बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनकी रुचि चार्टर्ड एकाउंटेंट् बनने में होती है परंतु उन्हें यह नॉलेज नहीं होती कि CA बनने के लिए क्या पढ़े? यदि आप भी 12वीं कक्षा pass करने वाले हैं और CA की पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि CA बनने के लिए क्या पढ़े? Chartered accountant बनने से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे के लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं –
CA क्या होता है?
CA का फुल फॉर्म chartered accountant होता है। चार्टर्ड एकाउंटेंसी बिजनेस का एक area है। जो किसी भी बिजनेस यूनिट या organisation के लिए financial accounting और टैक्स मैनेजमेंट का काम करते हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट world class professional डिग्री है जो दुनिया भर में certified accountant professional को दिया जाता है। किसी भी आर्गेनाइजेशन में ca के पास बहुत सारी जिम्मेदारी होती है जैसे :-
- अकाउंटिंग या इंश्योरेंस
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग या रिपोर्टिंग
- मैनेजमेंट अकाउंटिंग इत्यादि
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको institute of chartered accountant of India का कोर्स पूरा करना होगा।
CA course क्यों करे?
- अगर आपकी रुचि ऑडिटिंग, कॉरपोरेट, फाइनेंस, टैक्सेशन, projection फाइनेंशियल एनालिसिस या अकाउंट्स इत्यादि में है तो आप ca का कोर्स कर सकते हैं।
- अगर आप नौकरी की शुरुआत में अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं तो CA के कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
- CA देश की सबसे प्रतिष्ठित jobs में से एक है।
CA बनने के लिए क्या पढ़े? ( CA banne ke liye konsa subject lena chahiye)
CA बनने के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको 11वीं और 12वीं कक्षा में commerce subject पढ़ना चाहिए और ग्रेजुएशन बीकॉम stream से पूरा करना चाहिए। यदि आप bachelor of commerce की स्टडी करते हैं तो आप accounts और business की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं जिससे आपको accounting का concept क्लियर हो जाता है।
ग्रेजुएशन के बाद CA कैसे बने? (Graduation ke baad CA kaise bane)
यदि आप के मन में यह प्रश्न है कि bcom ke baad CA kaise bane, तो उसके लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ें:-
सीए बनने के लिए आपको 12वीं के बाद CPT परीक्षा को पास करना होता है। CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप आईसीसी परीक्षा के लिए registration करवा सकते हैं। हालांकि के ही बार छात्र कप्तान की परीक्षा देने से छूट जाता है लेकिन आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
सीए फाऊंडेशन कोर्स
सीए बनने के इच्छुक candidate को 12वीं पास करने के बाद फाउंडेशन कोर्स की तैयारी करनी चाहिए। इस कोर्स को पहले CPT भी कहा जाता था जिसमें सीए बनने के लिए entrance exam करवाया जाता था।
लेकिन अब इस कोर्स को सीए फाऊंडेशन कोर्स के नाम से जाना जाता है और इसे करने के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इसकी परीक्षा हर साल में मई और नवंबर में आयोजित होती है।
सीए इंटरमीडिएट कोर्स
CA फाऊंडेशन को crack करने वाले छात्र के लिए दूसरा चरण intermediate कोर्स का होता है। इसमें कैंडिडेट CA foundation या graduation के बाद सीधे आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी stream से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट को CA foundation करना जरूरी नहीं होता। लेकिन इसके लिए छात्र को graduation या पोस्ट ग्रेजुएशन में कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 55% और दूसरी stream में 60% marks लाना अनिवार्य होता है।
Articleship
CA IPCC करने के बाद आपको किसी CA के पास 3 साल की articleship पूरी करनी होगी। इसमें आपको tax return से लेकर auditing का practical knowledge मिलता है। यहां पर आपको आपके कार्यभार के बारे में पता चलता है।
CA फाइनल
छात्र जब CA intermediate को पार कर लेते हैं और अपने आर्टिकलशिप पूरी कर लेते हैं या training पूरी होने से 6 महीने पहले ही final के लिए apply कर सकते हैं। यह ca बनने का आखिरी चरण होता है जिसे पास करने के बाद छात्र को CA post के लिए appointment कर लिया जाता है।
CA कोर्स में पढ़ाई जाने वाले सब्जेक्ट्स के exams
- 1st Round – CA foundation examination
पेपर 1: प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज ऑफ़ एकाउंटिंग (100 अंक )
पेपर 2 (A): बिज़नेस मैथेमेटिक्स (60 अंक )
पेपर 2(B): स्टेटिस्टिक्स (40 अंक )
पेपर 3(A): मर्केंटाइल लॉ (60 अंक )
पेपर 3(B): जनरल इंग्लिश (40 अंक )
पेपर 4: बिज़नेस इकोनॉमिक्स (60 अंक )
पेपर 4(B): बिज़नेस एंड कमर्शियल नॉलेज (40 अंक )
CA intermediate examination – 2nd राउंड
ग्रुप I
ग्रुप I में पूछे जाने वाले exams इस प्रकार हैं:
पेपर 1: एकाउंटिंग (100 अंक )
पेपर 2: कॉर्पोरेट लॉ और अन्य लॉ (100 अंक )
पार्ट I: कंपनी लॉ (60 अंक )
पार्ट II: अन्य लॉ (40 अंक )
पेपर 3: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग (100 अंक )
पेपर 4: टैक्सेशन (100 अंक )
सेक्शन A: इनकम टैक्स लॉ (60 अंक )
सेक्शन B: इनडायरेक्ट टैक्स (40 अंक )
ग्रुप II
ग्रुप II में पूछे जाने वाले exams इस प्रकार हैं:
पेपर 5: एडवांस्ड एकाउंटिंग (100 अंक)
पेपर 6: ऑडिटिंग और आश्वाशन (100 अंक)
पेपर 7: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (100 अंक)
सेक्शन A: एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (50 अंक)
सेक्शन B: स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (50 अंक)
पेपर 8: फाइनेंसियल मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (100 अंक )
सेक्शन A: फाइनेंसियल मैनेजमेंट (60 अंक)
सेक्शन B: इकोनॉमिक्स फॉर फाइनेंस (40 अंक)
CA final examination – 3rd और अंतिम राउंड
पेपर 1: फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
पेपर 2: स्ट्रेटेजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
पेपर 3: एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
पेपर 4: कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉ
पेपर 5: एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
पेपर 6: इनफार्मेशन सिस्टम कण्ट्रोल एंड ऑडिट
पेपर 7: डायरेक्ट टैक्स लॉ
पेपर 8: इनडायरेक्ट टैक्स लॉ
सीए बनने के लिए जरूरी स्किल
- सीए बनने के लिए आपके पास एक अच्छी एनालिटिकल स्किल होनी चाहिए।
- सफल CA में अच्छी वैचारिक समझ होनी चाहिए।
- अच्छी टीमवर्क स्किल होनी चाहिए।
- CA के पास टेक्निकल स्किल होनी चाहिए।
- Commercial awareness होनी चाहिए।
- Law में होने वाले नए बदलाव से पूरी तरह update रहना चाहिए।
CA का कोर्स कितने साल का होता है?
भारत में का का कोर्स 5 साल में पूरा होता है जिसका उद्देश्य अकाउंट और अकाउंट इंडस्ट्री में आपकी पकड़ मजबूत बनाने का होता है यह चार मुख्य चरणों में विभाजित होता है जैसे का फाउंडेशन सीए आईपीसीसी आर्टिकलशिप का फाइनल
CA की फीस
CA का कोर्स तीन भाग में पूरा होता है। इस हिसाब से फीस भी अलग-अलग रहती है। यह निम्न प्रकार से है :-
CA Foundation
Fees की जानकारी | फीस INR |
फाउंडेशन प्रोस्पेक्टस कास्ट | ₹200 |
सीए फाऊंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस | 9000 |
सीए फाऊंडेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस | ₹200 |
सब्सक्रिप्शन फीस फॉर मेंबर्स जर्नल | ₹200 |
Total | ₹ 9,600 |
CA Intermediate
CA intermediate की fees कुछ इस प्रकार से है :-
Fees की जानकारी | Fees INR |
सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस | ₹15000 |
स्टूडेंट एक्टिविटी फीस फॉर सीए इंटरमीडिएट | ₹2000 |
सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस अस एन आर्टिकल असिस्टेंट | ₹1000 |
कुल | ₹18000 |
CA final
CA की fees कुछ इस प्रकार से है :-
Fees की जानकारी | Fees INR |
CA final fees registration | ₹ 22,000 |
CA का क्या काम होता है?
एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के काम निम्न होते हैं :-
- फाइनेंशियल ऑडिट करना
- बजट और फाइनेंस मैनेज करना
- एकाउंटिंग रिकॉर्ड को अच्छे से मैनेज करना
- क्लाइंट से संपर्क करना और एनालिसिस करना
- व्यापार संबंधी और वित्तीय सलाह प्रदान करना
CA की सैलरी ( CA ki salary)
CA की 1 महीने की सैलरी कितनी होगी यह उसके experience और skills पर निर्भर करता है। आमतौर पर भारत में एक ca की 1 साल की औसत salary 6 लाख से 30 लाख तक होती है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों में देखा जाए तो ca की औसत सैलरी 8 लाख प्रति वर्ष है।
विदेश में CA बनने के लिए योग्यता
यदि आप विदेश से CA की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए :-
- अपने दसवीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो
- 12वीं में कम से कम 50% मां अंक प्राप्त किए हो
- यदि आप 12वीं के बाद का नहीं करते हैं तो ग्रेजुएशन के पास का के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- ACCA accountant के लिए आपको exams, practical experience और ethic module की आवश्यकता होती है। इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए कैंडिडेट को total 14 पेपर पास करने होते हैं और 3 साल का work experience चाहिए होगा।
विदेश में CA के लिए टॉप इंस्टिट्यूट
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर् एकाउंटेंट्स ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स
- अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट्स
- कैनेडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का स्कॉटलैंड
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का आयरलैंड
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का ऑस्ट्रेलिया
FAQ’s
CA बनाने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए?
CA बनने के लिए आपको दसवीं के बाद commerce stream लेनी चाहिए और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कॉमर्स से ही पूरी करनी चाहिए। तभी आपको CA के सब्जेक्ट को समझने में आसानी होंगी।
का का कोर्स कितने साल का होता है?
CA का कोर्स 6 से 7 साल का होता है। अगर आपका एग्जाम पहले chance में clear नहीं होता है तो आपको 8 से 9 साल का समय भी लग सकता हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि CA बनने के लिए क्या पढ़े? हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।