महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं | Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: आज के समय में लगभग सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं और खुद पैसे कमाना चाहती है लेकिन वह अपने व्यस्त समय के कारण बाहर जाकर पैसे नहीं कमा सकती इसलिए सभी महिलाएं घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढती हैं।

महिलाओं की इन परेशानियों को देखते हुए आज के इस लेख में हमने बताया है कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इस लेख में हम महिलाओं को कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी दें रहे है जिसकी मदद से महिलाएं घर बैठे आसानी से हजारों रुपए कमा सकती है।

महिलाओं को घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

यदि महिलाएं घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं तो उन्हें कुछ चीजों की जरूरत पढ़ती है जो निम्न प्रकार है –

  • घर बैठे पैसे कमाने के लिए हमारे पास स्मार्टफोन या लैपटॉप होना जरूरी है तभी हम घर पर बैठकर कार्य कर सकते हैं।
  • जैसा कि आप जानते ही हैं कि कोई भी मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन ना हो तो मोबाइल नहीं चलता है इसलिए मोबाइल और लैपटॉप के साथ इंटरनेट कनेक्शन का भी होना आवश्यक है।
  • महिला जिस क्षेत्र में कार्य करना चाहती है उस क्षेत्र का ज्ञान भी होना आवश्यक है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

ऐसे कई काम है जिन्हें घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। साथ ही ऐसे कुछ तरीके भी हैं जिनको अपनाकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हम आपको सभी तरीकों और कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं। 

क्रम संख्याघर बैठे पैसे कमाने के तरीके 
1Content Writing द्वारा
2Blogging करके
3Online Teaching करके
4Reselling द्वारा
5Online Survey करके 
6Videos बनाकर 

Content Writing के द्वारा

कई महिलाएं ऐसी है जिन्हें लिखने का काफी शौक होता है और वह किसी भी कहानी को रूचि पूर्वक लिखती हैं। यदि आप ऐसी महिला हैं जिन्हें लिखने में रुचि है तो आप Content Writer बन सकती हैं।
आजकल कई कंपनियां एवं कई लोग ऐसे Writer को ढूंढते हैं जो राइटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और जिनके अंदर लिखने का एक अच्छा कौशल हो। 

आप ऐसी कंपनियों को ढूंढ कर उनसे संपर्क कर सकती हैं और उनके लिए घर बैठे काम भी कर सकती हैं। कंपनियां आपको लिखने के लिए topic देंगी और आपको उस topic पर सही तरीके से research करके लिखना होगा। इस कार्य के लिए कंपनियां writer को अच्छे पैसे भी देती है। 

आर्टिकल राइटिंग से कितनी कमाई हो सकती है?10000 से 50,000 
आर्टिकल राइटिंग कौन- कौन कर सकता है?वह सभी महिलाएं जो लिखने में रूचि रखती हों 

Blogging के द्वारा

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Writer बन कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। यदि आप Writer है तो आप खुद का blog यानी website किसी एक topic को लेकर बना सकते हैं और उस topic पर लिखकर आप अपने वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं। 

आजकल You tube पर blogging से संबंधित कई तरह के video बनाए जाते हैं जिसे आप देखकर website बनाना सीख सकती है और blogging कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है।

ब्लॉगिंग कोई भी महिला किसी भी जगह पर बैठ कर कर सकती है। जब आप अपने वेबसाइट पर कम से कम 20 Article डाल देती है तो आप अपने वेबसाइट पर Ad चला सकती हैं और उसके बाद इन Ads के द्वारा Dollar में पैसे कमा सकती है। Blogging करने के लिए आपको कोई एक समय की भी जरूरत नहीं है जब भी आपके पास खाली समय हो तब आप यह कार्य कर सकते हैं।  इस तरह कोई भी महिला ब्लॉगिंग करके भी घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। 

ब्लॉगिंग करने के लिए कितना समय देना पड़ता है?रोज लगभग 4 – 5 घंटे 
ब्लॉगिंग से कितनी कमाई हो सकती है?10,000 से 1 लाख
  • Blogging करके पैसे कमाने के तरीके

    Google Adsense द्वारा – Google Adsense द्वारा अपने Website पर Ad शुरू किया जा सकता है। लगभग सभी लोग जो ब्लॉगिंग करते हैं वह Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं और अपने वेबसाइट पर As चलाते हैं उन Ads के द्वारा सभी blogger को कमाई होती है।
  • Affiliate Marketing द्वारा –

    भारत में कई Affiliate Marketing की कंपनियां है जैसे- Amazon, Shopify इत्यादि। आपको इन कंपनियों से जुड़ना है और इनके प्रोडक्ट के link को अपने वेबसाइट पर share करना है जितने भी लोग आपकी वेबसाइट के द्वारा link को click करते हैं उतनी ही ज्यादा आपको कमीशन प्राप्त होगा। 

Online Teaching के द्वारा

आप तो जानते ही हैं कि कोविड के समय से Online Teaching का प्रचलन काफी बढ़ गया है और कोविड की समाप्ति के बाद भी यह प्रचलन चालू है। इसलिए कई शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जो आज भी बच्चों को Online Courses करवाना चाहते हैं। महिलाएं कुछ ऐसे शिक्षण संस्थानों से जुड़ सकती हैं और घर पर बैठकर ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा सकती हैं।
किसी भी महिला को जिस भी विषय में रुचि है वह उस विषय को चुन सकती हैं और बच्चों को पढ़ा सकती हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह घर बैठे Online tution भी पढ़ा सकती हैं। Tution पढ़ाने के लिए महिलाओं को किसी अन्य शिक्षण संस्थानों की जरूरत नहीं होगी और ना ही उनके समयानुसार पढ़ाना होगा। महिला जब भी खाली हो तब Tution का समय रखकर बच्चों को पढ़ा सकती हैं।

Reselling के द्वारा

Reselling का अर्थ है किसी भी सामान को वापस से किसी अन्य व्यक्ति को बेचना और कमीशन प्राप्त करना। आज के समय में बेचने की प्रक्रिया अभी ऑनलाइन हो गई है और कई सारे लोग ऑनलाइन सुविधा से सामान खरीदते भी हैं। इसको देखते हुए कई कंपनियों, जैसे – Meesho Reselling की सुविधा शुरू की है । 

Reselling करने के लिए सबसे पहले आपको इन कंपनियों के साथ जुड़ना होगा। जैसे आप Meesho पर सबसे पहले अपना अकाउंट बना सकती हैं और इस में बिकने वाले कुछ सामान/प्रोडक्ट की लिंक एवं फोटो इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट कर सकती हैं। अब जिन भी लोगों को आपका यह प्रोडक्ट पसंद आता है वह व्यक्ति आपसे प्रोडक्ट खरीदेगा। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको इस पर कमीशन भी प्राप्त होगा। 

Reselling करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। सभी महिलाएं घर बैठे ही यह कार्य कर सकती है और सामान बेच सकती है। यह एक तरह का व्यवसाय है। 

Reselling करने वाली वेबसाइट के नाम
Poshmark
Meesho
Shopify
Sheroes

Online survey के द्वारा

अब महिलाओं के मन में यह प्रश्न जरूर उठा होगा कि Online survey क्या है और Online survey करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? इसका उत्तर हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक देने जा रहे हैं। कई कंपनियां ऐसी हैं जो अपनी Product और Service पर राय एवं विचार देने का पैसा देती है। साथ ही वह अपने Product को Test करने के लिए मुफ्त में भी अपने उत्पाद प्रदान करती हैं। 

Online survey से पैसे कमाने के लिए बस आपको कुछ ऐसी कंपनियों और वेबसाइट को ढूंढना है जो इस तरह Serve करवाती हैं और आप उन वेबसाइट और कंपनी का Online survey करके पैसा कमा सकती हैं। 

Online survey करने के लिए सबसे पहले आपको उस कंपनियां वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना है और उनके द्वारा दिए गए Survey को attend करना है जितनी ज्यादा से ज्यादा Survey आप attend करेंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। 

  • Online survey कराने वाली कुछ वेबसाइट के नाम

    Swagbucks
    Prizereble
    Life points
    Inbox Dollars
    SurveyJunkei 
    Opinion outpost
    My points 

Youtube Videos के द्वारा

Videos बना कर भी महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकती हैं। जिन भी महिलाओं को जिस भी विषय, जैसे – खाना बनाने, सिलाई करने, पढ़ाने इत्यादि में रुचि हो  वह उन सभी चीजों की वीडियो बना सकती है। 

इन वीडियो में वह अपनी रुचि के विषय पर कुछ Tips और Tricks से संबंधित Videos बना सकती है और साथ ही इन Videos के द्वारा लोगों को नई-नई चीजें सिखा सकती हैं। Video बनाने के बाद महिलाएं इन video को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर पोस्ट कर सकती हैं। 

पोस्ट करने के बाद जब Videos पर लगभग 10,000 views आने लगे तो आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के ID को monetize कर सकती है। Monetize करने के बाद यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आपको Dollars के रूप में कुछ पैसे प्रदान करता है। इसके द्वारा आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

FAQ

महिलाएं फ्री में पैसे कैसे कमा सकती हैं? 

इस लेख में हमने पैसे कमाने के जिन भी तरीकों के बारे में बताया है वह बिल्कुल ही मुफ्त है इन तरीकों को अपनाकर महिलाएं फ्री में घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। 

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमे किस किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी?

Smartphone या लैपटॉप और Good Internet Connection.

ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं? 

ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाकर, ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए जा सकते हैं इस लेख में हमने इसकी पूरी जानकारी दी है। कृपया लेख को पूरा पढ़ें। 

घर बैठे पैसे कमाने के लिए कौन सा ऑप्शन सबसे अच्छा रहेगा?

पैसे कमाने के लिए सभी ऑप्शन अपनी जगह पर बिल्कुल अच्छे हैं। आप इन सभी में से किसी एक तरीके को चुन कर पैसे कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि महिलाएं घर पर बैठ कर पैसे कैसे कमाए। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अन्य महिलाओं के साथ भी जरूर साझा करें। अगर आपके मन मे कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment