तमिलनाडु की राजधानी क्या है – Tamilnadu Ki Rajdhani kya hai – अगर आप भी तमिलनाडु की राजधानी क्या है ढूंड रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की तमिलनाडु की राजधानी क्या है ? | Tamilnadu Ki Rajdhani Kya Hai ताकि आपको Capital of Tamilnadu hindi में पता चल सके.
यहाँ आपको हम Tamilnadu के सभी प्रमुख स्थलों और जगहों की जानकारी भी देंगे ताकि आपको तमिलनाडु की राजधानी के साथ बाकी चीजो की नॉलेज भी हो जाये.
तमिलनाडु की राजधानी क्या है – Tamilnadu Ki Rajdhani kya hai
तमिलनाडु की राजधानी क्या है | चेन्नई |
Tamilnadu ki Rajdhani Kya Hai | Chennai |
चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है और यह तमिलनाडु राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है. यह भारत का पांचवा सबसे बड़ा महानगर और तीसरा सबसे बड़ा बंदरगाह भी है.
चेन्नई को भारत में सबसे सुरक्षित शेहरो में से एक माना जाता है. चेन्नई शहर के भोजन को नेशनल जियोग्राफिक द्वारा दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा भोजन का दर्जा मिला हुआ है. अगर पर्यटन की दृष्टि से देखे तो चेन्नई शहर पर्यटन के लिए बहुत ही अनुकूल और लुभावना शहर है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पर्यटक स्थल
मै आपको ऐसे कुछ जगहों के नाम बताऊंगा जहाँ आप परिवार के साथ घूम सकते है.
- वागप गोल्डन बीच
- मरीना बीच
- बसंत नगर बीच
- पार्थ सारथि मंदिर
- अर्रिंगर एना जूलॉजिकल पार्क
यह भी पढ़े: पंजाब की राजधानी क्या है?
तमिलनाडु की राजधानी का क्षेत्रफल और जनसंख्या कितनी है?
भारत का तमिलनाडु राज्य जनसँख्या के मामले में 6वे स्थान पर मौजूद हैऔर भारत की कुल जनसँख्या का यह 6% है और area के हिसाब से 10वे स्थान पर मौजूद है. तमिलनाडु राज्य का कुल area 130058 sq km है 2011 की जनगणना के अनुसार 6.79 करोड़ है. तमिलनाडु में 32 जिले स्तिथ है. तमिलनाडु द्रविड़ शैली के मंदिरों के लिए विश्वविख्यात है.
तमिलनाडु के प्रसिध शहरो के नाम
तमिलनाडु के प्रसिध शहरो के नाम निम्नलिखित हैं.
- रामेश्वरम
- महाबलीपुरम
- कांचीपुरम
- मदुरै
- थिरुवान्नामालाई
- कन्याकुमारी
ये सभी शहर विश्व प्रसिध एवं ऐतहासिक हैं इसलिए देश विदेश के सैलानी यहाँ आकर इन शहरो को visit करते है.
तमिलनाडु की स्थापना कब हुई थी?
तमिलनाडु राज्य का गठन 26 janaury 1950 को हुआ था. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का पुराना नाम मद्रास था जिसको 17 जुलाई 1996 में बदलकर चेन्नई किया गया.
किस शहर को भारत का डेट्रॉयट कहा जाता है
चेन्नई को भारत का डेट्रॉइड कहा जाता है क्यों की वाहन उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है चेन्नई और दक्षिण एशिया का डेट्रॉयट भी चेन्नई को ही बोला जाता है
तमिलनाडु की राजधानी का इतिहास
चेन्नई के SAN THOME क्षेत्र में ARMENIAN AND POURTUGESE अंग्रेजो के आने से पहले से व्यापर करते थे और रहते थे मद्रास नाम चेन्नई के एक गाव मद्रास्पत्त्नाम जो की एक मछली पकड़ने वाला गाव के नाम से जाना जाता था उसी के नाम पर पड़ा.
यहाँ ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1939-40 में एक FACTORY लगाई उस समय सूती कपड़ो का उद्योग और बुनाई रक LOCAL उद्योग हुआ करता था और अंग्रेजों ने ऐसे उद्योगों को किले के आस पास पनपने दिए .
1801 आते आते चेन्नई के LOCAL LEADERS अपनी शक्तियाँ खो चुके थे और दक्षिण भारत में भी अंग्रेज अपने आप को स्थापित कर चुके थे अंग्रेजों ने चेन्नई को अपनी प्रसासनिक और व्यापारीक राजधानी बना दिया.
तमिलनाडु की राजधानी का जलवायु कैसा है?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की जलवायु बहुत ही गरम और उमस भरी है भारत के दक्षिण पूर्वी तट पर मौजूद यह राजधानी बहुत ही सुन्दर है. ये इक्वेटर रेखा नज़दीक है जिसके कारण यहाँ गर्मी बहुत होती है यहाँ मनमोहक समंदर के किनारे है तथा यहाँ का अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 30 रहता है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और पूरे राज्य में बोले जाने वाली भाषा
तमिलनाडु की राजभाषा तमिल है 89% लोग वहां पर तमिल भाषा बोलते है तमिलनाडु राज्य में इसके अलावा भी कुछ भाषाएँ बोली जाती है जैसे तेलेगु,कन्नड़,मलयालम इत्यादि.
तमिलनाडु की राजधानी में आज का टेम्परेचर कितना है?
चेन्नई आज का मौसमतमिलनाडु की राजधानी में यातायात की सुविधा कैसी है?
तमिलनाडु की राजधानी में परिवहन की सुविधा की बात की जाये तो ये तीनो प्रमुख यातायात साधनों से सड़क, वायु और रेल मार्गो के माध्यम से पुरे देश से जुड़ा हुआ है.
सड़क: तमिलनाडु राजधानी राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) और राजकीय राजमार्ग (State Highway) से पूरी तरह जुड़ा हुआ है. यहाँ सडको का जाल बिछा हुआ है एवं सड़के भी world class है.
ये देश के सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है. यहाँ आपको बस स्टेशन, टेक्सी स्टैंड, पार्किंग आदि की उचित सुविधा देखने को मिलेगी.
रेल मार्ग: रेल नेटवर्क से भी तमिलनाडु को अच्छी तरह से जोड़ा गया है. सभी बड़े शहरो से यहाँ आने के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है. तमिलनाडु में कई रेलवे स्टेशन बनाया गया है. ये देश के बड़े रेलवे स्टेशन से जुड़ा है.
वायु मार्ग: यहाँ एयरपोर्ट भी मौजूद है जहा से आपको भारत के सभी बड़े शहरो के लिए हवाई सुविधा मिलती है.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल तमिलनाडु की राजधानी क्या है – Tamilnadu Ki Rajdhani kya hai ज़रूर पसंद आया होगा. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Tamilnadu Ki Capital kya hai पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये.
अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.