क्या आप सबको पता हैं की वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं? क्या आपको ये पता है की Internet से ही हम अपने सारे कार्य कर सकते हैं. मेरे कहने का मतलब है की Online जितने भी काम होते है, उन सभी कामो को करने के लिए हम किसी न किसी वेबसाइट का सहारा लेते हैं.
मान लेते हैं आपको किसी चीज़ के बारे में कोई जानकारी चाहिए, तो आप क्या करते हैं? आप Internet पर जाकर वो जानकारी सर्च करते हैं. फिर Google सर्च रिजल्ट में जो भी रिजल्ट मिलता है वो किसी न किसी वेबसाइट का लिंक होता है, और आप उस लिंक पर जाकर उस जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं. अब आपने Google की सर्च सर्विस से जानकारी जुटाई है, तो ये एक सर्च इंजन है, ये भी एक प्रकार की वेबसाइट है.
चलिए अब समझते हैं की वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं?
आज इस पोस्ट को पढने के बाद आपको ये पता चल जायेगा की वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं.
चलिए देखते हैं
वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं?
वेबसाइट के प्रकार
आजकल Internet पर बहुत तरह की Websites मौजूद हैं, चलिए आज उनमे से कुछ तरह की Websites के बारे में समझते हैं.
1. Personal Websites और Blogs
आज की इस टेक्नोलॉजी से भरी हुई दुनिया में वेबसाइट बनाना कोई बड़ी बात नही है, इंडिया की बात करे तो इंडिया अभी बाकी देशो के मुकाबले इसमें थोडा पीछे ज़रूर है पर हम बहुत तेज़ी से इस छेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे हैं. बाहर के देशो में Personal Blogging या Websites बनाना एक आम बात हैं. इसीलिए दोस्तों भारत में हम यूवाओ के पास मौका है इस छेत्र में क्रांति लाने का.
Personal Websites और Blogs लिखने वाले के इंटरेस्ट और नॉलेज पर निर्भर है, अगर आपको घूमना फिरना बहुत पसंद है और आपको इस विषयु में नॉलेज है तो आप ट्रेवल गाइड के विषय पर ब्लॉग सुरु कर सकते हैं, अगर आपको Films, Webseries में इंटरेस्ट है तो आप इससे रिलेटेड कोई वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं. आपको Technical ज्ञान है या मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, फैशन, मोटिवेशन, Internet या कोई भी फील्ड हो आप उसपर वेबसाइट बना सकते हैं,
इसके लिए आप फ्री सर्विसेज या पेड सर्विसेज ले सकते हैं, अगर आपको फ्री में कोई ब्लॉग सुरु करना है तो आप Google के Blogger.com की सहायता से फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, या wix.com की फ्री सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. Company Websites
अगर आपको किसी भी कंपनी के बारे में कुछ भी पता करना हो तो आप उसकी वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. आजकल लगभग सभी कम्पनीज अपनी वेबसाइट बनवा कर रखती हैं, क्युकी ये कंपनी की इनफार्मेशन शेयर करने में मददगार होता है. किसी को भी कोई इनफार्मेशन चाहिए होगी तो बिना कंपनी आये हे वो वेबसाइट से ही उस इनफार्मेशन को एक्सेस किया जा सकता है. इससे कंपनी ब्रांड वैल्यू भी बढती है.
3. Online Shopping/Ecommerce Websites
Amazon, Flipkart, Shopclues, Snapdeal, Myntra, etc Websites का नाम तो आप सबने सुना ही होगा, इन Websites से आप Online Shopping कर सकते हैं. आपने शायद इन Websites का इस्तेमाल भी किया होगा कोई ड्रेस, फ़ोन, लैपटॉप या और कुछ खरीदने में. आज की इस भागती दौड़ती दुनिया में लोगो के पास मार्किट में जाकर सामान खरीदने तक का Time नही है, ऐसे में ये ऑनलाइन शौपिंग कंपनिया खूब सामान बेच रही हैं और खूब मुनाफा कमा रही हैं.
4. Social Networking Websites
ये भी वेबसाइट का एक सुबसे पोपुलर प्रकार है, आप, मै, हमसब Social Networking/Media Websites का सुबसे ज्यादा उपयोग करते हैं. Facebook, Instagram, Twitter, Snapchat, Linkdin etc ये सुब Social Networking Websites के प्रकार हैं, तो बताईये अब आप, क्या आप इनमे से कोई वेबसाइट यूज़ करते हैं? जी हाँ ज़रूर करते होंगे, ये सुब दुनिया की सुबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली Websites हैं.
5. Online Auction Website
ये Websites भी Online Websites की तरह हे होती हैं लेकिन इसमें रेट फिक्स नही होता बल्कि आपको बोली लगनी होती है और जिसने सबसे ज्यादा बोली लगाईं वो सामान का मालिक हो जाता है, इस तरह की Websites के Examples है Ebay, Shopgoodwill.com, Listia.com, webstore.com etc.
6. Forums
Forum की मदद से आप किसी कंपनी से या लोगो से सवाल पूछ सकते हैं, या किसी के सवालों का जवाब दे सकते हैं, आप यहाँ किसी विषय पर चर्चा या टिपण्णी कर सकते हैं, अपने सुझाव रख सकते हैं. कुल मिल कर आप इसके एक Question & Answer website भी कह सकते हैं, Quora इस तरह की Websites की Category में सबसे बड़ा नाम है, यहाँ आपको किसी भी टॉपिक पर लाखो सवाल और जवाब मिल जायंगे.
इसके इलावा Forum.com भी एक बहुत बड़ी वेबसाइट है, कई कम्पनीज की वेबसाइट पर भी Forum नाम का पेज बना होता है, जहा लोग उस कंपनी से जुड़े सवाल और जवाब तलाशने आते हैं.
आजकल कम्पनीज फोरम पेज से शिकायत सम्बन्धी हल और निवारण करते हैं.
7. Blogs and Online Diaries
पहले लोग डायरीज लिखा करते थे, लेकिन आजकल ट्रेंड चेंज हो गया है आजकल लोग Online Blogs लिखते हैं, हम कह सकते हैं की ब्लोग्स आजकल की डायरी ही है, जहा आप अपने विचार, दिनचर्या लिख सकते हैं. वैसे आजकल वर्चुअल डायरी भी ओनलिने मौजूद है. जहा आप ऑनलाइन डायरी लिख अपने विचार सेव रख सकते हैं.
अगर बात करे Blogs की तो आप Blogger.com या ऐसी बहुत सी websites हैं जहा आप फ्री में अकाउंट बना कर अपनी फ्री वेबसाइट शुरु कर सकते हैं, और blogging की सुरुआत कर सकते हैं. जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पोपुलर होती जाए उसको अपग्रेड करते जाये. फिर Google Adsense के ज़रिये आप अपने ब्लोग्स से ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं.
8. Informational websites
इन Websites से आप इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं, जैसे Weather Report, गोल्ड प्राइस, स्टॉक मार्किट, etc. ये Websites आपको अपनी सर्विसेज मुफ्त में भी दे सकती हैं और कुछ Websites इसके लिए कुछ पैसे भी चार्ज करती हैं.
9. Search Engines
Searech Engines, Websites की दुनिया की सुबसे ताकतवर Websites होती हैं, ये Websites दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सेस होने वाली Websites होती हैं. इन Websites की मदद से हम किसी भी इनफार्मेशन, डाटा को धुंध सकते हैं, ये Websites लघभग सभी Websites को पढ़ कर उनकी इनफार्मेशन अपने सिस्टम में स्टोर कर के रखती है, और जब भी हम उस इनफार्मेशन को ढूंढते हैं तो वो अपने सिस्टम में स्टोर डाटा से वो इनफार्मेशन लाकर हमें दिखा देता है.
Google, Yahoo, Bing, Ask, DuckDuckGo ये सभी search engines websites ke prakar hain.
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको मेरा ये पोस्ट ज़रूर पसंद आया होगा और आप सभी को वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं? इसका जवाब मिल गया होगा. कृपया आप हमें अपना कीमती सुझाव कमेंट करना ना भूले.