थोप टीवी क्रिकेट लाइव | Thop TV Cricket Live hindi: आज कल सभी लोग मोबाइल पर ही live cricket या कोई show देखना चाहते हैँ। लेकिन उसके लिए कोई ना कोई charge देना होता है। आज हम आपको thop tv apk के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिसके माध्यम से आप live cricket, या कोई अन्य show भी देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि Thop tv pro के क्या-क्या features हैँ? थोप टीवी पर क्रिकेट लाइव कैसे देखें | Thop TV Cricket Live hindi.
Thop Tv Live Cricket कैसे देखें?

Thop tv का सबसे ज्यादा इस्तेमाल live tv देखने के लिए ही किया जाता है जैसे ही किसी आईपीएल वर्ल्ड कप या फिर इंडिया क्रिकेट मैच की शुरुआत होती है तो thop tv app को डाउनलोड करने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है आज के समय में अधिकतर लोग अपने मोबाइल में ही लाइव क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं अजमेर किस प्लेटफार्म पर उन्हें पैसे देने की आवश्यकता होती है इसलिए लोग thop tv app को डाउनलोड करके फ्री में लाइव मैच देखते हैं।
आइए जानते हैं आप कैसे अपने मोबाइल में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने Thop tv app को ओपन करना है।
- Thop tv app को ओपन करने के बाद आपको होमस्क्रीन दिखाई देगी जिसमें बहुत सारे लाइव टीवी शो देखने को मिलते हैं यहां पर आपको लाइव क्रिकेट मैच की स्क्रीन भी नजर आएगी जिस पर आप को क्लिक करना है।
- अब आप आसानी से लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: आईपीएल फ्री में कैसे देखे
यह भी पढ़े: IPL अंक तालिका
Thop TV App क्या है? What is Thop TV in Hindi
यह तो आप जानते ही हैं आज के समय में live cricket, premium show, movies देखने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और इसकी अच्छा कौन से पैसे भी चुकाते हैं।
लेकिन यदि आप अपने मोबाइल में thop tv app का इस्तेमाल करते हैं तुम बिना कोई शुल्क चुकाए live cricket देखने के साथ-साथ movies, news, web series, भी देख सकते हैं। आप thop tv में फ्री में Netflix, Hotstar, के शो और movies को भी देख सकते हैँ।
Thop tv एक Android App है। आइए जानते हैँ कि thop tv के features क्या-क्या है। और आप कैसे इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Name | Latest Thop TV Apk |
Category | Entertainment |
Last Updated | 1 day ago |
Current Version | v48.9.0 |
Requires Android | 4.5 and up |
Apk Size | 18 MB |
Downloads | 5 Million |
Thop TV Features:-

- Thop Tv Latest Version का इस्तेमाल बहुत ही आसान है कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
- Thop Tv पर आप 300 से भी ज्यादा Live Tv Channle को free में देख सकते हैँ।
- Thop Tv में आप Unlimited Music भी सुन सकते हैँ। Thop Tv पर 500 से भी अधिक Radio Channle का मज़ा ले सकते हैँ।
- Thop Tv पर अलग-अलग देशों के टीवी चैनल आसानी से देख सकते हैं।
thop tv में ऐसे कई features हैँ। जिन्हें जानकर आप इसे download ज़रूर करेंगे।
थोप टीवी डाउनलोड कैसे करें | Thop TV Download कैसे करें?

अगर आप Thop tv apk download करते हैँ तो आप इसके सारे फीचर्स का फायदा बहुत ही आसानी से उठा सकते हैं आइए जानते हैं कि thop tv app download कैसे करें?
जैसा कि आप जानते हैं कि सभी एप्लीकेशन को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन thop tv pro गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
इसे डाउनलोड करने के लिए आपको google पर Thop TV Download सर्च करना है उसके बाद जो भी वेबसाइट आयगी वह से आपको थोप टीवी डाउनलोड करने का लिंक मिल जायगा. इसके बाद आपको लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप थोप टीवी डाउनलोड – Latest Thop TV Download कर पाएंगे.
अगर आपको WhatsApp Download करना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक से कर सकते है.
Thop tv गूगल प्ले स्टोर की नीति को फॉलो नहीं करता इसलिए यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं कि आप इसे अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Browser मैं जाएं जंहा आपको thop tv download लिख कर search करना है।
- अब जो भी website आप पहला नंबर पर देखो उस पर आपको क्लिक करना है और thop tv app को डाउनलोड करना है।
- Download करने के लिए आपको thop tv apk file पर क्लिक करके thop tv को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
आइए जानते हैं thop tv app को कैसे install कर सकते हैं?
यह भी पढ़े: IPL ka Baap Kaun hai
Thop Tv App Install कैसे करें?
अक्सर लोग यह नहीं जानते कि Thop tv को कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं। जब हम किसी भी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो वह हमारे मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है इसके लिए हमें किसी तरह की सेटिंग या परमिशन की आवश्यकता नहीं होती लेकिन यदि आप गूगल के अलावा किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से किसी भी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको अलग से उसकी सेटिंग और परमिशन को एनिमल करना होता है तभी आप उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं अब अगर आप thop tv app को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं तो उसे install करने की आवश्यकता है। थोप टीवी एप्प अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है आइए जानते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Download File Folder मैं जाना है।
- अब आपको thop tv apk file डाउनलोड पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक pop up screen open होगी जिसमें आपको दो विकल्प दिखेंगे cancel और install इसमें से आप को इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है जिसने आपको Unknown source को install करने के लिए allow करना है।
- अब आपको back button को press करना है और फिर install button पर click करना है।
- Thop tv app में आप किसी भी movie, web series, episodes या tv show को download भी कर सकते हैँ।
- Thop tv app पर किसी भी अंग्रेजी कार्यक्रम के लिए subtitle की भी सुविधा दी गई है।
- इसका सबसे बड़ा भेजो यह है कि यह पूरी तरह से निशुल्क है इस पर किसी भी तरह का कोई शो या फिर चैनल देखने के लिए आपको पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
- Thop tv app को किसी भी मोबाइल में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
- Thop tv app में विज्ञापन बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।
Thop Tv Alternative:-
अगर बात की जाए thop tv alternate की तो इंटरनेट पर ऐसे कई app उपलब्ध हैँ। यँहा आपको कुछ ऐसे आपके बारे में बताया जाए जिन्हें आप थोप टीवी के विकल्प के रूप में देख सकते हैं।
- Hotstar
- Oreo Tv
- Sony Liv
- Netflix
- ZEE5
- Pikashow App
- Vega Movies
क्या Thop TV को यूज़ करना सुरक्षित है?
इस Digital दुनिया में 100% सुरक्षित कुछ भी नही है, आये दिन बड़े बड़े अप्स और websites Hack होते रहते है. ऐसे में सुरक्षा की guarantee तो किसी भी App में 100% नही है.
Thop TV एक Clone/Mode App है जिसे 3rd party कम्पनीज चलाती है. ऐसे में अगर ये कम्पनीज चाहे तो यूजर का डाटा चोरी कर सकती है.
इसलिए हमेशा ऐसे किसी भी app का यूज़ करने से पहले उनके खतरों की जाँच पड़ताल अवश्य कर ले.
नोट: webpuran किसी भी प्रकार से ऐसे किसी भी एप को यूज़ करने की सलाह नही देता ना ही ऐसे किसी भी एप को प्रमोट करता है. ये आर्टिकल केवल नॉलेज देने के लिए लिखा गया है. हम आपको इस एप को डाउनलोड और यूज़ न करने को सलाह देते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख में हमने जाना कि आप अपने मोबाइल में थोप टीवी क्रिकेट लाइव | Thop TV Cricket Live hindi. डाउनलोड करने के साथ-साथ इंस्टॉल करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है। आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आप thop tv app से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।