मिलेगा. आपकी प्रोब्लेम्स और query को उतनी इम्पोर्टेंस नही मिलेगी. और आपको कुछ वेट करना पड़ सकता है.

WordPress Hosting क्या है?

अगर सही मायने में बात करे तो WordPress Hosting वो Hosting है जिसको WordPress की वेबसाइट को run करे के लिए optimize किया गया है. इस तरह की होस्टिंग में आपको 1-click Installer मिलता है जिसकी मदद से आप single click से WordPress को अपनी वेबसाइट में install कर सकते हैं.

WordPress Hosting के लिए जो technical स्टाफ होता है वो specifically wordpress रिलेटेड प्रोब्लेम्स को ठीक करने के लिए ही trained होता है.

ज़रूरी नही है की अगर आपको wordpress की वेबसाइट चलने के लिए आप WordPress Hosting ही ले ,आप wordpress किसी भी तरह की वेब होस्टिंग में चला सकते हैं, पर WordPress Hosting इस प्रक्रिया को थोडा आसान बना देता है.

WordPress Hosting भी दो तरह की होती है.

  1. Shared WordPress Hosting
  2. Managed WordPress Hosting

आपने WordPress Hosting के बारे में जान लिया, चलिए अब इसके कुछ फायदे और नुक्सान के बारे में भी जान लेते हैं.

WordPress Hosting के फायदे क्या हैं?

  1. Fast Speeds
  2. High Level of Security
  3. Up to Date Software

WordPress Hosting के नुक्सान क्या है?

  1. जैसा की आपने पढ़ा की ये एक wordpress focused वेब होस्टिंग है तो इसमें आपको बाकी तरह की websites के लिए थोडा compromise करना पड़ सकता है.

Dedicated Hosting क्या है?

जैसे shared होस्टिंग में एक साथ बहुत सारी websites को एक ही server में स्टोर किया जाता है Dedicated Hosting बिलकुल उसके उलट है. Dedicated Hosting में आपके server में केवल उसी websites की files को स्टोर किया जाता है. इसी लिए इसका नाम Dedicated Hosting है.

ये बहुत महंगा होता है, ये बहुत ही फ़ास्ट होता है, और secure भी. इस तरह के Web Hosting को बड़ी बड़ी websites यूज़ करती हैं, जिनकी वेबसाइट पर बहुत सारा ट्रैफिक आता है. इसमें Hosting कंपनी के server रूम में आपके लिए एक अलग से सिस्टम रखा होता है, जिसके सभी resources का यूज़ केवल आप ही करते हैं.

Dedicated Hosting के फायदे क्या हैं?

  1. इस तरह के होस्टिंग में आपको अपने server का full कण्ट्रोल मिलेगा.
  2. इसमें आपका Uptime maximum होता है.
  3. जब आपको किसी से server शेयर नही करना है तो ज़ाहिर सी बात है की ये सिक्यूरिटी के हिसाब से बहुत ही सेफ और secure वेब होस्टिंग होगी.
  4. इसमें आपको अपने server का फुल एक्सेस मिलेगा. और सिस्टम बहुत हे एडवांस्ड होगा.

Dedicated Hosting के नुक्सान क्या है?

  1. इस होस्टिंग को कण्ट्रोल और manage करने के लिए या तो आपके पास technical नॉलेज होनी चाहिए या आपको इसे manage करने के लिए कोई technical person hire करना पड़ेगा.
  2. चुकी आप अकेले हे इस server को यूज़ करते हो तो इसके पैसे अकेले आपको ही भरने पड़ते हैं, इसलिए ये बहुत ही costly होता है.

VPS (Virtual Private Server) Hosting क्या है?

VPS (Virtual Private Server) Hosting इस तरह के Hosting में एक ही स्ट्रोंग और सिक्योर server में Virtualization तकनीक का यूज़ करके उस server के कई हिस्से बना दिए जाते हैं और उसमे से एक हिस्सा आपको दे दिया जाता है.

इस server को virtually भले डिवाइड किया गया हो लेकिन इसमें आपके लिए resources सुब अलग अलग ही होते हैं, कोई भी दूसरा server owner आपके resources को यूज़ नही कर सकता. ये मीडियम ट्रैफिक वाले websites के लिये बेस्ट server होता है.

ये Shared Hosting और Dedicated Hosting का मिला जुला रूप होता है इसलिए ये Shared Hosting से महंगा और Dedicated Hosting से सस्ता होता है.

पर इस तरह का server भी सिक्यूरिटी और स्पीड के मामले में अच्छी तरह काम करता है.

Cloud Hosting क्या है?

ये वेब होस्टिंग का अब तक का सुबसे नया और एडवांस्ड रूप है. Cloud Hosting में बहुत सारे सर्वर्स को सर एक website के लिए यूज़ किया जाता है. इसमें group ऑफ़ सर्वर्स को एक साथ काम करते हैं जिससे आपको और भी बेहतर performance और सिक्यूरिटी मिलती है. ये हाई ट्रैफिक को भी आसानी से झेल कर सकता है.

इन group ऑफ़ सर्वर्स को ही cluster ऑफ़ servers कहते हैं. इसिलिये इसको Cloud server भी कहा जाता है.

Linux vs Windows Web Hosting in hindi

ज्यादातर वेब होस्टिंग कम्पनीज़ दो तरह के होस्टिंग देती हैं, एक Linux hosting और दूसरा windows hosting. linux होस्टिंग इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पोपुलर है. इसीलिए ज्यादातर websites linux होस्टिंग ही यूज़ करती हैं.

Linux Web Hosting क्या है?

linux एक फ्री open source system है, इसलिए वेब होस्टिंग कम्पनीज़ को linux को अपने होस्टिंग server का operating system की तरह यूज़ करने के लिए linux को कोई लाइसेंस फीस नही देनी पड़ती. इसलिए वेब होस्टिंग कम्पनीज़ linux होस्टिंग को सस्ते में प्रोवाइड करती हैं.


लिनक्स होस्टिंग PHP और MySQL के लिए compactable है, जो WordPress, Zen Cart और phpBB जैसी स्क्रिप्ट को भी सपोर्ट करता है।

Windows Web Hosting क्या है?

Windows Web Hosting में कम्पनीज अपने server के लिए windows को अपने operating सिस्टम की तरह यूज़ करता है. Windows Web Hosting server में windows specifically टेक्नोलॉजी जैसे ASP, .NET, Microsoft Access और Microsoft SQL server (MSSQL) पर काम कर सकते हैं.

ये वो कुछ एप्लीकेशन है जिनको यूज़ करने के लिए हमें Windows Web Hosting की ज़रूरत होती है. ASP Classic, ASP.NET, MSSQL (Microsoft SQL Server), MS Access (Microsoft Access), Visual Basic Development, C#, Remote Desktop (dedicated server only).

दोस्तों मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल Web Hosting क्या है? और Web Hosting कैसे काम करता है? आपको ज़रूर पसंद आई होगी. इस आर्टिकल के माध्यम से आपने Web Hosting के प्रकार भी जान लिए.

दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या doubt हो तो कृपया हमें कमेंट कर के ज़रूर बताये. अगर आपके पास Web hosting in hindi इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और भी जानकारी हो तो कृपया हमें कमेंट कर के जरूर बताये. हम अपने आर्टिकल में उसको आपके नाम के साथ जगह देंगे.

कृपया हमारे बाकी आर्टिकल्स भी पढ़े. इनमे भी आपको ऐसे ही अच्छी अच्छी चीज़े जानने को मिलेंगी.

Leave a Comment