प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 – Pradhan Mantri Awas Yojana list kaise dekhe

आज के इस article में हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना लेकर आए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप pradhan mantri awas yojana list kaise dekhe सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस योजना के तहत online registration form भरे थे उनके लिए बड़ी खबर यह है कि इसके list अब आधिकारिक वेबसाइट पर upload कर दी गई है। 

आप किस प्रकार से online इस list को चेक कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हम आज के इस Article में आपको बताने जा रहे हैं। यदि आप भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आज के इस Article को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े ।तो चलिए शुरू करते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट – Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana list 2022

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत एक करोड़ लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, मध्यमवर्ग, या समाज के ऐसे वर्ग जो कि आर्थिक रुप से कमजोर है यह सभी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के आवेदन पत्र online भरवाए गए थे। 

यह भी पढ़े: गावं में पैसे कमाने के तरीके

आर्टिकलप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभर्थीदेश के नागरिक
योजना का नामPM ग्रामीण आवास योजना
शुरुआतराजस्व सरकार द्वारा
उद्देश्यग्रामीण आवास लिस्ट चेक करने के लिए
ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाना
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpmayg.nic.in

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा और इसकी list ऑनलाइन जारी की जाएंगी। योजना के अंतर्गत जिन लोगों का चयन किया गया है, धनराशि सीधे उनके bank account में transfer की जाएगी।

यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

Pradhan Mantri Awas Yojana list kaise dekhe

यदि आप इस योजना की list online check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें –

Step no 1

List check करने के लिए सबसे पहले आप भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं।

यह भी पढ़े: Mobile se paise kaise kamaye 

Step no 2

इसके बाद आपके सामने website का home page खुल जाएगा।

Step no 3

Home page पर सामने ही आपको stakeholder का Option नजर आएगा। आपको इस option पर click करना है। इसके बाद आपके सामने एक list खुल जाएगी।

Pradhan Mantri Awas Yojana list

Step no 4

दिखाई गई list में से आपको IAY/ PMAYG Beneficiary का विकल्प चुनना है। 

यह भी पढ़े: Laptop se paise kaise kamaye

Step no 5

इसके बाद आपको एक बार दिखाई देगा जिसमें आपको अपना registration number दर्ज करना होगा।

Step no 6

यदि आपके पास अपना registration number उपलब्ध नहीं है तो home page पर दिखाए गए option “advance search” पर click करें।

Step no 7

इसके बाद आपसे आपकी personal details पूछी जाएंगी जैसे कि स्टेट, ब्लॉक, जनपद, पंचायत, स्कीम का नाम, वर्ष, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम इत्यादि आप सभी पर्सनल डिटेल्स को सही-सही भर दे।

यह भी पढ़े: Game Khelkar paise kaise kamaye

Step no 8

सभी जानकारी की तरह से भर देने के बाद आप Submit के option पर click करें दे।

Step no 9

इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट खुल जाएगी। आप इस लिस्ट को download भी कर सकते हैं। और जिन लाभार्थियों का नाम इस लिस्ट में है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

पीएम आवास योजना सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी

  • योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले घर के लिए लाभार्थियों को आर्थिक, समाजिक व भू – जलवायु जैसी चीजों का भी ध्यान रखना होगा। 
  • योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले घरों में रसोईघर व शौचालय जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया गया है।
  • योजना के तहत बनाया जाने वाला घर न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट में बनाया जाएगा।
  • सरकार द्वारा घर बनाने के लिए पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ₹75000 की धनराशि दी जाती थी जिसे अब बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है। जिसका अर्थ यह है कि इस वर्ष से योजना के अंतर्गत लोगों को ₹130000 दिए जाएंगे। 
  • इसके अलावा शहरी लोगों को आवास योजना के अंतर्गत पहले 70000 रुपए दिए जाने का प्रावधान था जिससे कि अब बढ़ाकर ₹120000 कर दिया गया है। जिसका अर्थ यह है कि शहरी आवास योजना के तहत अब लाभार्थियों को ₹120000 दिए जाएंगे। 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ भारत सरकार की अन्य योजनाओं को भी जोड़ा गया है जैसे कि उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि।

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से समाज के ऐसे वर्गों के ऐसे लोगों की सहायता की जाती है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उन्हें आवास निर्माण में सहायता की जाती है। सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। भारत सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को दो श्रेणी में बांटा है। ग्रामीण आवास योजना और शहरी आवास योजना।  

ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹130000 दिए जाने का प्रावधान है वहीं दूसरी ओर शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को  ₹120000 दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ लेने के लिए Online registration प्रक्रिया को पूरा करना अति आवश्यक है। जिसके बाद online list release की जाती है। जिन लाभार्थियों का नाम इस list में होता है वही योजना का लाभ लेने के पात्र होते हैं। 

पात्रता

यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत अपना Registration करवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

  • जिन लोगों की आय कम है
  • मध्यम आय वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति
  • आर्थिक स्थिति कमजोर होने वाले लोग
  • मध्यम आय वर्ग 1
  • किसी भी धर्म या जाति की महिला
  • अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाले लोग
  • उम्मीदवार को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पूरा होना अति आवश्यक है।

Awas Mobile App

प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप एक app के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं आप आवास मोबाइल app को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप भारत सरकार का app है और पूरी तरह से Safe है। 

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं और यहां पर दिखाए गए play store के option पर click करें। Click करने के बाद आपके सामने google play store खुल जाएगा जिसके बाद आप इस app को install कर सकते हैं। आप इस app की सहायता से भी online registration कर सकते हैं। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का ही आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें।

Leave a Comment