Top 10 ट्रैन वाला गेम | Best Train Wala Games

हर व्यक्ति का कुछ न कुछ पसंदीदा game जरूर होता है कुछ लोगो को फाइटिंग के game अच्छे लगते हैं, तो कुछ लोगो को  task कंप्लीट करने के, वही किसी को कार रेसिंग, कार ड्राइविंग, जैसे game पसंद होते हैं इसके आलावा भी लोगों को ट्रेन, एरोप्लेन ऐसे game भी बहुत पसंद होते हैं | 

इसलिए वह लोग गूगल पर या फिर बहुत सी जगह अपने पसंदीदा games  के बारे में सर्च करते रहते हैं ताकि उन्हें बेस्ट games  मिल सके और उन games  को  खेल कर इंजॉय कर सके, जैसे कि लोग सर्च करते रहते हैं top 10 aero plane wala games  top 10 train wala games  या top 10 car racing wala games  etc. दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत ही फेमस ट्रैन वाला गेम्स  बताने जा रहे है और उन games  से रिलेटेड कुछ key points बताने जा रहे हैं।

Top 10 train wala games:-

  1. Indian Train Simulator

तो दोस्तों हमारी लिस्ट में जो पहला game है वह है Indian Train Simulator, इस train wale game को हमारी लिस्ट में सबसे पहला नंबर देने का जो मुख्य कारण है वह इसकी rating, क्योंकि इस game को google play store पर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है जोकि एक game के लिए काफी बेहतरीन होती है, साथ ही इसके अंदर daily active users  भी लाखों की संख्या में है |

जो लोग एक इंडियन version में ट्रैन वाला गेम ढूंढ़ रहे हैं उनके लिए यह गेम बेस्ट ऑप्शन होगा। 

इसमें आपको भारत की सभी ट्रेन देखने को मिलेंगे जैसे शताब्दी एक्सप्रेस राजधानी | यदि आप भी indian train से जुडी अणि यादे ताजा करना चाहते है आप इस game को डाउनलोड कर सकते हैं यह game केवल एंड्राइड वर्जन के लिए ही अभी तक रिलीज हुआ है |

App NameIndian Train Simulator
Download LinkClick Here
Rating4.3
Total Downloads1 Cr+

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

  1. Train Racing games 3D 2 Player

‘Train Racing games 3D 2 Player’ एक racing game है, जो दो players के बीच मुकाबले का मौका देता है। इस game में आपको अपनी ट्रेन को स्पीड देते हुए दूसरी ट्रेनों से आगे निकलना होगा।

यह game different location पर खेले जाने वाले different race tracks के साथ आता है। आप अपनी पसंद के रेस ट्रैक पर जाकर रेस खेल सकते हैं। इस game में रेस ट्रैक के अंदर विभिन्न colorful scenes भी होते हैं जो इसे अधिक रोमांचक बनाते हैं।

इस game में आप विभिन्न power ups का भी use कर सकते हैं, जैसे कि स्पीड बढ़ाने वाला power up जो आपकी ट्रेन को स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ आपके रेस में जितने में मदद करते हैं।

इस racing game में आपको different skins भी मिलते हैं जिनसे आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी ट्रेन को modify कर सकते हैं। यह एक multiplayer game  है।

App NameTrain Racing game 3d 2 player
Download LinkClick Here
Rating4.5
Total Downloads5 Cr+

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

  1. Indian Train Simulator 2018

‘Indian Train Simulator 2018’ एक बहुत ही बेहतरीन train wala game हैं जिसमें आप भारतीय ट्रेन चलाने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इस game में realistic जैसी Indian railway station और rail network के साथ आते हुए भारतीय रेलवे के सभी पहलूओं को दर्शाया गया है।

इस game में आप विभिन्न प्रकार के ट्रेनों को चला सकते हैं जैसे कि एक्सप्रेस, शताब्दी, लोकल ट्रेन आदि। आप ट्रेन को different camera angle से भी देख सकते हैं जैसे कि स्टेशन के अंदर और बाहर और सड़कों से जब आप ट्रेन को चला रहे होते हैं।

सभी प्रकार की भारतीय ट्रैन इस गेम में होने के कारण लोग इस ट्रैन वाले गेम को बहुत पसंद करते हैं। 

App NameIndian Train Simulator 2018
Download LinkClick Here
Rating4.0
Total Downloads1 Lakh+

Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

  1. Indonesian Train Simulator

‘Indonesian Train Simulator’ एक बेहतरीन ट्रैन वाला गेम हैं जिसमे इंडोनेशियाई रेलवे में ट्रेन चलाने का अनुभव प्रदान करता है। इस game में आपको वास्तविक इंडोनेशियाई रेलवे स्टेशन, ट्रेन और स्थानों के साथ-साथ इंडोनेशियाई culture का भी एक अनुभव मिलता है।

यहाँ आप विभिन्न प्रकार के इंडोनेशियाई ट्रेनों को चला सकते हैं जैसे कि एक्सप्रेस, लोकल ट्रेन आदि। वैसे तो ये भी बाकी train games  के जैसे है लेकिन इसमें आपको इंडियन रेलवे से अलग सिस्टम देखने को मिलेगा जिससे आपको इंडिया के अतिरिक्त दुसरे देशो के railway के culture का पता लग सकेगा।

App NameIndonesian Train Simulator
Download LinkClick Here
Rating4.4
Total Downloads1 Cr+

AIO Games पर लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं?

  1. Indian Local Train Simulator

‘Indian Local Train Simulator’ आपको Indian local train की याद दिला देगा, यह आपको भारतीय लोकल ट्रेनों के driver बनने का अनुभव प्रदान करता है। इस game में आपको realistic Indian local trains के साथ-साथ Indian nature का भी एक अनुभव मिलता है। क्युकी इस गेम में इंडियन village में जैसे इंडियन ट्रैक्स होते है same वैसा ही interface प्रोवाइड कर रखा हैं।

इसलिए जो लोग एक ऐसा ट्रैन वाला गेम चाहते हैं जो आपको इंडिया की याद दिला दे तो ये गेम आपके लिए best choice हो सकता हैं। 

इसके अंदर आप भारतीय लोकल ट्रेनों को चला सकते हैं जैसे कि मुंबई लोकल ट्रेन, दिल्ली मेट्रो, चेन्नई मेट्रो आदि।  इस game में आपको विभिन्न levels का सामना करना पड़ता है जैसे कि विभिन्न मौसम की चुनौतियां, विभिन्न स्टेशनों पर समय पर पहुंचना और ट्रेन चलाने के लिए समय-सारणी के अनुसार चलना।

इस game में आप ट्रेन को स्पीड बढ़ाने और रेल नेटवर्क के अलग-अलग हिस्सों को unlock करने के लिए पैसे कमा सकते हैं। हालांकि ये पैसे आ game में ही use क्र पाएंगे ये कोई real cash नहीं होगा।

App NameIndian Local Train Simulator
Download LinkClick Here
Rating4.1
Total Downloads10 Lakh+

Laptop में game कैसे download करे?

  1. Metro train simulator

Metro train simulator एक ट्रैन game है जिसमें आप metro train को चलाते हुए उसे electric tracks पर दौड़ते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस game में आपको different tracks के बीच चलने वाली मेट्रो को control करना होगा, जिसमें आपको स्टेशनों पर ट्रेन को रुकवाना, उसको दुबारा चलाना और संचालित करना होगा।

इसमें आप metro train को चलाने के लिए कई प्रकार के train के parts का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि लीवर, ब्रेक, इंजन आदि। जो की काफी real feel देता हैं।  आप ट्रेन के race, breaking और steering को भी नियंत्रित कर सकते हैं। इस game में आप high graphic का आनंद ले सकते हैं जो आपको काफी realistic feel देता हैं।

इसमें आपको time limit या missions को पूरा करने के लिए भी ट्रेन को control करना होगा। इस game का last target ट्रेन को स्टेशन तक successful पहुंचाना होता है। इस game को google play store पर । ९ की rating मिली हुई है साथ ही 1 Million से भी अधिक लोगो ने इस game  को download कर रखा हैं।

App NameMetro train simulator
Download LinkClick Here
Rating3.1
Total Downloads50 Lakh+

Winzo game app क्या है | WinZo game से पैसे कैसे कमाए?

  1. Euro train simulator

Euro train simulator एक basic train game है जिसमें आप Europe के विभिन्न शहरों के बीच ट्रेन चला सकते हैं। इस game मे आप big cities, villages और mountains s के बीच ट्रेन को नियंत्रित करते हुए उसे सफलतापूर्वक रेल पर ले जाने के लिए ट्रैक पर दौड़ते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं।

जो लोग एक ऐसा ट्रैन वाला गेम खेलना चाहते हैं जो आपको यूरोप कंट्री की train या वह की लोकेशन का फील दे सकते हो तो ये game आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं l

यहाँ आप अपने पसंद के ट्रेन को चुन सकते हैं और उसे बदलने के लिए विभिन्न विकल्प भी होते हैं। आप ट्रेन के गति, ब्रेकिंग, स्टीरिंग आदि को भी नियंत्रित कर सकते हैं। इस game में आप एक संचालन तालिका का उपयोग करके ट्रेन को नियंत्रित कर सकते हैं। आप ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी संचालन तालिका का उपयोग कर सकते हैं।

App NameEuro train simulator
Download LinkClick Here
Rating4.1
Total Downloads1 Cr+

Free Fire game कैसे download करे?

  1. City train driver

अब हम जिस game के बारें में बात करने जा रहे है वह है city train driver. यह game  केवल android version के लिए ही release किया गया हैं। इस game  को अब तक 10 crore से भी ज्यादा लोगो ने install कर लिया हैं और साथ ही येह game  play store पर 4 की रेटिंग लिए हुए हैं।

यह game एक बिगिनर friendly game  है यानी इसका user interface काफी easy हैं जिसके कारण कोई भी beginner व्यक्ति इसके सारे फंक्शन आसानी से समझ सकता हैं।

App Namecity train driver
Download LinkClick Here
Rating4.2
Total Downloads10 Cr+

Free Fire Game ka मालिक कौन है? ये कहा की कंपनी है?

  1. Train driver 15

Train Driver 15 game  में जिस प्रकार driving सिखाते समय task दिए जाते हैं ठीक उसी प्रकार यहाँ भी अलग अलग टास्क होते है जिससे व्यक्ति को कब ब्रेकिंग करना है और कब race इसका perfect knowledge हो जायेगा।

इसके अलावा इस game  में आपको village type के stations देखने को मिलेंगे जिससे आपको हरियाली का काफी अनुभव होगा इस game में आपको कई levels देखने को मिलेंगे जो आपको one by one पार करने होंगे।

इसके अंदर realistic graphic हैं जो इस game को अधिक रोमांचक बनाते हैं। आप इस game को अपने android या iOS device पर खेल सकते हैं।

App NameTrain Driver 15
Download LinkClick Here
Rating3.7
Total Downloads10 Lakh+

सांप वाला गेम

  1. Train station 2

हमारी list में जो last game  हैं वह हैं Train station 2 और इस game  को last number पर रखने का हमारा मुख्या कारण इसके graphic है क्युकी इसमें बाकी game जैसे हाई graphics तो नहीं लेकिन इसके map थोड़े interesting है जिसके कारण इसको 10 million से भी अधिक लोगो ने इस game को download किया हैं और 4 से अधिक की rating मिली हुई हैं।

App NameTrain station 2
Download LinkClick Here
Rating4.3
Total Downloads1 Cr+

Frequently asked questions? 

क्या ट्रैन simulator वाले गेम्स फ्री हैं?

सभी के सभी ट्रैन वाले गेम्स जो इस आर्टिकल में मेंशन किये गए हैं सभी के सभी बिलकुल फ्री हैं। 

क्या सभी ट्रैन वाले गेम्स एंड्राइड फ़ोन में खेल सकते हैं ?

हमारी लिस्ट में मेंशन सभी गेम्स एंड्राइड version के लिए available है। साथ ही इनमे से कुछ गेम IOS version के लिए भी available हैं। 

क्या मै train wale games को मै अपने लौ ram वाले मोबाइल में चला सकता हूँ ?

हमारी लिस्ट में mention कुछ गेम high graphics के साथ आते है लेकिन फिर भी ये सभी games low ram वाले mobiles में भी आसानी से चल सकते हैं। 

निष्कर्स 

तो दोस्तों ये थे top 10 train games जो की आप आपके mobile device में खेल सकते हैं ये game हमने आपको हमारे analytics के base पर दिए है सब लोगो की पसंद अलग होती हैं इसलिए यदि इनमे कोई game  आपको पसंद न आये तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

Leave a Comment