10 बेस्ट Photo बनाने वाला Apps (फोटो एडिटिंग ऐप्स)

वैसे तो सभी स्मार्टफोन में फोटो को edit करने के लिए काफी सारे function दिए जाते हैं परंतु उनसे केवल normal editing ही की जा सकती है। यदि आप advance feature के साथ Photo editing karne wala app खोज रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है।

इस लेख मे आप best photo editing app के बारे में जानेंगे। इस लेख के माध्यम से आप जिन Photo editing karne wala app के बारे में जानेंगे, उनके आप यूट्यूब पर tutorial भी देख सकते हैं ताकि आप आसानी से बढ़िया फोटो edit कर पाए। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं – 

फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप (Photo editing karne wala app) 

PicsArt

PicsArt Dashboard

PicsArt एक बहुत बढ़िया फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस app की मदद से आप अपनी फोटो को Professional तो बना ही सकते हैं, साथ ही good looking भी बना सकते हैं। इस app का use कई बड़े-बड़े image editor अपनी फोटो को edit करने के लिए करते हैं।

इस app पर बहुत से feature जैसे फिल्टर, इफेक्ट्स, stickers, blend, ओपसिटी आदि मिलते हैं, जिन्हें आप apply कर के अपनी फोटो काफी हद तक अच्छी बना सकते है।

PicsArt के features 

  • यहाँ Blur, Artistic, Painting, Oil Painting, Pop Art और Sketch आदि जैसे बेहतरीन फ़िल्टर effects मिलते है।
  • इस app मे crop, Resize, Flip/Rotate, Color Adjustment, Square Fit तथा इमेज Cutout आदि tools भी है।
  • Text , sticker, फोटो के साथ ही frame और border जोड़ने का भी विकल्प मौजूद है।
  • Picsart में Mask और Lens Flare जैसे लाइटिंग तथा Brush effect आदि जैसे यूनिक और कमाल के फीचर्स मिलते है।

PicsArt app के review

App namePicsArt
SizeVaries with device
Rating4.2 star
Download500 million से भी अधिक

Video Editing Kaise Kare | सिर्फ 10 मिनिट में सीखें

Snapseed

Snapseed Dashboard

Snapseed गूगल द्वारा बनाई गई एक धासू photo editor app है जिसमे professional क्वालिटी की फोटो बनाने के लिए बेहतरीन filters और editing को आसान बनाने वाले कई जरूरी tools शामिल है। 

इस app को playstore पर 10 करोड़ से ज्यादा download किया गया है और इस को 4.3 की rating मिली है। इस app का size लगभग 23 MB है।

इसके अलावा snapseed Vignette, HDR ScapeSelective, Glamour Glow, Grainy Film, Tonal Contrast, Drama, Grunge, Face Pose, Vintage, Retrolux, Noir, Double Exposure, Face Enhance, Black & White आदि जैसे बेहतरीन Feature भी provide करवाता है।

Snapseed app के features

  • Photo के कलर को adjust करने के लिए Saturation, brightness और Warmth के साथ ही Curves का विकल्प भी है जिससे brightness level लेवेल को कंट्रोल कर सकते है।
  • जादुई तरीके से Image Tune करने, “control point” की मदद से enhancement और surface structures को बाहर लाने आदि जैसे advance फीचर है।
  • इसके Healing feature की मदद से ग्रुप पिक्चर में से किसी को भी remove किया जा सकता है। 
  • Canvas के size को बड़ा किया जा सकता है।
  • Portrait फोटोग्राफी में DSLR लुक देने के लिए Lens Blur विकल्प उपलब्ध है जो किसी चीज पर focus करने के लिए जरूरी माना जा सकता है।

Snapseed app के review

App nameSnapseed
SizeVaries with device
Rating4.3 star
Download100 करोड़ से भी अधिक 

ये भी पढ़े: Photo se Video kaise banaye

Pixlr

Pixlr dashboard

Pixlr मे photo edit करने के लिए किसी भी तरह का account बनाने की जरूरत नहीं होती है। आप इस app को डाउनलोड कर के Editing शुरू कर सकते है।

आप अपनी फोटो को 2 मिलियन से अधिक Combination के ओवरले और filter के साथ एडिट कर सकते है। फेसबुक, ट्विटर, ईमेल, इंस्टाग्राम या किसी भी अन्य सोशल नेटवर्क के माध्यम से Followers या दोस्तों के साथ अपनी photos को साझा कर सकते है।

Colour replacement के जरिए आप किसी भी photo से किसी खास वस्तु, कपड़े या गाड़ी का colour change कर पाएंगे इसलिए इस app को photo पर कलर करने वाला app भी कहा जा सकता है।

Pixlr के features

  • Create photo collages

Grid Style और Background बदलकर तस्वीरों का collage बनाएं।

  • Auto Fix 

Instantly अपने फोटो के Color को just one क्लिक में स्वत: fix करें।

  • Double Exposure

Double Exposure से आप आसानी से Effects का overview कर सकते है।

  • Stylize 

अपनी तस्वीर को स्टाइलिश इफेक्ट्स जैसे sketch, watercolor, pencil, poster and more के साथ और ज्यादा creative बनाएं।

  • Blemishes 

आसान tools की मदद से दाग-धब्बे और eye की redness को हटाएं और skin को स्मूथ तथा दांतों को white बनाए।

  • Color Splash & Blur 

कलर splash effect के साथ रंग लाएं या focal blur से अपनी photo में DSLR जैसा look दे।

  • Attractive 

अपने look को आकर्षक बनाने के लिए Body building, बॉडी टैटू और Clone जैसे feature भी add कर सकते है।

  • Creative 

इसमें आप अलग-अलग तरह के Seagull, Bokeh और Weather जैसे creativity से अपनी photos को creative बना सकते हैं।

  • Text on Photo

इसकी मदद से आप अपने Picture पर कोई भी text लिख सकते हैं।

Pixlr app के review

App namePixlr
SizeVaries with device
Rating4.4 star
Download1 करोड़ से भी अधिक

Video में गाना कैसे लगाएं?

Camera360

Camera360 dashboard

Camera360 photo क्लिक करने के साथ-साथ फोटो बनाने वाला app भी है। इस ऐप में आप powerful image editing कर सकते हैं जो एक professional और काफी useful tools के साथ आता हैं। इस app मे  filter, blur, color adjust, crop, portrait, painting और texture आदि भी शामिल है।

Camera360 app के feature 

  • Funny Sticker

इसमें अलग-अलग category के 100 से ज्यादा funny stickers मिलते हैं।

  • Animated Sticker

सेल्फी या selfi video क्लिक करके आसानी से कुछ effect डाल सकते हैं जिसमें कुछ animated sticker और म्यूजिक Stickers भी हैं।

  • ब्यूटी मेकअप 

अपने चेहरे को अच्छा बनाने के लिए मेकअप करने का भी विकल्प उपलब्ध है। आप आसानी से इस ऐप को अपने face beauty और मेकअप के लिए use कर सकते हैं।

  • Live Filter 

इसमें 100 से अधिक classic photo filter भी मौजूद है। साथ ही आप इसमें बुके, ब्लैक एंड वाइट, स्केच, स्ट्रोम, एचडीआर, magic screen, मिरर आदि जैसे live filter को फोटो capture करने के दौरान use कर सकते हैं।

  • Collage 

आप इस app से फोटोस का collage बना सकते हैं और अपने फोटो का puzzle भी create कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप में आपको poster Effect और PIP कैमरा भी मिल जाता है।

Camera360 app के review

App nameCamera360
SizeVaries with device
Rating4.3 star
Download10 million +

यह भी पढ़ेFree Fire में Free Diamond कैसे लें?

Adobe lightroom

Adobe lightroom dashboard

Adobe lightroom एक free काफी simple फोटो editor और कैमरा app है। Adobe lightroom आपको एक बेहतर photographer बनने में मदद करते हुए सुंदर फ़ोटो भी बना सकते हैं। 

इसके आलावा Adobe Photoshop Lightroom में texture, dehaze, color mixer आदि जैसे tool picture में जान डालने का काम करते है। इस app के आपको youtube पर tutorials भी मिल जाएंगे।

Adobe lightroom के feature

  • Presets 

Single touch Image editor के माध्यम से फ़ोटो में changes करें।

  • Profiles

अपने फोटो edit के लुक में बदलाव लाने के लिए One-tap miracles feature का use करें।

  • Curves

रंग, exposer, tone और कंट्रास्ट बदलने के लिए Advanced Curves का use करें।

  • Pro level camera 

प्रोफेशनल और HDR जैसे कैमरा कैप्चर मोड के साथ अपनी फोटोग्राफी के level को बढ़ाये। 

  • Organize & manage 

अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ोटो को highlight करने के लिए folder, एल्बम, स्टार रेटिंग और flag का use करें।

  • ACR Integration

यह lenses और camera द्वारा Support किया जाता है। 

Adobe lightroom app के review

App nameAdobe lightroom app
SizeVaries with device
Rating4.4 
Download100 million +

यह भी पढ़ेFree Fire Me DJ Alok Kaise Le?

ट्रैक्टर वाला गेम

Adobe Photoshop express 

Adobe Photoshop express dashboard

Adobe द्वारा बनाया गया Photoshop Software PC के लिए use किया जाने वाला सबसे बेहतरीन और सबसे popular फोटो maker app है। Adobe का इस्तेमाल फोटोग्राफर को पासपोर्ट साइज बनाने के लिए या फिर कोई भी अन्य प्रकार की फोटो edit करने के लिए करते हैं।

Adobe का use ज्यादातर wedding photographer और प्रोफेशनल फोटोग्राफर करते हैं। अब इसका android version adobe photoshop express गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। 

Adobe के feature

  • Text Styles

इस app से अच्छे fun text style apply करें और customize करें।

  • Blemish removal 

एक Click में अपने photo पर मौजूद Spots, Dirt, and Dust को remove करे। 

  • Watermark images 

कोई भी graphical watermark या custom text add करें।

  • Photo Frames 

15 से अधिक borders और frames का use करके अपनी image को बढ़िया look दे।

  • Corrections

अपनी फोटो को स्लाइड Control के जरिए exposure, blacks, shadows, whites, tint, contrast, highlights, temperature, saturation, vibrance और sharpen Look दें।

Adobe app के review

App nameAdobe Photoshop express
SizeVaries with device
Rating4.4 star
Download100 million +

यह भी पढ़ेPubg का बाप कौन है ?

अन्य फोटो एडिटिंग ऍप्स

Photo Wonder App

Camera Plus

Photo Editor Pro

Canva

Pixomatic App

Collage Maker | Photo Editor

Afterlight App

FAQ’s

2023 मे सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है? 

Ans. एंड्राइड फोन पर फोटो एडिटिंग करने के लिए camera 360, pixlr, adobe  photoshop express, picsart इत्यादि बेस्ट एप है। 

Editing के लिए सबसे अधिक use की जाने वाली app? 

Adobe premium rush

मेरी photo edit करने के लिए सबसे best app कौन सी है? 

Best photo editing karne wala app के बारे मे जानने के लिए ऊपर के लेख को पढ़े। 

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख की मदद से जाना कि Photo editing karne wala app कौन कौन से है। हमें उम्मीद है कि इस लेख के द्वारा आप अपनी फोटो को good looking और attractive बना पाएंगे। अगर आप social media पर reels, blogs इत्यादि post करते रहते हैं तो यह apps आपके लिए बहुत helpful साबित होगी। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। 

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

Leave a Comment