बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन | Bank Account Reopen Application in hindi

आज हम अपने इस Blog में आपको Bank Account Reopen Application in hindi कैसे लिखी जाती है। हम आपको Bank में लिखी जाने वाली बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन कैसे लिखे बताएंगे जिसे आप अपने According सिर्फ Name Change करके Use कर सकते है।

बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन | Bank Account Reopen Application in hindi

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक 

भारतीय स्टेट Bank

रोहतक

विषय: Close Account (A/C no. dale) को Open कराने हेतु । 

महोदय 

सविनय निवेदन है कि मैं सौरभ मल्ल आपके Bank का एक Account Holder था । किसी कारणवश मुझे आपके Bank में अपना Account बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं फिर से अपना Account Open कराना चाहता हूँ और आपके Bank की Facilities का लाभ उठाना चाहता हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा Account फिर से Open करवा दे। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 

धन्यवाद।

दिनांक_______

प्रार्थी

नाम_____

खाता सं०______

मोबाइल न०______

हस्ताक्षर

आप Name, Sign या Email ID Change कराने के लिए Same इसी Format में Application लिख सकते है, बस Mobile No. की जगह Name, Sign या Email ID Change कर दीजिएगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के द्वारा बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन | Bank Account Reopen Application in hindi कैसे लिखी जाती है के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करवाई गई है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा पाए। 

Leave a Comment