UPSC Full Form in Hindi | यूपीएससी की सारी जानकारी हिंदी में

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की यूपीएससी फुल फॉर्म इन हिंदी – UPSC Full Form in Hindi, मतलब यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है साथ ही हम आपको यूपीएससी से जुड़े कुछ ज़रूरी और रोचक तथ्य भी बताएँगे ताकि आपको यूपीएससी से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो सके.

इस लेख के माध्यम से हम आपको यूपीएससी के फुल फॉर्म, यूपीएससी के गठन, यूपीएससी के कार्य, यूपीएससी के द्वारा कराए जाने वाले प्रमुख एग्जाम, यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? यूपीएससी की तैयारी कब प्रारंभ करें? अन्य कई रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आपको बताएंगे। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है – UPSC Full Form In Hindi

UPSC Full Form in Hindi

यूपीएससी की फुल होती है संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission). ये भारत के सबसे बड़े और पावरफुल पदों में से एक है.

UPSC full form in HindiUnion Public Service Commission
यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या हैसंघ लोक सेवा आयोग

यह भी पढ़ेआईटीआई कैसे करें? ITI का फुल फॉर्म क्या है?

हिंदी में यूपीएससी का मतलब क्या है? – UPSC Meaning In Hindi

हिंदी में यूपीएससी का मतलब संघ लोक सेवा आयोग होता है.

चलिए अब यूपीएससी से जुड़े कुछ ज़रूरी और रोचक जानकारी प्राप्त करते है.

यह भी पढ़ेजियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े: डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?

यूपीएससी का परिचय (यूपीएस क्या है?)

UPSC का एग्जाम भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होता है।इसके माध्यम से देश की सर्वोच्च प्रशासनिक पद को प्राप्त किया जा सकता है। यह समान्यता केंद्र स्तर के लेबल ए तथा लेबल बी के अधिकारियों के चयन के लिए एक स्वतंत्र संगठन है। यह हर साल परीक्षाओं का आयोजन कर आता रहता है। जिसमें पूरे भारतवर्ष के लाखों छात्र आवेदन कर के अपने सपने को साकार करते हैं।

लेकिन हम आपको एक बात यहां क्लियर कर दें, कि यह परीक्षा इतनी आसान नहीं होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हर छात्र के मन में यही ख्याल होता है, कि वह यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करके प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

यूपीएससी द्वारा कौन-कौन से एग्जाम कराए जाते हैं?

यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पूरे वर्ष अनेक परीक्षाओं का आयोजन किया जाता रहता है। इन परीक्षाओं में अखिल भारतीय सेवा की परीक्षा ,केंद्रीय सेवाओं की परीक्षा ,भारतीय संघ के सशस्त्र बलों की परीक्षा, के साथ-साथ अन्य कई परीक्षाएं जोकि केंद्र स्तर की होती है।लेकिन कभी-कभी कई राज्य सरकारों के अनुमोदन पर राज्य स्तर की परीक्षाएं भी संघ लोक सेवा आयोग आयोजित कर आता है। जैसे कि झारखंड राज्य की पीसीएस की परीक्षा भी संघ लोक सेवा आयोग ही कराता है। वर्तमान समय में यूपीएससी द्वारा कुल 24 एग्जाम कंडक्ट करवाए जाते हैं।

यह भी पढ़े: Bhim App से पैसे कैसे कमाए?

यूपीएससी का गठन कब हुआ?

संघ लोक सेवा आयोग का गठन 10 अक्टूबर 1926 में हुआ था। संघ लोक सेवा आयोग के किसी भी परीक्षा को देने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in है।इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

यूपीएससी के तहत आने वाले पद कौन-कौन से हैं?

वैसे तो यूपीएससी , आईएएस की परीक्षा के लिए विख्यात है। परंतु इसके साथ-साथ यूपीएससी दूसरे  एग्जाम्स भी कराता है। जोकि केंद्र स्तर के तथा कभी-कभी राज्य स्तर के भी होते हैं।इन पदों में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस),भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस), भारती विदेशी सेवा(आईएफएस), इंडियन स्टैटिकल सर्विसेज ,नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्जाम, इंडियन इकोनामिक सर्विसेज आदि के एग्जाम शामिल होते हैं।

यह भी पढ़े: आईएएस की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ेWordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

यह भी पढ़ेफ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

यूपीएससी के कार्य क्या -क्या हैं?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 320 में संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों तथा जिम्मेदारियों का वर्णन है। आइए हम आपको इनके बारे में थोड़ा विस्तार से एक-एक करके बताएं…

  • केंद्र स्तर के प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा का आयोजन करना।
  •  केन्द्र तथा राज्य स्तर के चयनित अधिकारियों की प्रोन्नति तथा प्रतिनियुक्ति करना।
  • साक्षात्कार के माध्यम से सीधी भर्ती करना।
  • संघ सरकार तथा कुछ राज्य स्तर के विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं के सापेक्ष भर्ती के नियम और निर्णय में संशोधन करना।
  • संघ स्तर पर  राष्ट्रपति द्वारा आयोग को प्रेषित  अनुशासनात्मक मामलों पर भारत सरकार को परामर्श देना।

यह भी पढ़ेBlogging से पैसे कैसे कमायें?

यूपीएससी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया क्या है?

संघ लोक सेवाआयोग वैसे तो अनेक एग्जाम्स को कंडक्ट कराता है। लेकिन हम मुख्यता संघ लोक सेवा आयोग को आईएएस की परीक्षा के लिए जानते हैं। आईएएस की परीक्षा में मुख्यतः तीन चरण संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित किए जाते हैं। एक-एक कर इन परीक्षाओं को पास करके आप देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त कर सकते हैं। आइए हम इस लेख में आगे इनके बारे में एक-एक कर जानकारी प्राप्त करें…..

प्रारंभिक परीक्षा

यूपीएससी द्वारा आईएएस का एग्जाम कराने की प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, पहला चरण होता है। इसके द्वारा देशभर के आवेदन किए गए छात्रों की स्क्रीनिंग परीक्षा होती है। इसमें आपको दो पेपर देने होते हैं। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है। तथा दूसरा पेपर सीसैट का होता है। सीसेट का पेपर मात्र क्वालीफाइंग होता है। प्रारंभिक परीक्षा पास करके आप मुख्य परीक्षा देने के लिए पात्र हो जाते हैं।

मुख्य परीक्षा

देश की सर्वोच्च सेवा के लिए होने वाले  इस एग्जाम में दूसरा चरण, मुख्य परीक्षा का होता है। यह लिखित परीक्षा होती है। इसमें 9 पेपर होते हैं। चार पेपर सामान्य अध्ययन के होते हैं।तथा दो पेपर आपके वैकल्पिक विषय का होता है  एक पेपर हिंदी का होता है। तथा एक पेपर इंग्लिश का होता है।साथ ही साथ आपको एक निबंध का पेपर भी देना पड़ता है।ये सारे पेपर आप हिंदी या इंग्लिश में दे सकते हैं।

इंटरव्यू

यूपीएससी द्वारा कंडक्ट कराए जाने वाले एग्जाम में आप मुख्य परीक्षा पास करके इंटरव्यू के लिए पात्र हो जाते हैं। 275 नंबर के होने वाले इस इंटरव्यू, में आपको बोर्ड मेंबर के सामने उनके प्रश्नों का जवाब मौखिक रूप से देना होता है। इस एग्जाम के माध्यम से आपके व्यक्तित्व, ज्ञान,त्वरित निर्णय लेने की क्षमता,मानसिक योग्यता आदि का परीक्षण किया जाता है। इस एग्जाम को पास करके, आप देश के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित पद पर पहुंच सकते हैं

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

यूपीएससी के परीक्षाओं की तैयारी कब से प्रारंभ करें?

यूपीएससी द्वारा कंडक्ट की जाने वाली यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है इसकी तैयारी कोई 1 दिन की 1 महीने की बात नहीं होती बल्कि इसकी तैयारी में निरंतर लगे रहने धैर्य पूर्वक कठिन परिश्रम करने से पूरी होती है हर व्यक्ति की छमता अलग अलग होने के कारण कोई हम निश्चित मानक नहीं है कि आप यूपीएससी की तैयारी कब प्रारंभ करें लेकिन एक सामान्य था सलाह दी जाती है कि यदि आप अपने ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष में तैयारी प्रारंभ कर देंगे तो आपको ग्रेजुएशन पास करते-करते इतनी तैयारी हो जाएगी कि आप यूपीएससी देने के लिए तैयार रहेंगे.

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

यूपीएससी के परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

यूपीएससी के परीक्षाओं की तैयारी आप अपनी क्षमता, के अनुसार खुद कर सकते हैं। जिसके लिए आप शुरुआत में कक्षा 6 से 12 तक की एनसीईआरटी का अध्ययन करके अपना बेस मजबूत कर सकते हैं। उसके पश्चात आप टेस्टबुक को पढ़ सकते हैं  इसके अलावा आपके पास दूसरा विकल्प यह होता है। आज अनेक ऐसी महत्वपूर्ण कोचिंग हैं,  जो कि यूपीएससी की तैयारी करवाती हैं। आप उन कोचिंग का सहारा लेकर के भी यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

यूपीएससी के लिए पात्रता क्या होती है?

  • छात्र को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • छात्र की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना आवश्यक है। तथा अधिकतम आयु जातिगत आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है।इसमें यदि छात्र सामान्य वर्ग का है, तो वह 32 वर्ष तक के आयु तक यूपीएससी की परीक्षा दे सकता है। वहीं यदि छात्र ओबीसी का है, तो वह 35 वर्ष तक यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए पात्र है। जबकि अगर छात्र अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है, तो वह 37 वर्ष तक परीक्षा को दे सकता है।
  • यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए छात्र का स्नातक होना आवश्यक  है। लेकिन यहां पर हम आपको एक बात बता दें कि स्नातक पास करने के लिए कोई न्यूनतम क्राइटेरिया डिसाइड नहीं है।

आईएएस और यूपीएससी में अंतर क्या है?

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो आईएएस और यूपीएससी को एक समझते हैं। लेकिन हम आपको बता दें, कि यह दोनों एक नहीं है। यूपीएससी से तात्पर्य संघ लोक सेवा आयोग  है। जो कि केंद्र स्तर पर प्रशासनिक पदों पर  भर्ती के लिये एक स्वतंत्र संगठन है। upsc द्वारा ही आई एस का एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है। पर सामान्यता लोग आईएएस के एग्जाम को यूपीएससी तथा यूपीएससी को आईएएस का एग्जाम कहते हैं।

आज आपने क्या सिखा

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल यूपीएससी फुल फॉर्म इन हिंदी – UPSC full form in Hindi अच्छा लगा होगा. यहाँ हमने यूपीएससी की फुल फॉर्म के साथ यूपीएससी से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की है.

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये. आप हमारा पोस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है.

Leave a Comment