दीपावली क्यों मानते है? हैरान करने वाले तथ्य
ऐसी मान्यता है की इस दिन अयोध्या के राजा श्री राम जी 14 वर्ष का वनवास काटकर वापिस आये थे.
भगवान् श्री राम को देखते ही अयोध्या वासी आनंद से भर गये थे.
भगवान् राम के आने की ख़ुशी में सभी ने घी के दिए जलाये.
अमावस्या की रात दियो की रोशनी से जगमगा उठी.
सभी ने एक दुसरे को मिठाईया और उपहार भेंट किये.
दिवाली मानाने का सिलसिला तब से अब तक यूं ही चलता आ रहा है.
सभी भारत वासी दिवाली का त्योहार बड़ी धूम धाम से मानते हैं.
अगली स्टोरी पढने के लिए स्वाइप उप करे.
Learn more