[Latest] Whatsapp Plus Download – व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड करें

व्हाट्सएप प्लस – अगर आपको भी व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड करना है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp Plus DownloadInstall और Update करना सिखायेंगे, साथ ही व्हाट्सएप प्लस के बारे मे रोचक व उपयोगी जानकारी भी साझा करेंगे.

अगर आप Normal WhatsApp चलाकर बोर हो चुके है और अगर आपको WhatsAppplus Download करना है तो यहाँ आपको Latest WhatsApp Plus Download Link देंगे जिसकी मदद से आप इसे तुरंत व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड, इनस्टॉल और अपडेट कर पाएंगे.

Whatsapp Plus whatsapp का एक मोडिफाइड वर्जन है जिसमें ओरिजिनल व्हाट्सएप से कहीं अधिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। आज के इस लेख में हम आपको  Whatsapp Plus के बारे में बताएंगे जैसे कि Whatsapp Plus क्या है आप इसे अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? साथ ही इसके फीचर्स के बारे में भी जानेंगे आइए सबसे पहले जानते हैँ कि Whatsapp Plus क्या है?

Whatsapp को वर्ष 2009 में लांच किया गया था। देखते ही देखते व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी आज के समय में लगभग सभी के मोबाइल में आप व्हाट्सएप पर देख सकते हैं। जिसके माध्यम से लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ तो जुड़े रहते ही हैँ whatsapp के माध्यम से अपना business भी कर रहें हैँ।

Whattsap के इतने ज़्यादा मशहूर होने के बाद third party द्वारा whatsapp के mod version बना दिए गए। जैसे GB Whatsapp, Yo Whatsapp, FM Whatsapp आदि। इन में से एक whatsapp plus भी है। Whatsapp plus में आपको मूल whatsapp से कँही अधिक features देखने को मिलते हैँ। जो इसे मूल whatsapp से बेहतर बनाता है। 

व्हाट्सएप प्लस क्या है? WhatsApp Plus in Hindi

Whatsapp Plus Download hindi

Whatsapp Plus, whatsapp का एक मॉडिफाइड वर्जन है जिसमें मूल व्हाट्सएप के मुकाबले बहुत अधिक फीचर्स मिलते हैं। Whatsapp app के मॉडिफाइड करके तथा उसमें कुछ फीचर्स में बदलाव करके बनाया गया है। जिसे whatsapp का मॉडिफाइड version कहा जाता है।

यह app whatsapp app की तरह बिल्कुल फ्री है। इसे आप whatsapp की जगह और अधिक नए फीचर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप प्लस नहीं आपको कौन कौन से features मिलते हैं।

File NameWhatsapp Plus APK
VersionLatest
Android Requires5.0+
Size52.3 MB
License TypeFreeware
Last Updated1 day ago

Features of Whatsapp Plus

Whatsapp Plus में आपको बहुत अधिक विचार मिलते हैं जैसे कि डिलीट मैसेज को पढ़ना, अपने स्टेटस को हाईड करना, थीम आदि।

Hiding Status:-

यदि आप कोई अपने व्हाट्सएप में स्टेटस लगाते हैं और उसे किसी भी व्यक्ति को show नहीं करना चाहते तो आप उसे हाइट कर सकते हैं।  Whatsapp Plus में status को hide करने का feature भी दिया गया है।

जब कभी भी आप किसी का massage seen करते हैँ तो एक blue tick देखने को मिलता है यदि आप चाहे तो Whatsapp Plus के feature की मदद से इसे हाइड कर सकते हैं यानी कि आप किसी का मैसेज तो देख सकते हैं लेकिन यह सिर्फ आपको ही पता होता है। यानि आप blue tick hide कर सकते हैँ।

Sharing Files:-

Whatsapp पर आप अधिक से अधिक 16 एमबी की फाइल को शेयर कर सकते हैं लेकिन Whatsapp Plus में आपको अधिक से अधिक 50 एमबी की फाइल शेयर करने की सुविधा दी जाती है। Whatsapp Plus के कुछ ऐसे फीचर्स ही इसे और बेहतर बनाते हैं।

Extra Theme:-

Whatsapp apk में आपको सिर्फ एक ही theme दी जाती है लेकिन Whatsapp Plus में आपको कई सारी थीम दी जाती है जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। और फ्री में अप्लाई कर सकते हैं इससे आप अपने Whatsapp Plus को और भी अधिक आकर्षक बना सकते हैं।

Status Download:-

Whatsapp के द्वारा आप अपने दोस्तों के द्वारा लगाए गए स्टेटस को अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं कर सकते ऐसा करने के लिए आपको किसी third party app की आवश्यकता होती है लेकिन Whatsapp Plus में आपको यह सुविधा दी जाती है आप इसकी मदद से अपने contact के लोगों द्वारा लगाए गए स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा Whatsapp Plus मैं और भी कई फीचर्स हैँ। जो कि इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बनाते हैं। आइए अब यह जानते हैं कि आप अपने मोबाइल में Whatsapp Plus को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या WhatsApp Plus को यूज़ करना सुरक्षित है?

इस Digital दुनिया में 100% सुरक्षित कुछ भी नही है, आये दिन बड़े बड़े अप्स और websites Hack होते रहते है. ऐसे में सुरक्षा की guarantee तो किसी भी App में 100% नही है.

WhatsApp Plus एक Clone/Mode App है जिसे 3rd party कम्पनीज चलाती है. ऐसे में अगर ये कम्पनीज चाहे तो यूजर का डाटा चोरी कर सकती है.

इसलिए हमेशा ऐसे किसी भी app का यूज़ करने से पहले उनके खतरों की जाँच पड़ताल अवश्य कर ले.

नोट: webpuran किसी भी प्रकार से ऐसे किसी भी एप को यूज़ करने की सलाह नही देता ना ही ऐसे किसी भी एप को प्रमोट करता है. ये आर्टिकल केवल नॉलेज देने के लिए लिखा गया है.

अगर Whatsapp को ये पता चलता है की आप कोई क्लोन एप यूज़ कर रहे है तो वो आपका अकाउंट बंद कर सकता है. ऐसे एप को यूज़ करने को लेकर ओरिजिनल WhatsApp की गाइडलाइन्स ज़रूर पढ़े.

Whatsapp Plus Download कैसे करें?

Whatsapp Plus को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है लेकिन आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि यह एक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप नीचे दिए हुए links पर click करके व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड कर सकते है.

अगर एक लिंक काम ना करे तो कृपया दुसरे लिंक पर क्लिक करे.

यो व्हाट्सएप डाउनलोड

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

ओ जी व्हाट्सएप डाउनलोड

Latest Yo WhatsApp Download

व्हाट्सएप प्लस इंस्टाल कैसे करे?

उपर दिए लिंक से Latest WhatsApp Plus Download करने के बाद आप इसे बड़ी आसानी से अपने फ़ोन में Install कर सकते है. आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप प्लस इंस्टाल कर सकते है.

सबसे पहले फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Source से एप इनस्टॉल करने की परमिशन चालू करे. अगर आपने पहले से इसे ओपन रखा है तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नही है. अब इन Steps को Follow करे.

अब आपको Whatsapp Plus apk file को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है। Whatsapp Plus apk file को install करना बहुत ही आसान है अब इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने हैं। आइए जानते हैँ।

  1. सबसे पहले आपको अपने file manager में जा कर Whatsapp plus file को search करना है।
  1. अब आपको उस पर click करके file को open करना है।
  1. File के open होते ही आपके सामने install का option दिखाई देगा उस पर आपको click करके अपने मोबाइल में Whatsapp Plus apk file को install करना है।
  2. अब whatsapp plus आपके मोबाइल में install हो चुका है। अब आप उसे बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैँ। 

Whatsapp Plus Update कैसे करें?

Whatsapp Plus को update करना बहुत ही आसान है। Update करने से आपको इसमें जुड़ने वाले नए फीचर्स मिल जाते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Whatsapp plus की setting में जाना है।

Setting के option पर click करने के बाद आपको update का विकल्प नज़र आएगा उस पर click करके आप अपने whatsapp plus को update कर सकते हैँ। यदि whatsapp plus में कोई नया feature जुड़ा है तो वह आपके app में update हो जाएगा। 

निष्कर्ष:- 

आज के इस लेख “Whatsapp Plus Download कैसे करें” में आपने जाना कि whatsapp plus क्या है? इसके features क्या हैँ? और आप इसे अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप को इंस्टॉल करने और अपडेट करने के बारे में भी जानकारी दी गई है। आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। Whatsapp Plus से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment