सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Banane Wala Apps

Social media के इस दौर में लोग reels बनाने, shorts video बनाने, blogs इत्यादि बनाने में अधिक रुचि ले रहे हैं। बहुत से लोगो का यह earning का साधन भी बन चुका है। तो इसीलिए लोग बेहतर से बेहतरीन videos बनाने की कोशिश करते हैं। आज इस लेख मे हम आपको कुछ इसी ही न video banane wali app के बारे मे बताने वाले है जिसकी मदद से आप HD video बना सकेंगे। 

दोस्तों, आप पहले से भी कोई video banane wale app के बारे मे जानते होंगे। परंतु यदि आप अपने द्वारा use की जा रही app से satisfied नही है तो इस लेख को अंत तक पढ़े और 25 video banane wali app के बारे मे जाने:-

वीडियो बनाने वाला ऐप (Video banane wala app) 

नीचे हमने वीडियो बनाने वाले कई सारे ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। 

Splice – video editor & maker

सबसे पहले हम splice app के बारे में जानेंगे। इसको पहले स्थान पर रखने का कारण यह है कि इस app के द्वारा आप pro level का desktop editing कर सकते हैं। 

हम सभी जानते हैं कि pc के द्वारा best लेवल का वीडियो एडिट किया जा सकता है और उस प्रकार से बेहतरीन वीडियो फोन से edit करना मुश्किल है, परंतु splice app की मदद से यह भी मुमकिन हो गया है। 

App nameSplice – video editor & maker
Size86 MB
Rating4.3 star
Download1 million +

Splice app में ऐसे बहुत सारे features है जो कि एक PC सॉफ्टवेयर में मौजूद होते हैं। इस ऐप का एक सबसे बड़ा advantage यह है कि इस ऐप पर में बनाई गई वीडियो पर आपको watermark देखने को नहीं मिलता। 

एंड्रॉयड फोन के लिए यह एक बेस्ट app है। इसमें आप बहुत ही आसानी से वीडियो क्लिप जोड़ सकते हैं, background music add कर सकते हैं। साथ ही इसके advance video editing feature के द्वारा आप pc की ही तरह video मे overlay text, title इत्यादि जोड़ सकते हैं। 

Video Editing Kaise Kare | सिर्फ 10 मिनिट में सीखें

Splice से वीडियो कैसे बनाये? 

  • सबसे पहले इस app को डाउनलोड करके ओपन कर ले। 
  • ओपन होने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज दिखेगा जिसमें get started के बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने plus का एक sign दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद आपका gallery open हो जाएगा। जिस वीडियो को आप एडिट करना चाहते हैं उसे select करें और right arrow के ऊपर क्लिक कर दे। 
  • वीडियो चुनने के बाद आपको aspect ratio select करना है, जिसके लिए आपको सभी वीडियो कंटेंट प्लेटफार्म देखने को मिल जाएगा, जैसे इंस्टाग्राम , स्नैपचैट, यूट्यूब इत्यादि। आप इनमें से जिस भी screen size का वीडियो बनाना चाहते है उसे select करें। 
  • आपके द्वारा चुनी गयी वीडियो इस ऐप में editing करने के लिए आ जाएगा। उसे आप अपने creativity के अनुसार edit कर ले और इसके बाद save या डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए link पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने वीडियो quality के विकल्प show होंगे। आप जिस भी quality में वीडियो को शेयर करना चाहते है उसे select करें और नीचे दिये गए save बटन पर क्लिक कर ले। अब आपके द्वारा बनाया गया वीडियो save हो चुका है। 

Space video editor के feature

  • अपना favorite moment उठाये
  • Music add करे। 
  • Overlays और text add करे। 
  • वीडियो को save और share करे
  • High quality मे videos को export करे। 
  • Speed effect के साथ video बनाये
  • Camera rolls पर videos save करे
  • Free music choose करे। 

ये भी पढ़े: Photo se Video kaise banaye

Vidma video studio

इस app के द्वारा भी कमाल की शॉर्ट वीडियो बनाई जा सकती है। इस app के द्वारा आप 4K वीडियो को import और export कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि आप का वीडियो अगर 4k का है तो आप उसे इस app में एडिट कर सकते हो और उससे 4K क्वालिटी में ही save भी कर सकते हो। 

इस app से बनी  वीडियो में आपको watermark देखने को नहीं मिलेगा और transition भी बढ़िया देखने को मिलता है। 

App namevidma video studio
Size47 MB
Rating4.7 stars
Download5 million +

अगर आपके पास 10 से 15 अलग-अलग वीडियो clips है तो उन्हें जोड़ने के लिए transition बहुत बड़ा रोल निभाता है। Transition के बिना वीडियो बिल्कुल भी smooth नहीं होता। इस app में video filter बहुत सारे होते हैं और transition effect भी इसमें देखा जा सकता है। 

इस मे बड़ी वीडियो को cut करके छोटा करना व trim बेसिक फीचर है। इससे आपको शार्ट वीडियो अच्छा बनाने में मदद मिलती है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आपको 70 से भी अधिक न्यू वीडियो effect देखने को मिलेंगे। 

Vidma video studio app के features

  • 30+ coll transition
  • 70+ video effect
  • 500+ popular music
  • Speed ramping
  • Sticker & text
  • Slideshow maker
  • Video overlay
  • Multiple Video clips को एक मे combine करना
  • Crop और resize video ratio
  • Cinematic video बनाने के लिए filter और effect लगाना

Video editor – glitch video

दोस्तो, यह एक पॉपुलर वीडियो editing app है। इस ऐप में वीडियो edit करने के बाद edit किया गया वीडियो देखने में प्रोफेशनल वीडियो की तरह लगता है। 

यह app लोकल या ऐसा वैसा app नहीं है बल्कि इसे Inshot Inc द्वारा बनाया गया है जो कि वीडियो एडिटिंग इंडस्ट्री में एक पॉपुलर brand के रूप में जाना चाहता है।

वीडियो effect को कम लोग यूज़ करते हैं क्योंकि यह विकल्प बहुत कम सॉफ्टवेयर और ऐप में देखने को मिलता है और यदि किसी में यह ऑप्शन मौजूद भी है तो वह paid होता है, परंतु इस  app के द्वारा आप free glitch video बना सकते हैं। 

App nameVideo editor – glitch video
Size17 MB
Rating4.4 star
Download50 million +

इस video editor में तकरीबन 100 से भी ज्यादा glitches है, जिनमें से आपको अधिकतर glitches आकर्षक लगने वाले हैं। 

इसमें आप वीडियो एडिट करके background music भी डाल सकते हैं। इसमें म्यूजिक copyright free होता है जिससे आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां तक की यदि आप background music वाले वीडियो को यूट्यूब पर भी डालते हैं तो भी किसी प्रकार के कॉपीराइट का issue देखने को नहीं मिलेगा। 

Video editor glitch app के feature

  • 100+ video effect
  • Merge video & photo
  • फ्री music
  • Retro filters
  • Adjust स्पीड
  • 100+ effect वीडियो के लिए
  • Gallery से video import करने के लिए support
  • Cool stickers & text

Video में गाना कैसे लगाएं?

Videoleap editor By Lightricks

इस app मे आपको एक Unique feature देखने को मिलता है जिससे आप वीडियो का Chroma Key कर सकते है अर्थात आप Green Screen को एक बढ़िया से Background में change सकते है।

Instagram के लिए अलग और youtube के लिए अलग Video Format होते है, तो ऐसे में यह सभी तरह के Format को Support करता है। जिससे की आप आसानी से वीडियो Editing कर सकते है।

App nameVideoleap editor by Lightricks
Size58 MB
Rating4.4 star
Download5 million +

इस app मे आपको बहुत सारे वीडियो tutorial भी देते है जिसे देखकर आप Quality video बनाना आसानी से सिख सकते हैं।

इस app मे भी आपको Watermark नही देखने को मिलता है जो की नही दिखना चाहिए और इस मे Mix Videos बनाने का भी feature होता है जिसे दो Photo को एक दूसरे के साथ joint कर के बना सकते है।

इतना ही नही बल्कि Videoleap का use करके अभी तक 3 Million Hours का video बनाया जा चुका है और वह भी बिल्कुल Free Of Cost, जिसके लिए लोगो को कोई भी payment करने की जरूरत नही है।

Videoleap Editor By Lightricks App के Features

  • Pro Video Editing बनाना आसान
  • Creatively Mix Videos
  • Professional Sound Editing
  • Bring Your Ideas To Life
  • Create Amazing Effects
  • Green Screen/chroma Key Compositing
  • Formate के लिए Fit Or Cut Video Clips
  • Original High Quality Resolution को Retaine करे
  • Unlimited Undo/redo करे
  • बिना watermark के Image और Intro add करे। 

यह भी पढ़ेFree Fire में Free Diamond कैसे लें?

Canva

Canva एक ऐसा app है जिससे Photo के साथ-साथ Video भी Edit कर सकते है और यह अभी के समय मे सबसे ज्यादा use किये जाने वाला app है। 

Content Create करने वाले व्यक्ति के फोन में 100% Canva App देखने को मिल जाएगा इसीलिए Canva को नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता, क्योकि यह आपके phone में होना बहुत आवश्यक है। Canva में photo और video edit करने के लिए बहुत सारे Templates देखने को मिलते है। 

App nameCanva
Size19 MB
Rating4.5 star
Download100 + million

इन template को आप  Social Media Platform में Share भी कर सकते है यानी कि यह Sharing का भी बहुत बढ़िया विकल्प है।

इस app मे Watermark नही देखने को मिलने वाला है और अन्य सभी features बिल्कुल Free  है।

Canva App के Features

  • Enjoy Free
  • Easy-To-Edit Collages
  • Thousands Of Free Templates
  • Easily Edit Videos
  • Millions Of Free Videos And Audios
  • Adjust All Your Light Settings Like Contrast, Highlights, And Shadows
  • Colour Grading Tools
  • Trim & Retouch Videos With Precision Sliders

यह भी पढ़ेFree Fire Me DJ Alok Kaise Le?

ट्रैक्टर वाला गेम

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम

Kinemaster

Online video banane wala app मे KineMaster का नाम ना आये ऐसा मुमकिन नही सकता, वो अलग बात है कि KineMaster के फ्री  Version में Watermark की problem देखने को मिलती है।

लेकिन इस बात को बिल्कुल भी नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता है कि KineMaster Video Editing करने के लिए सबसे पहला और पुराना App है और लगभग हर एक Youtuber ने अपना पहला वीडियो KineMaster से ही बनाया है। 

KineMaster की tutorial आपको easily देखने को मिल जाता है। जिसे देखकर लोग केवल KineMaster का उपयोग करके Unique Video बना रहे है और KineMaster है भी ऐसा जो आपको लगभग सभी छोटे-बड़े features Available करता है। 

App nameKingmaster
Size70 MB
Rating4.3 star
Download100+ million

अगर आप एक Beginners है और Life का पहला video बनाने चाहते है तो आपको KineMaster का ही use करना चाहिए। इसके  आपको बहुत सारे tutorial यूट्यूब पर देखने के लिए मिल जाते हैं और एक बार जब वीडियो अच्छे से बनाना सिख जायेंगे तो उसके बाद आप किसी भी app का use आसानी से कर सकते है और 

Kinemaster app के feature

  • बेहतर quality templates
  • Background remover
  • Apply voice changer
  • Visual effect
  • Thousands of assets
  • बहुत सारे stickers
  • Multiple font choices 
  • Quality enhancer

यह भी पढ़ेPubg का बाप कौन है ?

Motion Ninja

इस app को आप एक All Rounder Video Editing app कहना गलत न होगा क्योंकि आप इस मे Beginners से लेकर Advance Level तक की वीडियो Editing आसानी से कर सकते है। इस app मे भी आप को Chroma Key feature भी मिलता है।

अगर आपका कोई भी Video Green Screen में है तो उसका Background आप Easily Remove कर सकते है और उसके जगह पर पसंदीदा Background को लगा सकते है।

इस app मे आपको Speed Ramping का feature मिल जाता है जो बिल्कुल बढ़िया तरीके से काम करता है और एंड्रॉयड में इस app से बढ़िया Speed Ramping कोई भी दूसरा app नही दे सकता है।

App NameMotion Ninja
Size128
Rating4.5 star
Download5 + million

इसमे आप 4K Export कर सकते है। Short Video को बनाने के लिए Motion Ninja को Android का सबसे अच्छा app माना जाता है। इसमे आपको Key Framing feature भी देखने को मिल जाता है और यह Video Editing करने के लिए Require Feature होता है।

इस app मे आप को एक Hidden feature भी मिल जाता है जिसका नाम Cut Out है। इस feature की मदद से आप किसी भी प्रकार के Background को Easily बदल सकते है।

Motion Ninja App के Features

  • Ai Video Cutout
  • Professional Coloring Tools
  • पॉपुलर Green Screen
  • Custom Sophisticated Animation
  • Time Remapping & Optical Flow
  • Various Title Templates
  • Remapping Speed To Slow Down & Speed Up Your Footage
  • बहुत ही high Customizable Effects
  • Quality Enhancer Support Video 
  • बेहतर picture quality optimization

वीडियो बनाने वाले अन्य App

Photo और video  edit करने वाले अन्य app की list नीचे दी गयी है। इसमें आप app का size, उसकी rating और लोगों के द्वारा किये गए downloads जान पाएंगे। 

App NameSizeRatingDownload
Video Guru30 MB4.6 star50 million +
FilmoraGo81 MB4.7 star50 million +
Powerdirector video editor98 MB4.4 star10 million +
Vivacut pro69 MB4.3 star100 million +
Alight motion81 MB4.2 star50 million +
Vita – video editor & maker108 MB4.3 star100 million +
Smooth action cam slowMo31 MB4.8 star10 million +
Present For Lightroom – Koloro50 MB4.5 star10 million +
Prequel AI Video Editor138MB4.1 star10 million +
GoPro Quik: Video Editor149MB4.5 star10 million +
VideoShow51 MB4.5 star100 million +
Film Maker Pro25 MB4.4 star10 million  +
YouCut – Video Editor & Maker27 MB4.6 star100 million +
Magisto35 MB4.3 star50 million +

FAQ’s

वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप सही रहेगा? 

वीडियो बनाने वाले एप्स के बारे में जानने के लिए ऊपर लेख को पढ़े। 

फोटो पर वीडियो बनाने वाला एप्स कौन सा है? 

Canva, kinemaster इत्यादि

शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है? 

Short video बनाने वाले app ऊपर दिये गए हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से Video banane wala app के बारे में जाना है। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा और आप हमारे द्वारा बताई गई app का प्रयोग करके बेहतरीन से बेहतरीन वीडियो बना सकेंगे। 

यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट सेक्शन में comment करके जरूर बताएं। इसके अलावा यदि किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए भी हमें नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं। 

Leave a Comment