तेलंगाना की राजधानी क्या है? Telangana ki Rajdhani kya hai

आज हम इस आर्टिकल में आप लोगों को बताने जा रहे हैं की भारत के तेलंगाना की राजधानी क्या हैं (Telangana ki Rajdhani Kya hai?). साथ ही साथ आज आप को हम तेलंगाना की राजधानी के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी बताएंगे. उम्मीद हैं की आप लोगों को आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा. 

तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल तेलंगाना की राजधानी क्या हैं (Telangana Ki Rajdhani Kya hain?).

तेलंगाना की राजधानी क्या हैं | Telangana Ki Rajdhani Kya hai

Telangana ki Rajdhani kya hai

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) हैं. हैदराबाद एक बहुत ही आकर्षक शहर हैं. जहाँ बहुत सारे गुंबद, ऐतिहासिक मस्जिद, मकबरे और किले हैं. 

तेलंगाना की राजधानी क्या हैं?हैदराबाद
Telangana Ki Rajdhani Kya haiHyderabad

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की जनसंख्या और उसका क्षेत्रफल  

हैदराबाद शहर का कूल क्षेत्रफल 625 वर्ग किलोमीटर हैं और यह समुद्र तल से 1778 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. 2022 तक हुई हैदराबाद की जनसंख्या (Population) लगभग 10,400,000 और यह भारत का छठा सबसे बड़ा शहर हैं. यहाँ पर हर धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं. 

हैदराबाद में 64.9% हिन्दू, 30.1% मुस्लिम, 2.75% ईसाई, 0.25% सिख, 0.04% बौद्ध, 0.29% जैन, और 1.56% लोग किसी भी धर्म से संबंध नहीं रखते हैं. हैदराबाद में ज्यादातर बोले जाने वाली भाषा तेलुगु और उर्दू हैं.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का भूगोल और जलवायु

हैदराबाद शहर दक्कन के पठार पर मूसी नदी पर स्थित हैं. हैदराबाद शहर जो की मूसी नदी के दक्षिण किनारे पर स्थित हैं. इसे अब ऐतिहासिक पुराना शहर भी कहा जाता हैं.

हैदराबाद की जलवायु ज्यादातर उष्णकटिबंधीय नम और शुष्क रहती हैं. गर्मियों में यहाँ का तापमान 25 डिग्री से बढ़ कर 40 डिग्री तक पहुँच जाता हैं. वही सर्दियों में हैदराबाद का तापमान 13 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहता हैं. हैदराबाद में औसतन 79 सेंटीमीटर की वर्षा मापी गयी हैं.

1990 के बाद से हैदराबाद फार्मास्युटिकल्स (Pharmaceutical) और जैव प्रौद्योगिकी में भारतीय केंद्र के रूप में पहचाना जाता हैं. बहुत सी मल्टीनेशनल (Multinational) कंपनियों ने हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी का परिचालन स्थापित किया है. हैदराबाद भारत के सबसे ज्यादा विकसित शहरों में से एक हैं. 

हैदराबाद को आंध्र प्रदेश की आर्थिक और वित्तीय राजधानी भी कहा जाता है. राज्य की जीडीपी (GDP) में सबसे ज्यादा योगदान हैदराबाद द्वारा ही दिया जाता है. मोतियों के शहर के नाम से भी हैदराबाद सुप्रसिद्ध हैं. हैदराबाद में औषधीय उद्योग से संबंधित बड़ी कंपनियां स्थापित हैं. 

तेलंगाना की राजधानी में तापमान कितना है?

हैदराबाद आज का तापमान

हैदराबाद के शिक्षा से जुड़े कुछ तथ्य

भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में से एक निजाम ने उस्मानिया विश्वविद्यालय(Nizam Ne Osmania College) हैदराबाद में 1918 से स्थापित हैं. हैदराबाद विश्वविद्यालय की स्थापना 1974 में की गयी थी. हैदराबाद में अमेरिकन स्टडीज रिसर्च सेंटर (American Studies Research Centre), जर्मन इंस्टिट्यूट ऑफ ओरिएंटल रिसर्च (German Institute Of Oriental Research), और एक कृषि महाविद्यालय जैसे गैर सरकारी संस्थान भी है. यहाँ बहुत सारे सार्वजनिक और निजी सांस्कृतिक संगठन भी मौजूद हैं. 

इनमें राज्य के द्वारा सहायता प्राप्त नाट्य, साहित्य एवं ललित कला अकैडमी (Saahitye And Lalit Kala Academy) शामिल हैं. सालारगंज संग्रहालय (SalarJung Museum) एवं सार्वजनिक सभागृह रविंद्र भारती भी इनमें से एक हैं .  

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 

हैदराबाद शहर में लोगों को कई सारे दार्शनिक स्थल घूमने को मिलते हैं. इनमें सालार जंग संग्रहालय, चारमीनार (ChaarMinaar), बिरला मंदिर (Birla Mandir) , हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Jheel)  भी शामिल हैं. इन सभी स्थलों की वजह से ही हैदराबाद की पहचान भी हैं. 

हैदराबाद में चार भव्य मीनारों वाला नगर का मुख्य चिन्ह, जो की चारमीनार के नाम से प्रसिद्ध हैं, एक भव्य इमारत में गिना जाता हैं. चारमीनार को कुली क़ुतुब शाही नवाब ने बनवाया था. दूर-दूर से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की शान चारमीनार को देखने पर्यटक आते हैं. 

गोलकुंडा का किला जो की भारत का एक सुप्रसिद्ध और भव्य किला हैं वह भी हैदराबाद के किनारे पर स्थित हैं. एक व्यक्ति संग्रह वाला सबसे बड़ा संग्रहालय सालार जंग  संग्रहालय जो की पुरातन वस्तुओं के लिए मशहूर हैं, वह भी हैदराबाद में मौजूद हैं. लोगों को यहाँ कई शताब्दियों के संग्रह देखने को मिलते हैं. इसी वजह से यह एक आकर्षण का केंद्र भी हैं. 

फलकनुमा पैलेस जो की नवाब विकार अल उमरा ने बनवाया था. वह भी तेलंगाना की राजधानी (Telangana ki Rajdhani) में स्थापित हैं. इसको कला प्रेमियों के लिए बहुत ही बेहतरीन पर्यटन स्थल माना जाता हैं.

280 फीट की ऊँची पहाड़ी पर स्थित, हैदराबाद में स्थापित बिरला मंदिर भारत के लोकप्रिय मंदिरों में से एक हैं. यह मंदिर भगवान श्री वेंकटेश्वर को अर्पण हैं. इस मंदिर की खासियत यह हैं की यह 2 हज़ार टन सफ़ेद संगमरमर से निर्मित हैं. बिरला मंदिर हुसैन सागर झील के पास बना हुआ हैं. इस भव्य मंदिर को नगर में कही से भी देखा जा सकता हैं. 

चौमोहल्ला पैलेस जिसको निजाम सलाबत जंग ने 1750 में बनवाना आरम्भ किया था और यह 1857 और 1869 में पूर्णतः बना था. यह एक पैलेस कई महलों का समूह हैं. 

इसके बाद आती हैं पत्थरों से बनी मक्का मस्जिद (Mecca Masjid) जो की चारमीनार के दक्षिण पूर्व में स्थापित हैं. बहुत से लोग यहाँ पर इसको देखने आते हैं. 

नेहरु प्राणी संग्रहालय (Nehru Zoological Park) जो की लायन सफारी और वहां के श्वेत रंग के शेरों (White Lions) के लिए प्रसिद्ध हैं यह भी तेलंगाना की राजधानी में ही हैं. सिर्फ शेर ही नहीं यहाँ पर लोगों को दूसरे देशों जैसे अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के भी कई तरह के जानवरों को देखा जा सकता हैं. यहाँ पर लोगों को वाहन की भी सुविधा दी जाती है ताकि इस कई एकड़ में फैले संग्रहालय को आसानी से देखा जा सके.

इन सब प्रसिद्ध जगहों के साथ-साथ और भी कई जगह हैं जहाँ लोग घूमने आते हैं. जिनमें चिलकुर बालाजी, कमल सरोवर, बुद्ध प्रतिमा जो हैदराबाद में हैं, पुरानी हवेली, पैगाह मकबरे, स्नो वर्ल्ड (Snow World), वर्गल सरस्वती देवी मंदिर, लाड बाजार. दुनिया का सबसे बड़ा स्टूडियो जो की रामोजी फिल्म सिटी के नाम से है जो की कई हज़ार एकड़ में फैला हुआ हैं. इसको सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि एशिया का भी सबसे प्रसिद्ध भ्रमण स्थल माना जाता हैं.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में यातायात और परिवहन 

यातायात की बात करें तो हैदराबाद देश के कई मुख्य शहरों से हवाई, सड़क, और रेल मार्गों से जुड़ा हुआ हैं. तेलंगाना की राजधानी के शमशाबाद में नए राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajiv Gandhi International Airport) का निर्माण किया गया हैं. जिसकी वजह से यहाँ पर दूसरे बड़े राज्यों से वायु मार्ग से आना जाना काफी आसान हो गया हैं. पहले यहाँ पर बेगमपेट हवाई अड्डे से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेवाएँ दी जाती थी. 

हवाई मार्ग के साथ-साथ हैदराबाद सड़क मार्ग से भी सभी बड़े शहरों से जुदा हुआ हैं. नेशनल हाईवे 202, नेशनल हाईवे 9, और नेशनल हाईवे 7 हैदराबाद को सारे शहरों से जोड़ने का काम करते हैं. यहाँ पर पर्सनल वाहनों के अलावा बसों की भी सुविधा उपलब्ध हैं. 

रेल मार्ग भी काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. हैदराबाद डेकन रेलवे स्टेशन (Hyderabad Deccan Railway Station) , सिकंदराबाद जंक्शन तथा काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन मुख्य रेलवे स्टेशन में गिने जाते हैं. हैदराबाद में 2017 से मेट्रो की सेवाएँ भी जारी की गयी हैं. दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए यहाँ पर कई एक्सप्रेस ट्रेन्स भी चलाई जाती हैं.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मशहूर व्यंजन 

हैदराबाद सिर्फ अपने पर्यटन की वजह से ही नहीं बल्कि अपने खाने पीने के लिए भी मशहूर हैं. तेलंगाना की राजधानी के बहुत सारे ऐसे व्यंजन है जो खाने में बहुत ही लज़ीज़ और जायकेदार हैं. इनमें से कुछ व्यंजनों के बारे में हम आप को बताने जा रहे हैं. 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कुछ खास व्यंजनों हैं – मिर्ची का साला, दम पुख्त, मलाई कोरम, बुरानी रेत, लुख्मी, मघज़ मसाला. 

हैदराबादी बिरयानी (Hyderabadi Biryani) को हम कैसे भूल सकते हैं. जिसका ज़ायका दूर-दूर तक मशहूर हैं. कई जगहोँ से लोग यहाँ की बिरयानी का स्वाद लेने आते हैं. 

सिर्फ मसालेदार खाना ही नहीं बल्कि यहाँ की मिठाइयाँ भी बहुत मशहूर हैं. जैसे शीर खुरमा, जौज़ी हलवा, मौज का मीठा, डबल का मीठा. और भी कई सारी मिठाइयाँ यहाँ मशहूर हैं. 

तेलंगाना की राजधानी से जुड़े FAQ

तेलंगाना की राजधानी की जलवायु कैसी हैं?

Ans. तेलंगाना की राजधानी की जलवायु ज्यादातर उष्णकटिबंधीय नम और शुष्क रहती हैं

तेलंगाना की राजधानी की जनसंख्या कितनी हैं?

तेलंगाना की राजधानी की जनसंख्या लगभग 10,400,000 हैं.

तेलंगाना की राजधानी का मशहूर खाना क्या हैं?

तेलंगाना की राजधानी का मशहूर खाना हैदराबादी बिरयानी हैं.

तेलंगाना की राजधानी का मुख्य चिन्ह क्या हैं?

तेलंगाना की राजधानी का मुख्य चिन्ह चारमीनार हैं.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ हमारे इस आर्टिकल से आप को काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी. और आप को तेलंगाना की राजधानी क्या हैं (Telangana Ki Rajdhani Kya Hai) के बारे में भी महत्वपूर्ण बाते पता चली होगी. हमने तेलंगाना की राजधानी से जुडी सारी जानकारी को आप तक पहुंचने की कोशिश की हैं. 

और ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये.

Sr. Noभारत के सभी राज्य और राजधानी
1पश्चिम बंगाल की राजधानी क्या है?
2उत्तराखंड की राजधानी क्या है?
3पंजाब की राजधानी क्या है?
4उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है?
5मध्य प्रदेश की राजधानी क्या है?
6महाराष्ट्र की राजधानी क्या है?
7कर्नाटक की राजधानी क्या है?
8झारखंड की राजधानी क्या है?
9हिमाचल प्रदेश की राजधानी क्या है?
10अरुणाचल प्रदेश की राजधानी क्या है?
11गुजरात की राजधानी क्या है?
12बिहार की राजधानी कहां है?
13केरल की राजधानी क्या है?
14हरियाणा की राजधानी क्या है?
15आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है?
16मेघालय की राजधानी क्या है?
17नागालैंड की राजधानी क्या है?
18सिक्किम की राजधानी क्या है?
19मिजोरम की राजधानी क्या है?
20छत्तीसगढ़ की राजधानी कहां है?
21तेलंगाना की राजधानी क्या है?
22राजस्थान की राजधानी कहां है?
23त्रिपुरा की राजधानी क्या है?
24मणिपुर की राजधानी क्या है?
25तमिलनाडु की राजधानी क्या है?
26गोवा की राजधानी क्या है?
27असम की राजधानी कहां है?
28ओडिशा की राजधानी क्या है?

Leave a Comment