भारत के Top Best Educational Blogs India in Hindi

दोस्तों आज के समय ज्ञान प्राप्त करना काफी आसान हो चुका है। हालांकि यह हमेशा से आसान नही था लेकिन Technology ने ज्ञान प्राप्त करने के हजारों रास्ते खोल दिए हैं। इसी कारण आज के समय ज्ञान प्राप्त करने का सबसे बड़ा Source Educational Blogs बन चुके हैं। आज के समय हजारों ऐसे Educational Blogs available है जो हमारे ज्ञान में वृद्धि करने के लिए तत्पर है। 

लेकिन उनमें से सभी आपके ज्ञान में वृद्धि नहीं करते, बल्कि कुछ आपको परेशान भी करते हैं। इसीलिए कई लोग Educational Blogs पर भरोसा नहीं कर पाते। लेकिन केवल कुछ Educational Blogs की कमी की वजह से लोग ज्ञान के भंडार से बचने का प्रयास करते हैं। 

इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि India के Best Educational Blogs कौन से हैं और Education Blog के बारे मे पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Top 50 Educational Blogs in India कौन से हैं-

Educational Blog क्या है? – What is Educational Blogs in hindi?

Education Blog एक ऐसी Blogging Website होती है, जिसमें Blogs को Post करने का मूल उद्देश्य Reader को एक Targeted Education प्रदान करवाना होती है। यह Education Competitive Exam news, News Paper, Biology Geology Space इन सभी से संबंधित हो सकती है। 

Educational Blog के अंतर्गत कोई भी एक संस्था व्यक्ति या समाज मिलकर किसी एक Website को कंट्रोल कर सकता है, और Education Blog के अंतर्गत वह Information प्रदान की जाती है जो विद्यार्थियों की जानकारी में बढ़ोतरी करने का काम करती है। Educational Website या Blogging Website को Educational Blogs कहा जाता है।

Educational Blogs की आवश्यकता क्यों है? 

Educational blog की आवश्यकता इसलिए होती है ताकि किसी भी मुद्दे पर Targeted Education प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति को news channel का सहारा ना लेना पड़े। क्योंकि आज के समय news channel पर लोगों का भरोसा कम हुआ है। इसीलिए लोग किसी भी news यह खबर को वेरीफाई करने के लिए Social Media Platform या Blogging Media Platform का सहारा लेते हैं। 

इस Platform के द्वारा लोग अपनी जानकारी में इजाफा कर पाते हैं, और अधिक से अधिक updated रह पाते हैं। इसीलिए Educational Blogs की आवश्यकता होती है। 

Education Blogs कितने प्रकार के होते हैं? – Type of Educational Blogs

वास्तविक रुप से Educational Blogs कितने भी प्रकार का नहीं होता है। Educational Blogs आमतौर पर लोगों के द्वारा अलग-अलग परिधान में वर्गीकृत कर दिया जाता है, और इसके कुछ वर्गीकरण इस प्रकार हैं-

  1. Technology Oriented Educational Blog 
  2. General Study related Educational Blogs 
  3. Educational Blogs For Foreign Affairs 
  4. Educational Blogs For Internal Affairs
  5. Educational Blog For Competitive Exams
  6. Educational Blogs For Science Technology 

यह सारे वर्गीकरण Educational Blogs के हैं। 

Top Best Educational Blogs India in Hindi

Top Best Educational Blogs India in Hindi

#01. Propel Steps

दोस्तों, यह Website एक बेहतरीन Educational Blog है। इस Website के माध्यम से इस Website के owner बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करते हैं। यहां पर new talent की खोज भी की जाती है। यहां पर बच्चों को कहानियां, ज्ञान की बातें, स्पीच और motivational Stories सुनाई जाती है। यह एक Indian Website है और सन 2013 में यह Website Launch की गई थी।

#02. Multicultural Kid Blog

बाल विकास को केंद्र में रखते हुए यह Website बनाई गई है, जहां पर बच्चों की शिक्षा को और उनके समग्र विकास को केंद्रित किया जाता है। 

यह केवल स्कूल, क्लास में तथा किताबों तक ही सीमित नहीं है। यह बच्चों में सामाजिक दायित्व और पढ़ने की कला भी विकसित करता है। इस Website को 2015 में Launch किया गया था और यह Website प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा ज्ञानार्थीयों को शिक्षा प्रदान करता है।

#03. Studyguideindia

Studyguideindia के अंतर्गत आपको भारतीय शिक्षा प्रणाली के बारे में ज्ञान प्रदान किया जाता है। यदि आप एक सीमित शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके समक्ष कौन कौन से ऑप्शन हो सकते है, इसके बारे में यह Website आपको विस्तार से जानकारी देती है। 

साथ ही किन-किन क्षेत्रों में आप अपना करियर बना सकते हैं, इसके बारे में भी आपको इस Website से पता चलता है। यह Website सन 2009 में Launch की गई थी। आज के समय 2,000 से अधिक लोग प्रतिदिन इस Website को Visit करते हैं।

#04. Knowledge Review

Knowledge Review एक ऐसी Website है जिसमें आपको राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खबरों से परिचित करवाया जाता है। इस Website के माध्यम से आप Education, Innovation, और Success Stories के बारे में जान पाते हैं। 

यहां पर Banking Course, Competitive Exam course प्रोवाइड कराए जाते हैं। यदि आप किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह Website आपके काम की हो सकती है। 

#05. EDTECH Review

यह Blogging Website अलग-अलग प्रकार के Educational topics को Cover करती है, जिसमें यह Website बच्चों से लेकर बड़ों तक को ज्ञान प्रदान करती है। 

शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह Website एक अच्छा life firm है, जहां पर आपको infographics, Reports & Case Study, Videos के द्वारा Education Book & Documentation तथा Cabinet और Court के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। 

#06. Kids of Pratham

Kids of Pratham एक ऐसा फाउंडेशन है जिसकी नींव सन 1994 में रखी गई थी। लेकिन आज के समय इसकी Website पिछले 15 सालों से लाइव है। 

इस Website की मदद से यह फाउंडेशन सुनिश्चित करता है कि भारत में सभी बच्चे शिक्षित रहे, और सभी बच्चों को फ्री Education प्रदान करने का काम किस Website के माध्यम से किया जाता है। Website आज के समय बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है।

#07. MCQ Biology

MCQ बायोलॉजी के अंतर्गत यह एक ऐसी Blogging Website है, जिसके द्वारा यदि आप Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपको पढ़ने में सहायता करेगी। यह Website पिछले 7 वर्षों से लगातार बच्चों को कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करवा कर आ रही है।

यहां पर आपको लगभग सभी कंप्यूटर Exam के सिलेबस में जाएंगे और लगभग सभी प्रकार के Competitive Exam के Previous Year Question आपको यहां पर मिल जाएंगे। इस Website पर रोजाना 3000 से ज्यादा लोग Visit करने के लिए आते हैं। 

#08. The Better India

The Better India एक Indian Blogger की Website है। यह आमतौर पर भारत के आंतरिक मुद्दों के बारे में लोगों को ज्ञान प्रदान करता है, जिसमें भारत के बारे में खबरें लोगों तक पहुंचाई जाती है। 

यह भारत का सबसे बड़ा Media Platform है जो Social Media पर Effect करता है। फेसबुक पर इस Platform के लगभग 2.5 मिलियन फॉलोअर्स है। सन 2009 में धिमंत पारीक और अनुराधा केडिया ने इस Platform की शुरुआत की थी।

#09. Reachlvy Blog

यह Platform Education प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन Platform है। इस Platform के द्वारा यदि कोई भारतीय बच्चा विदेश में शिक्षा प्राप्त करना चाहता है या उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहता है तो इसके लिए उसे केरियर गाइडेंस उपलब्ध करवाई जाती है। 

जिसके माध्यम से वह अपने घर बैठे विदेश में पढ़ाई आने वाली शिक्षा नीति के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह मूल रूप से स्टूडेंट्स के लिए Best Blog है। इस Platform के ओनर का नाम विभा है और इस गोविंद Platform पर प्रतिदिन 5000 से भी अधिक लोग Education गाइडेंस पाप करने के लिए आते हैं। यह Website जून 2016 में अपलोड की गई थी।

यह भी पढ़े: भारत के Best Tech Blogs in Hindi Bloggers कौन हैं?

#10. MBA Crystal Ball Blog

MBA Crystal Ball Blog एक भारतीय Blogger के द्वारा शुरू किया गया था। इस Platform के माध्यम से समीर कामत लोगों को और विद्यार्थियों को आमतौर पर इंटरनेशनल एमबीए प्रोग्राम के बारे में कंसल्टेशन प्रदान करते हैं। 

विदेश में पढ़ने वाले बच्चों को एक ऐसा Ecosystem उपलब्ध करवाते हैं जिससे उनकी शिक्षा और बेहतर प्रभाव पर सके। यह Website सितंबर 2010 में अपलोड की गई थी।

#11. GREAT Learning Blog

GREAT Learning Blog के द्वारा आज के समय Industries Learning Programm को लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाने का काम किया जाता है। यह Website मूल रूप से हरियाणा से Organize होती है। 

इस Website के माध्यम से Artificial Intelligence, Python, Machine Learning, Cloud Computing, Cyber Security, Business Analystm Interview Questions, और ऐसे ही विभिन्न प्रकार के लोगों तक पहुंचाई जाती है। 

यह Website इतनी ज्यादा लोगों में प्रसिद्ध है कि प्रतिदिन 6000 से भी अधिक लोग इस Website के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करते हैं।

#12. Career India – Indian Education News

Career India Website भारत के बेंगलुरू कर्नाटका से Organize की जाती है। इसके द्वारा Latest Educational news, Announcement, Admission, Exam, Result, Higher Education, Study Abroad, Program, Counseling System इन सब के बारे में भारतीय विद्यार्थियों तक जानकारी पहुंचाई जाती है।

यह Website सन 2015 में Launch की गई थी। आज के समय इस Website पर प्रतिदिन 1000 से भी अधिक लोग ज्ञान प्राप्त करते हैं, अर्थात Visit करते हैं।

#13. Edwuse International Blog

Education wise international Blog के माध्यम से विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों में दी जा रही शिक्षा के बारे में या तारीख जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा विदेश में पढ़ रहे विद्यार्थियों या पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को एक सही गाइडेंस मिलता है। 

यहां पर आपको University Selection, Visa Guidance, Admission Guidance, Career Counseling, Admission के बाद की Planning, Financial Assistance, Travel Assistance, Forex Assistance और ऐसे ही विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर विशेष जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। 

यदि आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी सम्बंधित जानकारी भी आप इस website के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

#14. IHS India

Institute of Health & Science यह Website विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे रिसर्च और एडवांसमेंट को लेकर Social work तथा ऐसे ही विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर लोगों को ज्ञान उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

यह एक Medial Institution है जो Professional Rehabilitation course भी उपलब्ध करवाती है। इस Website के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं के Syllabus तथा मेडिकल फील्ड में तथा हेल्थ सेक्टर के अंतर्गत करी प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी में इस Website का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Website सन 2019 में Launch की गई थी। 

#15. Maps of India – Education Blog

Maps of India के द्वारा आप शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक ज्ञान प्राप्त करने का काम कर सकते हैं। यह Website आप किस में आपको सभी प्रकार की शिक्षा जैसे की Latest news, International news, टाइगर रिजर्व, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, Social Media news, Food news और ऐसे ही विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों की खबरें प्राप्त कर पाते हैं। 

Maps of India Website आपको लगभग सभी प्रकार के मुद्दों पर जानकारी उपलब्ध करवाती है, जिसमें Travel News, International news, National news, Cricket, Movies Review, Car, Indian Railway, Election Update, Government, Business, History, City, Automobile, Society, Subcontinent, Technology, Science event, और इसके अलावा भी politics के ऊपर आपको सभी प्रकार की news देखने को मिल जाती है। 

#16. Henry Harvin

हेनरी हार्विन Website के माध्यम से आप Short Term Course के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस Website के माध्यम से आप Professional Development Course, Classrooms, Online Certification Course तथा Practice Learning के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

#17. India Education Diary

 India Education Diary के अंतर्गत आपको Indian Education सेक्टर के बारे में सबसे लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। इस Website के द्वारा Education news, Exam, Education Policy, College-University इन सब के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। 

इस Website के माध्यम से Faculty, Policy Maker अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं। यह Website सन 2014 से Live है।

#18. Admitkard – Overseas Education blog

Admitkard Website के माध्यम से आप विदेश में पढ़ाई करने का पूरा सपना पूरा कर सकते हैं। यह आज के समय Most Trusted Overseas Education Website है। 

यहां पर कई ऐसे Consultant है, जो आपको विदेश में पढ़ाई करवाने के लिए सबसे बेहतर गाइडेंस उपलब्ध करवाते हैं। इस Website पर प्रतिदिन 1000 से अधिक लोग Visit करते हैं।

यह भी पढ़े: भारत के Best Motivational Blog and Blogger in Hindi कौन हैं?

#19. BEST IITJEE preparation books

Best IIT-JEE Preparation Books प्राप्त करने के लिए IITmind(dot)com के माध्यम से आप घर बैठे Competetive Exams के लिए तथा विभिन्न प्रकार के Engineering Format में Preparation करने के लिए इस Website का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह Website Computer Science के बच्चों के लिए एक वरदान है। अगस्त 2019 में इस Website को Launch किया गया था। आज के समय प्रतिदिन 1000 लोग इस Website पर IIT और JEE जैसी परीक्षाओं के तैयारी करने के लिए आते हैं।

#20. OurEdu Blog

OurEdu Blog Educational Blogging के लिए एक बेहतरीन Website है, जिसमें स्कूल और कॉलेज तथा कोचिंग के लिए प्रदान की जाने वाली Education सामग्री यहां पर बच्चों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। 

यह Website सन 2012 से बच्चों की मदद करते आ रही है। आज के समय प्रतिदिन 2,000 से अधिक बच्चे इस Website के माध्यम से प्राप्त करते हैं। 

#21. Educational Initiatives Blog

Educational Initiatives Blogs सन 2008 से live है। इस Blogging Website के माध्यम से Educational Initiatives के बारे में लोगों तक जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। इसमें Cutting Edge Research Technology के बारे में यह Website रिसर्च उपलब्ध करवाती है, और Educational Products अभ्यर्थियों तक उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

#22. Mindler Blog

यह Website Educational guidance, Educational consultancy, expert consultancy, उपलब्ध करवाने का काम करती है। इस Website का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा education System क्रिएट करना है जिसके माध्यम से कोई भी बच्चा घर बैठे अपने कैरियर के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सके। 

यह Website सन 2017 में अपलोड की गई थी, और आज के समय तकरीबन 5000 से भी अधिक लोग इस Website के माध्यम से करियर काउंसलिंग टिप्स प्राप्त करते हैं। 

#23. Protons Talk

यह Website मूल रूप से भारत के हैदराबाद क्षेत्र से Organize की जाती है। प्रोटोन टॉक Website के माध्यम से विद्यार्थियों को वह Education सबसे आसान भाषा में उपलब्ध करवाई जाती है, जो स्कूल तथा कॉलेज में बच्चों को समझ में नहीं आती। 

इसके लिए Simplified Content Experiment Challenge तथा Quiz Competition आयोजित किए जाते हैं। यह Website जनवरी 2021 को अपलोड की गई थी।

#24. ErExam – Engineering Exams Guidance

Engineering Exams Guidance Website के माध्यम से All Engineering Study, GATE Exam, Indian Engineering Service, SSC, Joint Entrance exam, UPSC Exam के बारे में यहां पर विद्यार्थियों को Engineering books तथा free.pdf उपलब्ध करवाई जाती है। 

यह Website आज के समय लोगों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाती है, और इस Website के माध्यम से कोई भी व्यक्ति इंजीनियरिंग की शिक्षा के बारे में फ्री कंटेंट प्राप्त कर सकता है। यह Website आज से 6 साल पहले Launch की गई थी और आज इस Website पर प्रतिदिन 500 से अधिक लोग Visit करने आते हैं। 

#25. Manav Rachna Vidyanatariksha

मानव-रचना विद्यांत्रिक्षा के माध्यम से शिक्षण संस्थानों की दिल्ली NCR में उपलब्ध उनके विद्यार्थियों तथा अन्य कई विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाते हैं। यह शिक्षण संस्था सन 1997 में स्थापित की गई थी। 

आज के समय इस Website के माध्यम से हाई क्वालिटी Education, जिसमें Engineering, Management, Psychology, Economics, Computer Application, Humanities, Education, Law, Visual Arts, Interior Design, Architecture, Commerce, E-Commerce, Business Studies, Geology और अन्य क्षेत्रों में इस Website के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है।

यह भी पढ़े: भारत के Best Hindi Blog और Blogger कौन है?

#26. Boarding Schools India

Boarding Schools India एक बेहतरीन Educational Blogging Website है, जोकि उत्तराखंड से नियंत्रित की जाती है। यह भारत के बोर्डिंग स्कूल का इनसाइक्लोपीडिया है। 

#27. NIET blog

इस Website के माध्यम से इंडिया के टॉप कॉलेजेस में उपलब्ध करवाई जाने वाली शिक्षा जिसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी भी शामिल है, यह सब कुछ आपको इस Website पर मुफ्त में भी मिल सकता है। 

हालांकि इस Website के माध्यम से भारत के लगभग सभी मान्यता प्राप्त बड़े शिक्षण संस्थानों में दी जाने वाली शिक्षा को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

#28. UmeAcademy 

यह Website सन 2015 में Launch की गई थी। इस Website का मुख्य उद्देश्य भारत में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं शैक्षणिक एक ओर से तथा Education सिस्टम के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाना है। इस Website के माध्यम से भारत में पाए जाने वाले हजारों कॉलेज और हमें पढ़ाई जाने वाले कोर्स का एक चीज ऑफिस Website चेक कर सकते हैं। 

#29. Direction E-LEARNING

Direction E-LEARNING की ऑफिसियल वेबसाइट डायरेक्शन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, केरला में चला रहे कोचिंग इंस्टिट्यूट मैनेज करता है। इस Website के माध्यम से, Technology की मदद से आप शैक्षणिक संस्थानों के Advance Technology, Curriculum Activity और Creative Resources का पता लगा सकते हैं। 

 यह Blogging Website Kerala के Ernakulam से नियंत्रित की जाती है, और इस Website के माध्यम से विद्यार्थियों तक क्वालिटी Education पहुंचाने का उद्देश्य पूरा किया जाता है। 

#30. National Institute of Building Technology

National Institute of Building Technology के अंतर्गत Technology, Software, Leadership, Construction, Engineering Management और ऐसे ही विभिन्न प्रकार के विषयों के बारे में क्वालिटी Education उपलब्ध करवाई जाती है। 

यह Application Platform अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल Media के द्वारा बिल्डिंग Technology तथा ई-लर्निंग को बढ़ावा देती है। 

National Institute of Building Technology के द्वारा तकरीबन 500 विद्यार्थी प्रतिदिन इस Website के माध्यम से इंजीनियरिंग शिक्षा को लेकर अपनी शंकाएं दूर करते हैं।

#31. GyanOne

GyanOne Website पिछले 8 सालों से विद्यार्थियों को admission, शिक्षण संस्थान और International colleges में admission के लिए Consultancy उपलब्ध करवाने का काम करते आ रही है। 

इस Website के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों के बारे में सर्वाधिक जानकारी उपलब्ध करवाई जा सकती है। यह Website भारत से ही नियंत्रित की जाती है। इस Website के माध्यम से प्रतिदिन 1000 विद्यार्थी एडमिशन तथा इंटरनेशनल स्टडी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

#32. Viking Career strategists

Viking Career strategists Website के माध्यम से Personalized तथा Data Driven Counseling विद्यार्थियों तक उपलब्ध करवाया जाता है। इस Website के माध्यम से विदेश में पढ़ाई करने वाले बच्चों को हर वह Information उपलब्ध करवाई जाती है, जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है। इस Website के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक विद्यार्थी गाइडेंस प्राप्त करते हैं।

#33. Eduly

Educational Research प्राप्त करने के लिए यह एक One Stop Platform है। इस Platform के माध्यम से Coaching Details, College Details, Hostel Details, Hotel Management Course Details इत्यादि कोई भी विद्यार्थी आसानी से प्राप्त कर सकता है। 

प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में यहां पर एक्सपर्ट के द्वारा आप को जानकारी दी जाती है। 

#34. Institute of business management studies

Institute of business management studies की ऑफिशियल Website के माध्यम से IBMS अपने कंसलटेंट और ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा विद्यार्थियों तक क्वालिटी शिक्षा उपलब्ध करवाता है। 

साथ ही साथ यह विद्यार्थियों को शार्ट टाइम जॉब भी उपलब्ध करवाता है, जो कि प्रोग्राम के अंतर्गत निर्धारित किए जाते हैं। समय सीमा पूरी होने के पश्चात विद्यार्थियों को प्रोफेशनल सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह Website जुलाई 2020 को Launch की गई थी।

#35. Wiingy Blog

Wiingy Blogs के माध्यम से पैथोलॉजी, कोडिंग, रोबोटिक्स, और ऐसे ही Technology से ड्रिवन शिक्षा को आम जनता तक पहुंचाने का काम इस Website के माध्यम से किया जाता है। यहां पर एक्सपर्ट टीचर ऑनलाइन क्लास के द्वारा आप को शिक्षा प्रदान करने का काम करते हैं।

#36. Zeroinfy

यह Website जिसे Zeroinfy के नाम से जाना जाता है। यह Website Online Test Series, Video Lecture, Coaching Class, Notes, Charted Accountant, Computer Scientist, इत्यादि के लिए शैक्षणिक मटेरियल उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

यह Website प्रतिदिन 2000 से भी अधिक बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाती है, अर्थात 2000 से भी अधिक अभ्यर्थी प्रतिदिन इस Website को Visit करते हैं।

#37. College marker

College Marker Website एक Best Educational Blogging Website है। यह Education के लिए एक Comprehensive Portal है, जिसके माध्यम से भारत के लगभग सभी कॉलेज के Database, course, Events, Admission, इत्यादि के बारे में यहां पर विस्तार से जानकारी दी जाती है। 

यह Website मूल रूप से विद्यार्थियों और उनके माता-पिता के साथ-साथ Educational इंस्टिट्यूट को जरूरी इनफार्मेशन देने का काम करती है, और विद्यार्थियों को यह बताती है कि किस प्रकार वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इस Website पर प्रतिदिन 1 हजार से अधिक विद्यार्थी Visit करते हैं। 

#38. CMI times

इस Website के माध्यम से आप भारत में कहीं भी होने वाली Educational news के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वह हर घटना जो Education से संबंधित है, वह इस Website के माध्यम से आपको तुरंत पढ़ने को मिल सकती है। 

जैसे की Education के लिए लेटेस्ट Exam की खबर, Industrial जॉब की खबर, किसी भी बड़े Educational इंस्टीट्यूशन के interview, ओपिनियन एनालिसिस, और एक्सपर्ट की राय आपको इस Website के माध्यम से तुरंत देखने को मिल सकती है। 

यह Website सन 2018 में Best Educational Website के लिए नामित की गई थी। 

#39. Smartclass4kids

Smartclass4kids बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए और कक्षा 10 तक पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन Education प्रदान करने के लिए एक बेहतरीन Website है। इसमें लोअर क्लासेज को आसन से बच्चों के दिमाग में डालने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली गई है। 

जिसके माध्यम से बच्चों को Science experiement, Quiz, Solar System, Facts, Geography, Funny Jokes, Motivational Quotes, और Parenting Tips के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। 

#40. RVD Tutor

यह Website मूल रूप से ट्यूशन कराने वाले लोगों के लिए बनाई गई है, जिसने यदि आप घर पर बैठकर प्राइवेट कोचिंग करवाते हैं, या ऑनलाइन लेक्चर लेते हैं।

यह Website आपको हर प्रकार के Educational counccelling के लिए मदद करती है। इसमें ICSC, CBSE, State Education format इन सब के बारे में विशेष जानकारी डाली गई हुई है। Website मई 2020 को Launch की गई थी और यह मुंबई से नियंत्रित की जाती है। 

#41. Pratham Education Foundation

Pratham Education Foundation एक non-profit Educational Organization है जो मुफ्त में बच्चों तक शिक्षा उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

इस Website के माध्यम से प्रथम फाउंडेशन तथा सरकार मिलकर देश में गरीब बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करते हैं। यह Pratham education foundation की Website अगस्त 2009 में लाइव की गई थी। 

#42. Tech transformation

Technology Transformation या Tech Transformation की ऑफिशियल Website दिसंबर 2009 को लाइव की गई थी। इस Blogging Website पर Educational Technology तथा टीचिंग और लर्निंग के बारे में विशेष बल दिया जाता है। 

यह लोग मूल रूप से यह दिखाता है कि किस प्रकार शिक्षक एक बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सक्षम हो पाते हैं। यह Website विद्यार्थियों के लिए नहीं बल्कि मूल रूप से शिक्षकों के लिए है।

#43. Leverage Edu

Leverage Education की ऑफिशियल Website मूल रूप से दिल्ली से कंट्रोल की जाती है। इस Website के अंतर्गत Industry Experts अपने के माध्यम से University Admission को लेकर तथा Right Study Methods के बारे में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं, ताकि विद्यार्थी भारत में रहकर यह विदेश में जाकर अपनी स्किल्स को बढ़ाकर बेहतर नौकरी और जीवन प्राप्त कर सके। 

#44. Disha publications

Disha publications मूल रूप से यह सुनिश्चित करती है कि विद्यार्थियों को Competitive Exam तथा एंट्रेंस Exam के बारे में सभी Information प्रदान की जा सके। 

इस Blogging Website पर विद्यार्थियों को एक ऐसा माध्यम उपलब्ध करवाया जाता है, जिसके द्वारा कोई भी विद्यार्थी आसानी से अपनी शिक्षा को सही दिशा की ओर अग्रसर रख सकता है। दिशा पब्लिकेशन की ऑफिशियल Website सन 2008 में Launch की गई थी। 

#45. Asia pacific

Asia Pacific Website मूल रूप से MBA और PGDM से संबंधित Analytical Article को प्राप्त करने के लिए तथा news trends, Insights, और Asia pacific Institute of management से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन Platform है। 

यह Website नवंबर 2016 को Launch की गई थी। आज के समय इस Website पर हर वर्ष एक पोस्ट डाला जाता है, और इस Website पर तकरीबन प्रतिदिन 200 से अधिक लोग अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने आते हैं। 

#46. Akash digital Blog

Akash digital Blog के द्वारा आम लोगों को मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के Preparation में सहायता मिलती है। इसके लिए National Entrance Exam Test तथा IIT, JEE और AIIMS की परीक्षा तथा Competitive Exams में ऑनलाइन क्लास की जाती है। 

इस ऑनलाइन क्लास की मदद से सैकड़ों लोग प्रतिदिन शिक्षा प्राप्त करते हैं। यह Website या Educational Blog Competitive Exam में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। 

#47. Technical Guruji

टेक्निकल गुरुजी, जिन्हें मूल रूप से गौरव चौधरी के नाम से जाना जाता है, उन्होंने सन 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, और उसके पश्चात सन 2018 में उन्होंने अपनी खुद की Website शुरू की थी। 

वे अपनी Website पर Technology से संबंधित मुद्दों पर शिक्षा प्रदान करते हैं। साथ ही इनका एक यूट्यूब चैनल है, और इन्हें बेहतरीन यूट्यूबर के नाम से भी जाना जाता है। 

इनका नाम फॉर्ब्स की इंडिया में 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया था। यह एक Technology Oriented Blogger हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर विभिन्न प्रकार के Techno-products का Review भी करते हैं। 

#48. Just for education

Just for Education Website Comprehensive Exams में Participate करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन Website है। इस Website के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी अपनी शैक्षिक नीति को Implement कर सकता है। 

साथ ही यह बताया जाता है कि किस प्रकार विद्यार्थी कम उम्र में ही अधिक शिक्षा प्राप्त करके अपनी लाइफ को किस प्रकार सेटल कर सकते हैं। आज के समय इस Website पर प्रतिदिन 500 से भी अधिक लोग कंप्यूटर Exam की तैयारी के लिए आते हैं। 

#49. Campis hunt

Campus Hunt Website, Young Dynamic और Growth Driven Education पोर्टल के नाम से जानी जाती है। इस Website का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पोटेंशियल तथा कुछ कर गुजरने की क्षमता को बढ़ावा देना है। 

इसी के साथ उनके चर्चित मामलों में उनकी मदद करना है, और विद्यार्थियों को वह शिक्षा मटेरियल उपलब्ध करवाना जो उन्हें किसी भी शिक्षण संस्था में आसानी से उपलब्ध न हो। 

इस Website के माध्यम से Experts, Career Oriented Individual Counseling भी करते हैं, और Training तथा Educational workshop भी आयोजित की जाती है। 

#50. Jatin Varma

जतिन वर्मा की official Website पर UPSC preparation, The Hindu Analysis, PIB Analysis, Rajyasabha TV Summery, प्रतिदिन पोस्ट की जाती है। यहां पर भारत के लोकतंत्र को समझने के लिए और राजव्यवस्था को सही से समझाने के लिए प्रत्येक आर्टिकल समर्पित होता है।

जतिन वर्मा अपनी इस Blogging Website पर Daily Important Articles, In Depth Article Analysis, News Preparation Mains Answer Writing, तथा Current Affairs और Static Quiz संबंधित कंटेंट प्रतिदिन पोस्ट करते हैं। यह Website सन 2015 से लोगों की मदद करती आ रहे हैं।

निष्कर्ष: 

आज के लेख में हमने आपको Top Best Educational Blogs in India के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश की है। आज हमने आपको बताया है कि भारत के Top 50 Educational Blogs कौन से हैं, और वह किस लिए Top 50 में शामिल किए गए हैं। 

हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपको ज्ञानवर्धक लगा होगा। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न हैं तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Top Best Travel Blogs in Hindi India 

Top Best Business Blogs in Hindi India

8 thoughts on “भारत के Top Best Educational Blogs India in Hindi”

  1. Hello
    This is a very well written article. I will be sure to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the post.
    I’ll definitely comeback.

    Reply
  2. Cambridge English Academy has been providing IELTS training in East Delhi for the past few years and has become one of the most popular IELTS coaching institutes in the area. The academy offers both classroom-based and online IELTS courses, and has a team of experienced and qualified IELTS trainers.

    Reply

Leave a Comment