Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल से अपना नाम कैसे पूछे

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है) – बहुत से लोग Google से पूछते है की Google Mera Naam Kya Hai. लेकिन उन्हें google करने का सही तरीका नही पता होता.

आज इस आर्टिकल में हम आपको सही तरीका बतायंगे जिसकी मदद से आप सही तरीके से पूछ पाएंगे की Google Mera Naam Kya Hai. इस पोस्ट को पढने के बाद आप गूगल असिस्टेंट के मास्टर बन जायेंगे.

आप गूगल असिस्टेंट से मेरा नाम क्या है से लेकर और बहुत से सवालों का जवाब बड़ी आसानी से पता कर पाएंगे.

अब आप सोच रहे होंगे की google को आपके बारे में इतना कुछ कैसे पता है और google Assistant काम कैसे करता है. तो इस आर्टिकल में हम गूगल मेरा नाम क्या है के अलावा और भी बहुत से टॉपिक्स को विस्तार में जानेंगे.

चलिए अब देखते है की हम google से Google Mera Naam kya hai (गूगल मेरा नाम क्या है) या गूगल को अपना नाम कैसे बताएं?गूगल से अपना नाम कैसे पूछें? या कैसे पूछें की गूगल मेरा नाम क्या है? (Google mera Naam kya hai)आपका नाम क्या है यह आप कैसे पता करेंगे?

अनुक्रम दिखाएँ

गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai

Google Mera Naam Kya Hai इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको अपने फ़ोन के Google Assistant की मदद लेनी होगी. अगर आपके फ़ोन में पहले से Google Assistant Installed है तो आप इसका यूज़ तुरंत कर सकते है इसके लिए आपको Home Button (⌂) को कुछ देर तक दबाकर रखना होगा ऐसे करते ही गूगल असिस्टेंट आपके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो जायगा. या आप अपने फ़ोन के सामने “OK GOOGLE” या “HEY GOOGLE” बोलकर भी गूगल असिस्टेंट को activate कर सकते है. इसके बाद आप इससे अपना पूछ सकते है की Google Mera Naam kya hai या आप वहा लिखकर सर्च भी कर सकते है की गूगल मेरा नाम क्या है.

लेकिन अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट पहले से Installed नही है तो आप इसे Play Store से Free में Install कर सकते है. इसके बाद आप लिखकर या बोलकर पूछ सकते है की Google Mera Naam Kya Hai या Google Mera Naam batao.

यह भी पढ़े: गाँव में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़े: तुम क्या कर सकती हो

मेरा नाम क्या है- Mera Naam Kya Hai

अगर अभी भी आपको फ़ोन में गूगल मेरा नाम क्या है पूछने के बारे में जानकारी नही मिली है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके मेरा नाम क्या है जान सकते है.

Step 1: सबसे पहले Phone में Google Assistant खोले.

Step 2: अब माइक पर क्लिक करके बोले “मेरा नाम क्या है”. अगर आप Keyboard की मदद से अपना नाम जानना चाहते है तो लिखे “Mera naam kya hai”.

Step 3: अब गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएगी और फिर अपना नाम भी बताएगी.

ऐसा इसलिए ताकि आपको ऐसा लगे की आप किसी से बात कर रहे है.

google-mera-naam-kya-hai

आप उपर दी हुई फोटो में देख सकते है की जब मैंने Google से पूछा की ok गूगल मेरा नाम क्या है तो उसने जवाब दिया आपका नाम सौरभ मल्ल है.

अब आप सोच रहे होंगे की इसे मेरा नाम कैसे पता तो हम आपको बता दे की अगर आप की पहली बार Google से अपना नाम पूछेंगे तो वो आपको वह नाम बताएगी जिस नाम से आपने अपना अकाउंट बनाया होगा.

आप अपने पसंद के हिसाब से google को अपना नाम बता सकते है जिसे वो याद रखेगी और अगली बार जब भी आप पूछेंगे की google mera naam kya hai तो वो आपका नया नाम बताएगी.

यह भी पढ़े: Blogging से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े: आज कौन सा दिन है?

Google को अपना नाम कैसे बताएं? (Google Mera Naam kya hai)

अगर आप Google को अपने नाम के या Nick Name के बारे में बताना चाहते है ताकि अगली बार आप जब भी पूछे की Google Mera Naam kya hai तो Google आपको आपका बताया हुआ नाम ही बताये, इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को Activate करे.

स्टेप 2: अब कुछ देर तक Home Button को दबाकर रखे या OK Google या Hey Google बोले ऐसा करते ही एक पॉपअप खुल जायगा.

google assistant-app-open

स्टेप 3: अब Voice Command या कीबोर्ड के ज़रिये पूछे की Google Mera Naam kya hai. पहली बार गूगल असिस्टेंट आपको उस नाम से बुलेगा जिस नाम से आपने अपना अकाउंट बनाया है.

google-mera-naam-kya-hai

स्टेप 4: अब आप गूगल को बोले की OK Google या Hey Google मेरा नाम बदल दो.

google-mera-naam-kya-hai - google mera naam badal do

स्टेप 5: अब गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगी की मैं आपको क्या कहकर बुलाऊं. अब आप अपना नाम गूगल असिस्टेंट को बताये.

google-mera-naam-kya-hai - google mera naam badal do

इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपसे कन्फर्म करेगी की “आप चाहते हैं मैं आपको सौरभ मल्ल कहकर बुलाऊं, क्या यह सही है?” 

यह भी पढ़े: घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े: भारत में अभी टाइम कितना हो रहा है

स्टेप 6: अब आपको हाँ बोलना है. अब गूगल असिस्टेंट कहेगी “समझ गई, अब से मैं आपको सौरभ मल्ल कहकर बुलाऊंगी”. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप भी google को अपना नाम बता सकते है.

google-mera-naam-kya-hai- haan ye mera naam hai

Google Assistant बहुत ही Advanced virtual assistant पर काम करती है इसलिए आप इससे एक इंसान के जैसे बात कर सकते है.

google-mera-naam-kya-hai- google ye mera naam nhi hai

अगर अपने बोला की मेरा नाम सौरभ मल्ल नही है तो ये आपसे पूछेगी की ओके, मै आपको क्या कहकर बुलाऊ?. इसके बाद आप फिर उपर दिए हुए स्टेप्स फॉलो करके अपना नाम google को बता सकते है.

यह भी पढ़ेफ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

यह भी पढ़े: हेलो गूगल क्या कर रहे हो?

गूगल मेरा नाम क्या है- यह गूगल कैसे बताता है

जब हम google पर अपना अकाउंट बनाते है तो वह हम अपनी पर्सनल डिटेल्स भरते है जिसके बाद हमारा अकाउंट activate होता है. google की सारी सर्विसेज एक दुसरे से लिंक होती है और Google Assistant google की ही एक सर्विस है ऐसे में हमारे द्वारा दि हुई सारी जानकारी google assistant के पास पहले से होती है. इसलिए आप जब भी इससे पूछेंगे की गूगल मेरा नाम क्या है तो google आपको आपका नाम बताएगा.

चलिए अब देखते है गूगल असिस्टेंट क्या है. ताकि हम इसके काम करने के तरीके के अच्छे से समझ सके.

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट Google की ही एक सर्विस है जिसे हम फ्री में यूज़ कर सकते है. ये बहुत ही एडवांस्ड तकनीक पर काम करती है. इसे कुछ इस तरह डिजाईन किया गया है ताकि आप इसे अपनी Personal Assistant की तरह यूज़ कर पाए. ये virtual assistant तकनीक पर काम करती है.

आप इसे Voice Command या Text Command की मदद से यूज़ कर सकते है. आप इससे किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है.

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाए?

गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करे?

आप बड़ी आसानी से गूगल असिस्टेंट सेटअप कर सकते है. कृपया निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

स्टेप 1: अगर आपके फ़ोन में पहले से Google Assistant का फीचर नही है तो सबसे पहले Google Play Store या App Store में जाकर Google Assistant App Install करे.

स्टेप 2: अब Google Assistant App Open करे और सेटिंग पर क्लिक करे. आप Ok Google, असिस्टेंट की सेटिंग खोलो” बोलकर भी सेटिंग पर जा सकते है.

स्टेप 3: अब “सेटिंग” में जाकर, सामान्य – पसंदीदा इनपुट पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना पसंदीदा इनपुट का चुनाव करे.

आप माइक पर क्लिक करके या कीबोर्ड की मदद से कोई भी सवाल पूछ सकते है. ऐसा करते ही गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल में activate हो जायेगा.

यह भी पढ़े: Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

Google assistant के features क्या क्या हैं 

Google assistant बहुत एडवांस tool है जिसमे बहुत सारे फीचर मौजूद है. इसकी मदद से आप निम्नलिखित काम कर सकते है.

  1. इसकी मदद से आप आप गूगल मेरा नाम क्या है पूछ सकते है.
  2. आप इसकी मदद से आप Smart Devices को कंट्रोल कर सकते है.
  3. इसकी मदद से आप बिना अपना फ़ोन छुए किसी को भी बड़ी आसानी से मेसेज कर सकते है.
  4. इसकी मदद से आप किसी को भी Voice Command की मदद से कॉल कर सकते है.
  5. इसकी मदद से आप शेर ओ शाएरी, चुटकुले, गाने आद्की सुन सकते है.
  6. आप Voice Search कर सकते है.
  7. आप मौसम की जानकारी ले सकते है.
  8. आप किसी लोकेशन की जानकारी ले सकते है.
  9. आप इसे अपने पर्सनल असिस्टंट की तरह यूज़ कर सकते है.
  10. आप कैलंडर या रिमाइंडर की इनफार्मेशन चेक कर सकते है.

यह भी पढ़े: Goldfish ka Scientific Naam Kya hai

यह भी पढ़े: Instagram Reels क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Google Search, Set a reminder, अलार्म सेट करें, कोई भी ऐप खोलें, नोटिफिकेशन पढ़ें, ओपन म्यूजिक ये सब भी आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कर सकते है.

यह भी पढ़े: Instagram Account Permanently Delete कैसे करे?

यह भी पढ़े: गूगल आपका नाम क्या है

इसके अलावा भी बहुत सारे फीचर है जिनका यूज़ करके आप अपनी लाइफ को आसान बना सकते है.

Google Assistant कौन कौन सी Device में सपोर्ट करता है?

जैसे जैसे दुनिया स्मार्ट और डिजिटल होती जा रही है वैसे वैसे google खुद में बदलाव कर रहा है इसलिए आजकल google assistant लगभग हर तरह के स्मार्ट डिवाइस में आने लगा है.

जैसे :

Android TV

ज्यादातर स्मार्ट टीवी अब एंड्राइड सिस्टम पर काम कर रहे है इसलिए अब स्मार्ट टीवी Android TV कहलाने लगे है. आजकल टीवी को हम voice की मदद से कण्ट्रोल कर सकते है और ये हम Google Assistant की मदद से कर पाते है.

Smart Home Devices & Appliances

आजकल मार्किट में स्मार्ट होम डिवाइस और एप्लायंस की बाद आ गई है. इन सभी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया जाता है या ये ब्लूटूथ या वाईफाई की मदद से google assistant का यूज़ करते है.

Google Smart Display

गूगल स्मार्ट डिस्प्ले के अन्दर भी गूगल असिस्टेंट का फीचर मौजूद है.

Cars

आजकल cars को स्मार्ट बनाने के लिए google assistant का यूज़ किया जाने लगा है. इसकी मदद से हम कार के कुछ फीचर को कण्ट्रोल कर सकते है. मैप्स देख सकते है, गाने सुन सकते है, कॉल कर सकते है.

ऐसे ही रोज़ नए नए डिवाइस में google assistant का सपोर्ट दिया जा रहा है ताकि हमारी लाइफ इजी बनायीं जा सके.

यह भी पढ़े: आज का तापमान कितना है?

Google से पूछे जाने वाले कुछ और FAQ’s

गूगल मेरा नाम क्या है? (Mera Naam Kya Hai)

अगर आपको Google से पूछना है की गूगल मेरा नाम क्या है तो आपको अपने फ़ोन में Google Assistant में जाकर ok google Mera Naam Kya Hai बोलना या लिखना होगा. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम क्या है बताएगी.

आपका नाम क्या है? (Aapka Naam Kya Hai)

अगर आप Google Assistant से उसका नाम पूछेंगे तो वो भी आपको अपना नाम बताएगी की मेरा नाम Google Assistant है.

क्या गूगल सिर्फ आपका नाम बता सकता है?

नही ऐसा नही है google की मदद से आप बहुत से काम कर सकते है. जैसे Set a reminder, Google Search, कोई भी ऐप खोलें, अलार्म सेट करें, नोटिफिकेशन पढ़ें, ओपन म्यूजिक, कॉल और मेसेज आदि.

Google का जन्मदिन कब है?

Google का जन्मदिन 27 सितम्बर को होता है. क्युकी इसे 27 सितम्बर 1998 में लांच किया गया था.

गूगल आपका नाम क्या है? (Google Aapka Naam Kya hai?)

अगर आप google assistant से पूछते है की आपका नाम क्या है तो google कहेगी की मेरा नाम google assistant है.

गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा?

Google के मालिक इसका नाम googol रखना चाहते थे लेकिन ये नाम पहले ही किसी ने ले रखा था इसलिए गूगल ने अपना नाम google रखा.

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है?

इसकी मदद से आप Google Search, Set a reminder, अलार्म सेट करें, कोई भी ऐप खोलें, नोटिफिकेशन पढ़ें, ओपन म्यूजिक, कॉल और मेसेज ये सब आप गूगल असिस्टेंट की मदद से कर सकते है.

Google से क्या क्या पूछ सकते है?

इससे आप कुछ भी पूछ सकते है. ये अपने डेटाबेस में मौजूद डाटा के हिसाब से आपको जवाब देगी.

ओके गूगल कैसे ऑन करे?

इसके लिए आपको गूगल एप की सेटिंग्स में जाकर search, Assistant & Voice के आप्शन पर जाना है इसके बाद गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करना है. कुछ सेटिंग्स के बाद आपके फ़ोन में ओके गूगल ऑन हो जायगा.

गूगल मेरा राशिफल क्या है?

आप इसकी मदद से अपने राशिफल की जानकारी भी ले सकते है लेकिन शुरू में आपको इसे अपने राशि की जानकारी देनी होगी.

गूगल असिस्टेंट को कैसे सेटअप करे?

गूगल असिस्टेंट को Setup करना बहुत इजी है इसके लिए आपको केवल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको इसे ओपन करके कुछ सेटिंग्स करनी होंगी जो हमने इस ब्लॉग में बताया है. इसके बाद आप बड़े आराम से इसे यूज़ कर सकते है.

गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कैसे करें?

इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है इसके लिए आपको “ओके गूगल कॉल नाम” नाम की जगह आपको जिसको फ़ोन करना है उसका नाम बोलना है. इसके बाद आपकी कॉल ऑटोमेटिकली लग जायगी.

गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकते हैं

आप इसकी मदद से बड़ी आसानी से अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव किसी भी नंबर पर मेसेज भी भेज सकते है.
इसके लिए आपको “ओके गूगल मेसेज नाम” नाम की जगह आपको जिसको मेसेज करना है उसका नाम बोलना है इसके बाद आपको जो मेसेज भेजना है वो मेसेज बोलना है. इसके बाद आपका मेसेज sent हो जायगा.

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप न्यूज़ जान सकते हैं?

हाँ. इसके लिए आपको बोलना होगा “ok google आज की न्यूज़ बताओ” इसके बाद ये आपको न्यूज़ की जानकारी देने लगेगा.

Google assistant की language कैसे बदले?

अपने फ़ोन में गूगल होम app में जाकर अकाउंट असिस्टेंट सेटिंग पर क्लिक करे और लैंग्वेज के आप्शन पर क्लिक करे. यहाँ से आप अपनी मन पसंद की भाषा चुन सकते है.

Google assistant पर अपना Voice कैसे बदले?

google assistant पर अपनी voice बदलने के लिए आपको फ़ोन में google home app खोलना होगा. इसके बाद assistant settings पर जाना होगा यहाँ आको assistant voice का आप्शन मिलेगा. यहाँ क्लिक करके आप अपनी voice change कर सकते है.

Google मेरा नाम बदलो (Google mera naam badlo)

Google Assistant में अपना नाम बदलने के लिए आपको बोलना होगा ok google मेरा नाम बदलो. इसके बाद वो आपसे आपका नया नाम पूछेगी और यूज़ सेव कर लेगी.

क्या Google Assistant सुरक्षित है?

ये google की एक सर्विस है और google पर सभी को भरोसा है. इसलिए हम ये कह सकते है की ये बिलकुल सुरक्षित है.

क्या गूगल असिस्टेंट हमेशा सुनता है?

गूगल असिस्टेंट केवल तभी activate होता है जब हम “ok google” या “hey google” बोलते है. इसके अलावा ये एक्टिव नही रहता.

क्या गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने के लिए मुफ़्त है?

हां, गूगल असिस्टेंट पूरी तरह फ्री है. आप इसका यूज़ बिना कोई पैसे दिए कर सकते है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है) ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने गूगल को अपना नाम कैसे बताएं Hindi में भी बताया है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे FacebookInstagramWhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

6 thoughts on “Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल से अपना नाम कैसे पूछे”

  1. Are waah aapne to bahut shandar jankari di hai google se apna naam aur baki sabka naam pta krne ki. Ye sab tricks aap late kaha se hain bhai.

    Reply
    • जी नही. हमने इस विषय में अभी कुछ नही लिखा है. लेकिन आप इससे मिलते जुलते पोस्ट्स को पढ़कर कुछ जानकारी ज़रूर प्राप्त कर सकते है.

      Reply

Leave a Comment