मेरी उम्र क्या है? गूगल द्वारा पता करें अपनी उम्र के बारे में

क्या आपने कभी Google से यह सवाल किया है कि “मेरी उम्र क्या है”? तो आपको क्या जवाब मिला, क्या Google आपकी उम्र बता पाया? नहीं ना…Google आपको आपकी उम्र तो नहीं पता पाएगा। हां लेकिन Google “मेरी उम्र क्या है” Title से Published Article ज़रूर दिखाएगा। Google के अलावा और भी कई तरीके है जिससे आप अपनी उम्र का पता लगा सकते है।

मेरी उम्र क्या है” सवाल का जवाब पाने के तरीके

  • Birth Date के According Calculation
  • Google Assistant
  • Documents
  • Age Calculator App
  • Excel Sheet 

Birth Date के According Calculation

Meri Umar kya hai जानने का सबसे आसान तरीका है Birth Date के According Calculation। वर्तमान समय (तारीख, महीना और साल) में से अपने जन्म के समय (दिन, महीना और साल) को घटाकर जो संख्या प्राप्त होती है, वह आपकी सही उम्र होती है। आमतौर पर लोग केवल Current Year में से Birth Year को ही घटाते है जिससे उन्हें उनकी उम्र Years में पता लग जाती है। दिन और महीनों पर कोई इतना ध्यान नहीं देता। दिन और महीने तो केवल तभी Count किए जाते है जब Specifically Exact उम्र का पता लगाना होता है। 

उदाहरण के लिए मान लीजिए, आपकी Birth Date 1 April 2000 है और अभी April 2022 चल रहा है। तो आपकी उम्र हुई 2022-2000 = 22 साल। अगर आपका जन्म Current Month यानि April से पहले होता तो आपकी उम्र 22 साल कही जाती और अगर आपका जन्म April के बाद के किसी महीने में होता और अभी आपका Birthday आने में Time होता तो आपकी उम्र 21+ कही जाती। 

इस तरीके से आप अपनी उम्र का पता आसानी से लगा सकते हैं। आमतौर पर उम्र का पता लगाने के लिए ज्यादातर यही तरीका Use किया जाता है। 

आजकल हर बात सबसे पहले Google से पूछी जाती है इसलिए अक्सर लोग Google से पूछते रहते है कि मैं कौन हूं, मेरी उम्र क्या है? लेकिन जवाब नहीं जान पाते।

हां, लेकिन जैसे हमने आपको पहले भी बताया है Google की जगह Google Assistant आपको जवाब दे देगा, आपकी उम्र जरूर बता देगा। Google Assistant, जो आजकल हर फोन में Inbuilt होता है और अगर आपके फोन में नहीं है तो आप इसे आसानी से Download कर सकते है। इसे Download और Activate करने का तरीका हमने आपको अपने पहले Blog में बताया है उसे Follow कीजिए।

Google Assistant से अपनी उम्र पूछना

सबसे पहले अपने फोन में Google Assistant Open करे।

Mic पर Click करें और पूछे कि “मेरी उम्र क्या है?“।

आपको उसी समय जवाब मिल जाएगा। 

Google Assistant आपको आपका नाम और आपकी उम्र Years में बताएगा जैसे आप 20, 25 जितने भी साल के हो, Google आपको आपकी उम्र Years के According बता देगा। अगर आप अपनी उम्र Exact महीनों और दिनों में भी जानना चाहते है तो Google Assistant आपको वह जवाब भी दे देगा। जैसे अगर आप Google Assistant से निम्नलिखित प्रश्नों में से कोई भी प्रश्न पूछेंगे तो आपको जवाब मिल जाएगा

मेरी उम्र कितने साल है।

मेरी उम्र कितने महीने है।

मेरी उम्र कितने दिन है।

मेरी उम्र कितने घंटे है।

मेरी उम्र कितने सेकंड है।

आज Technology इतनी Update हो गई है कि आप खुद से Related या सारी दुनिया से Related किसी भी प्रश्न का जवाब जान सकते है। 

Google Assistant आपके सवालों का जवाब आपके द्वारा Feed किए गए Data के According देता है। Google Assistant आपको वही उम्र बताएगा जो आपने अपनी Email ID में दिया होगा। 

Google के अलावा उम्र बताने वाले Documents

Aadhar Card

Birth Certificate

Educational Documents

Age Calculator App

Age-Calculator-tool-in-Hindi

इनके अलावा Google पर Age Calculator App भी Available है जहां आप अपनी Birth Date डालकर भी अपनी उम्र Calculate कर सकते हो।

यह आपको आपकी उम्र Exact दिन, महीनों और साल में बता देगा।

अपनी उम्र Years में Calculate करना तो Easy है लेकिन Year के साथ-साथ Exact दिन और महीने Calculate करना थोड़ा Calculative होता है। आज  Computer और Smartphones के दौर में Apps के जरिए यह काम आसानी से किया जा सकता है। 

Excel Sheet के जरिए

अगर आपको अपने Office में अपने सभी Employees की AGE Calculate करनी हो तो सभी की अलग-अलग Age Online Calculate बहुत मुश्किल होगा। इसका Solution है Spreadsheet या Excel Sheet। आप Spreadsheet या Excel Sheet के जरिए बहुत आसानी से एक साथ सबकी Age Calculate कर सकते हो। 

Spreadsheet या Excel Sheet पर Age Calculate करने का तरीका

सबसे पहले Sheet पर सबकी Birthdate लिखे। 

फिर इस पर Formula Set कर दे। (आप अपनी जरूरत के According Online Formula ढूंढ सकते है)

इससे आप मिनटों में एक साथ अपने सभी Employees की Age Calculate कर पाएंगे।

आज अगर हमारे पास हिम्मत है, हौसला है, अगर हमने अपनी सेहत पर ध्यान दिया है और हम Healthy और Maintained है तो उम्र सिर्फ एक नंबर है, वरना आधुनिक दौर की भागदौड़ और परेशानियों ने हर किसी को उम्र से पहले ही बुड्ढा बना दिया है।

Meri Umar kya hai – FAQs

क्या हर सवाल की तरह Google के पास इस सवाल का जवाब भी है कि “मेरी उम्र क्या है”?

जी नहीं, Google आपको इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएगा।

“मेरी उम्र क्या है” क्या इस सवाल का जवाब जानने के लिए कोई App Available है?

जी हां…Age Calculator App के जरिए भी आप अपनी उम्र का पता लगा सकते है। यह एक Online Tool है जिसके जरिए आप अपनी Birth Date से Current Date तक Age Calculate कर सकते है।  

“मेरी उम्र क्या है” जानने के लिए क्या Calculation के अलावा और भी कोई तरीका है?

जी हां, Calculation के अलावा हमने और कई तरीके इस Article में आपको बताए है जैसे- Google Assistant, Age Calculator App, Documents etc.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल मेरी उम्र क्या है? Meri Umar kya hai ज़रूर पसंद आया होगा. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल गूगल मेरी उम्र क्या है पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये.

अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे FacebookInstagramWhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment