टॉप 10 गाड़ी वाला गेम | Gadi Wala Game Download

हेल्लो दोस्तों अगर आप बेस्ट गाड़ी वाला गेम की तलाश कर रहे है, तो अब आपकी खोज यहाँ पर खत्म होती है, क्योकि आज के लेख में हम आपके लिए लेकर आये है, एक नही बल्कि 10 ऐसे 3d gadi wala game जो आपको और आपके बच्चे को बेहद पसंद आने वाले है, क्योकि हमने इस लिस्ट में वर्ल्ड में टॉप 10 Gadi wala game को सेलेक्ट किया है, तो चलिए शुरू करते है|

टॉप 10 गाड़ी वाला गेम | Gadi wala Game Download

दोस्तों नीचे हमने टॉप 10 Gadi wala gamo को अर्थात 3D racing game, bike driving, on road game, off road game, simulator game, को चिन्हित किया है, जिन्हें खेलकर आपको काफी मजा आ सकता है, तो चलिए एक एक करके इन सभी gadi wale game के बारे में विस्तार से जानते है, ताकि एक बेहतर गाड़ी वाला गेम का चुनाव कर सके | 

Top speed 2

Top speed 2 - gadi wala game download hindi

यह एक प्रकार का रेसिंग गेम है, इस गेम में आपको दुनिया के लगभग कई रेसिंग कार देखने को मिल जाएंगे जिनका मजा आप इस गेम में खेल कर ले सकते हैं, इतना ही नहीं बल्कि इस गेम में आपको 65 से भी और अधिक अलग-अलग कार हैं, इन सभी को आप अलग-अलग मोड्स में खेल भी सकते हैं और उनका आनंद उठा सकते हैं।

आप सभी लोग इस गेम को multiplayer mode मैं भी खेल सकते हैं, तथा इस गेम में आपको limited time racing का ऑप्शन नहीं मिलता है जहां पर आप अपने पसंद की कार को सेलेक्ट करके दिए हुए टाइम में गेम को समाप्त करना होता है, जिसे खेलने में बड़ा ही मजा आता है।

इस गेम को आप लोग एंड्रॉयड एवं आईओएस मैं भी डाउनलोड कर सकते हैं, प्ले स्टोर पर आप सभी लोग इस गेम की रेटिंग को देखकर समझ सकते हैं कि इस गेम को कितना पसंद किया जाता है।

Name Top speed 2 
Rating4.6
size121mb
Downloadersएक करोड़ से अधिक

15+ Best पैसा कमाने वाला Game

10 बेहतरीन सांप वाला गेम

Top 10 बाइक वाला गेम

Asphalt 9 legends

Asphalt 9 legends - gadi wala game download hindi

Play Store पर इस गेम के लगभग 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं एवं आप इस गेम की रेटिंग भी देख सकते हैं, साथ ही साथ इस रेसिंग गेम में आपको कई प्रकार की अलग-अलग कार्य देखने को मिल जाएंगे जिनका मजा आप इस गेम में उठा सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि आप दुनिया के अलग-अलग लोकेशन पर भी कारों को भी चला सकते हैं।

यह एक हाई क्वालिटी गेम है, यदि आप सभी लोगों को रेसिंग गेम को खेलें में बहुत मजा आता है, तो यह गेम आपके लिए ही है, क्योंकि आपको रेसिंग एवं ड्राइविंग दोनों का ऑप्शन मिल जाता है, यदि आपको रेसिंग करना है तो आप रेसिंग वाले ऑप्शन को क्लिक कीजिए यदि आपको ड्राइविंग करना है तो आप ड्राइविंग वाले ऑप्शन को क्लिक कीजिए।

NameAsphalt 9 legends
Rating4.5
size2.6gb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

Android Games को YouTube पर Live Stream कैसे करें?

ट्रैक्टर वाला गेम

Asphalt 8 airborne

Asphalt 8 airborne - gadi wala game download hindi

Gadi Wala Game के लिस्ट में ये रेसिंग गेम थर्ड नंबर आता है,, जिसे Gameloft company ने लांच किया है अतः हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी ने इस गेम को 29 अगस्त 2013 में बनाया था, इस गेम में आपको लगभग 40 से भी अधिक गाड़ियां एवं अलग-अलग प्रकार के रेसिंग ट्रेक देखने को मिल जाएंगे।

इस गेम में आप ना केवल रेसिंग बल्कि नॉकआउट स्टंट भी कर सकते हैं तथा गाड़ियों से ड्रिफ्ट भी लगा सकते हैं, वर्तमान समय में इस गेम के प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है, यदि आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं और खेलना चाहते हैं तो आप इसे प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

NameAsphalt 8 airborne
Rating4.4
size114mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

AIO Games पर लूडो गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं?

Dirt trackin 2

Dirt trackin 2 - gadi wala game download hindi

यह गेम बहुत ही मजेदार है क्योंकि इस गेम का साइज ऊपर बताए गए गेमों के मुकाबले भी कम है, परंतु यह गेम लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है, इस गेम में आपको 3D graphic, career, इतना ही नहीं बल्कि आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के तार भी देखने को मिल जाएंगे, यदि आप खेलने से पहले इसका ग्राफिक देखना चाहते हैं, तो यूट्यूब पर बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं, परंतु इस गेम को खेलने के लिए आपको पैसे देना होगा क्योंकि यह गेम प्ले स्टोर पर खरीदना पड़ता है।

NameDirt trackin 2
Rating3+
size116mb
Downloaders10t+

Laptop में game कैसे download करे?

Need for Speed no limit

Need for Speed no limit - gadi wala game download hindi

इस गेम का नाम पढ़कर आपको अवश्य अंदाजा लग गया होगा कि यह गेम उन लोगों के लिए है जिन्हें स्पीड वाला गेम खेलना पसंद है, इतना ही नहीं बल्कि आप इस गेम में रेसिंग कार जैसे Mclaren, Bugatti, Lamborghini, Ferrari इत्यादि जैसे कारों का आनंद अलग-अलग मोड में ले सकते हैं।

NameNeed for Speed no limit
Rating4.0
size123mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

Winzo game app क्या है | WinZo game से पैसे कैसे कमाए?

Hill climbing 2

Hill climbing 2 - gadi wala game download hindi

यह एक मजेदार गेम है, जिसका साइज भी कम है वर्तमान समय में यह गेम बहुत पॉपुलर है, इस गेम में आपको कठिन से कठिन रास्तों पर गाड़ी को चलाना होता है, इसमें आप अलग-अलग लोकेशन को भी चुन सकते हैं, इस गेम में आपको अलग-अलग प्रकार की गाड़ियां भी देखने को मिल जाएगी जिन्हें आपको पहाड़ों पर चलना होता है अतः इस गेम को खेलने में बहुत ही मजा आता है।

NameHill climbing 2
Rating4.5
size136mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

Free Fire game कैसे download करे?

GT racing 2

GT racing 2 - gadi wala game download hindi

ऊपर बताया गया गेम की तरह यह भी एक बहुत ही रोमांचक गेम है इस गेम में आपको लगभग 36 लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां तथा 80 से भी अधिक गाड़ियां देखने को मिल जाएंगी तथा इस गेम में आप अलग-अलग मौसम अलग-अलग स्थानों पर गाड़ियों को चला सकते हैं, यह गेम खेलने में काफी रियल लगता है।

NameGT racing 2
Rating3+
size1.2gb
Downloadersएक करोड़ से अधिक

Free Fire Game ka मालिक कौन है? ये कहा की कंपनी है?

Real racing 3

Real racing 3 gadi wala game download hindi

इस गेम का नाम पढ़कर आपको जरूर समझ आ गया होगा कि यह गेम असली स्थानों से संबंधित है इस गेम में लगभग 250 से भी अधिक गाड़ियां है तथा इस गेम में 19 से भी अधिक अलग-अलग तरह के रेसिंग ट्रेक हैं जिस पर आप इन सभी गाड़ियों को चला सकते हैं एवं इस गेम का आनंद ले सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि इस गेम मैं आप अलग-अलग लोकेशन पर भी गाड़ियों को चला सकते हैं।

NameReal racing 3
Rating3.5
size46mb
Downloaders10 करोड़ से अधिक

CSR 2

CSR 2 - gadi wala game download hindi

इस गेम की कॉपी बहुत ही बढ़िया है जिसे खेल कर आपको बहुत ही मजा आएगा इस गेम के ग्राफिक के कारण यह बहुत ही रियल लगता है, इतना ही नहीं बल्कि आप किसी भी देश को जितने हैं तो आप नए-नए गाड़ियों को अनलॉक कर सकते हैं, इस गेम में अलग-अलग लग्जरी ब्रांड के गाड़ियां जैसे Ferrari, Lamborghini, Aston Martin जैसी लग्जरी गाड़ियां भी उपलब्ध है जिनका मजा आप इस गेम में उठा सकते हैं।

NameCSR 2
Rating4.2
size3.3gb
Downloaders5 करोड़ से अधिक

Nitro nation

Nitro nation - gadi wala game download hindi

यदि आपको भी ऐसे गेम खेलना पसंद है जिसमें बहुत एक्शन हो जिसमें अलग-अलग प्रकार के सेक्शन दिए गये जिससे गेम में एक जान सी आ जाती है, साथ ही इसमें अलग अलग कैटेगरी में गेम खेल सकते है, क्योंकि यह गेम ज्यादातर उन लोगों द्वारा पसंद किया जाता है जिन्हें डेंजर रेसिंग का गेम खेलना पसंद होता है, इस गेम में आपको कई अलग-अलग प्रकार के डेंजर रेसिंग ट्रैक देखने को मिल जाएंगे जो आपको एक असली डेंजर रेसिंग का आभास कराएंगे।

इस गेम मैं आपको लगभग प्रत्येक gamo की तरह फ्यूल अपग्रेड करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी इसका अर्थ यह है कि आप इस गेम को बिना रुकावट के खेल सकते हैं, इस गेम को आप अकेले तो खेल ही सकते हैं, बल्कि आप इस गेम को मल्टीप्लेयर मोड में भी खेल सकते हैं, यदि आप आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप को यह गेम प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा।

NameNitro nation
Rating3.9
size0.94gb
Downloaders5 करोड़ से अधिक

FAQ.

गाड़ी वाला गेम कहां से डाउनलोड करें?

गाड़ी वाला गेम प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल में खेलने वाला गेम

मोबाइल में खेलने वाले कई ऐसे गेम है जिनमें से एक है -hill climb racing.

गाड़ी वाला गेम कैसे खेले?

गाड़ी वाला गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको गेम को डाउनलोड करना है एवं स्क्रीन पर जो बताए उसी तरह आपको करना है और आप गाड़ी वाला गेम को सकते हैं।

क्या गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करने के लिए पैसे लगते हैं?

गाड़ी वाला गेम को डाउनलोड करने के लिए पैसे नहीं लगते हैं, परंतु कुछ ऐसे गेम होते हैं जो बहुत हाई क्वालिटी की होते हैं उनमें सब्सक्रिप्शन लगते हैं।

कीपैड मोबाइल में गाड़ी वाला गेम खेल सकते हैं?

कुछ कीपैड मोबाइल में भी पहले से ही कुछ गाड़ी वाले गेम दिए रहते हैं जिन्हें आप खेल सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज आपने जाना टॉप gadi wala game Download के बारे में मुझे उम्मीद है, की आपने अब तक इन सभी में से किसी एक गेम को अवस्य पसंद आया होगा, यदि आपका हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूले और यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

2 thoughts on “टॉप 10 गाड़ी वाला गेम | Gadi Wala Game Download”

Leave a Comment