[Latest] FM WhatsApp Download – एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड – आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की FM WhatsApp क्या है और लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे और इसे कैसे install करते है. दोस्तों आपने कही न कही FM WhatsApp के बारे में सुना ही होगा लेकिन आपको FM WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको FM WhatsApp की पूरी जानकारी हिंदी में बतायेंगे.

आप सभी जानते है कि WhatsApp एक popular messenger app है जिसका यूज़ पूरी दुनिया में messages, Chat करने और photos, file, videos share करने के लिए किया जाता है।

WhatsApp को दो developers ने मिल के बनाया था जिनका नाम है JAN KOUM and BRIAN
ACTION. WhatsApp अपने समय की सबसे अच्छी chatting application थी लेकिन कुछ समय बाद
Facebook ने WhatsApp को खरीद लिया।

WhatsApp बनाने के बाद उसमे कई सारे बदलाव किये गए और नए-नए Features जोड़ दिए गए लेकिन फिर भी WhatsApp के कई सारे alternatives और Mod Apps मार्केट मेंआने लगे जिनमे व्हाट्सअप से कई अलग और एडवांस फीचर्स मौजदू है उसी में से एक है FM WhatsApp.

FM Whatsapp क्या है – FM Whatsapp in Hindi

FM Whatsapp का पूरा नाम “Fouad Mokdad Whatsapp” हैं इस एप्प के developer का नाम Fouad Mokdad है, इसलिए इस एप का नाम FM WhatsApp रखा गया है. ये एक Mod App (Clone App) है.

एफएम व्हाट्सएप एप को Original WhatsApp में कुछ बदलाव करके इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स जोड़ कर बनाया गया है. आप इसे WhatsApp के जैसे ही यूज़ कर सकते है.

एफएम व्हाट्सएप क्लोन एप है इसलिए ये ऑफिसियल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर उपलब्ध नही है क्युकी ये उनकी पॉलिसीज को फॉलो नही करता.

लेकिन आपको चिंता करने की ज़रूरत नही है क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको FM WhatsApp Download Link देंगे ताकि आप यही से बिना किसी परेशानी के एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड और इनस्टॉल कर सके.

ज्यादातर Mod apps को यूज़ करने के लिए फ़ोन को रूट करना पड़ता है जिससे फ़ोन की सिक्यूरिटी कम हो जाती है लेकिन इस app को यूज़ करने के लिए आपको फ़ोन को रूट करने की आवश्यकता नही है.

यह भी पढ़े: जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें

FM WhatsApp के Feature और सेटिंग्स की जानकारी

FM Whatsapp में आपको ऐसे बहुत से features मिलेंगे जो आपके normal WhatsApp में मौजदू नहीं है. जब आप इसका यूज़ करेंगे तो आपको पता चलेगा कि की original और क्लोन एप में कितना अंतर है. इस क्लोन एप को यूज़ करने के बाद आपको Normal WhatsApp चलाने का मन बिलकुल नही करेगा.

चलिए अब इसके एडवांस फीचर्स के बारे में जानते है.

fm whatsapp features

Anti Delete Messages

इस फीचर को enable करने के बाद जब कोई आपको मेसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करता है तो भी वह मेसेज आपकी तरफ डिलीट नही होता है और आप उसे आसानी से पढ़ सकतेहैं।

Hide Blue Tick

इस एप की मदद से आप मेसेज देखे जाने के बाद होने वाले ब्लू टिक को हाईड कर सकते है. इससे आप अपनी प्राइवेसी को मेन्टेन कर सकते है. आप सामने वाले का भेजा हुआ मेसेज बिना उसके पता चले पढ़ सकते है.


Show Blue Tick After Reply

यह एक बहुत ही कमाल का फीचर हैं कई बार हम काम में बहुत बिजी होते हैं जिस वजह से हम WhatsApp
पर आने वाले मेसेज को पढ़ तो लेते हैं लेकिन रिप्लाई नही कर पाते हैं ऐसे में कई बार मेसेज भेजने वाला व्यक्ति आपका रिप्लाई न पाकर नाराज़ हो जाता है.

इसी से बचने के लिए इस एप में Show Blue Tick After Reply का आप्शन दिया है जिसकी मदद से आप जब उस मेसेज का रिप्लाई करेंगे blue tick तभी लगेगा इससे सामने वाले को लगेगा की आपने मेसेज अभी अभी पढ़ा है.

Replace Official WhatsApp Theme

ये एक एडवांस एप है इसलिए इसमें बहुत सारे फीचर है इसमें आपको बहुत सारे थीम्स और कलर्स का आप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप इस app के इंटरफ़ेस और layout को अपने हिसाब से डिजाईन कर सकते है जो आपको original एप में देखने को नही मिलता.

अगर आपको इनकी theme library में दि गई designs पसंद नही आ रही तो यहाँ आप खुद की थीम बना कर भी यूज़ कर सकते है.

Disable Video Call Feature

इस एप की मदद से आप अपने विडियो कॉल फीचर को disable कर सकते है. ऐसा करने के बाद कोई भी आपको विडियो कॉल नही कर पायगा.

Inbuilt App Lock Feature

एफएम व्हाट्सएप एप के अन्दर आपको एक एडवांस Inbuilt App Lock Feature मिलता है जिसकी मदद से आप इस app पर लॉक लगा कर इसे और सिक्योर बना सकते है. Original App में ऐसा कोई फीचर नही दिया गया है.

fm-whatsapp-lock feature

एफएम व्हाट्सएप एप के कुछ और एडवांस फीचर निम्नलिखित है.

  1. इस app की मदद से आप बिना किसी का नंबर सेव किये भी उसे बड़ी आसानी से मेसेज भेज सकते है.
  2. आप अपने WhatsApp Groups का कलर बदल सकते है.
  3. यहाँ आप एक साथ 500 लोगो को अपने group में जोड़ सकते है.
  4. इसकी मदद से आप 700mb तक की फाइल को बड़ी आसानी से Transfer कर सकते है.
  5. यहाँ आप एक बार में 60 फोटोज भेज सकते है.
  6. यहाँ आप एप के आइकॉन और ग्राफ़िक्स को अपने अनुसार बदल सकते है.
  7. इसकी मदद से आप एक साथ 100 लोगो के चैट को Pin कर सकते है लेकिन original app में आप केवल 3 लोगो की चैट को ही पिन कर सकते है.

चलिए अब FM WhatsApp Download करने की प्रक्रिया समझते है ताकि आप इसे बिना किसी परेशानी के download कर पाए.

यह भी पढ़े: यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें

Latest FM WhatsApp Download कैसे करें – एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की FM WhatsApp एक क्लोन app है और आप इसे Play Store या App Store से download नही कर सकते लेकिन आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से Latest FM WhatsApp Download कर सकते है. – एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

FMWhatsAppInformation
App NameFM WhatsApp
App Size53.5 MB
Latest Versionv19.85
FMWhatsApp Version2024
Required AndroidAndroid 4.4 or above
Last Updatedan hour ago…
Total Downloads5M+
DeveloperFouad Mokdad

आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके दुसरे तरह के whatsapp download कर सकते है.

अगर आपको FM WhatsApp Update करना है तो भी आप इस पोस्ट में लगे लिंक से लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप अपडेट कर सकते है.

यह भी पढ़े: गाँव में पैसे कमाने के तरीके

एफएम व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें?

FM WhatsApp Download करने के बाद आप निम्नलिखित Steps को फॉलो करके एफएम व्हाट्सएप इंस्टॉल कर सकते है.

स्टेप 1: सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown sources से App इनस्टॉल करने की परमिशन दीजिये ताकि आप App Store या Play Store के बहार से downloaded Apps को फ़ोन में इनस्टॉल कर सके.

android unknown source

स्टेप 2: File Manager में जाकर Latest FM WhatsApp apk File पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अब Install के बटन पर क्लिक करे.

इन स्टेप्स का यूज़ करके आप बड़ी आसानी से इसे Install कर सकते है.

FM Whatsapp में Account कैसे बनाये?

इस App को इनस्टॉल करने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना अकाउंट बना सकते है.

स्टेप 1: FM WhatsApp Open करे और अपना मोबाइल नंबर भरे और ok करे.

स्टेप 2: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयगा इसे app में भरकर verify करे.

स्टेप 3: अब अपना नाम और प्रोफाइल फोटो लगाकर अकाउंट सेटअप करे.

इस सभी स्टेप्स का यूज़ करने के बाद आप इसे यूज़ करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़े: Cryptocurrency क्या है पूरी जानकारी Hindi में

FM WhatsApp Update कैसे करें?

जैसा की आप सभी ये जानते है की ये एक क्लोन app है इसलिए हम इसे play store या app store से download या update नही कर सकते. ऐसे में इसे अपडेट करने में लोगो को बहुत समस्याओ का सामना पड़ता है.

हालांकि ये app अपने लेटेस्ट version की जानकारी notification के माध्यम से देता है.

हम आपको निम्नलिखित Steps बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप आसानी से FM WhatsApp Update कर सकते है.

स्टेप 1: गूगल में जाकर एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड टाइप करके और सर्च करें.

स्टेप 2: अब किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करें और वहा से Latest FM WhatsApp APK फाइल डाउनलोड करें.

स्टेप 3: कुछ हे देर में FM WhatsApp APK File डाउनलोड होने लगेगी.

स्टेप 4: अब Download किये हुए APK File को इनस्टॉल करके इसे यूज़ करें.

नोट: webpuran किसी भी तरह के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है ना ही इसका समर्थन करता है. ये आर्टिकल हमने केवल नॉलेज के उद्देश्य से बनाया है. इस तरह के एप सुरक्षित नही होते और इनकी वजह से आपकी privacy को खतरा हो सकता है. इसलिए कृपया सोच समझ कर ऐसे apps का यूज़ करे. हम ऐसे किसी भी app को यूज़ करने की सलाह नही देते. हम इससे होने वाली किसी भी तरह की हानि के ज़िम्मेदार नही होंगे.

FM Whatsapp FAQ’s

क्या Whatsapp से अच्छा FM Whatsapp है? 

अगर फीचर की बात करे तो FM WhatsApp normal whatsapp से काफी बेहतर है. लेकिन अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखे तो ऑफिसियल WhatsApp ज्यादा सुरक्षित है.

क्या FM Whatsapp इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

अभी तक सेफ्टी को लेकर कोई घटना सामने नही आई है. इसलिए इसे सुरक्षित कहा जा सकता है. लेकिन हम इसके सुरक्षित होने की guarantee नही लेते.

GB Whatsapp और FM WhatsApp और yo WhatsApp में कौन अच्छा है?

तीनो क्लोन apps हैं. और तीनो apps में बेहतरीन और लगभग एक जैसे features देखने को मिलता है.

FM WhatsApp Alternatives क्या क्या है?

आप GB Whatsapp या yo WhatsApp का यूज़ कर सकते है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे ज़रूर पसंद आया होगा. हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से FM WhatsApp download और Update करना सिख गये होंगे.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे FacebookInstagramWhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment