अग्निपथ योजना क्या है? आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, योग्यता की जानकारी

नेवी, एयर फोर्स और इंडियन आर्मी में महज 4 सालों के लिए साढ़े 17 साल से 23 साल के युवाओं को भर्ती किया जाएगा 

4 साल सर्विस देने के बाद तकरीबन 75 % सैनिकों को वापस घर भेज दिया जाएगा 

अग्निविर के प्रतिमाह वेतन की बात करे तो उन्हें पहला साल यानी कि उनका शुरुआती वेतन ₹30,000 होगा 

दूसरे साल इनका वेतन बढ़कर 33,000 हो जाएगा 

नौकरी के तीसरे वर्ष वेतन बढ़ा कर ₹36500 कर दी 

चौथे साल जवानों का वेतन बढ़ कर ₹40, 000 हो जाएगा 

4 साल बाद यानी कि सर्विस खत्म होने के बाद सैनिकों को 10 से 12 लाख रुपए दी जाएगी 

अग्निपथ योजना में जवानो का hight 152 सेंटीमीटर से उपर साथ ही छाती 5 सेंटीमीटर तक एक्सपैंड होना चाहिए