X-ray  डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया है जिससे शरीर के अंदर की हड्डियों का हाल जानने के लिए प्रयोग में लिया जाता है।

इस प्रोसेस में रोगियों को बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से सेफ है यानी कि बिना डरे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

X-ray  की किरणे शरीर के ठोस पदार्थ जैसे की हड्डियां इत्यादि से टकराकर reflect हो जाती हैं जिनका pattern X-ray  sheet में सफेद रंग से नजर आता है।  

X-ray , professional radiographers द्वारा किया जाता है।

यह X-ray  machine, computerised टोमोग्राफी (tomography) scanner और ultrasound scanner जैसी image तकनीक को इस्तेमाल करने में प्रशिक्षित होते हैं।

X-ray  करवाने के लिए आपको किसी table पर लेटने या फिर समतल जगह पर खड़ा होना होगा। 

इसके बाद आपके शरीर के जिस भी हिस्से की जांच करनी है उसे X-ray machine और photographic plate के बीच लाना होगा। 

जैसे ही X-ray machine से  निकलने वाली किरणे photographic plate से टकराती हैं उस पर आपके शरीर का चित्र छप जाता है। 

इस प्रक्रिया में केवल कुछ सेकंड का समय लगता है। 

प्राप्त image को computer में software द्वारा save किया जाता है जिससे इसे screen पर देखा जा सके और उपयुक्त जांच की जा सके।