IPL ka Baap Kaun Hai | आईपीएल का बाप कौन है?

आज इस आर्टिकल में हम आपको IPL Ka Baap Kaun Hai? आईपीएल का बाप कौन है? बताने वाले है ताकि आपको भी पता चल सके की Baap of IPL कौन है.

IPL (आईपीएल) के बारे में सभी को पता है की ये एक इंडियन T-20 Cricket Tournament है जहा भारत के साथ सभी देशो के खिलाडी हिस्सा लेते है. इसकी देख रेख BCCI करता है. पहली बार भारत में आईपीएल 2008 में खेला गया था.

ये दुनिया की सबसे पोपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट है इसमें आम तौर पर 8 से 10 टीमे हिस्सा लेती है और फाइनल जितने वाले को आईपीएल की ट्रॉफी के साथ बहुत सारा पैसा भी मिलता है. चलिए अब देखते है की आईपीएल का बाप कौन है?

अनुक्रम दिखाएँ

IPL Ka Baap Kaun Hai – आईपीएल का बाप कौन है

अगर टीमो के प्रदर्शन के आधार पर देखा जाये तो तीन टीमो को ipl ka baap कहा जा सकता है. 2008 से अभी तक तीन ऐसी टीमे है जिन्होंने अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है जिसके नाम निम्नलिखित है.

  1. Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) – 5 बार आईपीएल विजेता
  2. Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) – 5 बार आईपीएल विजेता
  3. Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) – 2 बार आईपीएल विजेता

IPL Ka Baap Mumbai Indians | आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस

IPL Ka Baap Mumbai Indians

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच जीतने वाली टीम Mumbai Indians है और इसके पास दुनिया के सबसे खतरनाक प्लेयर्स है जिनके दम पर ये किसी भी टीम को आसानी से हरा सकते है.

इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा है जो T-20 Specialist माने जाते है. इस लिहाज से ये कहा जा सकता है की आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस है.

IPL Ka Baap Chennai Super Kings | आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स

IPL Ka Baap Chennai Super Kings

अगर लोगो की बात करे तो ज्यादातर लोग Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) को आईपीएल का बाप मानते है क्युकी चेन्नई सुपर किंग्स ipl की बहुत तगड़ी टीम है और इसे हराना बहुत मुश्किल है ये हर बार फाइनल या सेमी फाइनल तक पहुँचती है.

महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के कप्तान, मेंटोर और करता-धर्ता हैं तो आप समझ ही सकते है की इस टीम की Fan Following है. इस टीम की पॉपुलैरिटी पुरे विश्व में है इसलिए आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स को माना जा सकता है.

IPL Ka Baap Kolkata Knight Riders | आईपीएल का बाप कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL Ka Baap Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders IPL की टॉप टीमो में से एक है. इसका फैनबेस भी भारतीयों के सर चढ़ कर बोलता है. इसके पास बहुत अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ है जिनके दम पर ये अच्छी अच्छी टीमो को टक्कर देती है.

इसके मालिक का नाम शाहरुख़ खान है जो बहुत फेमस एक्टर है. उनके Fans भी इस टीम के फैन हैं. इसलिए ये कहना गलत नही होगा की आईपीएल का बाप कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल के विनर्स टीम की सूची 2008 से 2023 तक

अब हम आपको आईपीएल के सभी विनर्स टीमो के बारे में बताने वाले है ताकि आपको पता चल सके की कौन से साल में कौन सी टीम जीती थी.

आईपीएल के विनर्स टीम का नामसाल
Rajasthan Royals2008
Deccan Chargers2009
Chennai Super King2010
Chennai Super King2011
Kolkata Knight Riders2012
Mumbai Indians2013
Kolkata Knight Riders2014
Mumbai Indians2015
Sunrises Hyderabad2016
Mumbai Indians2017
Chennai Super King2018
Mumbai Indians2019
Mumbai Indians2020
Chennai Super King2021
Gujarat Titans2022
Chennai Super King2023

IPL से जुड़े FAQ’s

IPL में सबसे ज्यादा मैच जितने वाली टीम कौन सी है ?

IPL में सबसे ज्यादा मैच जितने वाली टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है.

IPL 2022 में न्यू टीम कौन कौन सी है?

IPL 2022 में न्यू टीम के नाम निम्नलिखित हैं.
Ahmedabad lions
Lucknow Warriors

IPL live किस चैनल पर देख सकते?

Star Sports Network चैनल पर IPL को लाइव देखा जा सकता है. आप Disney + Hotstar पर भी लाइव आईपीएल देख सकते है.

IPL 2023 का विजेता कौन है?

IPL 2023 की विनर टीम चेन्नई सुपर किंग्स है और इस टीम ने आईपीएल टूर्नामनेट में 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है.

IPL 2023 की सबसे मज़बूत टीम कौन है

IPL 2023 की सबसे मज़बूत टीम चेन्नई, मुंबई, कोलकाता है.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी विराट कोहली है. विराट कोहली Royal Challenger Bangalore टीम के कप्तान भी है. हालाँकि इस टीम का परफॉरमेंस पुरे आईपीएल में खराब रहा है.

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम लसित मलिंगा है. ये मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है और इन्होने अब तक 170 विकेट्स लिए है.

IPL के इतिहास में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के मारे है?

IPL के इतिहास में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 349 छक्के मारे है. ये अपने लम्बे लम्बे छक्के मारने के लिए फेमस हैं.

IPL का सर्वश्रेष्ठ कप्तान किसे कहा जाता है?

आईपीएल का सबसे अच्छा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को कहा जाता है.

कौन सी टीम IPL में सबसे ज्यादा बार उपविजेता रही है?

Chennai Super King सबसे ज्यादा बार उपविजेता बनी है.

Mumbai Indians ने कितने बार IPL का ख़िताब जीता है?

Mumbai Indians ने अब तक 5 बार IPL का ख़िताब अपने नाम किया है.

Chennai Super King ने कितने बार IPL का ख़िताब जीता है?

Chennai Super King ने अब तक 5 बार IPL का ख़िताब अपने नाम किया है.

IPL में सबसे ज्यादा हरने वाली टीम कौन सी है?

IPL में सबसे ज्यादा हरने वाली टीम किंग्स एलेवेन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स हैं.

Chennai Super King का बाप कौन है?

चेन्नई सुपर किंग्स का बाप mumbai indians है. क्युकी ये टीम हर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देती है.

IPL का अब तक का सर्वोच्च Score क्या रहा है?

Royal Challengers Bangalore ने 263/5 का स्कोर Sahara Pune Warrior’s के खिलाफ बनाया था और ये अब तक का IPL मे सर्वोच्च Score है।

Mumbai Indians का बाप कौन है?

ज्यादातर लोगो के हिसाब से Chennai Super King को Mumbai Indians का बाप कहा जाता है.

IPL की सबसे अच्छी टीम किसे कहा जा सकता है?

IPL की सबसे अच्छी टीम Mumbai Indians और Channai Super Kings है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल IPL Ka Baap Kaun Hai? आईपीएल का बाप कौन है? ज़रूर पसंद आया होगा. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Baap of IPL पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये.

अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे FacebookInstagramWhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

5 thoughts on “IPL ka Baap Kaun Hai | आईपीएल का बाप कौन है?”

  1. What a wonderful knowledge you have given, enjoyed reading it, excellent work, What is perfect explanation, Thank you for writing such content post

    Reply
  2. आपके द्वार दी गई जानकारी बहुत अच्छी है मैंने आपके आर्टिकल और भी पढ़ें है

    Reply
  3. kaafi kamal ki jankari aapne is artical ke madhyam se di hai. ummed karte hai ki aage bhi isi tarah ki jankari aap dete rahegen.

    Reply
  4. IPL के ये रोचक तथ्य शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद् आपका।

    Reply
  5. This article of yours is wonderful. We got a lot of information from reading this article. I will also share this article with my friends.

    Reply

Leave a Comment