NEET का फुल फॉर्म क्या है? NEET Full Form in Hindi

एमबीबीएस डॉक्टर हर किसी को बनना अच्छा लगता है क्योंकि इसमें अधिक तनखा मिलती है। इसी के साथ समाज में डॉक्टर की बहुत ज्यादा इज्जत की जाती है। डॉक्टर बनने के लिए एक एग्जाम करवाई जाती है। जिसका नाम NEET है। 

आज इस लेख में आपको Neet full form in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे तथा इस लेख में हम यह भी जानकारी देंगे कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता या योग्यता, शैक्षणिक योग्यता, सिलेबस, चयन की प्रक्रिया आदि बिंदुओं पर आपका ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके साथ हम आपको इसके फायदे भी बताएंगे।

NEET का फुल फॉर्म क्या है? NEET Full Form in Hindi

NEET Full Form in Hindi

यह भारत के एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, इसके बारे में हर किसी को जानना चाहिए। इसके माध्यम से आपको मेडिकल से संबंधित कोर्स में Admission प्राप्त होता है।

NEET full form in english:- National Eligibility cum Entrance Test

NEET full form in hindi:- राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा

नीट क्या है?

जैसा कि आप सब ने देखा है, एक प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए अलग अलग परीक्षाएं ली जाती है और वैसे ही NEET एक ऐसी परीक्षा है। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में पढ़ाई के लिए कोर्स करवाया जाता है। इसके माध्यम से आप एमबीबीएस डॉक्टर बनते हैं। नीट की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की होती है। इसमें भारत के सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं जो इस फील्ड में जाना चाहता है। यह परीक्षा हर साल ऑफलाइन होती है। यह बहुत ही कठिन परीक्षा है। इसके अंतर्गत आपको राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तरीय के कॉलेज प्राप्त होते हैं, यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेंगे तो आपका जीवन बहुत अच्छा बन जाएगा, तो आइए जानते हैं, नीट के बारे में:

NEET की आवश्यकता क्यों पड़ी? 

जैसा कि हम सब जानते हैं हर राज्य में अलग-अलग परीक्षाएं ली जाती है। उनमें से ही एक मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा ली जाती थी। जिस वजह से अलग-अलग राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन करने में बड़ी समस्याएं होती थी क्योंकि परीक्षा की तिथि एक दूसरे के साथ आ जाती थी, जिस वजह से बहुत से अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। 

इसके साथ राज्य में कई सारे Corruption हुआ करते थे पेपर Leak जाया करता था। जिस वजह से अच्छे बच्चों को सीख नहीं मिल पाती थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने नीट परीक्षा को निकाला। इसके माध्यम से केवल एक परीक्षा ली जाती है और देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में बच्चों को दाखिला प्राप्त हो जाता है। 

यह एक आसान तरीका हो गया है और इसमें बच्चों को किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होती है क्योंकि यहां हर साल करवाई जाती है और एक निश्चित तारीख पर परीक्षा ली जाती है। जिससे अन्य राज्योंके कॉलेजों में दाखिला मिल जाया करता है।

यह भी पढ़ेआईटीआई कैसे करें? ITI का फुल फॉर्म क्या है?

यह भी पढ़े: डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?

नीट परीक्षा का इतिहास

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा पहली बार वर्ष 2012 में निकालने की घोषणा की गई थी परंतु मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा इसे 1 साल के लिए स्थगित कर दिया गया। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया कि पूर्ण रूप से अन्य राज्यों में इसका व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। 

इसके बाद 5 मई 2013 को देश में नीट परीक्षा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सफलतापूर्वक हो गया। इसके माध्यम से स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों चिकित्सा कोर्स के लिए प्रवेश पाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 

पहली बार इस परीक्षा में लगभग 1000000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था परंतु 18 जुलाई 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने 115 याचिकाओं के समर्थन में फैसला सुनाया और यह परीक्षा को रद्द कर दिया गया और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में इस परीक्षा का खंडन किया गया और इसमें पाठ्यक्रम Change का निर्णय लिया गया। फिर 11 अप्रैल 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने इस परीक्षा की अनुमति दे दी, तब से लेकर अब तक प्रति वर्ष यह परीक्षा होती रहती है।

यह भी पढ़ेआईएएस की पूरी जानकारी

नीट परीक्षा के लिए योग्यता या पात्रता

आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। 

आवेदक की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

आवेदक रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान से 12 वीं पास होना चाहिए। 

आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। 

आवेदक 12 वीं में कम से कम 50% या इससे अधिक अंक से पास होना चाहिए।

यदि आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें 5% की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है।

नीट परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र 
  • दसवीं का सर्टिफिकेट 
  • 12वीं का सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • आधार कार्ड नंबर 
  • सिगनेचर
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़ेजियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

नीट परीक्षा का पैटर्न 

इसमें आप से कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा यह प्रश्न पत्र 720 अंक का होता है। भौतिक विज्ञान में 180 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। रसायन विज्ञान में भी 180 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं परंतु जीव विज्ञान के अंतर्गत वनस्पति शास्त्र और जूलॉजी विषय आते हैं, इसके अंतर्गत आपसे 360 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।  

इसमें प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक निर्धारित होती है। इसमें नेगेटिव  मार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गलत  उत्तर पर एक अंक काट लिया जाता है। इस तरह से सारे प्रश्नों के उत्तर आपको सही लगाना पड़ता है नहीं तो नेगेटिव मार्किंग के वजह से आपके कम नंबर आएंगे। इन प्रश्नों के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है।

नीट की परीक्षा किन किन भाषाओं में होती है?

NEET की परीक्षा लगभग भारत के संविधान में मौजूद सभी भाषाओं में होती है। जिनमें से प्रमुख है अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, उर्दू आदि।

यह भी पढ़ेलैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

नीट परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप मेडिकल फील्ड में जाते हैं और एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको NEET की परीक्षा पास करनी होगी। यह भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक है। जिसकी तैयारी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं। नीट के लिए आवेदन कैसे भरें, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है:-

सबसे पहला आवेदक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा। 

अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 

इस पेज में Registration Form का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करो। 

जैसे ही क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन का विकल्प खुल जाएगा, उसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 

अब अपनी इच्छा अनुसार पासवर्ड भी बनाना होगा ताकि आप इसमें Log in कर सकें। 

इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।

आप होम पेज में जाएंगे तो इसमें रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। 

वहां पर यूजर आईडी और पासवर्ड डाल दें और नीचे दिए गए कैप्चा को सॉल्व कर दे, इसके बाद Sign in के बटन पर क्लिक कर दें। 

जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही Application form खुल जाएगा, इसमें आपसे कुछ निजी जानकारी मांगी जाएंगी जैसे आवेदक का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, केटेगरी आदि सारी जानकारी को उचित तरीके से भर दे।

इसके बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होगा, सारे दस्तावेजों को अपलोड कर दें। 

इसके बाद पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करें आप अपनी श्रेणी के अनुसार पेमेंट के बटन पर क्लिक कर दें और नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। 

इस तरह से आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

NEET परीक्षा की Application Fees कितनी है?

सामान्य श्रेणी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹1500

आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ₹1400 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांगजन की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ₹800

नीट परीक्षा का सिलेबस

भौतिक विज्ञान

  • फिजीकल वर्ल्‍ड एंड मेजरमेंट (भौतिक जगत और मापन)
  • इलेक्‍ट्रोस्‍टेटिक्स (स्थिरवैद्युतिक)
  • कायनेमेटिक्‍स
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी (विद्युत धारा)
  • लॉज ऑफ मोशन (गति के नियम)
  • मैग्नेटिक इफेक्‍ट्स ऑफ करंट एंड मैग्‍नेटिज्‍म
  • वर्क, एनर्जी एंड पावर
  • इलेक्‍ट्रो मैग्‍नेटिक इंडक्‍शन एंड अल्‍टरनेटिंग करंट्स (वैद्युत चुंबकीयप्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा)
  • मोशन ऑफ सिस्‍टम ऑफ पार्टिकल्‍स एंड रिजिड बॉडी
  • इलेक्‍टोमैग्‍नेटिक वेव्‍स
  • ग्रेवीटेशन (गुरुत्वाकर्षण)
  • ऑप्टिक्‍स (प्रकाशिकी)
  • प्रॉपर्टीज ऑफ बल्‍क मैटर
  • डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन (विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत पद्धति)

रसायन विज्ञान

  • सम बेसिक कांसेप्‍ट्स ऑफ केमिस्‍ट्री (रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएं)
  • सॉलिड स्‍टेट (ठोस अवस्था)
  • स्‍ट्रक्‍चर ऑफ एटम (परमाणु की संरचना)
  • सोल्‍यूशन्‍स (विलयन)
  • क्‍लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरिडिओसिटी इन प्रॉपर्टिज (तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों की आवर्तिता)
  • इलेक्‍ट्रोकेमिस्‍ट्री (वैद्युतरसायन)
  • केमिकल बॉडिंग एंड मोलेक्‍यूलर स्‍ट्रक्‍चर (रासायनिक आबंधन और आण्विक संरचना)
  • केमिकल काइनेटिक्‍स (रासायनिक बलगतिकी)
  • स्‍टेट्स ऑफ मैटर: गैसेस एंड लिक्विड्स (द्रव्य की अवस्थाएं: गैस और द्रव)
  • सरफेस केमिस्‍ट्री (पृष्ठ रसायन)
  • थर्मोडायनामिक्‍स (उष्मागतिकी)
  • जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स (तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत और प्रक्रम)
  • इक्विलीब्रियम (साम्यावस्था)
  • पी-ब्‍लॉक एलिमेंट्स
  • रेडॉक्‍स रिएक्‍शन्‍स (अपचयोपचय अभिक्रियाएँ)
  • डी एंड एफ ब्‍लॉक एलिमेंट्स
  • हाइड्रोजन
  • कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स (उपसहसंयोजन यौगिक)
  • एस-ब्‍लॉक एलिमेंट (अल्‍कली एंड अल्‍केलाइन अर्थ मेटल्‍स)
  • हैलोएल्केंस एंड हैलोएरीन
  • कुछ पी-ब्‍लॉक एलिमेंट्स
  • अल्‍कोहल्‍स, फीनॉल एंड इथर्स
  • ऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री- कुछ बेसिक प्रिंसीपल्‍स एंड टेक्‍नीक्स
  • एल्‍डीहाइड्स,कीटोन्‍स एंड कार्बोक्जिलिक एसिड्स
  • हाइड्रोकार्बन्‍स
  • ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन
  • इनवायरमेंटल केमिस्‍ट्री
  • बायोमोलेक्‍यूल्‍स (जैव अणु)

जीव विज्ञान

  • डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्‍ड (जीव जगत में विविधता)
  • रिप्रोडक्‍शन (प्रजनन)
  • स्‍ट्रक्‍चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनीमल्‍स एंड प्‍लांट्स (पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन)
  • जेनेटिक्‍स एंड इवोल्‍यूशन (अनुवांशिकी तथा विकास)
  • सेल स्‍ट्रक्‍चर एंड फंक्‍शन (कोशिका: संरचना एवं कार्य)
  • बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर (मानव कल्याण में जीव विज्ञान)
  • प्‍लांट फिजियोलॉजी (पादप कार्यकीय)
  • बायोटेक्‍नोलॉजी एंड इट्स एप्‍लीकेशन्‍स (जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग)
  • ह्यूमन फिजिओलॉजी (मानव शरीर विज्ञान)
  • इकोलॉजी एंड इन्‍वायरमेंट (पारिस्थितिकी)

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

NEET Full Form In Hindi से जुड़े FAQ

नीट का फुल फॉर्म क्या है ?

नीट का फुल फॉर्म National Eligibility cum Entrance Test है। 

नीट की परीक्षा कौन लेता है ?

नीट की परीक्षा NTA लेता है। 

नीट कितने साल का कोर्स होता है ?

नीट 5 साल का कोर्स होता है। 

नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

नीट में 3 सब्जेक्ट होते हैं केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी। 

नीट एग्जाम देने से क्या होता है ?

नीट एग्जाम देने से आपको मेडिकल कॉलेज मिलते हैं, जिससे आप एमबीबीएस डॉक्टर बन जाते हैं।

निष्कर्ष 

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य neet full form in hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करना है। हमने NEET Exam से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करती है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें ताकि वह भी NEET Exam की तैयारी कर सकें।

Leave a Comment