CSK ka baap kaun hai | सीएसके का बाप कौन है?

आईपीएल 2024 के आगाज होने के बाद एक बार फिर इस मैच की चर्चायें जोर शोर से लोगों के बीच ही रही है ऐसे में लोग अपनी अपनी टीम को हर दूसरी टीम का बाप कहती है, तो दोस्तों आज हम आप को बताएंगे कि आईपीएल में csk ka baap kaun hai साथ ही आपको यहाँ यह भी बताया जायेगा कि इस टीम ने अब तक आईपीएल में किस प्रकार का प्रदर्शन किया है तो आइये इस खास जानकारी को पढ़ना प्रारम्भ करते है। 

CSK ka baap kaun hai | सीएसके का बाप कौन है? »

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में शानदार टीम के रूप में पहचानी जाती है लेकिन आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा बार चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने वाली टीम मुंबई इंडियंस है, इसलिए इस टीम को csk ka baap कहा गया है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स भी कुछ कम नहीं।

इस टीम की सफलता आप इसी बात से जान सकते है कि आईपीएल में csk ने अब तक 5 बार जीत हासिल की है। इसलिए यह मुंबई इंडियंस को छोड़कर बाकि सभी टीमों का बाप है। 

CSK टीम की सफलता  

आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स काफी सफल टीम है, लम्बे समय तक इस टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के अथक प्रयासों के कारण यह टीम अब तक कुल 5 बार फतह हासिल की.

स्पॉट फिक्सिंग के वजह से csk टीम को 2016 और 2017 आईपीएल मैच में शामिल नहीं किया गया इसके बाद वर्ष 2018 में एक बार फिर इस टीम ने आईपीएल में अपनी जोरदार वापसी की और आईपीएल 2018, 2023 का फ़ाइनल जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की। 

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत 

मित्रो जैसा की आपको बताया गया कि इस टीम ने अब तक आईपीएल में कुल 5 बार जीत हसिल की है जोकि मुंबई इंडियंस टीम के बराबर है, इसलिए इस टीम को मुंबई इंडियंस के बराबर सबसे सफल टीम के रूप में पहचाहन मिली, तो आइये जानते है वह कौन कौन से वर्ष थे जब csk टीम आईपीएल में विजेता टीम बनी।  

आईपीएल 2010 

वर्ष 2010 में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम फ़ाइनल में पहुंची, csk ने 5 विकेट खो कर 168 रन बनाएँ, जहाँ दूसरी टीम मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य तक पहुँचने में विफल रही और आईपीएल 2010 की ट्रॉफी csk टीम के नाम रही।   

आईपीएल 2011 

पिछले वर्ष की तरह 2011 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फ़ाइनल में जगह बनाने में सफल रही और csk ने अपनी विरोधी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 20 ओवरों में 205 रन बनाने की चुनौती दी, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर पूरा न कर सकी और इस वर्ष भी जीत की ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हुई।  

आईपीएल 2018

2 वर्षो के प्रतिबंध खत्म होने के बार वर्ष 2018 में जब सुपर चेन्नई किंग्स ने अपनी वापसी की तो अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत ली इस वर्ष इस टीम की यह तीसरी जीत थी।  

आईपीएल 2021

2018 में चौथी बार जीत हसिल करके csk टीम आईपीएल में मुंबई इंडियन के बाद दूसरी सबसे सफल टीम के रूप में जानी गयी।

आईपीएल 2023

गुजरात टाइटंस को हराकार पांचवी बार चेन्नई की टीम आईपीएल 2023 की विजेता बनी है और फिल्हाल चेन्नई आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है

वर्ष 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़यों के नाम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

FAQ 

CSK ka baap kaun hai ? 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम का बाप मुंबई इंडियंस है, क्योकि इस टीम ने आईपीएल में अब तक कुल 5 बार जीत हासिल की है csk ने भी 5 बार फ़ाइनल ट्रॉफी अपने नाम की है।  

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान कौन है ? 

इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है, वर्ष 2022 में 24 मार्च को धोनी ने अपनी कप्तानी रविंद्र जनेजा को सौपी किन्तु रविंद्र ने 30 अप्रैल 2022 को पुनः यह कप्तानी धोनी को वापस दे दी।  

CSK आईपीएल में अब तक कुल कितनी बार जीत हसिल कर चुकी है ? 

इस टीम ने अब तक कुल 5 बार आईपीएल ट्रॉफ़ी अपने नाम हासिल की है। 

CSK team को किन 2 वर्षो के लिए आईपीएल मैच खेलने से प्रतबंधित किया गया था ? 

चेन्नई सुपर किंग्स को स्पॉट फिक्सिंग के कारण वर्ष 2016 और 2017 में आईपीएल मैच खेलने से प्रतबंधित किया गया था। 2018 में पुनः इस टीम को आईपीएल में शामिल किया गया।   

आईपीएल इतिहास में मुंबई के बाद अब तक सबसे सफल टीम कौन सी है ? 

पूरे आईपीएल इतिहास की बात की जाये तो मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा बार जीत हासिल करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। इसने अब तक कुल 5 बार आईपीएल फ़ाइनल मैच जीत कर फ़तेह हासिल की है।      

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह बताने का प्रयास किया गया कि आईपीएल में csk ka baap kaun hai साथ ही साथ आपको यह भी बताया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल में कितनी बार जीत हासिल की है.

दोस्तों उम्मीद करते है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ होगा, और ऐसे ही आर्टिकल हम आगे भी आपके लिए लाते रहेंगे, तो आगे भी आप इसी प्रकार से हमारे आर्टिकल से जानकारी प्राप्त कर सकते है।       

धन्यवाद ! 

Leave a Comment