DP का फुल फॉर्म क्या है? DP Full Form in Hindi

DP का फुल फॉर्म क्या है? DP Full Form in Hindi: DP शब्द तो आपने सुना ही होगा आजकल यह शब्द काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है, खासकर Social Media में। वैसे आपको बता दें कि इस शब्द का इस्तेमाल खासकर युवाओं और बच्चों में काफी ज्यादा होता है।

हालांकि आज भी हमारे बीच कई लोग ऐसे हैं जिन्हें DP Full Form in Hindi के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज के इस लेख में हम आपको DP से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्रोवाइड करें जैसे की DP क्या होता है, DP का फुल फॉर्म क्या है, DP शब्द का इस्तेमाल क्यों किया जाता है आदि।

वैसे आपको बता दें कि अंग्रेजी भाषा में एक शब्द की अनेक मतलब होते हैं DP भी अंग्रेजी शब्दों में से एक है जिनके कई अनेक मतलब होते हैं जिन्हें अलग-अलग तरह से बोला और लिखा जाता है आज हम उन्हीं मतलब के बारे में जानेंगे हम यह भी जानेंगे कि DP का फुल फॉर्म क्या क्या है और DP को अंग्रेजी में क्या क्या कहा जाता है। तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं की DP का मतलब क्या है.

DP Full Form in Hindi – DP का फुल फॉर्म क्या है?

DP Full Form in Hindi

Social Media में इस शब्द का बहुत अधिक इस्तेमाल होता है। अक्सर लोग हर बात को बहुत ही कम शब्दों में इस्तेमाल करके बोलना पसंद करते हैं। इसी तरह से DP भी एक short form है। जिसका इस्तेमाल आप हर कोई करने लगा है।

उदाहरण के लिए Computer में DP का full form Data Processing हो सकता है। वैसे तो Display Picture इसका Full Form है लेकिन अक्सर लोग DP शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं। तो आइए जानते हैं कि Social Media में DP कि क्या फुल फॉर्म होती है।

DP – Display Profile

DP – Display Picture

यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाये

DP Full Form in Social Media

आजकल Social Media प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम टि्वटर आदि पर जहां पर user अपनी पहचान के लिए कोई फोटो लगाता है जिसे Display Picture कहते हैं।

जब कभी भी आप किसी Social Media प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उस पर अपनी पहचान के लिए कोई फोटो लगाते हैं वह फोटो आपकी या किसी अन्य व्यक्ति और वस्तु की भी हो सकती है। वही पिक्चर जिसे आप अपने प्रोफाइल पर लगाते हैं उसे Display Picture या Display Profile भी कहते हैँ। जिसे Short Cut में DP कहा जाता है।

इसे Display Picture इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह इमेज आपके friend list में शामिल लोगों को दिखाई देती है इस तरह वे इमेज सभी को Display हो या फिर दिखाई दे तो उसे Display Picture या DP कहा जाता है।

आप यह जान चुके हैं कि Social Media पर DP का क्या Full Form है आइए आप जानते हैं कि Education में DP का क्या मतलब है।

यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

DP Full Form in Education

जैसा कि हमने बताया DP को Social Media में Display Picture और Display Profile के नाम से जाना जाता है। लेकिन हम आपको यह भी बता दें, कि अलग-अलग field में DP का Full Form भी बिल्कुल अलग होता है और उनके अर्थ भी अलग होते हैं। अब Education field की ही बात करें तो,

Education field में DP का Full Form होता है Diploma Programme होता है। डिप्लोमा प्रोग्राम 12th के बाद किसी भी सब्जेक्ट यहां विषय पर 6 महीने से लेकर 3 साल तक किया जाता है डिप्लोमा प्रोग्राम को पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे Diploma कहते हैँ।

यह भी पढ़े: कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए

DP Full Form in Pharmacy

इसी तरह Pharmacy field  में DP का Full Form Diploma in Pharmacy होता है। इस प्रोग्राम का समय 2 साल तक होता है जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।

DP Full Form in Medical Sector

Medical में DP का Full Form होता है Diploma in Physiotherapist, यह कोर्स 12 वीं के बाद किया जाता है। जिसके बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में नर्सिंग की जॉब कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: गाव में पैसे कमाने के तरीके

DP Full Form in Phd

Phd में DP का Full Form Doctor of Pharmacy होता है। इस course की अवधि 3 वर्ष की होती है। इसके बाद आप Professor या फिर Research के field में भी कार्य कर सकते हैँ।

DP Full Form in Finance

Finance field में DP का Full Form Depository Participant होता है।

DP की अन्य Full Forms:-

जैसा कि आपने देखा ऊपर बताए गए अलग-अलग field में DP का Full Form भी अलग-अलग है। हालांकि ऊपर बताए गए field के अलावा भी DP के कई और Full Form है, जिनके बारे में हम यहां नीचे बता रहे हैं जैसे कि-

DP – Dream Pet

DP – Delhi Police 

DP – Dear Partner

DP- Double Penetration

DP – Damage Point

DP – Data Processing

DP – Dot Pitch

DP- Diamond and Pearl

DP – Double Pay

DP- Democratic Party

DP- Data Protection

DP – Dynamic Programming

DP – Director of Photography

DP – Danny Phantom

DP – Deep Penetration

DP – Days Prior

DP- Development Programme

DP- Double Pole

DP- Digital Power

DP – Desktop

DP – Dinner Party

DP- Diet Pepsi 

DP – Digital Photographer

DP – Dude Perfect

DP – Dual Purpose

DP – Domestic Partner

DP – Domestic Partnership

DP – Daft Punk

DP – Dew Point

DP – Double Post

DP – Demand Planning

DP – Data Package

DP – Direct Payment

DP – Deep Park

DP – Dead Prez

DP – Deadly Poison

DP – Design Phase

DP – Data Privacy

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आज का यह लेख हम यहीं पर समाप्त करते हैं और उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी पसंद आई होगी। जैसा कि आज के इस लेख में आपने जाना कि DP का Full From क्या है (DP Full Form in Hindi) और DP को अलग-अलग विषयों में कैसे इस्तेमाल करते। तो यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। 

यदि आप इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमें आपके प्रश्नों के जवाब देने में बेहद खुशी होगी और साथ ही आप हमें कमेंट करके यह भी बता सकते हैं, की आपको और किस विषय पर जानकारी चाहिए ताकि हम जल्द से जल्द आपको इस विषय की जानकारी प्रोवाइड कर सके।

Leave a Comment