इस Competition के दौर में अगर आपको अपने WordPress Website को Search Ranking में Top Position पर लाना है तो WordPress Website का SEO करना बहुत ज़रूरी है. अपनी WordPress Website का SEO करने के लिए हमें कुछ SEO Plugins और Tools की आवश्यकता होगी.
इस आर्टिकल में हम आपको Best WordPress SEO Tips in hindi में बताएँगे जिसका उसका यूज़ करके आप अपने WordPress Website का SEO अच्छे से कर पायेंगे और Search Result में Top Ranking पा सकते है.
हालाँकि WordPress बहुत ही Advanced Content Management System है जो हमें SEO Friendly Environment प्रदान करता है. लेकिन फिर भी हमें कुछ Technical Settings करनी होती है ताकि हम अपनी Website का SEO सही ढ़ंग से कर सके. चलिए अब देखते है WordPress SEO Tips in Hindi.
WordPress SEO Tips in Hindi
1. Domain URL Fix करे
हमेशा Domain URL को किसी एक URL पर Redirect करे ताकि User किसी भी Format में URL लिखे तो आपका URL Automatic Redirect हो जाए.
Example
http://www.abc.com/
https://www.abc.com/
http://abc.com/
https://abc.com/
abc.com/
www.abc.com/
ये सभी URL एक ही Website के है लेकिन Search Engine इन सभी URLS को अलग अलग Website मानते है जिससे Search Engines ये पता नही कर पाते की कौन सा URL Original है और किसे Rank करवाना है.
ऐसे में Website को एक ही URL पर Redirect करना बहुत ज़रूरी है ताकि हम Copy Content से बच सके.
2. Permalink का Structure Optimize करे
Website की Posts और Pages के Permalinks (URLS) को Optimized और User Friendly बनाये ताकि Users Permalink पढ़कर समझ सके की Page किस बारे में है.
हमेशा SEO Friendly URLs का यूज़ करे ताकि WordPress Website का SEO करने में Help मिले.
WordPress में आप 6 Type के Permalinks बना सकते है आप इनमे से किसी भी Type का Permalink का यूज़ कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा useful और SEO Friendly Permalink “Post Type” है.
Permalink का Structure नए Blogger ही बदले. अगर आप पुराने Blogger है या आपने पहले से कई Posts लिखे है तो Permalink Type Change करते ही आपके सभी Posts के links change हो जायेंगे इसलिए अपनी Internal और External Linking URLS को Change करना न भूले.
3. SSL Certificate Install करे
Google के अनुसार HTTPS एक Search Engine Ranking Factor है ऐसे में SSL Certificate Install करना बहुत ज़रूरी हो जाता है क्युकी http से https पर redirect करने के लिए ssl certificate की आवश्यकता होती है.
https आजकल International Standard बन गया है इसलिए SSL Certificate ज़रूर Install करे.
4. WordPress SEO Plugin इनस्टॉल करें
WordPress Website का SEO करने के लिए SEO Plugins का यूज़ करे. आप अपने WordPress Website में Yoast SEO, RankMath SEO या All in ONE SEO Plugins का यूज़ कर सकते है. ये तीनो Plugins बहुत ही Advanced और सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाले SEO Plugins है.
ये Plugins Free और Premium Versions में आते है आप अपनी ज़रूरत और Budget के हिसाब से इनमे से कोई भी Plugin यूज़ कर सकते है.
5. Short URLs का यूज़ करे
Google को Clean और Organized Websites पसंद है. अगर आप Short और Meaningful URL यूज़ करते है तो ये User और Search Engines दोनों के लिए अच्छा होगा. Search Engines ऐसी Websites को Preference देते है. इसलिए अपने WordPress Blog Posts का SEO करते समय URL को Short रखे.
6. हमेशा Focus Keyword का यूज़ ज़रूर करे
Post लिखते समय हमेशा Focus Keywords का यूज़ ज़रूर करे.
अपने Content में Focus Keywords का यूज़ Natural तरीके से करना चाहिए.
WordPress Website का SEO करते समय आप SEO Plugins की मदद से Focus Keywords डाल सकते है.
7. Meta Keywords की चिंता ना करे
Google और Bing Keywords को इतनी Importance नही देता. आजकल Search Engines Keywords के base पर Ranking नही देते इसलिए Meta Keywords को लेकर चिंता में न पड़े.
8. Title Tags लिखे
अपने WordPress Website में SEO Plugins की मदद से Title Tag ज़रूर लगाये. Title Tag Search Engine पर दीखता है इसलिए ये बहुत Important है.
अपने Title Tag को Attractive और Eye-catching बनाये. Title की Length 60-70 Characters के बिच ही रखे.
9. Meta Descriptions लिखे
Search Engine के Result page पर Meta Description भी दीखता है जिसे पढ़कर Visitor Decide करता है की वो आपकी Website खोलेगा या नही ऐसे में Meta Description का महत्व बहुत बढ़ जाता है. इसलिए Meta Description को हमेशा Optimize करे.
Meta Description को 160 Characters तक ही रखने का प्रयास करे.
10. Heading Tags का Proper यूज़ करे
Website में हम 6 तरह की Heading (H1, H2, H3, H4, H5, H6) का यूज़ कर सकते है. ऐसे में हमें Heading Tags का सही यूज़ करना है.
एक Post में केवल 1 H1 Heading का यूज़ करे ताकि Search Engine को आपके Content को समझने में आसानी हो. बाकी Headings को ज़रूरत के हिसाब से यूज़ करे.
11. Breadcrumb Add करें
Breadcrumb हमारी Website का Navigation system होता है जिसकी हेल्प से यूजर को इस बात का पता चलता है की वो हमारी Website में कहा है साथ ही Search Engines को हमारी Website को Crawl करने में आसानी होती है.
12. Images में Alt Text का यूज़ करे
Search Engines Crawl करते समय Images को नही पढ़ पाते इसलिए Images में Alt Tag का यूज़ करते है ताकि Search Engine के Crawlers को ये बताया जा सके की Images किस बारे में है.
13. Image में Title Tags डाले
Image Title Tags की मदद से आप अपने Images पर Tooltip दिखा सकते है ये SEO में हेल्प नही करता लेकिन ये आपकी Website का User Experience बढ़ा देता है.
14. Image Files का नाम SEO Friendly रखे
आपकी Image File का नाम SEO के लिहाज से बहुत Important होता है और ज्यादातर WordPress Website Owners इसमें गलती करते है.
अपने Post के Featured Image के नाम में Focus Keyword का यूज़ ज़रूर करे.
Image Files का नाम User Friendly रखे.
Image Files की Spelling हमेशा lowercase रखे और दो Words के बिच में “-” ये sign लगाये.
15. Focus Keyword को First Paragraph में ज़रूर लिखे
किसी भी Post या Page में 1st Paragraph बहुत Important होता है ऐसे में अगर Focus Keyword 1st Paragraph में हो तो SEO में मदद मिलती है. Crawlers जब भी Website को Read करते है तो वो उपर से नीचे तक पेज को Crawl करते है ऐसे में Focus Keyword शुरू में ही मिल जाने की वजह से Search Engines को Content को समझने में आसानी होती है. Focus Keyword को First Paragraph में लिखने से Passage Ranking में मदद मिलती है.
16. Videos का Advantage ले
आजकल लोग पढने से ज्यादा Videos के माध्यम से Information प्राप्त करने में ज्यादा रूचि दिखाते है ऐसे में आप भी Website में Videos डाल कर लोगो को Engage कर सकते है.
Videos से आपका Average Visit Duration बढेगा. साथ ही आप Video Schema की Help से Videos की Ranking पा सकते है.
17. Keyword Cannibalization को Avoid करे
एक Keyword को केवल एक Page या Post पर Target करे. अगर आप एक ही Keyword पर Multiple Pages Target कर रहे है तो Search Engines Confuse हो सकते है की कौन से Page को Top Ranking देनी है. इसलिए Keyword Cannibalization को Avoid करे.
18. Word Count का ध्यान दे
“Content is King” ये कहावत आपने ज़रूर सुनी होगी. Visitors को भी Long और Detailed Content पढना पसंद होता है. ऐसे में आप भी अपने Content के Word Count का ध्यान रखे.
एक Study के अनुसार Google Long Content को Short Content की तुलना में ज्यादा अच्छी Ranking देता है.
19. Site का User interface Simple रखें
अपने WordPress Website का User Interface Clean और Simple रखे ताकि आपके User का User Experience बढ़ सके.
Search Engines ऐसी Websites को Ranking में Preference देते है.
20. Caching Plugin का उपयोग करें
WordPress PHP Language पर बनाई गई है इसलिए ये एक Heavy CMS है ऐसे में Caching Plugins का यूज़ करके हम Hosting के Resources को बचा सकते है. इससे Website की Loading Speed Increase होती है.
21. Nofollow, Dofollow, Sponsored, and UGC Links का यूज़ करे
Links कई तरह के होते है इसलिए हमेशा सही Link का चुनाव करे और Link Type Mention करना ना भूले. आप Links पर No Follow, DO follow, Sponsored आदि Attribute का यूज़ कर सकते है.
22. Internal Linking Strategy बनाये
Internal Links की मदद से आप अपने एक Post या Page को दुसरे Post या Page से Link कर सकते है. ये SEO के अलावा Site पर Navigate करने के काम भी आते है.
23. High DA (Domain Authority) वाले External Links बनाये
जैसे SEO के लिए Internal Linking ज़रूरी है ऐसे ही High Quality External Links भी बहुत ज़रूरी है. जब आपकी Website का link किसी High Authority Website पर लगा होता है तो Search Engines का Trust आपकी Website पर बढ़ता है.
24. Affiliate Links में Sponsored Attribute यूज़ करे
अपने WordPress Website में जब भी Affiliate Links यूज़ करे तो उसमे Sponsored Attribute का यूज़ ज़रूर करे.
25. अच्छी Web Hosting का उपयोग करें
हमेशा Fast और अच्छी web hosting ही चुने.
Website Down होने का खतरा नही होता.
Website Fast Load होती है.
Website को Extra Security और Features मिलते है.
26. Sitemap Generate करे
Sitemap आपकी Website का Map होता है. Search Engines Sitemap की हेल्प से आपकी Website को Crawl करते है ऐसे में SEO के लिए Website में Sitemap होना बहुत ज़रूरी है.
27. Website को सभी Search Engines में Add करें
Internet पर करोडो Websites पहले से मौजूद है ऐसे में Search Engines को अपनी Website के बारे में बताने के लिए अपनी Website को सभी Search Engines में Add करे. नीचे हमने कुछ Search Engines के Webmaster Tools का नाम बताया है आप वहा अपनी Website को Add कर सकते है.
Google Search Console
Bing Webmaster Tools
Yandex Webmaster Tools
28. Faster Indexing के लिए Search Engines से Request करे
Website की Indexing करने के लिए Search Console या Webmaster Tools में Url को Submit करे ताकि Search Engines आपकी Website को Crawl करे.
29. CDN का यूज़ करे
CDN (content delivery network) का यूज़ ज़रूर करे. इसका यूज़ करके आप अपने Hosting के Resources को बचा सकते है और CDN Website की Loading Speed Fast बनता है.
CDN Website को Extra Security प्रदान करता है. CDN का Network अलग अलग देशो में होता है जहा वे आपकी Website की Static Files बना कर रखते है.
30. Core Web Vitals को Improve करे
Core Web Vitals अब Google का Ranking Factor बन गया है इसलिए Website के Core Web Vitals को Improve करे.
Core Web Vitals Improve करने के लिए निम्नलिखित Components को Improve करे.
- Largest Contentful Paint
- First Input Delay
- Cumulative layout shift
31. Social Signals का यूज़ करे
Social Media Platforms पर अपने Website की Branding करे. Search Engines Social Media पर Popularity के आधार पर भी Website की Authority Decide करती है. Social Signals आपकी Ranking Influence कर सकते है.
32. Unwanted Plugins और Themes को Remove करें
Website को Optimized रखे. अगर आपके WordPress Website में Unused Plugins या Themes मौजूद है तो उन्हें तुरंत delete कर दे. क्युकी ये आपके Server पर Extra Load डालते है जिससे Website Slow हो जाती है और ये तो आप जानते ही है की Loading Speed एक Major Ranking Factor है.
33. Keyword Research करे
SEO करने के लिए Keyword Research करना बहुत ज़रूरी है. आप Keyword Research करने के लिए किसी भी Free या Paid Tools का यूज़ कर सकते है.
आप निम्नलिखित Keyword Research Tools का यूज़ कर सकते है.
- Google Keyword Planner Tool
- Ahrefs
- Moz
- SEMRush
- Keywordtool.io
- Keyword Surfer
- Ubersuggest
34. html, CSS और Javascript को Minify करें
WordPress Website में बहुत सारी html, CSS और Javascript Codes होते है जो कई बार बहुत heavy हो जाते है जिसकी वजह से Website की Speed Slow हो जाती है. ऐसे में html, CSS और Javascript को Minify करे ताकि Website का Code lite हो सके और Website की Loading Speed Improve हो.
35. GZIP Compression को Enable करें
Gzip Compression की Help से आप Website के Code को काफी हद तक Compress कर सकते है ये आपको किसी भी Caching plugin में मिल जायगा.
ये Website की Loading Speed बढाने में मदद करता है.
36. Schema Markup का यूज़ करे
Schema Markup या Structured Markup का नाम तो आपने सुना ही होगा. ये कुछ Extra Codes होते है जिसकी मदद से Search Engines Results को और Attractive तरीके से दिखा सकते है.
आप अपने WordPress Website में Schema Markup वाले Plugins या SEO Plugins की मदद से Add कर सकते है.
37. Social Markup Meta Tags का यूज़ करे
अपने WordPress Site में Social Markup Meta Tags का यूज़ ज़रूर करे. जब भी कोई आपके Links को Social Media Platforms पर Share करता है तो एक Featured Image दीखता है. ये एक Clickable Image होती है.
38. Social Sharing Buttons लगाये
Website में Social Sharing Buttons लगाना न भूले. इसकी मदद से आपका Visitors आपके Posts और Pages को Share करता है. आप Social Sharing Plugins की मदद से ये Buttons लगा सकते है.
39. Evergreen Content Publish करे
Evergreen Content की Demand हमेशा रहती है. इसलिए हमेशा ऐसे Content बनाने पर Focus करे ताकि आपको बार बार मेहनत करने की ज़रूरत न पड़े.
40. Database को Optimize करें
कई बार हमारे Database में Extra Table और Data बन जाते है जिससे Server पर लोड बढ़ता है और वेबसाइट स्लो हो जाती है. इसलिए Database को Optimize करे. आप Database Optimize करने वाले Plugins का यूज़ कर सकते है.
41. Image के लिए LazyLoad का यूज़ करे
Images Website को Attractive तो बनती है लेकिन Webpage में सबसे ज्यादा Weight Images का हे होता है. Website के Slow होने के प्रमुख कारणों में से Image का Heavy होना भी शामिल है.
इसलिए Website में LazyLoad Images का यूज़ करे. अधिकतर Catching Plugins में Lazy Load Images का Feature मौजूद होता है आप चाहे तो अलग से Lazy Load Images Plugins यूज़ कर सकते है. इससे आपकी Website फ़ास्ट खुलेगी.
42. Negative SEO की पहचान करे
अगर हम अपनी Website के लिए Bad Links बनाते है तो Google हमें Penalty दे सकता है जिससे हमारी Search Ranking Down हो सकती है. कई बार दुसरे लोग आपकी Website का Link किसी खराब Site पर बना देते है इससे आपकी image को नुक्सान हो सकता है.
हमेशा Backlinks का Audit करते रहे ताकि सही समय पर आप इनकी पहचान कर सके और उन Links को Disavow कर सके.
43. Local SEO Techniques का यूज़ करे
Small Businesses के लिए Local SEO करना बहुत ज़रुरी है. इसके लिए आप Google My Business या Bing Places का यूज़ कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए हमारा ये आर्टिकल Local SEO Techniques पढ़े.
44. Image Attachment Pages को Noindex करे
सभी Beginners ये गलती करते है. अगर Images Attachment Pages को Google Index कर लेता है तो उन pages पर केवल एक Image दिखेगी. ऐसे में ये Pages Thin Content की Category में आयेंगे. Google Thin Content की वजह से आपपर Paneity लगा सकता है. इसलिए Image Attachment Pages को Noindex करे
45. Website में Translator का यूज़ करे
अगर आपकी Website पर अलग अलग Languages के Users आते है तो आप अपने Website में language translator Plugins का यूज़ कर सकते है.
46. WordPress Website Speed को Optimize करे
यहाँ हमने कई बार Website की Speed की Importance के बारे में बात की है ऐसे में आप समझ सकते है की WordPress Website Speed Optimize करना कितना ज़रूरी है.
47. Broken Links को Fix करे
Broken Links की वजह से User Experience खराब होता है जिसकी वजह से Google Website पर Penalty लगा सकता है इसलिए Website में मौजूद सभी Broken Links को Identify करके उन्हें Fix करे.
48. Regular SEO Audits करे
अपने WordPress Website का Regular SEO Audit ज़रूर करे इससे आप अपनी Website में होने वाली गलतियों का पता लगाकर उन्हें ठीक कर सकते है. आपको SEO करने का एक Direction मिलता है.
SEO Audit करने के लिए आप किसी भी Free या Paid SEO Tool की Help ले सकते है. आप चाहे तो Manually SEO Audit भी कर सकते है लेकिन ये बहुत Time Consuming होता है.
49. Robots.txt File को Optimize करें
Robots.txt File को Website में ज़रूर Add करे ये Search Engines को बताता है की Website के किन pages को Crawl करना है और किन pages को Crawl नही करना है. ये Website की Security के लिए बहुत अहम् है. जानकारी होने पर ही इस File में कोई छेड़छाड़ करे. आप SEO Plugins के मदद से अपने Website में Robots.txt File को Add कर सकते है.
50. Mobile Friendly Responsive Theme यूज़ करे
ज्यादातर लोग Mobile से Internet का यूज़ करते है. सभी का Screen Size अलग अलग होता है. कोई Laptop से Website Visit करता है ऐसे में आपकी Website का Responsive होना बहुत ज़रूरी है ताकि आपकी Website सभी Devices में अच्छी तरह दिखे.
आजकल सभी Search Engines Mobile First Indexing को बढ़ावा दे रहे है.
51. SEO Friendly Theme का उपयोग करें
कोई भी Theme यूज़ करते समय ध्यान रखे की आपकी Theme SEO Friendly होनी चाहिए ताकि आपको Website का SEO करने में कोई Problem ना हो. Theme का Structure ठीक होना चाहिए और Website की Theme Light Weight होना चाहिए.
52. Google Analytics का यूज़ करे
Google Analytics बहुत ही Advanced Tool है इसका यूज़ ज़रूर करे. इसका यूज़ करने के लिए आपको Google Analytics के Code को अपनी Website में Add करना होगा. इसके लिए आप Google SiteKit या किसी अन्य Plugin का यूज़ कर सकते है. यहाँ आप अपनी Website का Analytics Data Check कर सकते है.
53. Security Issue को ठीक करें
अगर आपकी Website में किसी भी तरह का Security Issue है तो उसे जल्दी से जल्दी ठीक करे वरना Google आपकी Website पर Penalty लगा सकता है जिससे आप अपनी रैंकिंग खो सकते है.
54. Keyword Rankings को Track करे
अपने Website के उन सभी Keywords को Regularly Track करे जिनकी Ranking अच्छी है. इसके लिए आप Google Search Console का यूज़ कर सकते है. आप चाहे तो किसी Free Tool जैसे Ahrefs, Moz SEMRush आदि का यूज़ भी कर सकते है.
55. Spam Comments को Block और Delete करें
आजकल Spam Comments की समस्या बहुत बढ़ गई है. Spam Comments Website के SEO और Security के लिए खतरा होते है. इसलिए Spam Comments को Block या Delete करने वाले Plugins को Install करे. ये आपकी Website पर आने वाले Comments को Automatically Detect कर सकते है.
56. High-Quality Images का यूज़ करे
Google Image Search की मदद से आप अपनी Website पर ढेर सारा Traffic Divert कर सकते है. Website में High-Quality Images का यूज़ करे. High-Quality Images थोड़ी Heavy होती है लेकिन Image Compression की मदद से आप इसका Size Control कर सकते है.
57. Outdated Content को Update करे
अगर आपकी Website में Outdated Content मौजूद है तो इसे तुरंत update करे क्युकी Google अपने Users को Fresh और relevant Content दिखाना चाहता है.
58. Duplicate Content को De-Index करे
अगर आपकी Website पर Duplicate Content मौजूद है तो ये चिंता की बात हो सकती है इसकी वजह से Google Algorithms आपपर Penalty लगा सकते है. इसलिए या तो Duplicate Content को Remove करे या उन्हें De-Index करे.
59. Google Discover के हिसाब से content को Optimize करे
आग्कल Google नए नए Features पर काम कर रहा है ताकि Search Results को और बेहतर बनाया जा सके. इन्ही Features में से एक है google Discover. यहाँ से आप बहुत सारा Traffic अपनी Website पर Divert कर सकते है. इसलिए अपनी Website को Google Discover के हिसाब से content को Optimize करे.
60. Professional Site की तरह Footer Design करे
Website का Footer बहुत Important होता है इसलिए इसको Design करने में लापरवाही न बरते. आप अपने Niche वाली Websites को Study करे और देखे की उन्होंने अपने Footer को कैसे Design किया है और क्या क्या Links दिए है. Footer का Structure कैसा है.
आप भी उसी तरह का Footer Design करने का प्रयास करे.
61. बड़े Content में Index का यूज़ करे
अगर आपका Content बहुत बड़ा है तो आप अपने Content में Index का यूज़ ज़रूर करे. ताकि आपके विजिटर को Content में ज़रूरी हिस्सा ढूंढने में कोई प्रॉब्लम न हो. Search Engines इन Index को अपने Search Result में Links की तरह दिखाते है ताकि users उसपर क्लिक करके उस हिस्से तक आराम से पहुँच जाये.
62. Bounce Rate को Reduce करे
Google Analytics के ज़रिये Website की Bounce Rate पर नज़र बनाये रखे. अगर Bounce Rate बढ़ता है तो इससे Website के SEO पर बुरा प्रभाव पड़ता है. Bounce Rate को कम करने के लिए आप Internal Linking का सहारा ले सकते है.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल WordPress SEO Tips in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने WordPress Website का SEO कैसे करे ये बताया है इस WordPress SEO Guide को Follow करके आप अपनी Website का SEO सही ढंग से कर सकते है.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.