WordPress Default Login URL कैसे Change करे?

Hacking की समस्या बढती जा रही है आये दिन बहुत सारी Websites Hack हो रही है ऐसे में हमें अपने WordPress Website को और Secure बनाना होगा ताकि हम अपनी Website को Hacking से बचा सके.

आज इस आर्टिकल में हम WordPress Default Login URL कैसे Change करे सीखेंगे ताकि हम अपने WordPress Website को और ज्यादा Secure बना सके. यहाँ हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने WordPress Website का Login url Change कर सकते है.

चलिए अब देखते है WordPress Admin Login URL Change करना क्यों जरूरी है.

WordPress Admin Login URL Change करना क्यों जरूरी है?

WordPress का Default Login URL /wp-login.php या /wp-admin/ होता है. WordPress Website को Login करने के लिए अपने URL के बाद /wp-login.php या /wp-admin/ लिखना ज़रूरी है.

Example: http://www.example.com/wp-login.php.

ज्यादातर लोग इस WordPress Admin Login URL को Change नही करते ये एक चिंता का विषय है चलिए देखते है आपको अपना WordPress Admin Login URL Change करना क्यों जरूरी है

1. WordPress का Default Login URL Change करने से ये पता लगाना मुश्किल हो जायगा की आपकी Website WordPress पर बनी है.

2. अगर कोई Hacker आपकी Website को Hack करने की कोशिश करता है तो Login Page पता न होने की वजह से उसे Website Hack करने में मुश्किल होती है इसलिए WordPress का Default Login URL change करके आप अपने WordPress Website की Security बढ़ा सकते है.

चलिए अब देखते है WordPress Login Page URL कैसे Change करें.

WordPress Login Page URL कैसे Change करें?

WordPress Login Page URL Change करने के लिए आप 2 तरीके का यूज़ कर सकते है.

  1. WordPress Plugin की मदद से WordPress Login Page URL change कर सकते है.
  2. बिना WordPress Plugin के WordPress Login Page URL change कर सकते है – Manually

अब एक एक करके दोनों तरीको को सीखते है ताकि आप भी अपने WordPress Website का Default Admin Login URL Change कर सके.

WordPress Plugin की मदद से WordPress Login Page URL कैसे Change करे?

WordPress Plugin का यूज़ करके WordPress Login Page URL को Change करना एक Safe तरीका है. login url change करने वाले बहुत से plugin मिल जायंगे जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से Login URL Change कर सकते है. यहाँ हम Step by Step तरीके से WordPress Login Page URL Change करना सिखायंगे.

Tips: कोई भी Changes करने से पहले WordPress Website का Full Backup ज़रूर बनाये.

यहाँ हम WordPress Website का Default Login URL change करने के लिए WPS Hide Login Plugin का यूज़ करेंगे.

Step 1: WPS HIDE LOGIN Plugin को Install और Activate करे.

WordPress-Login-URL- change-hindi

Step 2: Settings में जाकर WPS HIDE LOGIN Plugin पर Click करे.

how-to- change-WordPress-Login-URL-hindi

Step 3: Login URL के Section में अपना New URL लिखे और Save करे.

change WordPress-Login-URL-hindi

Note: ऐसा करते ही आप अपने WordPress Dashboard से Logout हो जायंगे. अब आप नए login url के ज़रिये login कर सकते है. अगर आप पुराने login url open करेंगे तो 404 Error दिखेगा.

wordpress 404 error after changing wordpress login url

एक बार ये Plugin Activate करते ही ये बिना किसी सेटिंग किये आपका login url /login में बदल देगा इसलिए अगर आपने Activate करने के बाद बिना New Login URL बनाये Logout कर लिया तो आपको /wp-login.php या /wp-admin/ की बजाये /login का यूज़ करके login करना होगा.

कुछ और WordPress Plugins जिसकी मदद से आप अपने WordPress Website का Default Login URL change कर सकते है.

  • Hide My WP
  • Custom Login URL
  • iThemes Security
  • Better WP Security plugin

बिना किसी WordPress Plugin की मदद से WordPress Login Page URL कैसे Change करे? – Manually

Note: हम इस तरीके का यूज़ करके login URL Change करने की सलाह नही देते. आपकी एक गलती से पूरी Website Crash हो सकती है.

आप बिना किसी WordPress Plugin की मदद से WordPress Login Page URL Change कर सकते है. इसके लिए आपको अपने Server में login करना होगा. चलिए अब Step by Step तरीके से WordPress Login Page URL Change करना सीखते है.

Tips: कोई भी Changes करने से पहले WordPress Website का Full Backup ज़रूर बनाये.

Step 1: अपने cPanel में Login करे.

Step 2: अब Public_html Folder में जाकर उस Folder में जाये जहा आपने WordPress को install किया है.

Step 3: अब wp-login.php File को Select करे और उसे Edit करे.

Note: wp-login.php File Edit करने से पहले इसे Download कर ले ताकि कोई Problem होने पर आप उस File को Restore कर सके.

Step 4: wp-login.php File के अन्दर wp-login Words ढूंड कर यूज़ अपनी पसंद के url से replace करे.

Step 5: अब wp-login.php File को Rename करके इसका नाम भी Change करे.

अब नए URL की मदद से WordPress में login करे. अगर आपको कोई भी Error मिलता है तो तुरंत wp-login.php File को Upload करके उस File से Replace करे.

बिना किसी WordPress Plugin की मदद से WordPress Login Page URL Change करने के अन्य तरीके

  • .htaccess file Edit करके
  • wp-config.php file Edit करके
  • wp-admin और wp-login को Redirect करके

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल WordPress का Default Login URL कैसे Change करे ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने WordPress Admin Login URL Change करना क्यों जरूरी है ये भी जाना. यहाँ हमने WordPress Website का login url change करने के तरीके भी बताये है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment