व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं: इंटरनेट के इस युग मे लोग तरह तरह के ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमा रहे हैं । बहूत से ऐसे भी लोग है जो व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं । क्या आप भी घर बैठे व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं सोचते हैं ? क्योंकि हर इंटरनेट यूजर व्हाट्सएप का उपयोग करता ही है ऐसे में कहीं हम व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमाने लग जाए तो हम पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं । जिससे आपकी पार्ट – टाइम कुछ कमाई हो सके इसलिए अगर आप ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ।
व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि whatsapp का ऐसा स्वयं का कोई फीचर नहीं है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं । Whatsapp एक Messaging app है जिसका उपयोग हम किसी को Online message भेजने तथा चैट , Video call व Photos share करने के लिए करते हैं
हाँ यह जरूर है कि आप बहुत से कार्य को Whatsapp के जरिए कर सकते हैं । whatsapp के माध्यम से आप अधिकतम लोगों तक आसानी के साथ अपना Product , service, Business की जानकारी को शेयर कर सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त में । अगर आप Whatsapp के माध्यम से किसी भी चीज में अच्छा ट्रैफिक लाने में सफल हो जाते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । आजकल बहुत से ऐसे लोग है जो Whatsapp के माध्यम से ही बहुत से ऑनलाइन कार्य को करते हैं जैसे Affiliate marketing , Production marketing etc ।
Whatsapp से पैसे कमाने के 5 तरीके
1.Affiliate marketing
आप whatsapp की मदद से affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हैं । affiliate marketing में किसी बड़ी कम्पनी के प्रोडक्ट को बेचना होता है । प्रत्येक सेल पर आपको कम्पनी द्वारा लाभ का कुछ अंश दिया जाता है । Amazon , Flipkart जैसी कम्पनी आपको Affiliate marketing के माध्यम से अपना सामान बेचने की सुविधा देते हैं ।
आपको इन कम्पनी के Affiliate program के साथ जुड़ना है तथा इनके product को Whatsapp के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक Share करना होता है । इसके लिए आप बहुत से Whatsapp Group को Join कर सकते हैं । बहुत से Whatsaap Group का Link आपको Google में सर्च करने पर आसानी से मिल जाएगा । आप जितना ज्यादा कम्पनी के सामान को बेंच पाएंगे आपकी Income भी उतनी ही ज्यादा होगी ।
2 . Referral program
Referral program एक तरह का अपने Brand या Company का Marketing करने का तरीका है ।
Internet में आपको बहुत सी ऐसी application देखने को मिल जाएगी जो कि Referral program को Support करती है । Referral program के तहत एक यूनिक कोड होता है जिसे Referral Code कहते हैं जिसके माध्यम से कम्पनी यह Identified करती है कि इस apps को किसके Reference पर download किया गया है । और ऐसे लोगों को कम्पनी Referral Rewards देती है ।
अगर आप भी इस तरह के Program में जुड़कर लाभ कमाना चाहते हैं तो आप Whatsapp के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने Referral Code को भेजकर उस Particular app को Download करवा सकते हैं । आप जितना ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह कोड और लिंक share करोगे उतना ही ज्यादा Download होने की संभावना है । जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
3. URL shortening
अगर आप सोच रहें है कि व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाएं तो URL Shortening एक बेहतर विकल्प है ।
URL Shortening में आप किसी लिंक को Short Format में Convert कर शेयर करते हैं तो जो भी उस लिंक में क्लिक करता है उसे 5-10 सेकंड का विज्ञापन दिखता है इसके बाद उसे उस Shorting Website के माध्यम से short किए गए website पर Redirect कर दिया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कमाई कैसे होती है ?
URL Shortening Website में दिखाए जाने वाले Ads के through URL Short करने वाले को कमाई हो जाती है । Internet में बहुत से ऐसे Website मौजूद है जहां आप Google Account या Email के माध्यम से अपना एकॉउंट बनाकर इसमें किसी भी website के लिंक को व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर कमाई कर सकते हैं । लेकिन Shorte.st या Add.ly सबसे प्रचलित URL Shortening site है जहां से बहुत लोग आसानी के साथ पैसा कमा रहे हैं ।
4. Paid promotion करके
आप Whatsap पर paid promotion करके भी पैसा कमा सकते हैं । बहुत सी Company या Commercial group है जो अपने Product या Service के विज्ञापन के लिए ऐसे लोगों को hire करते हैं जो इनकी सेवाओं के बारे में लोगों को Influence कर सके । अगर आपके पास कुछ अच्छे Whatsapp Group है जिसके माध्यम से आप Promotion करवाने वाली कम्पनी का Selling बढ़वा सकते हैं तो आपको Paid promotion का कार्य आसानी से मिल जाएगा । यह कार्य एक प्रकार का Marketing का ही कार्य है जो कि आपको Online तरीके से whatsapp के माध्यम से करना है।
आप कम्पनी के लिए जितना ज्यादा ग्राहक ला सकते हैं आपकी कमाई भी इसी पर निर्भर है ।
5. अपने work को शेयर करके
आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है । चाहे आपका कोई start-up है या आपके पास कोई skill है । आप Whatsapp के माध्यम से खुद की व्यवसाय या skill के बारे में लोगों को बताकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
जैसे कि अगर आप painting करते हैं और आप बहुत अच्छा स्केच बनाते हैं । आपको इसी स्केच को Whatsapp Group मे शेयर कर लोगों को अपनी प्रतिभा के बारे में बताना है । इन ग्रुप में कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपना या किसी का स्केच बनवाना चाहते हो वो आपसे सम्पर्क कर स्केच बनाने का कार्य आपको ऑफर करेंगे । आपको इस कार्य के बदले में कुछ चार्ज कर सकते हैं जो कि आपकी कमाई होगी ।
इसी तरह आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार प्रसार कर लोगों को अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं.
इस प्रकार से आप whatsapp के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं ।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं । उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बहुत से विकल्प की जानकारी मिल गई होगी । लेकिन फिर भी आपके मन मे कोई जिज्ञासा हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं ।