My11circle एप से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अगर आप भी क्रिकेट के फैन है और my11circle पर Fantasy Cricket खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं। परंतु नहीं जानते कि My11Circle se paise kaise kamaye तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है।

यह लेख खास रूप से Fantasy Sports खेलने वाले लोगों के लिए है जो my11circle app से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आइए इसलिए हमें हम आपको यह जानकारी देते हैं कि My11Circle se paise kaise kamaye? साथ ही हम my11circle पर जीतने के टिप्स भी प्रदान करेंगे। 

My11circle क्या है? 

My11circle एक Fantasy Cricket Platform है, जो एप यूजर्स को आने वाले मैचों के लिए 11 खिलाड़ियों की अपनी वर्चुअल टीम बनाने की अनुमति देता है। यहां पर Users Real life के मैचों में अपने चयनित खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर Points अर्जित करते हैं। और जो भी यूजर अधिक Points प्राप्त करता है गेम को जीत जाता है।

My11circle पर आप केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि फेंटेसी फुटबॉल और कबड्डी लीग भी खेल सकते है। 

My11circle एप से पैसे कैसे कमाए? | My11Circle se paise kaise kamaye?

गेम खेल कर पैसे कमाने के अलावा My11Circle app में पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं। तो आइए उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं। 

  • Refer and Earn कर के पैसे कमाए

आप My11Circle Appको रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं। Refer and earn करके पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले ऐप में लॉगिन करें। अब यहां सबसे नीचे आपको Refer and earn का विकल्प दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करते ही आपको Whatsapp और तीन बिंदी का विकल्प दिखाई देगा। 

आप इस ऐप को व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर तीन बिंदी पर क्लिक करके अन्य किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर भी शेयर कर सकते हैं। अब जितने भी दोस्त आपके भेजे गए लिंक से ऐप को डाउनलोड करके लॉगइन करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलेंगे। यहां पर आपको Per Friend ₹551 प्राप्त होते हैं। 

  • My11circle में Contest में खेल कर पैसे कमाए

My11circle में पैसे कमाने का दूसरा तरीका प्रतियोगिता में भाग लेकर पैसे कमाना है। Contest में भाग लेकर पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करें। 

  • Cash Add करें

Contest में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने my11circle app में कुछ फंड जमा करना होगा। My11circle में Cash ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर दिए गए Add Cash बटन पर क्लिक करना है। 

अब आप वह राशि टाइप करें जितनी राशि आप एप में ऐड करना चाहते हैं। इसके बाद Deposite के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब यहां पर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग सहित विभिन्न भुगतान विकल्पों के माध्यम से ऐप में कैश को ऐड कर सकते हैं।

  • किसी एक प्रतियोगिता का चुनाव करें

My11Circle अलग-अलग Entry fees वाली अलग-अलग Contest पेश करता है। जहां पर अगर आप क्रिकेट से संबंधित कोई प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आप उस प्रतियोगिता का चुनाव कर सकते हैं। 

यहां पर प्रतियोगिता की Entry fees अलग-अलग हो सकती है तो आप अपने बजट के अनुसार इस एंट्री फीस का चुनाव कर सकते हैं। प्रतियोगिता में Join करने से पहले आप उस Contest के सभी Terms and Condition को अच्छे से जरूर पढ़ ले। 

  • अपनी वर्चुअल टीम बनाएं 

अब आपको यहां पर Contest में Participate करने के बाद अपना एक टीम बनाना है। My11circle users को मैच खेलने में खेलने वाली दोनों टीम के 11 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति देता है। 

प्रत्येक खिलाड़ी का एक निश्चित Credit होता है और यूजर्स को अपनी My11Circle Team Selection करते समय दिए गए बजट के भीतर ही प्लेयर्स को सिलेक्ट करना पड़ता है। अपनी वर्चुअल टीम को फाइनल करने से पहले सभी खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन और खेल की स्थिति को जरूर देखें। 

  • अपनी टीम का प्रबंधन करें

अपनी टीम बनाने के बाद आप मैच की समय सीमा तक उसमें बदलाव कर सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए पंजाब और चेन्नई का मैच अगले 5 दिनों में होगा तो आप अगले 5 दिनों के लिए टीम में अपने अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं। आपको अपनी टीम में Real life Players के Performance को देखकर बदलाव करते रहना है।

  • Points अर्जित करें और पैसे कमाए

अब मैच के दौरान आपके चयनित खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर अंक प्राप्त करेंगे। यानी कि जिस दिन पंजाब और चेन्नई के बीच में मैच होगा और उसमें प्लेयर्स जिस भी तरह से मैच में परफॉर्म करते हैं उसी हिसाब से आपके प्लेयर्स को भी पॉइंट मिलेंगे।

इन Points की गणना प्लेयर द्वारा स्कोर किए गए रन, लिए गए विकेट और किए गए कैच जैसे करको पर आधारित होती है। मैच के अंत में सबसे ज्यादा Points प्राप्त करने वाला Users Contest जीत जाता है और my11circle user के खाते में जीती हुई राशि भेज देता है। 

इस तरह आप Contest में हिस्सा लेकर आसानी से मैच खेल सकते हैं।

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

Dream11 सच है या झूठ?

My11circle में टीम कैसे बनाएं?

My11circle में भी आपको टीम बनाते समय 11 खिलाड़ियों का ही चुनाव करना पड़ता है जैसे कि Real Cricket team में होता है।

इस वर्चुअल टीम को बनाते समय आपको Wicketkeeper, Batsman, All-rounder और Bolwer का चुनाव करना होता है।  जैसे ही आप अपना टीम बनाना शुरू करते हैं आपको नीचे दिए गए चित्र जैसा कुछ इंटरफेस दिखाई देगा।

my-11-circle-kaise-kehle

यहां पर आपको Wicketkeeper, Batsman, All-rounder और Blower को मिलाकर कुल 11 खिलाड़ी चुनने हैं। यहां पर आपको हर खिलाड़ी को चुनते समय Credits का भी ध्यान रखना है। 

आपको सबसे ऊपर Credit Left का एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप देख सकते हैं कि आपको कितने क्रेडिट का इस्तेमाल करके 11 खिलाड़ियों को चुनना है। 

Wicketkeeper अगर आप MS Dhoni को चुनते हैं तो उसके लिए आपको 9 Credits देने होंगे। आप चित्र में देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ियों के आगे Plus (+) का साइन भी बना हुआ है। Plus के Sign पर क्लिक करके उन खिलाड़ियों को अपने टीम में Add कर सकते हैं। 

तो इस तरह आपको हर Category के Players को चुनना होगा जिसमें अच्छे Batsman, अच्छे All-rounder अच्छे Blower और अच्छे Wicketkeeper हो। 

Dream11 से पैसे कैसे निकाले?

AIO Games पर लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं?

My11circle का पॉइंट सिस्टम क्या है? | my11circle me point system kya hai

अक्सर लोग या नहीं समझ पाते हैं कि my11circle में Points कैसे मिलते हैं। तो हम आपको बता दें कि आप जिस भी मैच के Contest में भाग लेते हैं उस मैच में Real life Players ने जैसा भी Performance दिया है उसी हिसाब से आपकी टीम को भी Points मिल लेंगे। 

मान लीजिए कि आपने चेन्नई और पंजाब की IPL मैच में Contest में हिस्सा लिया है और आपने धोनी, केएल राहुल, सिमरन सिंह को अपने टीम में Choose किया है। 

तो अब इन सभी खिलाड़ियों ने IPL मैच में जैसा भी Performance किया होगा जितने भी रन बनाए होंगे जितने भी catch लिए होंगे या जितने भी विकेट लिए होंगे उसके हिसाब से ही आपको Points मिलेंगे। 

अगर कोई खिलाड़ी आपके टीम में ऐसा है जो मैच में खराब प्रदर्शन करता है तो आप के Points गिर सकते हैं। 

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

Laptop में game कैसे download करे?

My11circle में कैसे जीते?

तो आइये हम आपको my11circle में जीतने के टिप्स भी बता देते हैं ताकि आपके इस मैच में जीतने की संभावनाएं बढ़ जाए।

  • आप हमेशा क्रिकेट की दुनिया के सभी समाचारों से अपडेट रहें ताकि आप उन समाचार के आधार पर अपने टीमों में बदलाव कर सके।
  • हमेशा टीम का चुनाव करते समय प्लेयर के Performance खेलने की स्थिति और टीम की Strategy पर शोध करें।
  • Paid Contest में भाग लेने से पहले आप free Contest में भाग लेकर अभ्यास करें और थोड़ा सा अनुभव प्राप्त करें कि आपको टीम का चुनाव कैसे करना चाहिए।
  • अपनी जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आप ऐसी प्रतियोगिता में शामिल हो जिसमें बहुत ही कम लोगों ने Participate किया है। और वहां पर आप एक बेहतर टीम बनाएं। 
  • मौसम की स्थिति पर भी नजर रखें क्योंकि यह भी मैच के परिणाम को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। 

Winzo game app क्या है | WinZo game से पैसे कैसे कमाए?

My11Circle क्या है?

My11circle एप से पैसे कैसे कमाए?

FAQ’s

My11circle Today winner कौन है?

My11circle मैं हर दिन कोई ना कोई खिलाड़ी जीत का रहता है। और हाल ही 1 april 2023 को अजीम भाई ने my11circle में डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीती है। 

Www my11com download कैसे करें?

सबसे पहले आप my11circle की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं उसके बाद यहां पर दिख रहे to Download your my11circle app पर क्लिक करें। आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

My11circle से पैसे निकालने में कितना समय लगता है?

My11circle से आप केवल कुछ ही मिनट में पैसे निकाल सकते हैं। अगर राष्ट्रीय दो लाख से ज्यादा है तो वह आपके बैंक में ट्रांसफर होने में ज्यादा समय ले सकती है।

My11circle में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं?

इस लेख में हमने my11circle पर मैच में टीम बनाने और जीतने के टिप्स बताए हैं। जिसके माध्यम से आप इसमें फर्स्ट रैंक ला सकेंगे।

क्या my11circle फेक है?

जी नहीं my11circle एक रियल ऐप है और इसके माध्यम से आज तक कई लोगों ने पैसे जीते हैं। हालांकि इसे अपने पैसे जीतने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि My11Circle se paise kaise kamaye? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको my11circle से पैसे कमाने और गेम जीतने के उपाय मिल पाये होंगे। यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो लेख को ज्यादा से ज्यादा share करें। 

Free Fire Game ka मालिक कौन है? ये कहा की कंपनी है?

सांप वाला गेम

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

Leave a Comment