Top 10 भूत वाला गेम | Bhoot Wala Game Download

Bhoot wala Game भारत के Gamers के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। Gamers को देखकर लोग अपने मोबाइल में भी यह Bhoot Games डाउनलोड करना चाहते हैं और खेलना चाहते हैं। कई लोग इन गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग भी करना चाहते हैं जैसे अन्य Gamers करते हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम कुछ ऐसे Bhoot wala Games के बारे में जानेंगे जो Gamers के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय है और ज्यादातर गेम बस इन भूत वाले गेम्स को ही खेलते हैं। तो आइए बिना देरी के लेख को शुरू करते हैं।

भूत वाला गेम कौन सा है? (Bhoot wala Game) 

ऐसे तो गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे Bhoot wala Games उपलब्ध है लेकिन यहां पर हम आपको Top 8 Bhoot wale games के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिससे आप आसानी से इस लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में या अपने पीसी में भी डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

  1. Granny

Granny एक Survival Horror Game है, जिसमें खिलाड़ियों को एक ऐसे घर से भागना है जिसके रखवाली एक डरावनी बूढ़ी औरत कर रही है। यह गेम लगभग सभी Gamers के बीच में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और सबसे ज्यादा डरावना भूत वाला गेम भी है।

गेम में आपको उसे डरावनी बूढ़ी औरत के घर से बाहर निकलने की कोशिश करनी होगी। लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलते वक्त जरा सा भी शोर करते हैं तो वह बूढ़ी औरत खिलाड़ी को मार देती है। यदि आप से कोई आवाज होती है तो आप अलमारी में या बिस्तर के नीचे छिप सकते हैं और बूढ़ी औरत से बच सकते हैं।

App NameGranny
Download Link Granny
Size128 MB
Rating4.3 Star 

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

  1. Slendrina

यह गेम भी एक बेहतरीन 10 भूतिया गेम में से एक है। यह गेम भी एक भूतिया घर पर आधारित है। इस गेम में Slendrina नामक एक भूतिया लड़की होती है। इसमें आपको इस भूतिया लड़की के घर में घोषणा है और 8 गुम हुई पुरानी किताबों को ढूंढना है।

आपको यह किताबें पहेलियां को हल करके ढूंढनी होगी। यह गेम अपने खौफनाक माहौल और डरावने जीव के लिए जाना जाता है। जब भी आप किसी भी पहली को Solve करेंगे या घर के अंदर किताबों को ढूंढेंगे तो आपके पीछे मुड़कर नहीं देखना है। जैसे ही आप पूरी पहेली हल करके किताबों को ढूंढ लेते हैं तो आपको फिर घर से सुरक्षित बाहर भी निकलना होगा।

App NameSlendrina
Download Link Slendrina
Size34 MB
Rating4.0 Star 

सांप वाला गेम

  1. Hello Neighbor: Booth Game

Hello Neighbor एक भूतिया गेम है जिसमें खिलाड़ी को पड़ोसी के घर में यह घुसकर पता लगाना होता है कि उसके तहखाने में कौनसा भयानक रहस्य छिपा हुआ है। दरअसल AI से बनाया गया एक गेम है। जिसमें की हर बार आपके नए मुंह से यह गेम भी सीखता है और आपके सामने नई-नई चुनौतियां लेकर आता है।

आपके पड़ोसी के घर में एक भूत भी होगा और साथ में कैमरे भी लगे होंगे। जिस से बचते हुए आपको पड़ोसी के घर में घुसा है और तहखाने में जाना भी है। आपको कुछ ऐसे तरकीब अपनाने पड़ेंगे जिससे कि आप कैमरा से बचकर उनकी तक आने तक जा पाए।

App NameHello Neighbor: Booth Game
Download Link Hello Neighbor: Booth Game
Size1.2 GB
Rating3.9 Star 

Laptop में game कैसे download करे?

  1. Death By Daylight 

Death By Daylight एक Multiplayer Horror और Action Bhoot wala Game है। इस गेम में खिलाड़ी को रात में भूतों को मारना होता है लेकिन इसमें उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

इसमें ध्यान रखना पड़ता है कि आप से ज्यादा कुछ आवाज ना हो नहीं तो भूत आपको ढूंढ लेगा और वह आपको मार देगा। आप यहां पर भूतों को ढूंढने के लिए झुकते हुए भूतिया घर में घुसते हैं और भूतों को टारगेट करते हैं।

App NameDeath By Daylight
Download Link Death By Daylight
Size95 MB
Rating4.2 Star 

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

  1. Evil Nun

Evil Nun काफी ज्यादा भूतिया गेम है, जिसे देखकर ही लोग डर जाते हैं। Evil Nun को Top 10 Horror games for android में से एक माना जाता है। यह भी एक ऐसा Survival Game है जिसमें आपको अंत तक भूत से जिंदा रहना होता है।

यह गेम एक स्कूल के अंदर शुरू होता है, जिसमें खिलाड़ियों को एक भूतिया Nun से बचना है जो उन्हें मारना चाहती है। यहां पर आपको छुपते हुए उस nun से बचना होगा और ध्यान रहे कि आपको कोई भी आवाज नहीं करनी है। क्योंकि शोर सुनकर आपको ढूंढ लेती है और आप हार जाते हैं।

App NameEvil Nun
Download Link Evil Nun
Size58 MB
Rating4.5 Star 

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

  1. Eyes

यह गेम एक First Person horror game है, जिसमें खिलाड़ियों को एक अंधेरी और डरावनी हवेली का पता लगाना है। यह गेम सबसे ज्यादा डर जाने और परेशान करने वाली कल्पना के लिए जाना जाता है। जब आप या हवेली ढूंढ लेते हैं तो आपको इसमें से बाहर भी निकलना होता है। 

लेकिन यह हवेली इस भूलभुलैया की तरह बनाई गई है कि आप बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। साथ ही आप भागने की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ जो हम भी आपके पीछे पड़े हुए हैं, जिसका सामना आपको करना है और भागना है।

App NameEyes
Download Link Eyes
Size63 MB
Rating4.3 Star 

Top 10 चिड़िया वाला गेम

  1. The Ghost Train

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह गेम एक ऐसा भूतिया गेम है जिसमें खिलाड़ियों को एक भूतहा ट्रेन से बचना होता है। दरअसल इसमें एक ट्रेन है जिसमें भूत बैठे हुए हैं। खिलाड़ियों को ऐसे लोगों से बचना होता है और सही स्टेशन पर उतरना होता है।

दरअसल इस भूत वाले गेम में एक साथ तीन हॉरर गेम शामिल है। इस घोस्ट ट्रेन में तीन दरवाजे होते हैं जिसमें से तीनों दरवाजों में ही अलग-अलग गेम होती है। तो आप हर बार इन तीनों में से किसी भी एक दरवाजे में जा सकते हो और अपना गेम खेल सकते हो।

App NameThe Ghost Train
Download Link The Ghost Train
Size60 MB
Rating4.0 Star 
  1. Death Park

डेथ पार्क एक बहुत ही Scary Horror Game है। इसे आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम में खिलाड़ियों को एक डरावने सर्कस का पता लगाना है, जिसमें की एक Entertainment Park भी शामिल है। गेम में खिलाड़ियों को पहेलियां दी जाएगी जिसे हल करके वे इस पार्क में कई तरह की चीजों को ढूंढ लेंगे। 

लेकिन इन पहेलियों को हल करने के बीच में आपकी कई भूतों से सामना भी होंगे, जिसे आपको पर करता होगा। आपको उन भूतों एवं राक्षसों से छुप-छुपकर गेम खेलना होगा और आगे बढ़ना होगा।

App NameDeath Park
Download Link Death Park
Size60 MB
Rating4.5 Star 

Top 10 ट्रक वाला गेम

Top 10 गुड़िया वाला गेम

Bhoot wala Game Download कैसे करें?

इस लेख में हमने कई सारे भूत वाले गोलियों के बारे में जानकारी दी है। साथ ही अपने टेबल के माध्यम से उनके उसकी डाउनलोड लिंक भी प्रदान की है।

  • इन भूत वाले गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर ऐप में पहुंच जाएंगे जहां आपको गेम का नाम दिखाई देगा।
  • गेम के नाम के साथ साथ आपको उसी जगह पर इंस्टॉल बटन भी दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल में गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ सेकंड बाद या आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप ऊपर दिए गए स्टेप्स के माध्यम से Bhoot Games को डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Bhoot Wala Game के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको कई सारे गेम्स के बारे में जानकारी मिल पाई होगी जिसे आप खेल सकेंगे। 

साथ ही अगर आप इसे अपने यूट्यूब चैनल पर live stream भी करना चाहे तो कर सकते हैं। क्योंकि यह सभी गेम Gamers द्वारा खेले जाने वाले लोकप्रिय गेमों में से एक है। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

Leave a Comment