My11Circle क्या है इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

भारत में लोगों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि यह क्रिकेट फैंस के लिए एक भावना भी है और इस भावना को देखते हुए भारत में कई सारे फेंटेसी क्रिकेट ऐप भी लांच गए हैं, जिनमें से एक ऐप का नाम my11circle भी है। इस समय यह एप भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है इसलिए लोग जानना चाहते हैं कि आखिर my11circle kya hai? और यह कैसे काम करता है? 

इसीलिए हम कुछ Sports Fans के लिए यह लेख लेकर आए हैं, जिसमें हम जानेंगे कि my11circle kya hai और यह ऐप किस तरह से कार्य करती है। साथ ही हम इस ऐप को डाउनलोड करने के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

My11circle क्या है? | My11circle kya hai?

My11circle एक Fantasy Sports App है, जो यूजर्स को अपनी वर्चुअल टीम बनाने और नगद पुरस्कार जीतने के लिए अनुमति प्रदान करती है। My11circle ऐप पर आप 24*7 गेम खेल सकते हैं।

यहां पर आपको नगद पुरस्कार जीतने के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेना पड़ता है और एक अच्छी टीम बनाकर खेल को जीतना होता है। यूजर्स इस ऐप पर फेंटेसी क्रिकेट, फेंटेसी फुटबॉल और कबड्डी खेल सकते हैं। 

My11circle IPL, ODI, Test Match और अन्य सहित कई क्रिकेट टूर्नामेंट और फुटबॉल टूर्नामेंट की एक विस्तृत गेम प्रदान करता है। यहां पर यूजर Real life player से गेम में Virtual team बनाते हैं और खेले जाने वाले रियल मैच के प्रदर्शन के आधार पर ही यूजर्स को Points भी मिलते हैं। 

तो जो भी यूजर्स ज्यादा क्रिकेट या फुटबॉल मैच देखते हैं वह इस ऐप को डाउनलोड करके गेम खेल सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

Dream11 सच है या झूठ?

My11circle कैसे काम करता है?

My 11 Circle ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है और इस अपने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गेम खेलना भी काफी आसान है। इस ऐप में सबसे पहले यूजर्स को रजिस्टर करना पड़ता है और फिर Login करना पड़ता है।

इसके बाद यूजर्स किसी भी टूर्नामेंट जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट, कबड्डी लीग में से किसी भी एक गेम का चयन कर सकते हैं और टूर्नामेंट में खेलने वाली रियल लाइफ टीमों में से खिलाड़ियों को चुनकर अपनी My11 Circle Team बना सकते हैं।

प्रत्येक खिलाड़ी को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर एक निश्चित संख्या में Points दिए जाते हैं और यूजर्स को अपनी टीम का चयन करते समय एक निश्चित बजट के भी भीतर रहना पड़ता है। 

एक बार जब उपयोगकर्ता अपनी टीम बना लेता है तो वह प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। यहां पर Free और Paid दोनों तरह के टूर्नामेंट होते हैं। तो अगर आपने पहली बार इस ऐप में लॉग इन किया है और आप नहीं जानते कि इस ऐप में गेम कैसे खेले तो आप सबसे पहले Free tournament में भाग ले सकते हैं। और अगर आपको एक बार प्रैक्टिस हो जाती है तब आप इसमें Paid Tournament में भी भाग ले सकेंगे।

किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद रियल मैचों में अपने चयनित खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर Urser Point प्राप्त करता है। यानी कि यहां पर यह देखा जाता है कि कौन से खिलाड़ी रियल मैच में कैसा परफॉर्मेंस कर रहे हैं और उसे हिसाब से यूजर्स को गेम में उनके द्वारा बनाई गई टीम को भी पॉइंट मिलते जाते हैं। 

My11circle पर आपको अलग-अलग Entry Fees और अलग-अलग Prize Pool के साथ विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलता है। Users चाहे तो इस ऐप में अपनी खुद की भी एक Tournaments या Contest बना सकता है और उसमें अपने दोस्तों को भाग लेने के लिए Invite कर सकता है।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले?

AIO Games पर लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं?

My11circle app Download कैसे करें?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि my11circle Android और IOS दोनों ही प्लेटफार्म पर कार्य करता है। 

अगर आप Android user है और इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको my11circle का एक पेज दिखेगा जहां पर आपको To Downlad your my11circle app का विकल्प भी दिख जाएगा। उस पर क्लिक करते ही आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे।

My11 Circle Download

अब अगर आप आईओएस यूजर्स हैं तो आप इसे एप्पल स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

Laptop में game कैसे download करे?

My11Circle App में अकाउंट कैसे बनाएं?

डाउनलोड करने के बाद आपको my11circle Registration करने की जरूरत पड़ती है जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप my11circle App को ओपन करें और Register बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Continue पर क्लिक करें। 
  • Continue पर क्लिक करने के बाद आप अपना नाम ईमेल आईडी डालें। 
  • इसके बाद आपको यहीं पर एक पासवर्ड भी क्रिएट करना होगा जहां पर आप ऐसा पासवर्ड क्रिएट करें ताकि आपको वह याद रह सके।
  • अब आप Submit बटन पर क्लिक करें।

अब आपका my11circle पर अकाउंट बंद कर तैयार हो चुका है और अब My11circle login कर सकते है। 

Winzo game app क्या है | WinZo game से पैसे कैसे कमाए?

My11circle एप कैसे इस्तेमाल करते हैं?

My11circle एप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

  1. यहां पर एक Home Tab होता है जहां पर आप सभी Complete Match की लिस्ट देख सकते है। Upcoming Match के बारे में जान सकते हैं और Live Scoreboard भी देख सकते हैं।
  1. अब यहां पर दूसरा विकल्प League का होता है। जहां पर आपको Cricket League की जानकारी मिल जाती है और यह जानने को मिलता है कि उस League को जीतने पर आपको कितना Prize मिल सकता है।
  • अब आगे Refer and Earn का विकल्प होता है जहां से आप अपने दोस्तों को इस ऐप को My11 circle invite code के माध्यम से Refer कर सकते हैं और यदि आपका दोस्त इस ऐप में लॉगिन करता है तो आपको कुछ पैसे भी मिलते हैं।
  • अब आगे आपको एक Promotion का विकल्प मिलता है जहां पर आपको आगे आने वाले मैचों के बारे में जानकारी मिल जाती है और साथ ही उस मैसेज के साथ क्या-क्या Terms and condition होंगे वह भी जानने को मिलता है।
  • अब सबसे आखरी ऑप्शन इसमें More का होता है। जहां पर आप अपने अकाउंट से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप यह देख सकते हैं कि समय आपके my11circle Wallet में कितने पैसे हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और इसको अपने खाते में Withdraw भी कर सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से my11circle App का इस्तेमाल कर पाएंगे।

FAQ’s

My11circle भारत में कानूनी है?

जी हां my11circle भारत में कानूनी है और यह बिल्कुल सुरक्षित ऐप है। क्योंकि कानून द्वारा इसे एक स्किल गेम के रूप में बताया गया है। 

क्या my11circle फेक है?

जी नहीं my11circle एक बिल्कुल Real App है, जहां पर आप अलग अलग तरह की गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

My11circle Customer Care Number क्या है?

My11circle कस्टमर केयर नंबर 80 1040 0200 है।

My11 circle कैसे खेलते हैं?

My Circle 11 में गेम खेलना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप इस ऐप में अकाउंट बनाएं। अब मनपसंद किसी भी मैच को चुने। अब मैच के लिए टीम बनाएं और किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले। प्रतियोगिता में अपने सभी खिलाड़ियों को अच्छे से मॉनिटर करें और उनको मिलने वाले पॉइंट्स की गणना करें। अगर आप Match आते हैं तो Cash Prize Collect करें और अपने बैंक में Withdrawal करें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि my11circle kya hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको my11circle App के बारे में सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस विषय से संबंधित कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Free Fire Game ka मालिक कौन है? ये कहा की कंपनी है?

सांप वाला गेम

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

Leave a Comment