Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए?

Share this:

इस Digital युग में लोग नए नए तरीको से लाखो रुपये कमा रहे है ऐसे में हम क्यों पीछे रहे, दोस्तों क्या आपको पता है की Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए. इस आर्टिकल में हम आपको Computer या Laptop से पैसे कमाने के तरीके बतायंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे Computer या Laptop से पैसे कमा सकते है.

इसके लिए आपके पास एक Computer या Laptop होना ज़रूरी है. हमें पूरा विश्वास है की हमारे बताये हुए Laptop से पैसे कमाने के तरीकें Hindi में पढ़कर कही से भी अच्छी कमाई कर सकते है.

अगर आपको Computer या Laptop चलाने आता है तो इस आर्टिकल को पढने के बाद आप ज़रूर बहुत पैसा कमाने वाले है. चलिए देखते है Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए.

अनुक्रम दिखाएँ

Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए?

laptop se paise kaise kamaye

आप Internet (Online) और बिना Internet (Offline) दोनों तरीको से Computer या Laptop से पैसे कमा सकते है. हम यहाँ उन सभी तरीको की बात करेंगे जिसका यूज़ करके Computer की Basic ज्ञान वाले लोग भी Computer या Laptop से पैसे कमा सकते है.

चलिए अब एक एक करके देखते है की Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए.

Data Entry करके पैसा कमाए

सरकारी ऑफिस हो या प्राइवेट ऑफिस आजकल सबकुछ Digital हो गया है. ऐसे में इन Offices में बहुत सारा पुराना ऐसा Data ऐसा होता है जो कागज़ की Files में होता है ऐसे में Companies इन Files को Digital Format में बदलने के लिए Data Entry Service का सहारा लेती है.

ये बड़ी कंपनिया छोटी कंपनियों को Data Entry करने का Tender देती है और ये छोटी कंपनिया Freelancers और Data Entry करने वाले लोगो को देती है.

इसके लिए ज्यादा योग्यता की आवश्यकता नही है. आप चाहे तो घर बैठे अपने Laptop या Computer की Help से Data Entry का काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको Computer Basic नॉलेज होनी चाहिए. अगर आपको MS EXCEL पर काम करना आता है तो आपका ये काम और आसान हो जायगा.

Market में Data Entry का Business जोरो पर है. आप इन कंपनियों से डायरेक्ट काम ले सकते है या आप Online तरीके से भी Data Entry का काम करके पैसे कमा सकते है.

यह भी पढ़े: गाँव में पैसे कमाने के तरीके

Form भरकर पैसा कमाए

आजकल भारत में आये दिन कोई ना कोई सरकारी योजना या सरकारी नौकरी आती ही रहती है ऐसे में उन योजनाओ और नौकरियों का लाभ लेने के लिए करोडो लोगो को Online Form भरना पड़ता है. लेकिन इनमे से बहुत से लोगो को Online Form भरने नही आता.

ऐसे में आप अपने Computer या Laptop से Form भरने का Business करके कही से भी पैसा कमा सकते है. आप Form भरकर हजारो रुपये आराम से कमा सकते है.

Copy Paste Work करके पैसा कमाए

Copy Paste Work भी Data Entry करने जैसा काम है. एक साधारण व्यक्ति जिसे Computer की Basic नॉलेज है वो इस काम को अराम से कर सकता है.

Copy Paste Work आप Freelancing Websites पर Registration करके ले सकते है.

Freelancing Website List

Blogging से पैसा कमाए

अगर आपको लिखने का शौख है या आपके पास कुछ ऐसी Skills है जो आप दुसरो को सिखा सकते है तो आप Blogging कर सकते है. Blogging करने का Trend बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. आजकल लोग Online Study कर रहे है ऐसे में आप Blogging करके बहुत पैसा कमा सकते है.

Blogging करते हुए आप Google AdSense या Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है.

Blogging करने के लिए आप निम्नलिखित Steps को Follow कर सकते है.

Step 1. Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुनना होगा जिसके बारे में आपको नॉलेज होनी चाहिए.

Step 2. इसके बाद आपको एक Domain Name खरीदना होगा. (Website का Address)

Step 3. अब आपको एक अच्छी Hosting खरीदनी है. जहा आपके Blog की सारी Files Store होंगी.

Step 4. अब आपको Blog बनाने के लिए WordPress Install करना होगा. अगर आपको Coding की जानकारी है तो आप Coding करके भी अपना ब्लॉग बना सकते है.

Step 5. अपने Blog में Articles लिखना होगा. और उसका SEO करना होगा.

Step 6. अपने Blog को Social Media पर Post करे ताकि वहा से Visitors आपके Blog को पढने आये.

Step 7. जब आपके Blog पर रोज़ कुछ Visitors आने लगे तब आपको Google AdSense के लिए Apply करना होगा. जैसे ही आपका AdSense Approve होगा आपकी Earning शुरू हो जायगी. आप एफिलिएट लिंक्स से भी पैसा कमा सकते है.

ब्लॉग बनाने की जानकारी Detail में पढने के लिए नीचे दिए हुए आर्टिकल्स पढ़े.

यह भी पढ़े: WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये?

यह भी पढ़े: Blogging से पैसे कैसे कमाए

Podcast बनाकर पैसे कमाए

पिछले कुछ सालो में Podcast Stories का चलन अचानक से बढ़ गया है. आजकल लोग पढने से ज्यादा सुनकर सिखने में रूचि ले रहे है. ऐसे में आप भी अपना Podcast बनाकर अच्छा ख़ासा पैसा कम सकते है.

आप Podcast बनाने के लिए निम्नलिखित Ideas पर काम कर सकते है.

  • Stories
  • News
  • Education
  • शायरी
  • Audio Books

अब सवाल आता है की Podcast बना कर पैसे कैसे कमाए.

  • आप Podcast Blog बना कर वह Adsense या एफिलिएट से पैसा कमा सकते है.
  • अपने Audio Podcast को बेचकर पैसे कमा सकते है.
  • आप दुसरे बड़े Podcasts पर Registration करके वह से पैसे कमा सकते है.

Web Designing से पैसे कमाए

अगर आपको Web Designing की नॉलेज है तो आप Web Designing करके पैसा कमा सकते है. Web Designing करने के लिए आप कोडिंग का प्रयाग कर सकते है. अगर आपको कोडिंग नही आती तो आप WordPress का यूज़ कर सकते है.

आप Freelancing Websites से प्रोजेक्ट ले सकते है या आप फेसबुक या google पर ऐड लगा कर भी प्रोजेक्ट्स ले सकते है. आप चाहे तो वेब डिजाइनिंग की फील्ड में जॉब भी कर सकते है.

Affiliate marketing से पैसा कमाए

आजकल लोग Affiliate marketing से लाखो रुपये कमा रहे है इसके लिए आप ब्लॉग या youtube का सहारा ले सकते है. Affiliate marketing करने के लिए आपको ecommerce websites जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि वेबसाइट उनके Affiliate Program में खुद को regester करना होगा.

इसके बाद आप इनके लिंक्स को शेयर करके पैसे कमा सकते है. Affiliate marketing में आपको दुसरे के प्रोडक्ट्स का प्रचार करना है.

जैसे ही कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से कोई सामान खरीदता है वैसे हे Commission के रूप में आपको कुछ पैसा मिलता है. आप अपने Blog के टॉपिक के हिसाब से Affiliate प्रोडक्ट का चुनाव करेंगे तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा.

यह भी पढ़े: पैसे कैसे कमाए | Paise Kaise Kamaye

Graphic Designing से पैसा कमाए

Market में Graphic Designing की Demand तेज़ी से बढ़ रही है. ऐसे में आप Graphic Designing करके बहुत पैसा कमा सकते है. Graphic Designing में आपको Photos, Infographics, Banners, Posters, Cards के सुन्दर Designs बनाने होते है.

अगर आपको Graphic Designing की अच्छी नॉलेज है तो आप बहुत पैसा कमा सकते है. चलिए देखते है आप Graphic Designing करके क्या क्या कर सकते है.

  • Business Logo Designing
  • Posters
  • Banners
  • Flyers
  • Books Design, Books Cover Design
  • Infographics Design
  • Brochure Design
  • Website UX,UI Designing
  • Advertisement Banner Posters

Email Marketing से पैसा कमाए

Email Marketing करके Laptop या Computer से अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है. इसके लिए आपको internet की आवश्यकता होगी.

आजकल बड़ी बड़ी कम्पनीज अपने कस्टमर्स को Email Marketing के ज़रिय्र भी टारगेट करती है ऐसे में आप Email Marketing एक्सपर्ट बनके पैसा कमा सकते है.

Digital Marketing से पैसा कमाए

आजकल Digital Marketing अपने चरम पर है सभी कम्पनीज अपनी Marketing करने के लिए Digital Marketing का सहारा ले रही है. ऐसे में आप Digital Marketing Expert बनकर ढेर सारा पैसा कमा सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए Digital Marketing पर हमारा यह आर्टिकल पढ़े.

यह भी पढ़े: डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे करे?

Freelancing करके पैसे कमाए

Freelancing का Market तेजी से बढ़ रहा है. बहुत सी कम्पनीज आ गई है जो Freelancing Work ऑफर करती है. आप चाहे तो ऐसी websites पर खुद को register करके वहा से प्रोजेक्ट्स ले सकते है.

आप निम्नलिखित websites से Freelancing work ले सकते है.

  • Freelancer
  • Fiver
  • Upwork
  • Guru
  • Nexxt
  • Crowded
  • 99Designs
  • Simply Hired
  • Hireable
  • Toptal
  • Aquent
  • Skyword
  • PeoplePerHour
  • FlexJobs
  • The Creative Group
  • TaskRabbit

यहाँ आप अपने टैलेंट और नॉलेज के हिसाब से काम चुन सकते है.

YouTube Channel बनाकर पैसा कमाए

YouTube Channel आजकल Online पैसा कमाने का सबसे अच्छा साधन है. YouTube से पैसा कमाने के बारे में सभी जानते है. यहाँ आपको अपना खुद का YouTube Channel बनाना होता है और अपने टैलेंट और नॉलेज की वीडियोस बना कर अपलोड करना होता है.

जब आप YouTube पर Famous हो जायंगे तब आप वह से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है. YouTube Channel बनाने के लिए निम्नलिखित Steps Follow करे.

  • अपने Gmail Id की मदद से अपना YouTube channel बनाये.
  • अब अपने Videos को वह अपलोड करे.
  • अपने वीडियोस को सोशल media पर शेयर करे.
  • जब आप फेमस हो जायंगे और लोग आपके channel को सब्सक्राइब करने लगेंगे और व्यूज बढ़ने लगेंगे तब आप अपने YouTube Channel को Monetization के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • YouTube Channel पर Google AdSense approval पाने के लिए अब आपके channel पर एक साल में 4000 घंटे का watch time और 1000 Subscribers होने चाहिए.

जब आपका channel Monetize हो जायगा तब आप पैसा कमाना शुरू कर सकते है.

Video Editing करके पैसा कमाए

लोग आजकल Online Video देख रहे है ऐसे में Video Editing का स्कोप बहुत बढ़ गया है. ऐसे में आप घर बैठे अपने Computer या Laptop में Video Editing का काम शुरू कर सकते है.

आप किसी कंपनी के लिए विडियो एडिटिंग कर सकते है या आप खुद का स्टूडियो खोल सकते है.

आप Video Editing करने के लिए freelancing कर सकते है.

किसी Youtuber के साथ जुड़कर उसके लिए वीडियोस को एडिट कर सकते है.

Telegram Channel बनाकर पैसा कमाए

Telegram एक Highly Secured Chatting App है जहा आप लोगो से मेसेज आदि के ज़रिये चैटिंग कर सकते है. ये WhatsApp, Hike, WeChat आदि की तरह ही है लेकिन इसमें बहुत सारी खूबिया है.

यहाँ आप Telegram Channel बना सकते है और इसमें लाखो लोगो को जोड़ सकते है. आप यहाँ निम्नलिखित तरह से पैसा कमा सकते है.

  • Blogs के Links Share करके.
  • Online Movies के Links शेयर करके.
  • एफिलिएट लिंक्स को शेयर करके.
  • Brand Promotion करके.

Market में बहुत सी कम्पनीज है जो अपने Products का Paid Reviews करवाती है. आजकल ये Marketing का बहुत अहम् हिस्सा है. आप भी ऐसी कम्पनीज से जुड़कर अपने लैपटॉप से पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको निम्नलिखित काम करना होगा

Social Media Marketing करके ऑनलाइन पैसा कमाए

आजकल लोग सबसे ज्यादा समय Social Media Platforms पर हे बिताते है. लगभग सभी लोग Social Media जैसे Facebook, Instagram, LinkedIn आदि से जुड़े हुए है ऐसे में कम्पनीज के लिए उनतक पहुँच बनाना बहुत आसान हो गया है.

यहाँ कम्पनीज Social Media Marketing के ज़रिये अपने ग्राहकों को टारगेट करती है. ऐसे में आप इन कम्पनीज से जुड़कर Social Media Marketing कर सकते है.

आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट का ads लगा कर पैसा कमा सकते है. आप यहाँ Free और Paid दोनों तरीको का यूज़ करके पैसा कमा सकते है.

Instagram Page से पैसे कमाए

बहुत से लोग Instagram Page से पैसा कमा रहे है. आप भी Instagram पर अपना Page बनाकर पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपने Instagram Page को Grow करना होगा.

जब आपके Insta Page पर हजारो Followers हो जायंगे तब लोग अपने Products और Services का प्रचार करने के लिए पैसे देंगे.

आप किसी Brand से जुड़कर उसका प्रचार करके बहुत पैसा कमा सकते है.

Facebook Page से पैसे कमाए

Instagram की तरह आप Facebook पर भी Page Grow कर के पैसा कमा सकते है. फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा Social Media Platform है इसलिए यहाँ Page Grow करना बहुत आसान है.

यहाँ आप लोगो का प्रचार कर सकते है. आप अपने एफिलिएट लिंक्स के ज़रिये ढेर सारी कमाई कर सकते है.

Online Coaching या Tuition पढ़ा कर

आजकल लोग Online Coaching Class में रूचि दिखा रहे है ऐसे में आप खुद का Online Coaching या Tuition शुरू कर सकते है. इसके लिए आप अपनी Website बना सकते है या आप Youtube पर Channel के माध्यम से Online Coaching पढ़ा सकते है.

आप चाहे तो Google Meet, Zoom App, Jio Meet, Google Classrooms के ज़रिये भी Online Classes शुरू कर सकते है.

Online eBooks बेचकर

आप Ecommerce Websites पर eBooks बेचकर पैसे कमा सकते है. आप खुद की Website बनाकर भी eBooks बेच सकते है.

अगर आपको पढने और पढ़ाने का शौख है तो आप अपने Computer या Laptop की मदद से eBooks बनाकर पैसा कमा सकते है.

आप किसी Book को Type करके उसको PDF Format में Digital रूप दे सकते है और उसे बेचकर पैसे कमा सकते है.

अपनी eBooks बेचने के लिए आप Amazon Kindle, Google Play आदि पर बेच सकते है.

English Speaking सिखाकर

भारत में सभी लोग English बोलना चाहते है लेकिन बहुत कम लोग ही English बोल पाते है, ऐसे में अगर आपको English आती है तो आप अपने Computer और Laptop की मदद से घर बैठे लोगो को English सिखा सकते है.

English Language की Demand पूरी दुनिया में है. अगर आपको Worldclass english आती है तो आप दुसरे Country के लोगो को भी english सिखा सकते है. और अपनी सहूलियत और काबीलियत के हिसाब से पैसे कमा सकते है.

Computer सिखाकर पैसे कमाए

इस Digital युग में Computer की वैल्यू बहुत बढ़ गई है. अगर किसी को कंप्यूटर चलाने नही आता है तो उसको अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है. ऐसे में लोग कंप्यूटर सीखते है है ऐसे में आपके पास मौका है पैसे कमाने का.

आप Online या Offline तरीके से लोगो को Computer सिखा कर पैसे कमा सकते है. आप इसमें बहुत सारे Software’s और Courses की जानकारी दे सकते है जैसे

  • Basic
  • MS Office
  • Photoshop
  • Corel
  • Web Designing
  • Coding Language

ऑनलाइन products बेचकर

अगर आपके पास कोई Product है या आप कोई Product बनाते है तो आप लोकल मार्किट के इलावा उसे Online भी बेच सकते है. ऐसे में आप अपने Product को दुनिया भर में कही भी बेच सकते है और मोटा मुनाफा कमा सकते है.

अगर आपके पास खुद का कोई Product नही है तो आप किसी के साथ Partnership करके उसके Product को ऑनलाइन बेच सकते है.

अगर आपकी कोई दूकान है तो आप दूकान के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते है.

Photo upload करके

अगर आपको Photography का शौख है या आपको अच्छी फोटोग्राफी करने आता है तो आप अपनी खिंची हुई Photos को कई Websites पर Upload कर सकते है जब भी उस फोटो को कोई खरीदता है तो आपको कुछ Commission मिलता है.

अगर आप Graphics Designing करते है तो आप अपने बनाये हुए Graphics और फोटोज को अपलोड करके बहुत पैसा कमा सकते है.

इसके लिए आपको उन websites पर Registration करना होता है. हम यहाँ आपको कुछ Websites के नाम बता रहे है जहा आप फोटोज को बेचकर पैसे कमा सकते है.

  • Shutterstock
  • 500px
  • Getty Images
  • iStock
  • FreeDigitalPhotos
  • Adobe Stock
  • Stocksy

Olx से पैसे कमाए

Olx एक ऐसी वेबसाइट है जहा लोग पुराने सामान खरीदते और बेचते है. यहाँ लोग तरह तरह की Services भी लेते है. ऐसे में आप यहाँ Commission base पर Second Hand चीजों का खरीदने बेचने का व्यपार कर सकते है.

अगर आपके पास कोई Skill है तो आप उसको एक सर्विस के रूप में लोगो तक पहुंचा सकते है और पैसा कमा सकते है.

Note: इस Platform पर बहुत से लोग ठगी का शिकार होते है इसलिए ऐसे किसी भी platform का यूज़ बड़ी सावधानी से करे.

Video clips upload करके

आजकल बहुत सी Websites है जो Video Clips खरीदती है ऐसे में आप Professional Videos बना कर या Natural Videos बनाकर ऐसी Websites पर बेच सकते है. यह Photos बेचने वाले Concept जैसा ही है.

आप Short Videos, Long Videos, Educational Videos, Natural Videos आदि तरह की वीडियोस बना कर पैसे कमा सकते है. आप निम्नलिखित Websites पर अपने Videos बेच सकते है.

  • Uscreen
  • Udemy
  • iTunes
  • Teachable
  • Amazon CreateSpace DVD on Demand
  • Amazon Video Direct
  • Vimeo on Demand
  • Skillshare
  • Newsflare
  • Thinkific

Trading करके पैसे कमाए

अगर आपको Share Market का ज्ञान है तो आप अपने लैपटॉप या PC से पैसे कमा सकते है. यहाँ हम आपको दो तरीके बता रहे है जिनका यूज़ करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है.

Stock Market

Stock Market के बारे में तो आप जानते हे होंगे. यहाँ आप अलग अलग कम्पनीज के शेयर्स खरीदते है और जब उन शेयर्स का मूल्य ज्यादा हो जाता है तो उन्हें बेच देते है.

Stock Market में Invest करके आप रातो रात अमीर बन सकते है. यहाँ बहुत सी ऎसी Schemes आती है जिसमे इन्वेस्ट कर के आप अपना पैसा डबल कर सकते है. लेकिन Stock Market जोखिमो के अधीन है इसलिए हमेशा बहुत रिसर्च करने के बाद ही कही अपना पैसा लगाये.

Crypto Currency

आप Crypto Currency मे पैसे Invest करके भी पैसे कमा सकते है. ये एक नया Concept है इसलिए यहाँ मुनाफा बहुत अधिक होता है. यहाँ आपको अपने पसंद के Crypto Currency में पैसे लगाने है और उसको खरीदना है जैसे हे उस Crypto Currency की वैल्यू बढ़ेगी वैसे वैसे आपका पैसा बढ़ता जायगा.

आप जब चाहे तब उस Crypto Currency को बेचकर अपना पैसा और मुनाफा अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. लेकिन Crypto Currency में रोज़ बहुत उतार चढाव आते है ऐसे में बहुत सोच समझ कर हे इसमें पैसे लगाये.

कुछ Popular Crypto Currency के नाम निम्नलिखित है.

  • Bitcoin BTH
  • Ethereum ETH
  • Ripple
  • EOS
  • Binance Coin BNB
  • Cardano
  • DozeCoin
  • Teher

Crypto Currency की Mining करके पैसे कमाए

Crypto Currency पर किसी भी देश की सरकार या किसी संस्था का कोई कण्ट्रोल नही है. इसलिए इसे एक जगह से दुसरे जगह ट्रान्सफर के लिए किसी Third Party की ज़रूरत नही पडती. ऐसे में Crypto Currency एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर की मदद से ट्रान्सफर होती है.

ऐसे में आप Crypto Currency Transfer करने के लिए अपने Computer या लैपटॉप का यूज़ कर सकते है. जितने ज्यादा Crypto Currency आपके कंप्यूटर से ट्रान्सफर होगी उसी हिसाब से आपको उस Currency का कुछ Commission आपको मिलेगा. इसे ही Crypto Currency की Mining करना कहते है और आप Crypto Currency की Mining करके बहुत पैसा कमा सकते है.

Online Business Consultant बनकर पैसा कमाए

अगर आप Business करने में अच्छे है या आपको बिज़नेस की समझ है तो आप Online Business Consultant बन कर लोगो को Business करना सिखा सकते है. लोग इसके लिए बहुत पैसा खर्च करने को तैयार रहते है.

Swiggy, Zomato से पैसा कमाए

Swiggy और Zomato जैसी Food Delivery कम्पनीज़ घर बैठे कंप्यूटर और लैपटॉप से पैसा कमाने का मौका देती है. इसने साथ जुड़कर आप घर बैठे Swiggy, Zomato में Part Time Executive बनकर पैसा कमा सकते है.

जन सुविधा केंद्र खोलकर

आजकल सरकारी योजनाओ का काम करवाने के लिए लोग जन सुविधा केन्द्रों का रुख कर रहे है. ऐसे में जन सुविधा केंद्र खोलकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. अगर आपके पास PC या लैपटॉप है तो आप आराम से यह काम कर सकते है.

Work from Home (घर से काम करके) लैपटॉप से पैसे कमाए

आजकल बहुत तेज़ी से Work from Home का चलन पुरे विश्व में बाधा है ऐसे में अब आपको काम की तलाश में बड़े शहरो में जाने की ज़रूरत नही है बल्कि आप अपने Computer और Laptop से पैसे कमा सकते है.

आपको ऐसे कम्पनीज की तलाश करनी है जो Work from Home ऑफर करती हो और उनके लिए अपने लैपटॉप से घर से ही काम कर सकते है.

यह भी पढ़े: घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए | Laptop se Paise kaise kamaye ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Laptop से पैसे कमाने के तरीके Hindi में भी बताया है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल computer se paise kaise kamaye पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Share this:

10 thoughts on “Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए?”

  1. Kya bina Internet ke bhi mai computer se paise kama sakta hu. Kripya btaye. Is lockdown me mai bahut pareshan hu smjh nhi aa rha kya karu.
    Aapki post padhne k baad kuch idea mila hai soch rha hu isi se kuch paise kama lu

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply
  3. graphic design से पैसे कैसे कमाए?

    sir apane bahot accha se yah blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai

    Reply

Leave a Comment