BSNL में Data loan कैसे लें | Bsnl Me Loan Kaise Le

यदि आप BSNL sim का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस बात का ज्ञान होना बहुत जरूरी है कि BSNL me loan kaise le, क्योंकि अचानक से जब कभी आपके sim का talktime या internet balance खत्म हो जाए और रिचार्ज की कोई सुविधा आस पास ना हो है, तो ऐसे मे BSNL company की ओर से provide की जाने वाली सुविधा आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। 

इसलिए यदि आपको BSNL me loan kaise len के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस लेख को अंत तक और ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि हम यहां आपको BSNL में Data loan कैसे लें या BSNL में Talktime loan कैसे ले वह भी बिना किसी समस्या के बताएँगे। और साथ ही साथ BSNL में loan लेने के लिए क्या शर्ते हैं इस बारे में भी हम आपको विस्तार पूर्वक जानेंगे। तो आइये फिर इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं-

BSNL me loan kaise le | BSNL में loan कैसे लें?

BSNL me loan kaise le

यदि कभी अचानक से आपके BSNL number का talktime या data पैक खत्म हो जाए और आपके पास रिचार्ज करने का समय ना हो या सुविधा ना हो, तो आप BSNL Credit loan की सहायता से अपने BSNL number पर talktime या Data pack आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक BSNL Credit loan के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए आपको loan code या USSD code की आवश्यकता होगी। जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करने वाले हैं। BSNL users के लिए BSNL Credit loan का यह फीचर्स काफी फायदेमंद है, क्योंकि जरूरत के समय अपने BSNL number पर loan लेकर आप अपना कार्य आसानी से संपन्न कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ेNIRA App Se Loan Kaise Le

BSNL में Talktime loan कैसे लें?

यदि अचानक से आपके number पर talktime खत्म हो जाए तो आप BSNL Credit loan के माध्यम से talktime रिचार्ज करवा सकते हैं। आपको बता दें, कि talktime loan लेने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिनमें पहला तरीका है, SMS के माध्यम से और दूसरा है USSD code के जरिए। नीचे हम दोनों तरीकों के बारे में पूरी details में जानेंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

SMS द्वारा talktime loan कैसे लें?

SMS के माध्यम से अपने BSNL number पर talktime loan लेना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के मैसेज सेक्शन में जाना होगा। वहां जाकर कैपिटल अक्षर में CREDIT type करके 53738 number पर सेंड कर देना है। इतना करते ही कुछ समय के अंदर आपके BSNL number पर ₹10 का बैलेंस ऐड हो जाएगा।

यह भी पढ़ेMoneyTap App Se Loan Kaise Le

USSD code के माध्यम से talktime loan कैसे लें?

यदि आप USSD code के माध्यम से अपने BSNL number पर talktime loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको USSD code याद रखना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि जितनी रुपए का talktime loan आपको चाहिए उसके अनुसार ही आपको USSD code टाइप करना होगा। आइए जानते हैं, कितने रुपए के रिचार्ज पर कौन सा USSD code टाइप करना है। 

₹10 BSNL talktime loan *518*10#
₹20 BSNL talktime loan*518*20#
₹30 BSNL talktime loan*518*30#
₹40 BSNL talktime loan*518*40#
₹50 BSNL talktime loan*518*50#

BSNL में Data loan कैसे लें?

BSNL कंपनी द्वारा अब तक BSNL users को data loan Credit के लिए किसी भी तरह का loan code या USSD code नहीं लाया गया है। यानी कि आप BSNL number पर data loan नहीं ले सकते हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद अवश्य है, कि भविष्य में कभी BSNL कंपनी के द्वारा उनके users के लिए data loan Credit की फैसिलिटी भी प्रोवाइड की जाएगी ताकि आसानी से वे कहीं भी किसी भी समय BSNL data loan का आनंद ले सकें।

BSNL में loan लेने की शर्तें

BSNL users के लिए BSNL कंपनी द्वारा कुछ शर्ते जारी की गई है। और खासतौर पर उन users के लिए है जो अपने BSNL number पर loan की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। यदि आप भी भविष्य में BSNL की loan Credit की सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए कुछ शर्तों को अवश्य याद रखें। जैसे कि – 

  • आपके BSNL number पर loan लिए गए पैसे आपके अगले रिचार्ज पर काट लिए जाएंगे। 
  • BSNL loan केवल उन्हीं BSNL users के लिए है, जिन का sim करीबन 3 महीना पुराना हो।
  • BSNL loan केवल उन्हीं BSNL users को मिल पाएगा जिनके सिम में ₹10 से कम का बैलेंस हो।
  • यदि आप पहले से BSNL loan ले चुके हैं, तो आपको दोबारा BSNL loan नहीं मिल सकेगा। 

FAQ’s

BSNL में डाटा लोन कैसे ले?

बीएसएनएल में इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए आपको 5117# डायल करना होगा. इसके बाद फ्री डाटा पा कर सकते हैं.

बीएसएनएल में 2 जीबी डाटा लोन कैसे ले?

बीएसएनएल में आप इमरजेंसी डाटा लेने के लिए Credit लिखकर 53738 पर मेसेज भेज सकते है. इसके बाद आपको इमरजेंसी डाटा मिल जायगा.

बीएसएनएल में फ्री डाटा कैसे पाए?

आप फ्री डाटा कोड्स की मदद से बीएसएनएल में फ्री डाटा ले सकते हैं.

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने जाना कि BSNL me loan kaise le उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए काफी useful साबित हुई होगी। तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है और हमारे द्वारा दी गई है जानकारी useful लगी हो तो इस लेख को जितना हो सके शेयर करें और नीचे कमेंट करके अपनी राय हमें जरूर बताएं। 

Leave a Comment