LLB का फुल फॉर्म क्या है? LLB Full Form in Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की LLB का फुल फॉर्म क्या है? LLB Full Form in Hindi, साथ ही LLB से जुडी सारी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे ताकि आपको LLB Full Form In Hindi पता चल सके.

LLB क्या है?

LLB कानून और विनिमियों का एक समूह है जो किसी देश को क़ानूनी तौर तरीकों से चलाने में मददगार होता है। इन्हीं कानूनों के सहारे देश चलता है और समाज संचालित होता है। LLB में देश की कानून व्यवस्था से संबंधित सारी शिक्षा दी जाती है। LLB में देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कानून के बारे में भी बताया जाता है। LLB का कोर्स करने के बाद छात्र देश के कानून और नियमो के बारे Detail में समझने लगता है।

LLB का फुल फॉर्म क्या है? LLB Full Form in Hindi

LLB Full Form in Hindi

LLB की Full Form “Bachelor of Legislative Law” है जिसका हिंदी में अर्थ “विधायी कानून का स्नातक” होता है। 

LLB का एक और Full Form “Bachelor of Liberal Law” है जिसका हिंदी में अर्थ “उदार कानूनों का स्नातक” होता है।

Lattin भाषा में LLB का full form “Legum Baccalaureus” होता है।

English भाषा में LLB को Bachelor of Law के नाम से भी जाना जाता है।

जो भी कानून के क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते है उनके लिए LLB बहुत अच्छा Option है। यह तो सभी जानते है कि LLB किए बिना कोई वकील नहीं बन सकता।

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

Graduation or Post Graduation Degree

LLB, law Field में Undergraduate डिग्री है और LLM एक Postgraduate Degree है।

Law के क्षेत्र में आगे पढ़ाई करने के इच्छुक Students के लिए LLB के बाद LLM (Master of Law) का Course भी है। LLM Course 2 साल का होता है।

LLB डिग्री की शुरुआत

LLB की डिग्री की शुरुआत सबसे पहले England में हुई थी।

India का Law का पहला विश्वविद्यालय

India का Law का पहला विश्वविद्यालय National Law School of India University (NLSIU) है। जिसकी स्थापना Banglore में 1987 में की गई थी। यह आज भी India के Law के Best Colleges में से एक है।

यह भी पढ़े: डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?

ca बनने के लिए क्या पढ़े

btc kya hai

LLB के लिए Eligibility

LLB के लिए शैक्षिक योग्यता

आप Arts, Science और Commerce किसी भी Stream से 12th करने के बाद LLB कर सकते हो।

बस इच्छुक उम्मीदवार को अपनी Graduation Degree B.A., B.Com., B.Sc. Degree न्यूनतम 40% अंकों के साथ प्राप्त होनी चाहिए। 

(SC/ ST Category के लिए 35% अंकों) के साथ Graduation की Degree होनी चाहिए।

इस कोर्स के लिए प्रवेश पाने के लिए छात्रों को एक Entrance Exam और एक Personal Interview देना होता है।

यदि कोई 12th के बाद LLB का Course करना चाहते है तो उसके लिए 12th में 50% या उससे अधिक Marks प्राप्त करने होंगे। 

यदि कोई Graduation Complete करने के बाद LLB का Course करना चाहते है तो उसके लिए 50% या इससे अधिक Marks प्राप्त करने होंगे। 

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

ओ लेवल जॉब सैलरी

LLB करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

यदि आप Graduation के बाद LLB Course Join करना चाहते है मतलब 3 Years वाले LLB Course को Join करना चाहते है तो आपकी Age 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

यदि आप 12th के बाद पाँच साल वाले LLB Course में Admission लेना चाहते है तो इसके लिए आपकी आयु 20 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

LLB Entrance Exams

यदि आप किसी अच्छी University से LLB करना चाहते है तो आपको उसके लिए Entrance Exam देना होता है। आइए हम आपको कुछ Main Entrance Exams के बारे में बताते है।

CLAT 

CLAT का पूरा नाम Common Law Admission Test है। यह एक National Level का Exam है जिसमें हर साल हजारों Student अपना Luck आजमाते है। इसमें भाग लेने के लिए Student को 12th किसी भी मान्यता प्राप्त Board से 45 % Marks से Paas करनी होगी। 

LSAT 

LSAT का पूरा नाम Law School Admission Test होता है, भारत में अधिकतर College में Undergraduate Course (LLB) और Postgraduate Law Course यानि LLM में Admission देने के लिए ये Entrance Exam दिलवाते है। 

यह Exam चार Parts में Divide होती है:

Analytical Reasoning

Logical Reasoning(1)

Logical Reasoning (2)

Reading Comprehension

AILET 

AILET National Law University Delhi द्वारा लिया जाता है। AILET का पूरा नाम All India Law Entrance Test है।

MH CET Law (Maharashtra Law 

Entrance Test)

BLAT (BHU Law Entrance Exam) 

SLAT

RULET

यह भी पढ़ेजियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़ेआईटीआई कैसे करें? ITI का फुल फॉर्म क्या है?

LLB Entrance Exams के लिए Syllabus

Legal aptitude and legal reasoning

Logical and analytical reasoning

General knowledge

English language and comprehension

Current affairs

Basic maths

LLB Course में कितने पाठ्यक्रम होते है?

LLB में बहुत सारे पाठ्यक्रम होते है जिनमें से कुछ मुख्य पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:

Family Law

Criminals Law

Cyber Law

Law of Evidence

Constitutional Law

Administrative Law

Corporate Law

Property Law

Types of LLB Course

LLB

BA LLB

BBA LLB

B Com LLB

यह भी पढ़ेBlogging से पैसे कैसे कमायें?

LLB Course करने में कितना समय लगता है?

LLB Course के लिए दो अलग-अलग Time Period है। एक तीन साल, दूसरा पांच साल है। 

यदि कोई छात्र Graduation के बाद LLB करता है तो समय अवधि तीन साल की होगी। 

अगर कोई 12th के बाद LLB में Admission लेना चाहता है तो समय अवधि पांच साल की होगी यानि छात्रों को 5 year LLB Integrated Course करना होगा।

LLB Syllabus

LLB की पढ़ाई 6 अलग-अलग Semester में कराई जाती है। आइए आपको Semester wise Syllabus बताते है: 

Semester 1

Labor Law

Family Law

Crime

Women & Law

Semester 2

Family Laws 2

Law of Tort & Consumer Protection Act

Constitutional Law

Professional Ethics

Semester 3

Law of Evidence

Human Right & International Law

Environmental Law

Arbitration, Conciliation & Alternative

Semester 4

Jurisprudence

Practical Training – Legal Aid

Property Law (Property Transfer Act Included)

International Economics Law

Semester 5

Civil Procedure Code 

Interpretation of Statutes

Legal Writing

Land including ceiling and other local laws

Administrative Law

Semester 6

Code of Criminal Procedure

Company Law

Practical Training – Moot Court

Practical Training 2 – Drafting

Criminology

LLB Optional Subjects

Contract

Trust

Women & Law

Criminology

International Economic Law

LLB पाठयक्रम में Seminar, Tutorial, Moot Court और Practical Training Program शामिल है। 

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाए?

LLB करने के फायदे

LLB Course की सबसे खास बात यह है कि इसके बाद आप Job भी कर सकते हो और अपनी Practice भी Start कर सकते हो। 

आप खुद की Law Firm भी Start कर सकते हो और Court कोर्ट में वकील के तौर पर Practice भी कर सकते है।

आप Law Consultancy भी Start कर सकते है।

LLB करने के बाद आप कानून के अच्छे जानकार बन जाते है।

LLB करने के बाद आप किसी का भी Case लड़ सकते है।

LLB करने के बाद आप Lawyer, Legal advisor, Legal researcher, Legal analyst, Writer of law book बन सकते है।

Top Colleges for LLB 

National Law School Of India University (NLSIU), Bangalore

National Law University (NLU), Delhi

Nalsar University Of Law (NALSAR), Hyderabad

Government Law College (GLC), Mumbai

Banaras Hindu University(BHU) Varanasi, UP

Gujarat National Law University (GNLU), Gandhinagar

National Law Institute University (NLIU), Bhopal

ILS Law College (ILSLC), Pune

Symbiosis Law School, Pune

Amity Law School, Delhi,Noida

Army Institute of Law, Mohali

Dr. Ram Manohar Lohia University of Law 

Jindal Global Law School, Sonipat

इन Colleges ने India के Top Most Lawyers दिए है लेकिन इनमें से कुछ Colleges का सबसे बड़ा Drawback Reservation System है, जिसके कारण कुछ Students को कम Efforts में ज्यादा Benefit मिल जाता है और कुछ Students ज्यादा मेहनत करने के बाद भी पीछे रह जाते है।

LLB करने में कितना खर्च आता है?

वैसे तो LLB का खर्च अलग-अलग College/ University का अलग-अलग होता है।

Private Colleges में LLB Course के लिए Annual Fees फीस 1,00,000 से लेकर या 10,00,000 या इससे ज्यादा भी हो सकती है। Government Colleges में यहीं Fees 8 से 15 हजार प्रति Semester होती है। 

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

LLB के बाद क्या कर सकते है?

साधारण भाषा में LLB Course Lawyer या Judge बनने के लिए किया जाता है। लेकिन असलियत में आज LLB करने वाले इनके अलावा भी कई Field में काम करते है।

LLB के बाद वकालात कर सकते है। 

Legal Advisor बन सकते है, 

सरकारी वकील बन सकते है,

कॉरपोरेट प्रबंधन के Field में जा सकते है।

RJS का Exam देकर न्यायिक अधिकारी बन सकते हैं। 

आजकल हर प्राइवेट और सरकारी Office में Law Expert Appoint किया जाता है, जोकि संस्था के सभी कानूनी काम-काज करता है। 

आइए आपको कुछ ऐसी संस्थाएं बताते है, जिन्हें आप LLB करने के बाद Join कर सकते है।

Colleges & Universities

Courts & Judiciary

Law Firms

MNCs

Bank Legal Dept

Banks

Business Houses

Educational Institutes

Legal Constancies

News Channels

Newspapers

Judiciary

Private Practice

Sales Tax and Excise Departments

LLB के बाद Job Profile

Advocate

Attorney General

District and Sessions Judge

Law Reporters

Legal Advisor’s

Magistrate

Munsifs (Sub-Magistrate)

Notary

Oath Commissioner

Public Prosecutor

Solicitors

Teachers

Trustees

Company Secretary

सरकारी वकील की Salary कितनी होती है?

सरकारी वकील का वेतन 9300/- लेकर 39500 प्रतिमाह तक होता है।

अगर आप किसी Govt. ऑफिस में जॉब करते है तो आपको Yearly 2 Lakh से लेकर 6 Lakh तक की Salary मिल सकती है।

भारत में Law की पढ़ाई करने के बाद में एलएलबी डिग्री धारक को BCI द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बार परीक्षा/ All India Bar Exam (AIBE) भी पास करना होता है तभी छात्र पूरी तरह से वकील (Lawyer) बनते है।

Specialisation

LLB करने के बाद Law के किसी एक Field में Specialisation करके आप उस Field के Expert भी बन सकते हो। 

LLB कानून की मूलभूत और Professional Study है जोकि छात्रों को Law के पेशे में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में गहनता से सिखाता है। LLB Course छात्र को Legal Matters की तार्किक, विश्लेषणात्मक और महत्वपूर्ण समझ विकसित करने में मदद करता है और उसे सामाजिक कानूनी मुद्दों को हल करने के लिए इन कुशलता का प्रयोग करना सिखाता है।

Other full forms of LLB

Lemon, Lime and Bitters (Food & Drink)

Lloyd Aereo Boliviano (Airlines Mode)

Los Lonely Boys (Music)

L. L. Bean (Clothing)

Line LoopBack (Telecom)

Little League Baseball (Baseball)

Lower Left B (Dental)

Low Level Bootloader (Software)

FAQ 

LLB में क्या पढाई होती है ? 

LLB में कानून से सम्बंधित पढाई होती है। LLB Course कर रहे Student को कानून के क्षेत्र से सम्बंधित सारी जानकारी सिखाते है।

LLB करने के लिए कौन सी Stream लेनी होगी?

LLB के लिए किसी Specific Stream की जरूरत नहीं है, आप किसी भी Stream से 12th करने के बाद LLB कर सकते है।

LLB एक Respectful और High Paid Income Field में शामिल है। Covid के बाद बाजार की कमजोर हालत देखकर कहा जाता है कि आज दो ही लोग कमा रहे है, Doctor और Lawyer। 

अगर आप अच्छी Income के साथ एक रौबदार ओहदा भी पाना चाहते है और साथ ही साथ देश की कानून व्यवस्था में योगदान देना चाहते है तो LLB से बेहतर आपके लिए कुछ नहीं है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में LLB का फुल फॉर्म क्या है? LLB Full Form in Hindi विस्तार से discuss किया है ताकि आपको LLB meaning in hindi search करने की ज़रूरत न पड़े. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये.

Leave a Comment