कर्नाटक की मुख्य नदियाँ कौन सी हैं? – karnataka ki mukhy nadhiya kaun si hai

ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही interesting होने वाला हैं क्यूंकि आज हम जानेंगे कि कर्नाटक की मुख्य नदियाँ कौन सी हैं? यह एक मात्र ऐसा राज्य हैं जिसकी सीमाएं दूसरे दक्षिणी राज्य से जुड़ी हैं जैसे पश्चिम में अरब सागर और तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा से मिलती हैं. कर्नाटक में 10 से ज्यादा नदियाँ बहती हैं.

अगर आप भी इन नदियों के नाम जानना चाहते हैं तो हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़े. कर्नाटक से जुड़ी और दिलचस्प जानकारी लेने के लिए इस लेख से अंत तक जुड़े रहे. 

कर्नाटक की मुख्य नदियाँ कौन सी हैं? | karnataka ki mukhy nadhiya kaun si hai

karnataka ki mukhy nadhiya kaun si hai

कर्नाटक में जितनी भी नदियाँ बहती हैं हमने नीचे सूचि दे दी हैं. इन नदियों के पानी का इस्तेमाल बाँध बनाने, बिजली उत्पादन, खेतो में सिंचाई, आदि के लिए उपयोग किया जाता हैं. तो चलिए जानते हैं कर्नाटक की मुख्य नदियों के नाम:-

अमरजा नदी
अर्कावती नदी
अग्रणी नदी
कुब्जा नदी
कुमुदवती नदी
केदका नदी
कावेरी नदी
कृष्णा नदी
गंगवल्ली नदी
घटप्रभा नदी
चक्र नदी
चित्रावती नदी
तुंगभद्रा नदी
दंडावती नदी
दूधगंगा नदी 
नेत्रवती नदी
पंचगंगावल्ली नदी
पापाग्नि नदी
पेन्ना नदी
पोन्नैयार नदी
भीमा नदी
मांडवी नदी
लक्ष्मण तीर्थ नदी
वरदा नदी
वराही नदी
वृषभावती नदी
शरावती नदी
शिमशा नदी
सीता नदी
सौपर्निका नदी (कोल्लूरु नदी)
हिरण्यकेशी नदी
हेमावती नदी

यह भी पढ़े: गावं में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े: आज का मौसम कैसा रहेगा

कर्नाटक राज्य में बाँध:

कर्नाटक राज्य में जितनी भी नदियाँ हैं उनमे से अधिकतर नदियों पर सरकार द्वारा बांध बनाया गया हैं. बाँध की मदद से इन नदियों का पानी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता हैं. 

कृष्णाराजा सागर बांध

मैसूर में कावेरी नदी के ऊपर कृष्णा राजा सागर बांध बना हुआ हैं. यह बांध मैसूर और मांड्या में सिंचाई करने के काम आता हैं. इसी के साथ-साथ मैसूर शहर और लगभग पूरे बेंगलुरु को पीने का पानी देता हैं. इस बांध से निकलने वाला पानी भारतीय राज्य तमिलनाडु के लिए भी बहुत जरुरी हैं. वृंदावन गार्डन जो बहुत प्रसिद्ध हैं यह कृष्णराजसागर बांध के यार्ड में ही बना हुआ हैं. इनमे रंगीन फुव्वारे के साथ अच्छी सजावट भी की गई हैं.

लिंगनमक्की बांध

लिंगनमक्की बांध को शरवती नदी पर बनाया गया हैं. यह बांध साल 1964 में कर्नाटक की राज्य सरकार द्वारा सागर तालुक में बनाया गया था. इसकी लम्बाई लगभग 2.4 किलोमीटर है जिसकी वजह से यह लोगो के बीच आकर्षण का कारण बना रहता हैं. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके पीछे एक बहुत बड़ा जलाशय भी हैं. 

सुपा बांध

उत्तर कन्नड़ जिले में सुपा बांध काली नदी पर बना हुआ है। यह कर्नाटक का बहुत ही महत्वपूर्ण जलाशय हैं जो बिजली उत्पादन में बेहद काम आता हैं. यह बाँध कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन (KPCL) द्वारा बनाया गया था.

तुंगभद्रा बांध

तुंगभद्रा नदी एक ऐसी नदी हैं जिस पर बने हुए बांध का नाम भी इसी नदी के नाम पर पड़ा हैं. यह बांध आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के संयुक्त प्रयास के रूप में भी जाना जाता हैं. इस बांध की लम्बाई 49.38 मीटर और 2441 मीटर चौड़ाई हैं. 

हरंगी बांध

मदिकेरी से लगभग 36 किलोमीटर दूर कोडागु जिले के उत्तर दिशा में हरंगी बांध एक जलाशय पर बनाया गया हैं. इसकी ऊंचाई लगभग 47 मीटर और लंबाई लगभग 846 मीटर हैं. यह बांध कर्नाटक के प्रसिद्ध बांध में से एक हैं जो अपने शांत वातावरण के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं जिसकी वजह से ये एक पिकनिक स्थल भी बन चूका हैं. 

अलमट्टी बांध

कृष्णा नदी पर अलमट्टी बांध बनाया गया हैं जो ऊपरी कृष्ण सिंचाई परियोजना के लिए है। इसके दाई और एक विद्युत स्टेशन भी हैं जो 290 मेघावाट का हैं. इस बांध का लाभ कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य लेते हैं. 

हेमवती बांध:

हेमवती नदी के पार कर्नाटक में हसन शहर के पास साल 1979 में गोरुर में हेमवती बाँध का निर्माण किया गया हैं. इसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 2,810 वर्ग किलोमीटर है। इस बांध के पानी को सिंचाई और पीने के पानी के लिए उपयोग किया जाता हैं. 

बसवा सागर

बसवा सागर कर्नाटक में यदगिरी जिले में स्थित हैं. यह नारायणपुर में कृष्णा नदी के पार बाँध और जलाशय, दोनों बना हुआ हैं. इस बाँध के पानी से सिंचाई का काम किया जाता हैं. 

कर्नाटक में अन्य बांध

कर्नाटक के कुछ अन्य बांध के नाम इस प्रकार हैं:-

  • अललूर बांध, 
  • अलमट्टी बांध, 
  • बालकुंडी बांध 
  • और भारतगी बांध 

निष्कर्ष:

दोस्तों, इस आर्टिकल से आपने जाना “कर्नाटक की मुख्य नदियाँ कौन सी हैं? – karnataka ki mukhy nadhiya kaun si hai”. इसके अलावा आपने कर्नाटक के कुछ प्रसिद्ध बाँध के बारे में भी जानकारी हासिल की हैं. हमने इस लेख के द्वारा आपको हर महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी देने की कोशिश की हैं. यदि आप इस लेख से जुड़ी और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो बिना किसी झिझक से पूछना ना भूले. धन्यवाद!!!

Leave a Comment