आईएएस और यूपीएससी में अंतर क्या है?

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो आईएएस और यूपीएससी को एक समझते हैं। 

लेकिन हम आपको बता दें, कि यह दोनों एक नहीं है। 

यूपीएससी से तात्पर्य संघ लोक सेवा आयोग  है। 

जो कि केंद्र स्तर पर प्रशासनिक पदों पर  भर्ती के लिये एक स्वतंत्र संगठन है। 

upsc द्वारा ही आई एस का एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है। 

पर सामान्यता लोग आईएएस के एग्जाम को यूपीएससी तथा यूपीएससी को आईएएस का एग्जाम कहते हैं। 

डिटेल में पढने के लिए स्वाइप अप करें.