अगर आपको Website के लिए Long Term SEO Result चाहिए तो आपको White Hat SEO Techniques का यूज़ करना होगा. इस आर्टिकल में हम बतायंगे की White Hat SEO क्या है और क्यों ज़रूरी है. साथ ही हम White Hat SEO Techniques के बारे में भी जानेंगे.
वैसे तो SEO Technique 3 Types की होती है. इनमे से एक Search Engines के सभी Guidelines का पालन करती है तो दूसरी इसके उलट सभी नियम तोडती है. और तीसरी दोनों SEO का मिला जुला रूप है.
- White Hat SEO
- Black Hat SEO
- Gray Hat SEO
लेकिन इस आर्टिकल में हम केवल White Hat SEO Hindi की बात करंगे.
आज के Competitive युग में SEO की Importance बहुत बढ़ गई है और समय के साथ SEO में तरह तरह के बदलाव आये है. अगर Website की Ranking और Traffic बढ़नी है तो SEO करना ही होगा. अगर आप New Blogger है या Blogging सिख रहे है तो आपको White Hat SEO Techniques की Practice अभी से शुरु कर देनी चाहिए.
क्युकी जब आपको SEO करने का Experience नही होता तो आप जाने अनजाने Black Hat SEO करने लगते है. हमारी ये Step by Step White Hat SEO Guide Hindi में SEO करने में आपकी मदद करेगी. अब देखते है की White Hat SEO क्या है और क्यों ज़रूरी है?
White Hat SEO क्या है – What is White Hat SEO Hindi
“White Hat SEO” का मतलब उन सभी SEO Guidelines, Techniques और Tactics को Follow करना है जो ज्यादातर Search Engine द्वारा बनाई गई है. इसमें 200 से अधिक Ranking Factors होते है जिसकी मदद से Search Engines User-Friendly और Quality Contents की पहचान कर पाए.
White Hat SEO करते समय हम Search Engine के सभी Guidelines और Terms और Conditions का पालन करते है ताकि हमारी Ranking Improve हो.
White Hat SEO करने के लिए आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना होगा.
- हमेशा User-Friendly और Quality Content बनाये.
- Website Loading Speed को Optimized रखे – Fast Website Loading Speed.
- Website को Human User के लिए Optimize करे न की Search Engine के लिए.
- Website का Navigation आसान रखे ताकि यूजर को कुछ ढूंढने में Problem ना हो.
अभी हमने White Hat SEO क्या है जान लिया. चलिए अब देखते है White Hat SEO क्यों Important है.
Blog के लिए White Hat SEO क्यों Important है?
- White Hat SEO में हम Search Engine के सभी Guidelines और Terms और Conditions का पालन करके अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकते है.
- White Hat SEO के परिणाम Long Lasting होते है. इसलिए Web Pages ज्यादा समय तक Rank करेंगे.
- Website के Spammy होने का खतरा नही होता और Website को Search Engine द्वारा Block या Penalty का खतरा नही होता.
- Website की Authority बढती है.
- अगर अपनी वेबसाइट को Brand बनाना है तो White Hat SEO से बेहतर कुछ नही है.
White Hat SEO के Advantages क्या है?
White Hat SEO के निम्नलिखित Advantages है
Cost: अगर Long Term की बात करे तो White Hat SEO Black Hat SEO की तुलना में Cheaper होता है.
Time Saver: अगर आपने White Hat SEO का यूज़ किया है तो आपने शायद ही Search Engine के किसी Guidelines का Violation किया होगा. इसलिए आपको उन Violations को ठीक करने में अपना Time Waste नही करना होगा.
Security: अगर आपने अपने Website को White Hat SEO Techniques का यूज़ करके Optimize किया है तो आपको Search Engines के Rules Violation या Penalties से डरने की ज़रूरत नही है.
Consistency: अगर आपने White Hat SEO Techniques का यूज़ करके Search Result में अच्छी रैंकिंग पाई है तो आपको इसका परिणाम Long Term तक देखने को मिलेगा. और आपकी Ranking लम्बे समय तक Stable रहेगी.
White Hat SEO Techniques Hindi
White Hat SEO Techniques Hindi में निम्नलिखित है,
- Quality content लिखे
- Mobile Friendly Website बनाये
- Website speed को Optimize करे
- Images को Optimized करे
- Website Errors को Fix करे
- Easy and Good Navigate System बनाये
- Title and Meta Description का यूज़ करे
- Keywords का यूज़ करे
- Keyword density Check करे
- Quality backlinking बनाये
- Internal और External Links
- Guest Blogging करे
- User Friendly URL बनाये
- Local Business Websites में Listing करे
- Online Communities और Question Answers Websites को Join करे
- Social Media Optimization करे
अभी आपने White Hat SEO Techniques Hindi में जाने चलिए अब इन White Hat SEO Techniques को हिंदी में विस्तार से समझते है. और ये जानते है की अपनी Website में White Hat SEO Techniques कैसे यूज़ करे.
White Hat SEO Techniques कैसे यूज़ करे – Hindi
White Hat SEO Techniques का यूज़ करके हम Long Term Growth Achieve कर सकते है, लेकिन ये White Hat SEO Techniques बहुत Slow काम करती है इसलिए इसका Result दिखने में थोडा समय ज़रूत लगेगा लेकिन इसके फायदे ज़बरदस्त है.
इन Best White Hat SEO Techniques में महारत हासिल करने के लिए नए Bloggers को शुरु से ही इनकी Practice करनी चाहिए.
Quality content लिखे
एक कहावत आपने ज़रूर सुनी होगी “Content is King” ये सच नही है क्युकी आजकल “Content is Everything” का ज़माना है. आप जितना मर्ज़ी SEO कर लीजिये अगर आपके Content में दम नही है तो आप Top Ranking हासिल नही कर सकते.
इसलिए
- हमेशा Original और Quality Content लिखे.
- ऐसा Content बनाये जो User की Query से Highly Relevant हो इसलिए आपको User Intent को समझना ज़रूरी है.
- Content लिखते समय Grammar और Spellings का खासा ध्यान रखे.
- अपने कंटेंट में Lists, Images, Videos, Infographics, FAQ’s, Schema का यूज़ करे.
- अपने Content को हमेशा Optimized करे.
Mobile Friendly Website बनाये
आजकल लगभग 80% Internet का यूज़ Mobile Device से होता है. इसलिए सभी Search Engines Mobile First Indexing पर काम कर रही है. इसलिए Website का Mobile Friendly होना बहुत ज़रूरी है.
अगर आपकी Website Responsive नही है तो वो Cross Platforms जैसे Computer, Mobiles पर अच्छा User-Experience नही देंगी. अगर User का Experience खराब होगा तो Search Engine आपकी Ranking Down कर सकता है.
हमेशा Responsive Themes और Templates का यूज़ करे.
Website speed को Optimize करे
Slow Website किसी Internet User पसंद नही आती. अगर कोई Website Open होने में 3-4 Sec से ज्यादा Time लेती है तो 70% Users किसी और Website पर चले जाते है.
Search Engines नही चाहते की उनका User आपकी Website खुलने का Wait करे. इससे User Experience खराब होता है और Website की Reputation Down होती है.
Fast खुलने वाली Websites को Search Engines Ranking में वरीयता देते है. इसलिए Website की Speed को Optimized रखे.
Website speed को Optimize करने के लिए आप बहुत से Tips और Tools का यूज़ कर सकते है जैसे,
- Google Page Speed Checker, GTMatrix, PingDom का यूज़ करके Website की Speed Check करे.
- अच्छी और Fast Hosting का यूज़ करे.
- Light Weight Themes और Plugins का यूज़ करे.
Images को Optimized करे
Images को Optimized करना न भूले. अगर Images का Size ज्यादा होगा तो ये आपके Page Loading Speed को Slow कर देगा, जिससे आपकी Website Slow हो सकती है. ये बहुत ही ज़रूरी कदम है इसलिए हमेशा Compressed Images का यूज़ करे. इससे आपके Server पर Load भी कम पड़ेगा.
Image को Optimize निम्नलिखित तरीके से कर सकते है,
- हमेशा Standard Size की Images का यूज़ करे.
- Original और Copyright Free Images का ही यूज़ करे.
- Image Alt Tag का यूज़ हमेशा करे.
- Image को Compress करे.
- Image Compress करने के लिए आप वेबसाइट में Plugins का यूज़ कर सकते है जैसे Smush Plugin, SmartPixel Plugin.
- आप Images Website में यूज़ करने से पहले ही Online या Offline Tools की मदद से Compress कर सकते है.
- आप Reduceimages, Img2Go, TinyPng Websites की मदद से ऑनलाइन Image Compress कर पायंगे.
Website Errors को Fix करे
Website को Errors Free रखने की कोशिश करे. कई बार न चाहते हुए भी Website में कुछ Errors आ जाते है जिसकी वजह से User Experience ख़राब हो सकता है या Website Break हो सकता है. इसलिए हमेशा Websites के Errors पर नज़र रखनी चाहिए.
Website Errors को Fix करने के लिए आप निम्नलिखित काम कर सकते है,
- Google Search Console और Google Analytics का यूज़ करे.
- Catching Plugins और CDN का यूज़ करे.
- Website के Themes और Plugins को हमेशा Updated रखे.
- Unknown Sources से कोई भी File या Code Website में ना डाले.
- Regular Site Performance और Site Health Check करते रहे.
- Website को अलग अलग Platforms और Screen Resolution पर Test करे.
Easy and Good Navigation System बनाये
Website का Menu Website का Navigation System होता है. अगर Menu सही और Simple होगा तो आपके Visitor को Website पर Navigate करने में कोई Problem नही होगी. Search Engines भी Navigation के सहारे ही Website के Pages को Access करते है.
Website के Navigation System को निम्नलिखित तरीको से ठीक कर सकते है,
- Responsive Navigation (Menu) का यूज़ करे.
- केवल Working Links का ही यूज़ करे.
- Broken Links को Fix करे.
- Links और Menu Items के बीच उचित दुरी बनाये रखे. ताकि विजिटर को Click करने में कोई Problem ना आये.
- Page में relevant Links ही Add करे.
Title and Meta Description का यूज़ करे
Title और Meta Description बहुत ही ज़रूरी होता है. क्युकी जब भी आप Google या अन्य Search Engine पर कुछ Search करते है तो Website के Link के साथ दिखने वाली Information Title और Meta Description ही होते है.
इसे पढ़कर ही Visitor आपकी Website को Visit करने का फैसला लेता है. और Search Engines को भी Content की जानकारी मिलती है.
Tips
- Title और Meta Description को हमेशा Attractive तरीके से लिखे ताकि Visitor इसे देख के Attract हो.
- Title और Meta Description में Targeted Keyword का यूज़ ज़रूर करे.
- Title और Meta Description में कुछ Important Topics को Highlight करे ताकि Visitor को पता चल सके की उन्हें इस Post में क्या पढने को मिलेगा.
- Title को 60 और Meta Description को 160 Characters के अन्दर ही लिखने का प्रयास करे. क्युकी Search Engines इतना ही Data अपने Search Result Page पर दिखाते है. वैसे ये Mandatory नही है लेकिन इसे Best Practice और White Hat SEO माना जाता है.
यह भे पढ़े: On-Page SEO क्या है और कैसे करे? Ultimate Guide
Keywords का यूज़ करे
अपने Website में Keywords का यूज़ ज़रूर करे. Keywords को पहचान कर कर ही Search Engines ये जान पाते है की Website किस बारे में है और Targeted Keywords पर ranking करते है.
आप चाहे जितना अच्छा Content क्यों ना लिखते हो लेकिन अगर आपने Keywords का यूज़ नही किया है तो Website Rank नही होगी. और अगर Rank होगी भी तो उसमे बहुत Time लगेगा.
Keywords भी ऐसे हे कही पर नही लगाने है. बल्कि उनको अपने Content में Natural तरीके से यूज़ करना है. ताकि User Experience खराब ना हो.
- Keywords यूज़ करने से पहले Keyword Research अवश्य कर ले ताकि आप सही Keywords पर रैंक करे.
- ज्यादा से ज्यादा Long Tail Keywords का यूज़ करे.
- Keywords को Heading Tags (H1, H2, H3, H4, H5, H6) में ज़रूर यूज़ करे.
- URL में Keywords का यूज़ करे.
- Image Alt Tags में यूज़ करे.
- Meta Tags में Keywords को यूज़ करे.
- हमेशा Low Competition और High Traffic वाले Keywords को ही Target करे.
- SEO Tools की मदद से अपने Competition Websites के Keywords को ढूंढे और अपनी वेबसाइट में ज़रूर यूज़ करे.
Tip: Keywords Research करने के लिए आप Free और Paid SEO Tools का यूज़ कर सकते है जैसे SEMRush, Ahref, UberSuggest, Moz, SimilarWeb, Google Keyword Planner Tool etc.
Keyword Density Check करे
Keywords Website के लिए बहुत ज़रूरी होते है लेकिन इसका मतलब ये नही की आपने Website में Keywords की भरमार कर दी. बल्कि आपको Keywords को Natural तरीके से यूज़ करना है ताकि Content की Quality पर कोई फर्क न पड़े.
Website में Keywords का यूज़ करते समय Keyword Density का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए. वैसे Keyword Density के लिए कोई Official Fixed पैमाना नही है. लेकिन Content Size का 1% Keyword Density एक Best White Hat SEO Practice मानी जाती है.
इसीलिए Keyword Density 1% से ज्यादा ना रखे. अगर कंटेंट में 1% से ज्यादा Keyword का यूज़ करते है तो ये Keyword Stuffing हो सकता है. और ये Search Engine की Negative Signal देता है जिससे Search Engine आपकी Ranking Down कर सकता है.
Keyword Density Check करने के लिए आप SEO Plugins या SEO Tools का यूज़ कर सकते है.
Internal और External Links बनाये
Internal और External Links का यूज़ करे. इससे आपके Content की Value बढती है और User Experience बेहतर होता है. और आपकी Website का Domain Authority और Page Authority भी बढ़ता है. ये आपकी Website के लिए Navigation का काम करती है. Links दो तरह के होते है.
Internal Links: जब आप Website में Internal Pages को Link करते है तो वो Internal Links कहलाते है. Internal Links का ज़रूर यूज़ करे. इसकी मदद से Visitor दुसरे Pages को Easily Access कर पता है जिससे User Experience बढ़ता है.
Internal Links की मदद से आप अपने Visitor को ज्यादा देर तक Engage रख सकते है. इससे Website के Bounce Rate को कम करने में मदद मिलती है.
External Links: जो Links Website के बाहर के Links को Point करते है उसे External Links कहते है. External Links भी बहुत महत्वपूर्ण होते है. कई बार आप सभी जानकारी अपनी Website पर नही दे सकते तो आप External Links की Help से उस जानकारी का Link Add कर सकते है.
External Links से Search Engine का भरोसा बढ़ता है. और ये SEO में लाभदायक है.
External Links दो तरह के होते है.
- Do-Follow Links
- No-Follow Links
Quality Backlinking बनाये
Website की Growth के लिए Backlinks बहुत ज़रूरी होते है. लेकिन Quantity Backlinks की जगह Quality Backlinks ज्यादा असरदार होते है. Backlinks का सीधा असर Website के Domain Authority और Page Authority पर पड़ता है. इसी से Website की Reputation घटती और बढती है.
इसलिए हमेशा Quality Backlinks बनाने पर ध्यान देना चाहिए.
Backlinks बनाते समय Targeted Keyword का यूज़ ज़रूर करे.
अपनी Website के Category वाली Website में ही Backlink बनाये.
Guest Blogging करे
Guest Blogging Link Building का ही तरीका है. इसमें आप ऐसी Websites पर अपना Content Share करते है जो Guest Blogging Allow करती है.
यहाँ आप अपना Quality Content लिखते है और अपनी Website का Link लगाते है.
लेकिन Guest Blogging करने से पहले उस Website का DA PA और Online Reputation ज़रूर Check कर ले.
हमेशा अपनी Website से High DA PA वाली Websites पर ही Guest Posting करे.
Guest Posting से पहले ये Research करले की वो Website Backlink Allow करती है या नही और Do-Follow Link Allow करती है या No Follow लिंक्स.
Guest Blogging करते करते Spamming करने से बचे. Genuine तरीके से ही Guest Posting करे.
User Friendly URL बनाये
Search Engine Website में सबसे पहले URL को ही Crawl करता है. Search Engine Result में भी URL ही सबसे पहले दिखता है. ऐसे में Website का URL बहुत ही Important हो जाता है. User Friendly URL User के User Experience को बढ़ता है.
User Friendly URL की मदद से Crawlers और Users को पहले ही पता चल जाता है की Content किस बारे में है.
इसलिए हमेशा User Friendly URL बनाये और URL में Main Keyword ज़रूर Add करे.
URL को जितना हो सके उतना Short रखने की कोशिश करे.
Local Business Websites में Listing करे
जैसे जैसे Mobile पर internet यूज़ करने का चलन बढ़ रहा है वैसे वैसे Local Search में बढ़ोतरी हो रही है. आजकल Internet पर 70-80% Searches Local Searches की Categories में आती है. Local Search बहुत बड़ा बाज़ार बनता जा रहा है. ऐसे में Local Searches में अपनी Presence बनाना बहुत ज़रूरी है.
अपने वेबसाइट को Local Listing Website में अपनी Category में Listing करे. ताकि Local Searches से भी Visitors Website को Access करे.
Online Communities और Question Answers Websites को Join करे
Online Communities और Question Answers Forums पर खुद को Register करे और अपना प्रोफाइल बनाये.
इन Forums पर लोगो से Interact करे, तथा उनके सवालो का जवाब दे और अपनी Audience बनाये. यहाँ पर आप अपने वेबसाइट का Link Share कर सकते है जिसकी हेल्प से आपकी Audience आपके Website पर Visitors करेगी.
लेकिन Link Spamming करे से बचे. केवल तभी अपना Link शेयर करे जब बहुत ज़रूरी हो.
आप इन Online Communities Quora, Reddit, Online Community Lists का यूज़ कर सकते है.
Social Media Optimization करे
Social Media Networks पर अपनी Website की प्रोफाइल बनाये. और अपने Content को वहा Share करे. Social Media पर अपनी Audience Build करे. इससे आपकी Website केवल Search Engine के Traffic के भरोसे नही होगी.
आप Social Media से भी बहुत सारा Traffic Generate कर सकते है. Social Media के Ex. Facebook, Instagram, Twitter, Telegram etc.
Problems with White Hat SEO की Problems क्या क्या है?
- White Hat SEO का Scope Limited होता है
- White Hat SEO Effective लेकिन बहुत Slow Process है.
- अगर आपको Instant Result चाहिए तो White Hat SEO की जगह Black Hat SEO या Gray Hat SEO का यूज़ करना होगा.
- White Hat SEO शुरु में Time Consuming प्रक्रिया है.
- शुरु में White Hat SEO थोडा Costly लग सकता है. लेकिन जब इसके परिणाम आने लगेंगे तब ये आपको Cheaper लगेगा.
White Hat SEO FAQ’s – Hindi
क्या हमें White Hat SEO Methods को Implement करना चाहिए ?
हां. White Hat SEO Best Practice मानी जाती है. Search Engines भी White Hat SEO Techniques को ही Importance देते है.
क्या White Hat SEO हमेशा Best Choice होती है?
ये Website के Content Type और Growth Plain पर Depend करता है अगर आपको Long Lasting Growth चाहिए तो White Hat SEO का ही यूज़ करे. लेकिन अगर आपको Instant Result चाहिए तो Black Hat SEO का यूज़ कर सकते है.
लेकिन ये थोडा Risky है. क्युकी कुछ हे समय ये Search Engine को पता चल जाता है की आप Black Hat SEO यूज़ कर रहे है और वो आपकी Ranking Down कर देता है.
Best White Hat SEO Strategies कौन सी है?
Quality content
Mobile Friendly Website
Website speed Optimization
Images को Optimized करे
Website Errors को Fix करे
Easy and Good Navigate System बनाये
Title and Meta Description का यूज़ करे
Keywords का यूज़ करे
Keyword density Check करे
Quality backlinking बनाये
Internal और External Links
Guest Blogging करे
User Friendly URL बनाये
Local Business Websites में Listing करे
Online Communities और Question Answers Websites को Join करे
Social Media Optimization करे
White Hat SEO Black Hat SEO से बेहतर है?
हां. इसमें कोई Doubt नही है की White Hat SEO Black Hat SEO से बेहतर है.
अगर आपने हमारे इस आर्टिकल White Hat SEO क्या है और क्यों ज़रूरी है को पूरा पढ़ा है तो आप आप White Hat SEO की Importance समझ गये होंगे.
Long-Term Result कौन सा SEO करने से मिलेगा?
White Hat SEO करने से Long Term Result मिलता है.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपने हमारा ये आर्टिकल White Hat SEO क्या है और क्यों ज़रूरी है पसंद आया होगा. इसमें हमने White Hat SEO के सभी ज़रूरी पहलुओ के बारे में बताया है. हमने इस आर्टिकल में न सिर्फ White Hat SEO Techniques की बात की है बल्कि इन Techniques को यूज़ करने का बेहतर तरीका भी बताया है.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.