कल का आईपीएल मैच कौन जीता? | Kal Ka IPL Match Kon Jeeta

भारत में आईपीएल क्रिकेट को पसंद करने लोग वाले काफी तादात में है लेकिन व्यस्तता होने के कारण कई लोग इस मैच को उसी दिन नहीं देख पाते है, इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि kal ka ipl match अर्थात एक दिन बीत जाने के बाद पिछले दिन का मैच देखने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

साथ ही साथ आपको यह भी बताया जायेगा कि आने वाले आईपीएल 2023 में क्या कुछ खास होने जा रहा है। तो चलिए इस खास जानकारी की पढ़ना प्रारम्भ करते है। 

Kal ka IPL Match | कल का आईपीएल मैच

अगर आज आईपीएल मैच लाइव नहीं देख पाए है तो परेशान मत हो क्योंकि आप कभी भी किसी समय इस मैच को देख सकते है बस इसके लिए आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन और डाटा का होना आवश्यक है, जी हाँ आप अपने मोबाइल पर kal ka ipl match देखने के लिए कल का मैच लाइव देखने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

कल का आईपीएल मैच कैसे देखे?

टीवी शोज और वेबसीरीज देखने के लिए लोग  डिज्नी + हॉट स्टार एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है, तो आइये जानते है कैसे आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आईपीएल मैच का लुफ्त उठा सकते है। 

  • अपने मोबाइल में डाटा नेटवर्क को ओपन करें। 
  • मोबाइल के प्ले स्टोर में सर्च बॉक्स में डिज्नी + हॉटस्टार लिख कर सर्च करें। 
  • स्क्रीन पर दिख रहे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।  
  • डाउनलोड होने के बाद यह एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए आपसे एक मोबाइल नंबर या जीमेल अकाउंट की मांग करता है। 
  • दिए गए मोबाइल या जीमेल आईडी पर OTP भेजा जाता है, जिसे इस एप्लीकेशन में उचित स्थान पर भरकर आप वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेते है। 
  • अब आप इस एप्लीकेशन के सर्च बॉक्स में आईपीएल एपिसोड लिख कर सर्च करें।  
  • जहाँ एपिसोड लिस्ट में kal ka ipl match सबसे पहले स्थान पर नजर आ जायेगा, इसे टच करके आप इस मैच को आनंदपूर्वक देख सकते है।

यह भी पढ़े: गावं में पैसे कमाने के तरीके

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

Dream11 सच है या झूठ?

आईपीएल स्कोर कैसे देखे?

आईपीएल मैच के किसी भी सीरीज का स्कोर देखने के लिए आप IPL20.com, Livecricket.com या crickbuzz.com वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा आप डिज्नी + हॉट स्टार या जिओ टीवी पर बीते हुए आईपीएल मैच का एपिसोड देख सकते है।   

आईपीएल अंक तालिका

आईपीएल टीम मैच जीते हारे टाई अंक N.R.R 
गुजरात टाइटंस ( GT )14 10 00 20 +0. 316 
राजस्थान रॉयल ( RR )14 0018 +0.298 
लखनऊ सुपर जेंट्स ( LSG ) 14 0018 +0.251 
रॉयल चैलेंजर बंगलौर ( RCB )14 0016 -0.253 
दिल्ली कैपिटल ( DC )14 0014 +0.204 
किंग्स पंजाब ( PBKS )14 0014 +0.126 
कोलकाता नाईट राइडर्स ( KKR )14 0014 +0.146 
सन राइजर्स हैदराबाद ( SRH )14 0012 -0.379 
चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK )14 10 0008 -0.203 
मुंबई इंडियंस ( MI )14 10 0008 -0.506 

आईपीएल 2023 की खासियत 

दोस्तों अभी ipl match 2023 शुरू होने में थोड़ा समय बाकि है लेकिन इसकी चर्चाये जोर शोर से हर तरफ होने लगी है क्रिकेट प्रेमी 2 महीने पहले से ही इस मैच के आने का इंतजार करने लगे हैं, तो आइये जानते है वर्ष 2023 में होने वाले आईपीएल मैच में इस बार क्या खास होने जा रहा है, 

  • आईपीएल 2023 की शुरुआत 25 मार्च 2023 से किया जायेगा। 
  • इस मैच का समापन 28 अप्रैल 2023 को किया जायेगा।  
  • इस वर्ष कुल 405 खिलाडीं इस खेल में भाग लेने जा रहे है। 
  • ipl match में मुंबई इंडियंस टीम की फ्रेंचाइजी का मूल्य सबसे ज्यादा अधिक है, इसकी कीमत 1.3 बिलयन डॉलर है, 
  • मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम की फ्रेंचाइजी सबसे अधिक मानी जाती है, इसकी कीमत  1.15 बिलयन डॉलर है। 
  • भारत में सबसे अधिक धनवान क्रिकेटरो की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम है।

यह भी पढ़े: आईपीएल फ्री में कैसे देखें

Dream11 का मालिक कौन है?

FAQ 

kal ka ipl match कैसे देखा जा सकता है ? 

यदि आप बीते दिन का आईपीएल मैच देखना चाहते है तो आप डिज्नी + हॉट स्टार एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।  

वर्ष 2023 में आईपीएल में कुल कितने खिलाडीं भाग ले रहे है ?  

वर्ष 2023 आईपीएल मुकाबले में कुल 405 खिलाडीं खेल के मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

मोबाइल में आईपीएल मैच देखने के लिए क्या करे ? 

अपने मोबाइल में आईपीएल मैच देखने के लिए आप डिज्नी + हॉटस्टार एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है। 

टीवी के किन चैनलों पर आईपीएल का प्रसारण किया जायेगा ? 

टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 , 2 और स्टार गोल्ड पर इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाता है, इस मैच को बाद में देखने के लिए हॉटस्टार डाउनलोड करें। 

IPLमें कई बार जीतने वाली टीम का नाम क्या है ?  

आईपीएल में कई बार जीत हासिल करने वाली टीम का नाम मुंबई इंडियंस है, इस टीम ने अब तक कुल  5 बार फिनाले जीत कर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। 

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के द्वारा kal ka ipl match अर्थात बीते दिन का मैच एपीसोड कैसे देखा जा सकता है इसके बारे में आपको विस्तार से बताया गया जिसमें आपको डिज्नी + हॉटस्टार एप्लीकेशन के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी इसके अलावा आपको यह भी बताया गया कि वर्ष 2023 आईपीएल मैच में क्या क्या खास होने जा रहा है.

उम्मीद करते है हमारी यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी, ऐसी जानकरियों से रूबरू होने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे। 

धन्यवाद ! 

Dream 11 1 दिन में कितना कमाता है?

My11Circle क्या है?

My11circle एप से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment