Dream11 से पैसे कैसे निकाले?

बहुत से लोग हैं जो dream11 App पर गेम खेलते हैं और पैसे जीतते हैं। परंतु जब भी बात आती है पैसे बैंक अकाउंट में Transfer करने की तो लोग यहां पर अटक जाते हैं क्योंकि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि Dream11 se paise kaise nikale या dream11 से पैसे कैसे Withdraw करें?

इसीलिए आज का यह लेख हम इसी विषय पर लेकर आए हैं। इस लेख में हम Step-By-Step जानेंगे कि Dream11 se paise kaise nikale? तो यदि आप भी अपने जीते हुए पैसे बैंक में Transfer करना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे। 

Dream11 से पैसे निकालने से संबंधित जरूरी बातें

इससे पहले कि हम dream11 से पैसे निकालने के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड को समझे, हम आपको इससे संबंधित कुछ अन्य जानकारियां प्रदान करना चाहते हैं। यहां पर आपको यह समझने वाली बात होगी कि आप कौन सी राशि को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।

Dream11 में आपको तीन तरह की राशि देखने को मिलती है जो कि इस प्रकार है – 

Cash Bonus :

Cash Bonus वह राशि होती है जो आपको ऐप द्वारा प्रदान की जाती है, जब आप Refer के माध्यम से पैसे कमाते हैं। यानी कि आप dream11app को किसी अन्य दोस्त को Refer कर रहे हैं और रेफर करने पर आपको जो राशि प्राप्त होती है वह Cash Bonus में गिनी जाती है। इस बोनस के माध्यम से आप किसी भी गेम Contest में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन इस पैसे को आप निकाल नहीं सकते हैं। 

इसके साथ ही आप Contest में हिस्सा लेने के लिए Cash Bonus राशि का केवल 10% हिस्सा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि हर Contest में भाग लेने के लिए आपको कुछ अपने पैसे भी जोड़ने होंगे। 

Added Amount

Added Amount वह राशि होती है जो आप खुद से Contest में हिस्सा लेने के लिए dream11 app में ऐड करते हैं। आप इस पैसे का इस्तेमाल dream11 के किसी भी Contest में भाग लेने के लिए कर सकते हैं लेकिन dream11 Withdrawal Process के समय आप इस पैसे को अपने बैंक खाते में Transfer नहीं कर सकते हैं। 

Winning Price

Winning Price वह होता है जो आप Contest में हिस्सा लेकर गेम को जीते हैं और जीतने के बाद आपको कुछ राशि प्राप्त होती है। अब आप dream11 Money Withdrawal time पर केवल इस विनिंग कैश प्राइज को ही अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।

अगर आपने ₹1000 या ₹5000 जीता है तो आप केवल इतनी ही Price Money को अपने यूपीआई में या बैंक में Transfer कर सकेंगे। 

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

Dream11 सच है या झूठ?

Dream11 का मालिक कौन है?

Dream11 में बैंक खाता सत्यापन कैसे करें? 

Dream11 से अकाउंट में पैसे Transfer करने से पहले आपको इस ऐप में अपना बैंक खाता सत्यापन करना होगा। यानी कि आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट ऐड करना पड़ेगा। इसके लिए आपके पास निम्न चीजें होनी चाहिए – 

Pan Card

Bank Account Details

Date of birth

अब यदि आपके पास यह तीनों ही चीजें मौजूद हैं तो आपको ऐप ओपन करना है।

ऐप ओपन करने के बाद आप My Balance के विकल्प पर जाएं। 

My Balance वाले ऑप्शन पर आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे जहां पर आप Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही अब यहां पर आपका बैंक अकाउंट Verify करने के लिए कहा जाएगा। जहां पर आपको अपना Bank Account Details और Pan card details डालना होगा।

इसके साथ ही आपको यहां पर पैन कार्ड का फोटो भी अपलोड करना होगा। इसके लिए आप Upload Pan Card Image के बटन पर क्लिक करेंगे।

इमेज अपलोड करने के बाद आपको Submit for verification बटन पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने बैंक वाला ऑप्शन खुल जाएगा और यहां पर आपको अपना Bank Account Details

डालना है और साथ ही पासबुक का फोटो अपलोड करना है।

यह सभी चीजें अपलोड करने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर देंगे और आपकी सभी दस्तावेजों को Verify करने के लिए 24 घंटे का समय लिया जाएगा।

अब 24 घंटे बाद अगर आपके सभी दस्तावेज सही होते हैं तो आपको मैसेज के माध्यम से यह जानकारी दे दी जाएगी कि अब आप dream11 app से पैसे Withdraw कर सकते हैं। 

AIO Games पर लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं?

Dream11 से पैसे कैसे कमाए?

Dream 11 1 दिन में कितना कमाता है?

Dream11 से पैसे कैसे निकाले? | Dream11 se paise kaise nikale

Dream11 से पैसे निकालने से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर लेने के पश्चात आइए हम जान लेते हैं कि dream11 Withdrawal Process क्या है? हम आपको बता दें कि dream11 ₹50 से लेकर ₹10000000 तक है। और आप 1 दिन में केवल 3 ही कर सकते हैं। 

इसके साथ ही अगर आप 1 दिन में ₹200000 से ज्यादा का विड्रोल अपने बैंक अकाउंट में करते हैं तो यह पैसे आपके बैंक अकाउंट आने में 3 दिन का समय लग सकता है।

इसके साथ ही आप जो भी अमाउंट अपने बैंक में Withdraw कर रहे हैं उसमें से 30% टैक्स कटकर आपके बैंक अकाउंट में राशि Transfer की जाती है। 

  • Dream11 App से पैसे निकालने करने के लिए आप सबसे पहले अपने Profile में जाएं।
  • प्रोफाइल में आने के बाद आप My Balance अकाउंट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद यहां पर आपको Withdrawal Instantly का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको वह राशि लिखनी है जो आप अपने बैंक अकाउंट में ऐड करना चाहते हैं। जैसे ₹100
  • राशि लिखने के बाद आपको Withdrawal Now बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप Confirm बटन पर क्लिक कर देंगे और आपके बैंक अकाउंट में वह राशि Transfer कर दी जाएगी।
  • आपके बैंक अकाउंट में जीती गई राशि आने में एक से 2 घंटे का समय लग सकता है। 
  • तो इस तरह आप ऊपर दी गई प्रक्रियाओं को अपनाकर आसानी से dream11 से पैसे निकाल सकते हैं। 

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

Laptop में game कैसे download करे?

मैं dream11 से फोन पे में पैसे कैसे Transfer करूं?

  • PhonePe या किसी अन्य UPI Payment App में पैसे Transfer करने के लिए आप My Balance के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप ऐड के विकल्प पर जाएं।
  • अब आप अपने Wallet पर क्लिक करें और अपने PhonePe Wallet को dream11 App से लिंक करें।
  • लिंक करने के लिए आप Link Account पर टैप करें और अपने अकाउंट को Verify करने के लिए OTP दर्ज करें।
  • OTP दर्ज करने के पश्चात आपका PhonePe अकाउंट dream11 एप में ऐड हो चुका है और अब आप जो भी राशि Transfer करेंगे वह आपके PhonePe अकाउंट में जाएगी। 

Winzo game app क्या है | WinZo game से पैसे कैसे कमाए?

Free Fire game कैसे download करे?

My11Circle क्या है?

My11circle एप से पैसे कैसे कमाए?

FAQ’s

क्या मैं dream11 से पैसे निकाल सकता हूं?

जी हां आप अपने dream11 वॉलेट से पैसे निकाल सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।

मैं बिना पैन कार्ड के dream11 से पैसे कैसे निकाले?

आप बिना पैन कार्ड के dream11 से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप अपने घर के किसी अन्य सदस्य का बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।

Dream11 जीतने वाली राशि से कितना टैक्स काटा जाता है?

Dream11 जीतने वाली राशि से आपका कुल 30% टैक्स काटा जाता है।

मेरा dream11 मेरा बैंक खाता क्यों खारिज कर रहा है?

आपने dream11 में अपना बैंक अकाउंट Verify करते समय यदि पासबुक की फोटो अपलोड नहीं की है या पैन कार्ड की फोटो अपलोड नहीं की है तो आपका बैंक खाता खारिज हो सकता है। इसके अलावा अगर आपका पैन कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो भी आप का बैंक खाता खारिज हो सकता है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि Dream11 se paise kaise nikale? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको dream11 से पैसे निकालने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी।

यदि आप इस विषय पर कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

Free Fire Game ka मालिक कौन है? ये कहा की कंपनी है?

सांप वाला गेम

बाइक वाला गेम

ट्रैक्टर वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

Leave a Comment