KKR ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है?

इंडियन प्रीमियर लीग ( ipl ) शुरू होने से पहले ही टीमों में खिलाडियों को शामिल करने के लिए बोली लगाई जाती है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन से टीम किस पर भारी पड़ने वाली है.

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ( kkr ) के बारे में और यह भी बताएंगे की kkr ka baap kaun hai अर्थात कौन सी टीम kkr पर भारी पड़ती है तो आइए इस खास जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है। 

KKR ka Baap Kaun Hai | केकेआर का बाप कौन है?

ipl में मुंबई इंडियंस टीम को सभी टीमों का बाप कहा जाता है क्योंकि आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार फ़ाइनल मैच जितने वाली टीम यह एक मात्र टीम है, दोस्तो इसलिए आप कह सकते है कि kkr ka baap मुंबई इंडियंस टीम है, दोस्तों कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में कोलकाता फ्रेंचाइजी की टीम है.

इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच ब्रेंडन मैकुलम है, kkr टीम में कई दिग्गज खिलाडी शामिल किये जाते है, इस टीम का आदर्श वाक्य कोर्बो लोड़बो जीतबो रे है, दोस्तों kkr टीम से सम्बंधित खास जानकारी पाने के लिए आइये अगले शीर्षक को पढ़ते है। 

KKR का मालिक कौन है?

इस टीम पर स्वामित्व का अर्थ है kkr ka baap, अर्थात इस टीम का मालिक कौन है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कोलकाता नाइट राइडर्स पर शाहरुख़ खान, अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता का हक़ है जब वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तभी इन तीनों ने इस टीम को 298 करोड़ में खरीदा था तब से खिलाड़ियों की बोली का कार्य इन्ही तीनो के द्वारा किया जाता है, इस टीम पर शाहरुख़ की रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट का 55 % और जूही, जय मेहता का 45 % हिस्सेदारी शामिल है। 

दोस्तों आइये जानते है वर्ष 2024 में इस टीम किस खिलाडी पर कितने की बोली लगायी गयी। 

यह भी पढ़े: गावं में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़े: एम आई का बाप कौन है?

यह भी पढ़े: सीएसके का बाप कौन है?

वर्ष 2024 में kkr team list 

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।

IPL से जुडीं कुछ खास बातें

  • आईपीएल मैच की घोषणा 13 सितम्बर 2007 में की गयी थी। 
  • IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है। 
  • इसकी अध्यक्षता BCCI ( The Board of Control for Cricket in India ) द्वारा की जाती है।
  • आईपीएल का पहला सीजन 2008 में किया गया था। 
  • वर्तमान समय में आईपीएल में कुल 10 टीमें इस मैच का हिस्सा है।
  • आई पी एल इतिहास में 5 बार मुंबई इंडियंस और 2 बार kkr टीम ने जीत हासिल की है। 

यह भी पढ़े: IPL अंक तालिका

यह भी पढ़े: आईपीएल फ्री में कैसे देखें

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

Dream11 सच है या झूठ?

आईपीएल विजेता टीम के नाम

वर्ष विजेता टीम द्रितीय विजेता टीम 
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स 
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंत 
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइज़र हैदराबाद 
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स 
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स 
2022 गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स 
2023चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस 

कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ( kkr ) टीम आईपीएल फिनाले का ख़िताब वर्ष 2012 और 2014 में अपने नाम कर चुकी है।
  • इस टीम में भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव जैसे दिग्गज खिलाडी शामिल है।  
  • टीम में खिलाड़ियों की बोली लगाने का कार्य शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता द्वारा किया जाता है। 
  • वर्ष 2024 में मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे महंगे खिलाडी है इस टीम में शामिल होने के लिए इन पर 1 24.75 करोड़ की बोली लगाई गयी थी। 
  • श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान है।  

Dream11 का मालिक कौन है?

FAQ 

kkr ka baap kaun hai? 

मुंबई इंडियंस को सिर्फ kkr ही नहीं बल्कि सभी टीमों का बाप कहा जाता है। 

kkr के मालिक कौन है? 

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक फिल्मअभिनेता शाहरुख़ खान और अभिनेत्री जूही चावला और इनके पति जय मेहता है। वर्ष 2008 में तीनो ने मिलकर इस टीम को 298 करोड़ में खरीदा था। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान का नाम बताइये?

kkr टीम के कप्तान का नाम श्रेयस अय्यर है। 

kkr ने किस वर्ष आईपीएल फ़ाइनल मैच जीता?

इस टीम ने वर्ष 2012 और 2014 में फ़ाइनल मैच जीत कर ipl ट्रॉफी अपने नाम की थी। 

इस टीम  का आदर्श वाक्य क्या है? 

इस टीम का आदर्श वाक्य कोर्बो लोड़बो जीतबो रे है, अर्थात ( हम प्रदर्शन करेंगे, लड़ेंगे, और जीतेंगे ) है।  

निष्कर्ष 

आईपीएल मैच शुरू होते ही हर एक टीम अपनी विरोधी टीम से प्रतिस्पर्धा करते समय अपनी पूरी ताकत लगा देती है ऐसे जीती हुई टीम को असफल हुई टीम का बाप कहा जाता है इसी क्रम में आपने इस आर्टिकल में आज जाना कि kkr ka baap kaun hai और इसके उत्तर में आपको बताया गया कि मुंबई इंडियंस को सभी टीमों का बाप कहा जाता है.

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल से आपके मन में आईपीएल से उठने वाले कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे ऐसी ही रोचक जानकारियों से रूबरू होने के लिए आप हमारे बाकि आर्टिकल्स को पढ़ सकते है। 

धन्यवाद !

Dream 11 1 दिन में कितना कमाता है?

My11Circle क्या है?

My11circle एप से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment