Top 7 मेकअप वाला गेम | Makeup wala Game Download

Makeup wala game भारत के Gamers के बीच में काफी ज्यादा popular है। इस प्रकार के गेम में लड़कियां अधिक interest लेती है। हर रोज हजारों लाखों लोगों के द्वारा Makeup wala game डाउनलोड किए जाते हैं। यदि आप भी barbie या doll makeup game डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। 

आज के इस लेख में आप कुछ ऐसे makeup wala Games के बारे में जानेंगे जो Gamers के बीच में काफी ज्यादा popular है और ज्यादातर लोग इन्ही makeup game app को खेलना पसंद करते हैं। तो आइए इस लेख को शुरू करे- 

7 बेहतरीन मेकअप वाला गेम (7 best makeup wala game) 

दोस्तों, वैसे तो गूगल प्लेस्टोर पर बहुत सारे मेकअप वाले गेम मौजूद है, परंतु हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको 7 best मेकअप वाले गेम के बारे में बताने वाले हैं, जो निम्न प्रकार से है :-

  1. Fashion show : makeup wala game

दोस्तों,  fashion show लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय गेम है। इस गेम को बहुत लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है और खेला जाता है। इस गेम के माध्यम से आप girl makeup करना सीख सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको 1000 से भी अधिक stunning items मिल जाते हैं। 

इस game मे आप दूसरे प्रतियोगियों से प्रतियोगिता करते हैं जो इस गेम को काफी रोचक बनाता है। जिस प्रतियोगिता के द्वारा बेहतरीन मेकअप किया होगा वही इसे जीतता है। इस गेम को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस गेम की रिव्यू रेटिंग 4.3 की है। 

Makeup wala game का नामFashion show : makeup wala game
Downloads100 million +
Rating4.3 Star

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

  1. Candy makeup beauty game

दोस्तो, Candy makeup beauty game भी एक शानदार गेम है। इस makeup wala game मे भी आपको girl model का मेकअप करना होता है। 

आप अपनी skill के द्वारा जितना अच्छा मेकअप कर पाएंगे, आप उतने अधिक लेवल आगे बढ़ते जाएंगे। इस game मे आपको बहुत सारे मेकअप tools मिलते हैं। इस गेम को 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने google play store से डाउनलोड किया है और इसे लोगों के द्वारा 3.8 की रेटिंग दी गई है। 

Makeup wala game का नामCandy makeup beauty game
Downloads50 million +
Rating3.8 star

सांप वाला गेम

  1.  Princess makeup salon

दोस्तों, Princess makeup salon भी लोगों मे पसंदीदा मेकअप वाला गेम है। इस game की मदद से भी लड़कियां मेकअप करना सीख सकती है। इस गेम में girl model का मेकअप करना होता है। आप जितना अच्छा मेकअप करेंगे उतना ही अधिक score प्राप्त कर सकते हैं। यह गेम केवल 41 MB का है और इसे 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। लोगों के द्वारा इस makeup wala game को 4.0 की रेटिंग दी गई है। 

Makeup wala game का नामPrincess makeup salon
Downloads50 million +
Rating4.0 star

Laptop में game कैसे download करे?

  1. Wedding day : Makeup artist

दोस्तों, यह गेम बेस्ट makeup wala game में से एक है। यह एक बढ़िया मेकअप गेम है। यह game वेडिंग मेकअप से संबंधित है जिसमें आपको मॉडल का wedding look create करना होता है। यदि आप फैशन डिज़ाइनर या मेकअप आर्टिस्ट बनने का शौक रखते हैं तो आपको इस game के माध्यम से काफी अनुभव प्राप्त हो सकता है 

गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है और इसे 4.3 की रेटिंग मिली है। 

Makeup wala game का नामWedding day makeup artist
Download10 million +
Rating4.3 star

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

  1. Indian wedding makeup game

यह एक बहुत लोकप्रिय दुल्हन का मेकअप करने वाली गेम है। इस गेम में भी आपको एक मॉडल को दुल्हन के रूप में तैयार करना होता है। इसमें आपके प्रतियोगी भी होते है। जो जितना अच्छे से मेकअप करेगा, उसे उतना ज्यादा score प्राप्त होता है। इस गेम को खेल कर आपको एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए भी प्रेरणा मिलती है। 

इसमें आप अपने skill को भी develop कर सकते हैं। इस game में और भी बहुत सारे एडवांस features होते है जो इस game को अलग व खास बनाते हैं। दुल्हन मेकअप वाले इस गेम को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इस गेम को लोगों के द्वारा 4.3 की रिव्यू रेटिंग मिली है। 

Makeup wala game का नामIndian wedding makeup game
Download10 million +
Rating4.3 star

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

  1. Little Panda : Princess makeup

Little Panda एक बहुत ही बढ़िया मेकअप वाला गेम है। यह दूसरी गेम की तुलना में थोड़ा अलग है। इसमें एक princess का मेकअप करना होता है जिसके लिए आपको makeup करने के लिए मेकअप tool भी मिलते हैं। 

इस game को offline भी खेला जा सकता है। यह single player प्लेयर लाइफस्टाइल गेम है। इस गेम को प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस गेम को 3.9 review rating रेटिंग दी गई है। 

Makeup wala game का नामLittle Panda : Princess makeup
Download50 million +
Rating3.9 star

Top 10 चिड़िया वाला गेम

  1. Makeup Games : Salon makeover 

यह game खेलने में काफी रोचक है। इस गेम मे आप बहुत सारे मेकअप टूल का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के अनुसार गर्ल मॉडल का मेकअप कर सकते हैं। साथ ही यह सैलून मेकअप है तो इसमें आप spa इत्यादि भी कर सकते हैं। 

इसमें आप ड्रेसअप कर सकते हैं। इस game को ऑफलाइन भी खेला जा सकता है और यह सिंगल प्लेयर लाइफस्टाइल गेम है जो कि इस गेम को खास बनाता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और लोगों के द्वारा इस मेकअप वाले गेम को 4.1 review रेटिंग दी गई है। 

Makeup wala game का नामMakeup Games : Salon makeover 
Download10 million +
Rating4.1 star

Top 10 ट्रक वाला गेम

Top 10 गुड़िया वाला गेम

FAQ’s

फैशन शो ड्रेस अप गेम कौन सी है? 

Makeover salon, fashion style इत्यादि। 

दुल्हन मेकअप गेम डाउनलोड कैसे करें? 

गूगल स्टोर की मदद से आप दुल्हन मेकअप गेम डाउनलोड कर सकते हैं। 

Game makeup wala कौन सा है? 

Fashion show, princess makeup  salon, little panda, fashion game इत्यादि। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से आपने makeup wala game के बारे में जानकारी प्राप्त की है। इस लेख मे हमने आपको 7 best makeup wale game के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि आप इन games को भरपूर enjoy करेंगे।  

इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे और यदि इस ब्लॉग के संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमे comment करके बता सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। 

Leave a Comment