Chat GPT Open AI कंपनी द्वारा शुरू किया गया एक Chat Bot है। 

इसकी लॉन्चिंग 30 नवंबर 2022 को हुई थी। 

Chat GPT के CEO सेम ऑल्टमैन है। 

इस कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट, खोसला वेंचर और Reid Hoffman ने इन्वेस्ट किया है। 

सबसे पहले 2015 में Open AI ने एलॉन मस्क के साथ मिलकर Chat GPT की शुरुआत की थी 

लेकिन उस समय यह एक Non-Profitable कंपनी थी। 

बाद में एलॉन मस्क ने केवल एक ही 2 साल में इस कंपनी को छोड़ दिया। 

लेकिन Chat GPT का मॉडल काफी अच्छा था, जो कि Transformer Model पर कार्य कर रहा था 

बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने इस में इन्वेस्ट किया और 30 नवंबर 2022 को इसकी लॉन्चिंग हुई। 

Chat GPT AI Tool के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.