Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें?

आज हम आपको Free Hosting क बारे में बतायंगे ।  जी हाँ दोस्तों आज के इस Competitive world में कुछ भी Free मिलना बहुत हे मुश्किल है। पर हम आपके लिए आज इस Blog में  Free Hosting का समाधान लेकर आये हैं  जी हाँ सही सुना आपने Free Web Hosting ।  ये तो हम सुब जानते हैं की WordPress पर Blog या Website बनाने के लिए हमें Domain Name और Web Hosting खरीदनी होती है। 

आजकल Domain Name तो बहुत सस्ता मिल जाता है , पर Web Hosting लेने में पसीने निकल जाते हैं खासकर उनको जो या तो Beginner हैं या पैसो की तंगी झेल रहे हैं।  यदि आप एक Basic Website बनाना चाहते हैं या Blogging सीखना चाहते हैं तो Hosting के लिए पैसे क्यों खर्चने भाई।

या तो आप Localhost के  जरिये अपने Computer पर हे Website को Host कर सकते हैं या अगर Live Website बनानी है तो आजकल बहुत सी companies Free Web Hosting Provide करती हैं।  000webhost इन्ही Companies में से एक अच्छी और Best Free web Hosting Company है जिसमे आपको Sub Domain Free में मिलता है।

मै आपको recommend करूँगा की आप free web Hosting का इस्तेमाल केवल Learning Stage के लिए हे करे।  क्युकी Free Web Hosting की कुछ Limitations भी होती है। 

चलिए देखते हैं 000webhost wordpress installation कैसे करते  हैं

Free Web Hosting

000WebHost Free Web Hosting पर WordPress कैसे Install करें

1. सबसे पहले, 000Webhost website को visit करें और इसपर पर new account बनाने के लिए Sign Up for Free button पर क्लिक करें।

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

2. अब आपके सामने एक नया page खुल जाएगा, यहाँ आप अपना email, password and website name दर्ज करें और फिर Get Free hosting पर क्लिक करें।

Free Web Hosting 000WebHost पर WordPress Blog कैसे बनायें 2

3. इसके बाद, ये आपको welcome messsage show करेगा, और आपसे पूछेगा कि आप intro tutorial लेना चाहते हैं. यदि आप इसके interface को समझना चाहते हैं तो आप I want to learn पर क्लिक कर सकते हैं, या , I’m Pro पर click करके, आप इसे skip कर दीजिये.

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

4. अब आपको अपनी email को verify करना होगा, जल्दी से अपनी email open करके, इनकी mail में आये link को क्लिक कीजिये और अपनी email को verify कर लीजिये.

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

जब आपकी email verify हो जाएगी, तो आपको ये success message देगा, उसके नीचे दिए गए, Manage website वाले button पर क्लिक कीजिये.

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

5. यहां आपको तीन options मिलेंगे, WordPress installation शुरू करने के लिए “Build WordPress Website” option पर क्लिक करें।

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

6. इसपर पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक new WordPress Install Popup खुल जाएगा। यहाँ आपको अपना username, password दर्ज करना होगा और अपने WordPress blog के लिए URL & language select करना होगा फिर Install बटन पर क्लिक करें।

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

7. अब ये installation process को शुरू कर देगा और लग-भग एक minute में आपका WordPress blog फ्री webhosting पर install हो जाएगा.

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

8. इसके बाद ये आपको Installation Complete और congratulations का message देगा और उसके नीचे, Go तो Configuration page का link होगा, इसपर click करके, आप अपने नयें, बनाये गए, WordPress blog के login page पर पहुँच जायेंगे.

000WebHost Free Hosting पर WordPress कैसे Install करें

अब आपका WordPress blog ready है। आप अपना username and password इस्तेमाल करके इसमें लॉग इन कर सकते हैं।

ये web hosting 24 घंटो में से एक घंटे offline रहेगी. अब ये किस घंटे offline रहे, ये आप set कर सकते हैं, ऐसे में आप नीचे दिए गए steps follow करने:

सबसे पहले 000WebHost के डैशबोर्ड में, Settings menu में General पर जाएँ.

अब website sleeping time frame पर जाएं और start hour सेट करें। यहां मैंने 2 दर्ज किया और अपडेट बटन पर क्लिक किया। अब मेरी साइट 2:00 से 3:00 के बीच offline/Downtime होगी।

और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

यह भी पढ़े: Best Hindi Blog और Blogger कौन है?

यह भी पढ़े: Best Tech Blogs in Hindi Bloggers कौन हैं?

यह भी पढ़े: Best Motivational Blog and Blogger in Hindi कौन हैं?

यह भी पढ़े: Top Best Business Blogs in Hindi India

यह भी पढ़े: Top Best Educational Blogs India in Hindi

यह भी पढ़े: Top Best Travel Blogs in Hindi India

2 thoughts on “Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें?”

Leave a Comment