घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? Internet se Paise Kamane ke Tarike Full Guide

घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? ये सवाल आप सभी के मन में ज़रूर आता होगा. लेकिन हमें वो तरीके नही पता होते. दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में उन्ही सुब तरीको के बारे में जानेंगे. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ये किस से पूछने की ज़रूरत नही पड़ेगी. Internet se Paise Kamane ke Tarike

internet se Paise Kamane ke Tarike

hello दोस्तों, जैसे जैसे internet की मांग बढ़ रही है वैसे वैसे internet हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनता जा रहा है. आजकल लगभग हर काम के लिए internet का उपयोग किया जा रहा है.

जब सब internet का इतना इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम भला पीछे क्यों रहें, सही कह रहा हु ना दोस्तों. आईये आज मै आपको ऐसा कुछ बताता हु जिससे आपका internet पर समय भी न बर्बाद हो और आपकी कमाई भी हो जाये.

अरे रुको रुको इतनी भी क्या जल्दी है भाई, जरा अपने कुछ doubts तो क्लियर करते जाओ जैसे की

कुछ internet से पैसे कमाने को लेकर मन में जो सवाल आते हैं उनके जवाब जान लिए जाये,

Q1. घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इसमें कोई रिस्क-विस्क तो नही है न भाई ?

ANS. हाँ, दुनिया भर के लोग internet से पैसा कमा रहें हैं तो आप या मै क्यों नही कम सकते भाई. और रही बात रिस्क की तो रिस्क तो हर चीज़ में होता है, हर जगह फ्रॉड लोग और अच्छे लोग होते हैं, ज़रूरत है सतर्क रहने की. to kya aap janna chahte hai Internet se Paise Kamane ke Tarike

Q2. क्या घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मुझे कोई डिग्री-डिप्लोमा की ज़रूरत पड़ेगी?

Ans. Internet से पैसा कमाने के लिए डिग्री-डिप्लोमा की ज़रूरत नही है, लेकिन हाँ आपमें कोई टैलेंट तो ज़रूर होना चाहिए. भाई जब कोई टैलेंट होगा तभी न वो दिखा के पैसा कमाओगे. और आपमें धैर्य और इंटरेस्ट भी होना ज़रूरी है. तभी आप अच्छा कंटेंट दे पाओगे और लोग आपके काम को पसंद करेंगे और आप पैसा छापना सुरु करोगे.

Q3. Internet से कितना पैसा कमा सकते हैं?

ANS. भाई लोग internet एक भरा हुआ समुन्दर है, इसमें से आपको जितना पैसा निकलना है आप निकाल सकते हो, पर आपमें उस हिसाब से टैलेंट हो और काम करने की इच्छा हो. यहाँ पैसो का कोई मिनिमियम लिमिट या मैक्सिमम लिमिट नही होता. आप काम करते जाओ आपका काम पसंद आयगा तो पैसा मिलता जायगा.

Read Also: BHIM App से पैसे कैसे कमायें?

Read Also: UC News Se Paise Kaise kamaye in Hindi

Read Also: Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

स्पेशल नोट: इसमें लैपटॉप या मोबाइल दोनों की ही मदद से पैसा कमा सकते हैं.

वैसे तो internet से बहुत से तरीको से पैसा कमाया जा सकता है पर आज मै आपको २ ऐसे जेनुइन तरीके बताऊंगा जिसमे आप मेहनत कर के बहुत अच्छा पैसा कम सकते हैं वो भी घर बैठे.

तो technical Guruji के स्टाइल में बोलता हु “तो चलिए शुरु करते हैं”

  • Blogging
  • Youtube

एक बात और बता दू दोस्तों, की दुसरो की देखा देखी काम सुरु करने की ज़रूरत नही है, पहले खुद के अन्दर के टैलेंट और इंटरेस्ट को पहचानो फिर आगे कदम बढाओ, सफलता ज़रूर मिलेगी.

यह भी पढ़े: Pi Network क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़े: पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आप ये देखिये की आपका इंटरेस्ट किस चीज़ में है, जैसे की किस टॉपिक पर आप blogging कर सकते हैं या youtube वीडियोस बना सकते हैं, जैसे

  • खाना बनाना
  • सिंगिंग
  • एक्टिंग
  • टिप्स & ट्रिक्स
  • स्टोरी टेलिंग
  • स्पोर्ट्स
  • कॉमेडी
  • टेक्नोलॉजी

या ऐसे ही बहुत से टॉपिक्स पर आप वीडियोस बना सकते हैं.

चलिए अब मुद्दे पर आते हैं

blogging से पैसे कैसे कमाए वो भी घर बैठे

इसके लिए आप Free Blogging websites जैसे blogger.com पर ब्लोग्स बना सकते हैं या wordpress पर एक ब्लॉग वेबसाइट बना कर blogging कर सकते हैं.

blogger se ghar baithe paise kaise kamaye

आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा, जैसे आप फेसबुक ट्विटर पर पोस्ट करते हैं उसी तरह आपको अपनी वेबसाइट पर भी पोस्ट करना होगा, पर यहाँ आपको किसी टॉपिक के बारे में लिखना होगा और उसमे अपना एक्सपीरियंस या नॉलेज शेयर करना होगा, उसमे अपनी पोस्ट से रिलेटेड फोटो भी डाले, मतलब ऐसा कुछ जिससे लोगो को कुछ सिखने को मिले या उनको मज़ा आये आपकी पोस्ट्स पड़ने में.

धीरे धीरे आपकी वेबसाइट पर बहुत से लोग विजिट करने लगेंगे,

फिर आपको अपने ब्लॉग का SEO भी जरुर करना होगा इससे आपकी वेबसाइट गूगल की सर्च लिस्ट में आने लगेगी जिससे और भी अनजान लोग आपके ब्लोग्स को पढेंगे,

आप जो भी ब्लॉग लिखे उसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे, जिससे और लोगो को भी आपके ब्लोग्स के बारे में पता चले.

अब ये तो हमने ब्लॉग बना लिए, लेकिन पैसो का क्या? भाई इतनी मेहनत कर ली पैसे का तो नाम हे नही आया, तो ज़रा सबर करो भाई, बताता हु आगे

अब बात करते हैं की अब इस ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं?

अब जब आपने ब्लॉग बना लिया है और उसपर डेली कुछ लोग ब्लॉग पढने भी आ रहे हैं तो अब बारी आती है Google adsense की, जी हाँ Google adsense एक google की सर्विस है जिसमे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अप्प्रोवे करवाना होता है फिर google adsense आपको कुछ कोड प्रोवाइड करता है जिसको आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लगाना होगा, इसके बाद आपके वेबसाइट में google द्वारा कुछ Ads दिखाई देने लगेंगी.

इसके बाद जब भी आपका विजिटर इन ads पर क्लिक करता है तो आपके google के अकाउंट में कुछ पैसे dollor के रूप में ऐड हो जायंगे, जब 100$ हो जायंगे तब आप इन पैसो को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Google adsense की तरह हे कुछ दुसरे ads नेटवर्क भी हैं, आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इन नेटवर्क्स का यूज़भी कर सकते हैं.

  • BidVertiser
  • Infolinks
  • Adf.ly
  • Revenuehits

Youtube से घर बैठे करो कमाई वो भी $ (dollor) में

youtube se ghar baithe paise kaise kamaye hindi

अब youtube के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको नही पता होगा, चलो फिर भी मै बता देता हु की youtube एक विडियो sharing साईट है जहा आपको अलग अलग तरह के कंटेंट्स देखने को मिल जायंगे. यहाँ आप भी वीडियोस बना कर अपलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना youtube channel बनाना होगा, विडियो टाइप की category choose करनी होगी और वीडियोस बना कर अपलोड करना होगा,

यहाँ भी आप adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जब इसके लिए आपके channel का टोटल watch time 4000 घंटे और 1000 subscribers 1 साल में होने चाहिए, फिर आपको आसानी से approval मिल जायगा, फिर जब भी कोई आपकी वीडियोस youtube पर दखेगा तो उस विडियो पर ads शो होंगी जिससे आपको पैसे मिलेंगे,

बड़े बड़े youtubers लाखो करोडो रुपये youtube पर वीडियोस बना बना कर कमा रहे हैं.

तो भाई लोगो कैसा लगा मेरा पोस्ट Internet se Paise Kamane ke Tarike कृपा कर के अपने विचार मुझसे शेयर करे कमेंट्स के माध्यम से,

जल्दी मिलूँगा आपसे दोस्तों कुछ न्यू Internet se Paise Kamane ke Tarike आइडियाज के साथ.

3 thoughts on “घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? Internet se Paise Kamane ke Tarike Full Guide”

  1. bhai mujhe apse baat karni hai. mujhe Internet se paise kamane ke tarike detail me janne hai kripya muje btao mai kaise baat kru apse. muje paiso ki bahut zarurat hai

    Reply
    • aap diye hue tariko ka use karke paise kamaa sakte hai. agar aapko phir bhi kisi trah ki guidedence chahiye to aap hame email kar sakte hai. contact us page me hamara email id diya hua hai aap hame email kare.

      Reply

Leave a Comment