Top 10 कार वाला गेम | Car Wala Game Download

Car Wala Game खेलना तो सभी लोगों को पसंद होता है क्योंकि कार वाले गेम में हम कार का अनुभव एक गेम खेल कर ले सकते हैं जिसे खेलने में मजा आता है, गेम में हम वह सभी गाड़ियां चला सकते हैं जिन्हें शायद हमने कभी देखा भी ना हो इतना ही नहीं बल्कि हम कारों को चलाने के साथ साथ उनके साथ स्टंट करके और भी मजा उठा सकते हैं।

इसीलिए हमने आज के इस लेख में 10 ऐसे Car Wala Game की सूची तैयार की है, जिन्हें खेलने में आपको बहुत ही मजा आयेगा साथ ही आपको कार चलाने का एक बेहतर एक्सपीरियंस भी होगा, तो चलिए एक एक करके सभी car wala game के बारे में विस्तार से जानते है, और अपना बेस्ट car wala game फाइंड आउट करते है |  

टॉप 10 कार वाला गेम

नीचे हमने टॉप टेन कार वाला गेम की सूची प्रदान कराई है, जो कि बहुत मजेदार एवं 3D गेम्स है, और यह सभी गेम्स प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके खेल सकते हैं:-

Extreme Car Driving

इस गेम में आपको सिटी का मैप देखने को मिलता है और वह भी पूरी तरह से 3D डिजाइन में। इस गेम में आप सभी लोगों को कैमरा भी खुद से एडजस्ट करने का ऑप्शन मिलता है और रेसिंग के मामले में आप इस गेम को बहुत ज्यादा पसंद करने वाले हैं। अन्य सभी गेम की तरह भी इस गेम में आपको अलग-अलग कार की स्कीम देखने को मिलेंगे, जिसे आप कॉइंस की मदद से अनलॉक कर सकते हैं।

Asphalt 8

इस गेम में आप कई सारी सुपरकार का यूज़ करेंगे, जिसके द्वारा आप सभी लोग अलग-अलग प्लेयर्स के साथ रेस कर सकते हैं। इस गेम में आप सभी लोगों को कई सारे सुपर कार देखने को तो मिलेंगे ही, इसके साथ-साथ आप कॉइंस को कलेक्ट कर के अलग-अलग कार की स्किन भी खोल सकते हैं।

NameAsphalt 8 Airborne
Rating4.4
Size114mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

Racing Fever

इस गेम में आप सभी लोग रेसिंग का भरपूर मजा उठा सकते हैं, लेकिन इस गेम में आप सभी लोगों को मुख्य रूप से आपकी कार को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने कार्य को बहुत ही शानदार तरीके से मॉडिफाई कर सकते हैं और अलग-अलग स्पीड को भी इंटर कर सकते हैं। 

NameRacing Fever
Rating4.2
Size63
Downloaders5 करोड़ से भी अधिक

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

Need For Speed No Limit

इस गेम के नाम से साफ है, कि आपको इस गेम में विश करना है और वह भी पूरी स्पीड के साथ। इस दिन में आपको अलग-अलग तरह की सुपर कार्स देखने को मिलेंगे, जिन का यूज करके आप हाई स्पीड में रेसिंग कर सकते हैं।

NameNeed For Speed No Limit
Rating4.0
Size123mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

Hill Climb Racing

इस गेम में आप सभी लोग बड़ी आसानी से race लगा सकते हैं और इस गेम में आपको रेस किसी और टीम से नहीं बल्कि खुद से लगानी होती है वह भी अकेले। रेसिंग के साथ-साथ आप सभी लोगों को थोड़ी-थोड़ी समय पर coins को कलेक्ट करना होता है और इसके साथ-साथ पॉइंट भी कलेक्ट करने होते हैं। 

कॉइंस कलेक्ट करके आप सभी लोग बड़ी ही आसानी से इस गेम को खेल सकते हैं और नई नई स्कीम खोल सकते हैं, जैसे कि सुपर कार, बाइक, ट्रक, साइकिल, मॉन्सटर ट्रक इत्यादि जैसी अनेकों गाड़ियां।

NameHill Climbing 2
Rating4.5
Size136mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

AIO Games पर लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं?

Traffic Racer

इस गेम में सभी लोगों को कार को भरी हुई ट्रैफिक के बीच से गुजारना होता है और सभी लोगों को अलग-अलग मोड भी देखने को मिलेंगे। यहां पर आप सभी लोगों को जितने भी मोड मिलेंगे, उन सब जगह पर आप को ट्रैफिक के बीच से कार को ड्राइव करना होगा और आपको आपके ड्राइविंग के अकॉर्डिंग पॉइंट मिलेंगे, जिसके साथ आप कार की नई नई स्किन खोल सकेंगे।

NameTraffic Racer
Rating4.2
Size63mb
Downloaders10 करोड़ से भी अधिक

Laptop में game कैसे download करे?

Real Racing 3

यह गेम पूरी तरह से 3डी में डिजाइन किया गया है जिसे खेलने में बहुत ही मजा आने वाला है। इस गेम में कैमराव्यू को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं और इस गेम की प्रॉपर्टीज भी अदर गेम के जैसी ही है, पर इसमें 3D की फैसिलिटी आपको मिल जाती है। इन सभी के साथ-साथ आपको इस गेम में बहुत सारे मैप देखने को मिलेंगे जैसे फॉरेस्ट, माउंटेन, सिटी, टाउन इत्यादि।

NameReal Racing 3
Rating3.5
Size46mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

Winzo game app क्या है | WinZo game से पैसे कैसे कमाए?

Dr Driving

डॉक्टर ड्राइविंग हमारे सभी के में सबसे सुपर गेम की लिस्ट में बेशुमार है। इस गेम में सभी लोगों को अलग-अलग मोड देखने को मिलते हैं, जिनकी मदद से आप सभी लोग अलग-अलग मोड खेल सकते हैं जैसे कि ब्रोकन ब्रेक, प्लेन, ट्रक रेस इत्यादि। इस गेम में आपको टर्निंग एंड लेन टू लेन ड्राइविंग के लिए पॉइंट्स मिलते हैं, जो कि आपके लिए बहुत अच्छे हैं।

NameDr Driving
Rating4.3
Size12mb
Downloaders50 करोड़ से भी अधिक

Free Fire game कैसे download करे?

Nitro Nation

इस गेम में सभी लोगों को कार चलाना होता है और वह भी नाइट्रो स्पीड में। इस गेम में आपको ट्रैक पर बहुत सारे कॉइंस और नाइट्रो गैसेस मिलेंगे, जिसे आप को कलेक्ट करना होगा और टाइम टाइम पर यूज करके अपने कनपटी तेज़ को बीट करना होगा। आप के जितने पर आपको पॉइंट मिलते हैं और जिनका यूज़ करके आप अलग-अलग फीचर्स वाली स्पोर्ट कार अनलॉक कर सकते हैं।

NameNitro Nation
Rating3.9
Size0.94gb
Downloaders5 करोड़ से अधिक

Free Fire Game ka मालिक कौन है? ये कहा की कंपनी है?

Extreme Car Driving

इस गेम में आपको सिटी का मैप देखने को मिलता है और वह भी पूरी तरह से 3D डिजाइन में। इस गेम में आप सभी लोगों को कैमरा भी खुद से एडजस्ट करने का ऑप्शन मिलता है और रेसिंग के मामले में आप इस गेम को बहुत ज्यादा पसंद करने वाले हैं। अन्य सभी गेम की तरह भी इस गेम में आपको अलग-अलग कार की स्कीम देखने को मिलेंगे, जिसे आप कॉइंस की मदद से अनलॉक कर सकते हैं।

NameExtreme Car Driving
Rating4.4
Size84mb
Downloaders50 करोड़ से भी अधिक

सांप वाला गेम

Earn To Die 2

यह एक ऐसा गेम है, जिसमें आप सभी लोगों को कार को ड्राइव करते हुए सामने आने वाले दुश्मनों को किल करना होता है और उन दुश्मनों को किल करने के साथ-साथ आप को कॉइन भी कलेक्ट करने होते हैं, जिनकी मदद से आप नई नई स्किन और वेपंस को अनलॉक कर सकते हैं।

NameEarn To Die 2
Rating4.1
Size80mb
Downloaders10 करोड़ से भी अधिक

FAQ.

गाड़ी वाला गेम कहां से डाउनलोड करें?

गाड़ी वाला गेम प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल में खेलने वाला गेम

मोबाइल में खेलने वाले कई ऐसे गेम है जिनमें से एक है-Hill Climb Racing.

गाड़ी वाला गेम कैसे खेले?

गाड़ी वाला गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको गेम को डाउनलोड करना है एवं स्क्रीन पर जो बताए उसी तरह आपको करना है और आप गाड़ी वाला गेम को सकते हैं।

क्या गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करने के लिए पैसे लगते हैं?

गाड़ी वाला गेम को डाउनलोड करने के लिए पैसे नहीं लगते हैं, परंतु कुछ ऐसे गेम होते हैं जो बहुत हाई क्वालिटी की होते हैं उनमें सब्सक्रिप्शन लगते हैं।

कीपैड मोबाइल में गाड़ी वाला गेम खेल सकते हैं?

कुछ कीपैड मोबाइल में भी पहले से ही कुछ गाड़ी वाले गेम दिए रहते हैं जिन्हें आप खेल सकते हैं।

निष्कर्ष:-

हम आप सभी लोगों से उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का यह महत्वपूर्ण लेख (Car Wala Game) अवश्य ही पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने आपको Car Wala Game से संबंधित जानकारियां प्रदान कराई है।

यदि आपका हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूले और यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

Leave a Comment